नमस्कार मित्रों PMO Yojana में आपका स्वागत हैं आज हम आपको republic day के बारे मे बताने वाले हैं आज के आर्टिकल में republic day of India status के बारे मे जानकारी देगे जैसे की आप जानते होगे की भारत में  ये दिन बहुत बडा होता हैं व इस दिन सभी के दिलों मे देश प्रेम‌ की भावना भी बहुत आसानी से देखी जा सकती हैं व हर छोटे बडे व्यक्ति इसमे समान रुप से भाग लेते हैं व ये दिन पूरे भारत मे एक उत्सव की तरह मनाया जाता है।

republic day in India status

Republic Day एक बहुत बडा पर्व हैं व इस दिन समस्त भारतीय समान रुप से इस त्योहार में  भाग लेते हैं व सभी लोग चाहते हैं की इस दिन आप republic day of India status के बारे में बताने वाले हैं जिससे की आप अपने मित्रों व परिवार के लोगो को इस खास मौके पर एक अलग व बेहतरीन तरीके से सभी को  शुभकामनाएं दे सकते हैं republic day status के बारे मे आपको आज हम कुछ बेहतरीन status बनायेगे जिसे की आप अपने मित्रों को भेज कर इसकी बेहतरीन तरीके से शुभकामनाएँ दे पायेगे.

अक्सर जब भी रिपब्लिक दिन आता हैं तो हमारे मन में  हमेशा कई सारे अलग अलग विचार आते हैं व हम सभी भारतीय लोगो के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण दिन होता हैं व सभी लोग इस दिन को अलग अलग  तरीके से लोगो को शुभकामना आदि देते हैं आज का हमारा यह आर्टिकल इसी के बारे में हैं व आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन तरीके से wish कैसे के लिए बहुत ही अच्छे व उपयोगी republic day of india status  के बारे  में बता रहे हैं ताकि आपको इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा सिखने को मिल सके.

Republic Day Of India Status

इस गणतंत्र दिवस पर आप अपने सभी मित्रो और गुरुजनो को व परिवार के लोगो को कुछ अलग व बेहतरीन तरीके से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये दे सके इसके लिए हम कुछ बहुत ही खास और बेहतरीन status बता रहे है जिससे की आप सभी को अलग अंदाज में  शुभकामना दे सके.

यह दिन हम सभी के लिए बहुत ही ख़ुशी का होता है व इसमें सभी को शुभकामना देना भी बहुत ही जरुरी होता है आप अब हमारे बताये गए स्टेटस और शायरी की मदद से बेहतरीन तरीके से किसी को भी शुभकामना दे सकते है.

गणतंत्र दिवस शुभकामना

-: 1 :-

तैरना हैं तो समदंर में तैरो, नालो में क्या रखा है.

प्रेम करना हैं तो करना वतन से करो, बेवफा सनम में क्या रखा है.

Happy Republic Day

-: 2 :-

झुक नमन करो उनको जिनके हिस्सों में ये मुकाम आता है.

खुशनशीब होते हैं वो जिनका खुन देश के काम आता है.

Republic Day of India

-: 3 :-

फना होने की कभी इजाजत नही ली जाती.

ये भारत हैं यहा देश से मोहब्बत करने के लिए किसी की इजाजत नही ली जाती.

Happy Republic Day

-: 4 :-

सर झुके जहां वो हिन्दुस्तान हमारा हैं.

हम इसके बुलबुले हैं ये गुलसिता हैं हमारा.

Republic Day Shayari

-: 5 :-

चलो एक बार फिर से खुद को जगाते है.

अनुशासन का झंडा एक बार फिर लहराते है.

सुनहरा रंग हैं गणतन्त्र के शहीदो के लहू से.

ऐसे शहीदो को हम सब सर झुकाते हैं.

-: 6 :-

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.

देखना हैं जोर कितना बाजु ए कातिल में है.

-: 7 :-

जिन्दगी में मिल जायेगे आशिक कई.

पर वतन से सुन्दर कोई सनम नही.

चाहैं नोटो में सिमट कर मरे लेकिन.

तीरंगे सुन्दर कोई कफन नही.

-: 8 :-

इस आजादी की हम कभी शाम‌ ना होने देगे.

हमारे शहीदो की कुर्बानी को हम कभी बदनाम नही होने देगे.

जब तक बचा रक्त इस जिस्म में.

तब तक भारत मा के आँचल को निलान नही होने देगे.

-: 9 :-

जिस देश मे रहते हो तुम.

उस देश के तुम भक्त नहीं.

तो नही पिया हैं मा का दुध तुमने.

और अपने बाप‌ का तुम रक्त नही.

Happy RePublic Days.

-: 10 :-

सलाम करते हैं उन वीरों को जिनके कारण ये दिन आता हैं.

बहुत किस्मत वाली हैं वो मा जिसके बच्चों का रक्त देश के काम आता है.

यह सभी republic day के लिए लिखे गए एक से बढ़कर एक status हैं जो हमने खुद  हैं इनको पढ़कर हम सभी के मन में देश भक्ति की भावना जग्रत होती हैं व फ़ालतू के sms लोगो को भेजने से लाख गुना अच्छा हैं की इस दिन आप ये सभी status अपने मित्रो आदि को भेजे इससे आपके मित्रो आदि को बहुत अच्छा लगेगा व इन सब को पढ़कर हमारे मन में देशभक्ति की भावना अदि भी जाग्रत होती हैं .

सभी मित्रों को 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं हमे उम्मीद हैं की आपको republic day in India status के‌ बारे में लिखा गया आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा व हम‌ भगवान से प्रार्थना करते हैं की हमारे देश में एकता व अखडता हमेशा बनी रहे व अगर आपको status अच्छे लगे तो इसे social media पर share जरुर करे ताकि अन्य लोगो को भी इन्हैंं पढने का अवसर प्राप्त हो.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें