RPSC नमस्कार मित्रों आज हम आपको rpsc news के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं व आपको rpsc ki taiyari kaise kare और rpsc admit card इसके बारे मे भी बतायेगे जैसा की आप जानते हैं की rpsc द्वारा राजस्थान मे हर साल हजारों सरकारी भर्ती निकाली जाती हैं जिसमें बहुत से लोग apply भी करते हैं पर उनको इसकी तैयारी की जानकारी नही होती जिसके कारण वो असफल हो जाते हैं आज हम आपको RPSC की तैयारी करने के बारे मे पूरी जानकारी बताने वाले है.
rpsc admit card अगर आप कोई coaching class जाते हैं तो आपको इसके syllabus और तैयारी के बारे मे पूरी तरह से guide कर दिया जाता हैं पर अगर आप कोई coaching class join किये बिना ही rpsc exam को उतीर्ण करना चाहते हो तो आपको मेहनत के साथ साथ सही मार्गदर्शन की भी जरुरत पडती हैं क्युँकि बिना उचित रणनीति व सही मार्गदर्शन के कडी मेहनत के बाद भी सफल होने के chance काफी कम रहते है.
- District Collector कैसे बने व जिला कलेक्टर बनने के लिए क्या करें
- आर. ए. एस. ( RAS ) ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी
- आर्मी में ड्राइवर कैसे बने { आवश्यक योग्यता, उम्र सीमा व चयन प्रक्रिया }
- Actor कैसे बने और Modal बनने के लिए क्या करें
- Mobile Se Online Free Me Logo Kaise Banaye
RPSC क्या है
मित्रों सबसे पहले तो हम ये जानेगे की RPSC क्या हैं व इसके कार्य क्या है। RPSC full form – Rajasthan Public Service Commission ( राजस्थान लोक सेवा आयोग ) है Rpsc result द्वारा हर साल राजस्थान राज्य मे अलग अलग पदो के लिए हजारो भर्तीया निकाली जाती हैं। जिसमे RAS ( Rajasthan administrative Service ) की भर्ती बहुत लोकप्रिय होती हैं। इसमे भर्ती आने पर आवेदन कर के हर चरण मे सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को आयोग द्वारा योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दी जाती हैं.
RPSC परीक्षा मे असफल होने के कारण
RPSC ke exam मे असफल होने के बहुत से कारण हो सकते हैं जिनके बारे मे बताना काफी मुश्किल हैं पर जितने मुख्य कारण हमे पता चले हैं हम आपको उनके बारे मे बताने वाले है.
- सही मार्गदर्शन ना मिल पाना
- कम मेहनत करना
- लक्ष्य का चुनाव न करना
- भुलने का स्वभाव
- एक साथ बहुत लक्ष्य बनाना आदि
ऐसी सैकड़ों वजह होती हैं जिसकी वजह से हमे बार बार असफलता मिलती हैं तो आज के आर्टिकल मे हम आपको इसी के वारे मे जानकारी देने वाले हैं इसके लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढे.
RPSC Exam पास होने का तरीका
मित्रो में आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जो की काफी लोग इस्तमाल करते हैं और उससे उनको 100% result भी मिला हैं उसमे से कुछ तरीके आपको इस आर्टिकल मे हम बतायेगे मुजे उम्मीद हैं की आपको वो तरीके जरुर पसन्द आयेगे.
1. सभी विषय की अलग अलग किताब रखें
अगर आप RPSC परीक्षा दे रहे हो तो आपको ये जानकारी होनी जरुरी हैं आप अगर किसी भी परीक्षा की तैयारी के एक ही किताव पढते हैं तो ये सही नही हैं आप आप जो परीक्षा दे रहे हैं इसमे जिस Topic पर सवाल आयेगे आप उस विषय की अलग अलग किताबे रखे व उनको पढे इससे आपको परीक्षा मे उत्तीर्ण होने मे अवश्य सफलता प्राप्त होगी.
2. अपना ग्रुप बनाए
अगर आप rpsc या अन्य प्रतियोगी परीक्षा देते हैं तो आपके लिए जरुरी है की आप अपने लिए प्रतियोगी परीक्षा देने वाले युवाओं का ग्रुप बनाए व अगर आप ग्रुप नही बना सकते तो आप social networks जैसे Facebook, WhatsApp, Twitter, telegram आदि मे प्रतियोगी परीक्षाओं के ग्रुप से जुडे वहा आपको लाखो युवा मिल जायेगे.
3. एकान्त व शुद्ध वातावरण मे पढे
किसी भी प्रकार की परीक्षाओं मे उत्तीर्ण होने के लिए आपके पढाई का वातावरण शुद्ध व एकान्त होना जरुरी हैं तभी आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकोगे इसके लिए मेरा यही सुजाव हैं की अगर आपके नजदीकी कोई लाइब्रेरी हैं तो वहा पढे या अपने पढाई के लिए अलग कमरा ढूंढे व वहा आप व आपकी परीक्षा से जुडी सामग्री रखे.
4. एक ही लक्ष्य बनाए
कई बार देखा जाता हैं की प्रतियोगी परीक्षा देने वाले युग कई तरह के आवेदन करते हैं ये अच्छी बात हैं पर अपना लक्ष्य एक ही रखे आप क्या बनना चाहते हो वो आप चुन लो और उसी के अनुसार आप मेहनत करो तो आप अवश्य ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लोगे.
5. समय-सारणी बनाये
अगर आप बिना समय सारणी के पढाई करते हो तो मे यही कहुगा की आप अपना समय बर्बाद कर रहे हो अगर आपको पढाई करनी हैं व प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करना हैं तो आप अपने क.
6. समय का सदुपयोग करें
प्रतियोगी परीक्षाओं ने उतीर्ण होने का खास तरीका ये ही हैं की आप अपने समय का सदुपयोग करे अपने समय की किमत को समझने की कोशिश करे व अपना अधिकांश समय अपने अध्ययन मे बिताये व फिजुल मे समय खर्च करने से हमेशा बचने की कोशिश करे इससे आप अपनी पढाई की और अधिक ध्यान दे सकेगे.
7. अन्य प्रतियोगी परीक्षा दे
अगर आप बस एक ही नौकरी के लिए आवेदन करते हैं व उस नौकरी के आवेदन का इन्तजार करते हैं तो ये बहुत गलत बात हैं आप जितने हो सके उतने अधिक आवेदन करे इससे आपको परीक्षा सम्बंधित बहुत सी जरुरी जानकारी प्राप्त होगी व आपको हर तरह का किताबी ग्यान भी प्राय होगा इसलिए मे यही सलाह दुगा की जितना हो सके उतने आप नौकरी के आवेदन करे.
8. ज्यादा अन्धविश्वास से बचे
कई लोग मेहनत से अधिक अन्धविश्वास करते हैं पहले तो आप ये जान लीजिए की विश्वास व अन्धविश्वास मे बहुत फर्क होता हैं आप बिना मेहनत के सोचते हो की आपको भगवान पास कर देगे तो आपकी ये गलतफहमी हैं आप अन्धविश्वास बिल्कुल ना करे पर भगवान पर विश्वास जरूर रखे आप जितनी मेहनत करोगे भगवान आपको उतना ही अधिक फल देगा ये बात हमेशा याद रखे.
9. सब्र रखे
कई लोग 5-6 परीक्षा मे फैल होने पर हिम्मत हार जाते हैं व वो तैयारी करना छोड़ देते हैं ये बहुत बुरी बात हैं व आपके द्वारा की गयी सबसे बड़ी गलती हैं इसके लिए आप हमेशा सब्र रखे फैल होने पर हार ना माने बल्कि किस वजह से फैल हुए हैं वो कारण जान कर उसका समाधान निकाले इससे आप आसानी से प्रतियोगी परीक्षाओं मे उतीर्ण हो सकेगे.
10. पूरी मेहनत व लगन से पढे
जब तक आप पूरी लगन से पढाई नही करते तब तक आपकी पढाई व्यर्थ हैं मे यही कहुगा की या तो आप पूरी लगन से पढाई करे या पढाई ही ना करे तो अच्छा हैं क्युँकि बिना लगन के आप जो एक साल मे याद करते हो उससे ज्यादा आप पूरी लगन से पढने पर एक दिन मे पढ लोगे इसलिए आप पढाई करने वक्त ध्यान रखे की आपको पूरी मेहनत व लगन से पढाई करनी है.
11. व्याकरण पर विशेष ध्यान दे
Rpsc या अन्य कोई भी परीक्षा उतीर्ण करने के लिए आपको व्याकरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं मे अधिकांश हिन्दी या अग्रेजी व्याकरण से सम्बंधित सवाल ही पूछे जाते हैं जिसमे ज्यादातर लोग असफल हो जाते हैं अगर आपकी व्याकरण अच्छी हैं व आप व्याकरण से जुड़े किसी भी प्रश्न ला उत्तर देने मे सक्षम हैं तो आपने प्रतियोगी परीक्षा की 25% तैयारी पूरी कर ली हैं ये ही मान के चलिए इससे आपको पता चल गया होगा की rpsc की परीक्षा पास करने मे व्याकरण का कितना बडा महत्व है.