आज हम आपको Republic Day Speech के बारे मे जानकारी देने वाले हैं आपने देखा होगा की जब गणतंत्र दिवस आता हैं तो सभी बच्चे गणतंत्र दिवस पर भाषण कौनसा देना हैं वो search करने लग जाते हैं और आप भी जानते ही हैं की internet पर पहले से ही लाखो भाषण आपको मिल जायेगे पर आज हम आपको जो बतायेगे वो सच में सबसे अलग व सबसे शानदार speech हैं.
अगर आप republic day speech देना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास सही topic होना बहुत जरुरी हैं और आपको इसके लिए कुछ दिन पहले ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि जैसा की आप जानते हैं की एक दिन में सब कुछ नही होता speech on republic day in Hindi अगर आप कुछ दिन पहले इसकी तैयारी करोगे तो आप आपको पूरा speech अच्छे से याद हो जायेगा व आप इसको पूरे confidence के साथ बोलना भी सीख जाते हैं.
- Bharat Ki Rajdhani : भारत के राज्य, राजधानी एवं केंद्रशासित प्रदेश
- Traffic Signal और Rules ( भारतीय यातायात नियम ) से सम्बंधित जानकारी
- Join Indian Navy : भारतीय नेवी में नौकरी कैसे प्राप्त करें
- भारतीय नारी की स्थिति को सुधारने के लिए आवश्यक कदम
- भारत में कुल कितने जिले है व किस राज्य में कितने जिले है
Republic Day Speech in Hindi
गणतंत्र दिवस पर बोलने के लिए बहुत सारे भाषण आपको मिल जायेगे पर आपके लिए कौनसा भाषण बोलने में सही व आसान रहैंगा उसको ध्यान में रखकर आज का आर्टिकल लिखा गया हैं जिससे की आप कम मेहनत में सबसे बेहतरीन republic day speech दे सकते हैं.
गणतंत्र दिवस पर भाषण – 1
सभी आदरणीय गुरु जी व अन्य सभी भाईयों बहनों व अभिभावकों को मेरा प्रणाम.
मेरा नाम विनित शर्मा हैं व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 7 में पढता हूँ व में आप सभी का गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय पावन त्योहार पर स्वागत करता हूँ.
जैसा की आप जानते हैं की पहले भारत पर ब्रिटिश साम्राज्य का शासन था व 15 अगस्त 1997 को हमारा देश आजाद हुआ था जिसे हम स्वतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं व 26 जनवरी को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था जिसको हम गणतंत्र दिवस के रुप में मनाते हैं व हम सभी हर वर्ष इस दिवस को बहुत ही उत्साह से मनाते हैं व इस वर्ष 2019 में हम 70वा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं.
गणतंत्र का अर्थ होता हैं की भारत में रहने वाले लोगो की सर्वोच्च शक्ति व सही दिशा में देश के नेतृत्व के राजनितिक नेता के रुप में अपना प्रतिनिधि चुनना ये अधिकार केवल जनता के पास ही होता हैं इसीलिए भारत को एक गणतंत्र राष्ट्र कहा गया हैं व यहाँ पर जनता अपना प्रतिनिधि एक प्रधानमंत्री के रुप में चुनती हैं जो 5 वर्षों तक देश का संचालन करता है.
हमारे देश की आजादी के लिए हमारे पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत संघर्ष किया ताकि उनकी आने वाली पीढ़ी आजाद भारत में रह सके व देश को आगे बढाये उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को हम नमन करते हैं देश की आजादी के लिए लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की आहुतियाँ दे दी थी.
जैसे महात्मा गांधी, चन्द्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, भगत सिंह, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार वल्लभ भाई पटेल आदि ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों को कडी टक्कर दी थी व इन सब वीरों की हिम्मत और मेहनत के कारण ही आज हम आजाद भारत में रह रहे हैं.
आज हम आजाद भारत में तो रह रहे हैं पर आप जानते ही हैं की आज हमारे देश मे कितना भ्रष्टाचार, बलात्कार, चोरी, दंगे, हडताल आदि अपराध हो रहे हैं जिसके कारण देश को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा हैं भारत दिन दिन कमजोर पड़ता जा रहा हैं ऐसे में हमारा फर्ज हैं की हम उन स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को कायम रहे व इस तरीके के अपराध होने से रोकने की पूरी कोशिश करे.
इसके लिए सभी लोगो को एक होना जरुरी हैं क्युँकि ये तभी संभव हैं जब लोगो के एकता हो व इसके लिए हमें हर सम्भव कार्य करना चाहिए व देश के सभी लोगो को सामाजिक समस्याएं जैसे गरीबी, असमानता, जातिवाद, अशिक्षा, बेरोजगारी आदि से अवगत करवाना चाहिए.
डॉ अब्दुल कलाम ने कहा था की “अगर एक देश भ्रष्ट्राचार मुक्त होता हैं और सुंदर मस्तिष्क का एक राष्ट्र बनता है, मैं दृढ़ता से महसूस करता हूँ की तीन प्रधान सदस्य हैं जो अंतर पैदा कर सकते हैं वो पिता, माता और एक गुरु हैं” भारत के नागरिक होने के कारण हमें इस बाद को गंभीरता से सोचना चाहिए व इसे आगे बढाने का पूरा प्रयास करना चाहिए
जय हिन्द जय भारत.
गणतंत्र दिवस पर भाषण 2.
सभी गुरु जनो व प्रधानाचार्य जी को मेरा प्रणाम व सभी सहपाठीयो को मेरा नमस्कार ! मे प्रधानाचार्य जी व अन्य सभी गुरुजनो को धन्यवाद देना चाहता हूँ की आज उन्होंने मुझे इतने बडे प्रोग्राम में बोलने का मौका दिया.
मेरा नाम विनित शर्मा हैं व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 7 में पढता हूँ.
आज हम सभी गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं व प्रतिवर्ष 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं क्युँकि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागु हुआ था जिसे हम गणतंत्र के रुप में मनाते हैं.
भारत देश एक लोकतांत्रिक देश हैं जहाँ देश के नेतृत्व के लिए एक राजनेता को चुनने के लिए जनता अधिकृत है। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद थे जो 1947 में देश आजाद होने पर राष्ट्रपति बने थे उन्होंने देश को आगे बढाने के लिए बहुत से प्रयास किये जिसके कारण भारत को एक शक्तिशाली देश माना जाता हैं.
विकास के साथ ही कुछ समस्याएं भी काफी बढ गयी जैसे बेरोजगारी, गरीबी, असमानता, जातिवाद, भ्रष्टाचार, अशिक्षा आदि जो की देश के लिए बहुत नुकसानदेह हैं ऐसे में आज हमें प्रतिज्ञा लेनी होगी की हम सब मिलकर इन सामजिक कुरुतियो को मिटायेगे.
जय हिन्द जय भारत.
- Samsung कंपनी के मालिक कौन है और ये किस देश की कंपनी है
- Train का अविष्कार कब व किसने किया था पूरी जानकारी
- 73वें स्वतंत्रता दिवस पर भाषण : Independence Day Speech in Hindi
- Bharat Me Kitne Rajya Hai : भारत के राज्य व उनकी राजधानी
- आयुष्मान भारत योजना क्या हैं व Ayushman Bharat List कैसे देखे
हमने इस आर्टिकल में आपको Republic Day Speech के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है.