नमस्कार मित्रो आज हम आपको News Reporter Kaise Bane इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो का सपना होता है की वो अपना बेहतरीन कैरियर बनाए लेकिन इसकी सही जानकारी न होने के कारण कई लोगो का यह सपना पूरा नहीं हो पाता अगर आप एक रिपोर्टर बनना चाहते है या इससे जुड़े क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है.

Reporter Kaise Bane

अक्सर कई बार आपने रिपोर्टर को देखा होगा जो कई प्रकार की न्यूज आदि प्रसारित करने का कार्य करते है ऐसे में कई लोग सोचते है की हम एक रिपोर्टर कैसे बन सकते है अगर आपको एक रिपोर्टर बनना है तो आपको इससे जुडी कुछ खास जानकारी पता होनी बेहद ही आवश्यक है तभी आप इससे जुड़े क्षेत्र में अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है इसके बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिए News Reporter Kaise Bane यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

News Reporter Kaise Bane

किसी भी प्रकार की खबर को प्रसारित करने का कार्य एक रिपोर्टर का होता है एवं इनके कई अलग अलग अंग होते है जिस्म कैमरा मैन, फोटोग्राफर, न्युज रिपोर्टर आदि शामिल है इन सभी को अपनी पोस्ट के अनुसार अलग अलग प्रकार का कार्य करना होता है इनका कार्य इनकी पोस्ट के ऊपर निर्भर करता है जैसे की अगर किसी को कैमरा मैन की पोस्ट मिलती है तो वो कैमरा सँभालने का कार्य करता है और किसी को फोटोग्राफर की पोस्ट मिलती है तो वो फोटो खीचने से जुड़े कार्य करते है इसके साथ ही जो न्यून रिपोर्टर होते है उनके किसी भी प्रकार की खबर को प्रसारित करना होता है.

पत्रकार के लिए कौनसा कोर्स करें

अगर आपको रिपोर्टर बनना है तो इसके लिए आपको कोर्स करना बेहद ही आवश्यक है जब तक आप इसका कोर्स नही करेगे तब तक आप रिपोर्टर नहीं बन सकते इसलिए सबसे पहले आपको एक अच्छे से कोर्स का चुनाव करना बेहद ही आवश्यक है जब आप इसका कोर्स कर लेते है तो इसके बाद आपका रिपोर्टर बनना काफी ज्यादा आसान हो जाता है ऐसे में हम आपको कुछ सबसे पोपुलर और सबसे बेहतरीन कोर्स के बारे में बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए इन कोर्स को करने के बाद आप एक रिपोर्टर बन पायेगे.

Bachelor of Arts ( Journalist )

एक रिपोर्टर बनने के लिए यह काफी बेहतरीन कोर्स माना जाता है इस कोर्स की फीस काफी ज्यादा कम होती है एवं इस कोर्स को करने के बाद आप पत्रकारिता के क्षेत्र में आसानी से अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है इसके लिए आप बैचलर ऑफ़ आट्र्स का कोर्स कर सकते है इस कोर्स को करने के बाद आपको किसी भी कंपनी में रिपोर्टर की पोस्ट पर आसानी से नौकरी प्राप्त हो जाती है.

  • इस कोर्स को करने के लिए आपका बाहरवी उतीर्ण होना अनिवार्य है.
  • इस कोर्स को करने के लिए आपके बाहरवी में न्यूनतम 50% अंक होने आवश्यक है.
  • इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष तक की होती है जिसे पूरा करने के बड़ा आप रिपोर्टर बन सकते है.
  • इस कोर्स को करने के लिए आपको सालाना 25 हजार रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक की फीस देनी पड़ सकती है.

Bachelor of Science B.sc. ( Multimedia & Animations )

एक रिपोर्टर बनने के लिए यह भी काफी ज्यादा पोपुलर कोर्स माना जाता है जिसे एक टेक्निकल डिग्री भी कहा जाता है अगर आप इस कोर्स को कर लेते है तो इसके बाद आपको पत्रकारिता से जुड़े क्षेत्र में अधिकारी लेवल की पोस्ट आसानी से प्राप्त हो जाती है इस कोर्स को करने के बाद आपको न्यूज एडिटर, विडियो मेकर, विसुअल एडितंग आदि से जुड़े क्षेत्र में रोजगार मिलने की संभवना काफी ज्यादा बढ़ जाती है.

  • इस कोर्स को करने के लिए आपको साइंस स्ट्रीम से बाहरवी उतीर्ण करनी आवश्यक है.
  • इस कोर्स को करने के लिए आपके बाहरवी में न्यूनतम 50% अंक होने अनिवार्य है.
  • इसं कोर्स की अवधि कुल 3 वर्षो की होती है
  • इस कोर्स को करने के लिए आपको प्रतिवर्ष 50 हजार रूपए से लेकर 1 लाख 50 हजार रूपए तक की फीस देनी होती है.

Bachelor of Journalism and Mass Communication

पत्रकार बनने के‌ लिए ये सबसे अच्छा कोर्स माना जाता हैं इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको 100% इस क्षेत्र मे नौकरी मिल जाती हैं  इस कोर्स मे आपको पत्रकारिता से जुडी हर छोटी व बडी जानकारी बतायी जाती हैं व इस कोर्स मे आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक पत्रकारिता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं पत्रकार बनने के लिए ये कोर्स बिल्कुल सही हैं व इस कोर्स को करने के बाद आप पत्रकारिता से जुडी  किसी भी बडी पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
  • इस कोर्स को करने के लिए आपका न्यूनतम 50% अंको के साथ बाहरवी उतीर्ण होना जरुरी है.
  • इस कोर्स की अवधि कुल 3 वर्षो की होती है.
  • इस कोर्स के लिए आपको सालाना 50 हजार रूपए से लेकर 2 लाख 50 हजार रूपए तक की फीस देनी होती है.

पत्रकारिता के लिए डिप्लोमा कोर्स

अगर आप चाहे तो रिपोर्टर बनाने के लिए डिप्लोमा भी कर सकते है इसके बाद आपको रिपोर्टर की नौकरी मिलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है अगर आपको डिप्लोमा करना है तो इसके लिए आपका ग्रेजुएशन उतीर्ण होना अनिवार्य है इसके बाद ही आप डिप्लोमा के लिए आवेदन कर सकते है एवं आप पत्रकारिता में मास्टर कोर्स करना चाहते है तो इस स्थिति में भी आप डिप्लोमा कर सकते है इसकी अवधि 1 वर्ष से लेकर 3 वर्ष तक होती है इसके लिए आप निम्न प्रकार के डिप्लोमा कर सकते है.

  • Master of Art (Journalism)
  • Master of Art (Mass Communication)
  • Executive Diploma in Journalism
  • PG Diploma in Journalism and Mass Communication
  • PG Diploma in Broadcast Journalism

रिपोर्टर का मासिक वेतमान

एक रिपोर्टर मासिक वेतन अलग अलग प्रकार से होता है सामान्यत इन्हें 25 हजार रूपए के करीब वेतन दिया जाता है एवं आप कौनसी कंपनी में एवं किस क्षेत्र से रिपोर्टिंग करते है इसके आधार पर आपका वेतन निर्भर करता है अगर आपको किसी पोपुकर मीडिया कंपनी जैसे जी न्यूज, आज तक, ZEE बिजनेस, CNBC बिजनेस, BBC हिंदी आदि में नौकरी मिलती है तो आपका वेतन अधिक भी हो सकता है.

रिपोर्टर के लिए एडमिशन कैसे ले

आपको रिपोर्टर बनने के लिए इसमें एडमिशन लेना बेहद ही आवश्यक है जब तक आप इसमें एडमिशन नहीं लेते तब तक आप इसके कोर्स को पूरा नही कर पायेगे इसके लिए आप चाहे तो हमारे बताये गये तरीके को अपनाकर आसानी से इसमें एडमिशन ले सकते है इसके लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले तो आपको रिपोर्टर का डिप्लोमा करने के लिए किसी अच्छे कॉलेज या संस्थान का चुनाव करना है जहां से आप इस कोर्स को कर सके एवं आप वहां से कोर्स की अवधी, फीस, आवश्यक योग्यता आदि से जुडी जानकारी भी प्राप्त कर ले.
  • इसके बाद आपको रिपोर्टर के डिप्लोमा या कोर्स के लिए इसके आवेदन जारी होने पर इसमें ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है और इसका जो आवेदन शुल्क होता है वो जमा करना होता है.
  • इसके बाद कॉलेज के द्वारा एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है उसमे आपको पर्सनल इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन करना होता है इसके माध्यम से ही आपको रिपोर्टर से जुड़े डिप्लोमा में एडमिशन दिया जाता है.
  • अब एक मेरिट जरी होगी उसमे आपको इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन के परफॉर्मेंस के आधार पर अलग अलग रैंक दी जाएगी इस रैंक के आधार पर ही आपको निम्न पोस्ट पर नौकरी दी जाएगी.
  • अंत में कोउन्सलिन होगी उसमे आपको अपनी सीट बुक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज लेकर फॉर्म जमा करना होता है और इसकी जो भी फीस होगी वो जमा करवानी होगी.

इतना करने के बाद आपको रिपोर्टर से जुड़े कोर्स या डिप्लोमा में एडमिशन मिल जाता है इसके बाद आप बेहद ही आसानी से इससे जुड़े क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते है और इससे जुड़े क्षेत्र में अपना बेहतरीन कैरियर सकते है,

रिपोर्टर के लिए एंट्रेंस एग्जाम

अगर आपको रिपोर्टर बनना है तो इसके लिए कई प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किये जाते है जिसमे आवेदन करके आप किसी भी अच्छी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते है और वहां से आप रिपोर्टर की पूरी पढाई कर सकते है इसके लिए निम्न प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किये जाते है.

  • AIMC Entrance Exam
  • SISCM Entrance Exam
  • IIMC Entrance Exam
  • JUJMC Entrance Test
  • MSC Entrance Exam
  • AIMSAT Entrance Test
  • MU OET Online Entrance Test
  • IELTS, TOEFL, PTE, and MELAB
  • Christ University Entrance Test
  • IELTS, TOEFL, PTE, and MELAB
  • Jamia Millia Islamia Entrance Test
  • Asian College of Journalism Entrance Exam
  • Central Universities Common Entrance Test
  • SRM University Common Admission Test
  • Symbiosis institute of Mass Communication Entrance Test
  • WLCI All India Combined Entrance Test
  • Xavier Institute of Communications Entrance Exam.
  • Amrita University ASCOM Communication Aptitude Test

रिपोर्टर बनने के बाद कैरियर विकल्प

जब आप रिपोर्टर का कोर्स पूरा कर लेते है तो इसके बाद आपके सामने बेहतरीन कैरियर के कई अलग अलग विकल्प होते है जिसे बारे में आपको पता होना चाहिए इसमें आप निम्न प्रकार के क्षेत्रो में अपना बेहतरीन कैरियर बना सकते है.

  • राईटर
  • फोटोग्राफर
  • एडिटर
  • स्क्रिप्ट राइटर
  • विडियो रिकॉर्डर
  • कैमरामेन
  • प्रोडूसर

निम्न प्रकार से कई तरह के कई अलग अलग क्षेत्रो में आपको अपना बेहतरीन भविष्य बनाने का विकल्प मिल जाता है जिसमे आप अपनी इच्छानुसार किसी भी फील्ड का चुनाव करके उसमे अपना कैरियर बना सकते है.

रिपोर्टर बनने के लिए योग्यता

एक रिपोर्टर बनने के लिए आपके अन्दर कई प्रकार की स्किल्स और योग्यता होनी चाहिए तभी आप एक रिपोर्टर बन सकते है इसके लिए हम आपको कुछ खास योग्यता बता रहे है जिसे आपको पूरा करना अनिवार्य है इसके बाद आप आसानी से एक रिपोर्टर के रूप में अपना बेहतरीन भविष्य बना पायेगे इसके लिए आपके अन्दर निम्न प्रकार की स्किल्स होनी चाहिए.

👉 अच्छा लिखने की क्षमता: एक Reporter को लिखने में सक्षम होना बहुत ही जरुरी है आपकी लिखने की क्षमता जिनती अच्छी होगी आपको उतना ही अधिक फायदा होगा व आप उतने ही बेहतर तरीके से काम कर पायेगे इसलिए आपके लिखने की क्षमता बहुत ही महत्वपूर्ण होती है आपको अपने लिखने के तरीके में जितना हो सके उतना सुधार करना चाहिए.

👉 भाषा पर अच्छी पकड़: आप जिस क्षेत्र में Reporter बनते है उस क्षेत्र की भाषा में आपकी अच्छी पकड़ होनी बहुत ही जरुरी है अगर आपको किसी क्षेत्र की भाषा सही से नहीं आती तो उस क्षेत्र में आप कभी भी बेहतर तरीके से काम नही कर पायेगे इसलिए आप जिन जिन क्षेत्र में कार्य करना चाहते है उन क्षेत्र की भाषा में अपनी अच्छी पकड़ जरुर बना ले.

👉 न्यूज़ रिपोर्टिंग: Reporter बनने पर आपको न्यूज रिपोर्टिंग भी करनी होती है इसलिए आपको न्यूज़ रिपोर्टिंग पर फोकस करना चाहिए ताकि आप बेहतर तरीके से न्यूज़ रिपोर्टिंग कर सके.

👉 न्यूज़ राइटिंग: किसी भी रिपोर्टर के लिए न्यूज़ राइटिंग का क्या महत्त्व होता है इसके बारे में तो आप सब जानते ही होगे जब तक कोई रिपोर्टर न्यूज़ राइटिंग नहीं सीखता तब तक वो सही तरीके से काम नहीं कर सकता इसलिए आपकी न्यूज़ राइटिंग अगर अच्छी है तो आप सबसे अच्छे रिपोर्टर बन पायेगे.

👉 न्यूज़ एडिटिंग – किसी भी न्यूज को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए जरुरत के हिसाब से इसको एडिट करके दिखाया जाता है आप जितने बेहतर तरीके से न्यूज को एडिट करेगे उतना ही आप न्यूज को अच्छे से लिख पायेगे और लोगो को समझा पायेगे इसलिए आपको न्यूज़ एडिटिंग भी आनी जरुरी है.

👉 टाइपिंग –  कोई भी कंपनी आपको रिपोर्टर की जॉब देती है तो इससे पहले वो आपकी टाइपिंग जरुर देखती है व अगर आपकी टाइपिंग अच्छी और फ़ास्ट होगी तो आप उतना ही तेजी से किसी भी न्यूज को लिख पायेगे और अच्छी टाइपिंग होने से आपको आसानी से रिपोर्टर की जॉब भी मिल जाती है.

👉 कंप्यूटर नॉलेज: आज के समय में हर व्यक्ति के लिए कंप्यूटर का ज्ञान बहुत ही जरुरी हो चुका है आपको कंप्यूटर का अच्छा नोर्लेज है तो ही आप एक न्यूज रिपोर्टर बन सकते है और इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है इसके साथ ही आपके पास मान्यताप्राप्त संस्थान से कंप्यूटर की डिग्री होनी भी जरुरी है जिससे आपको रिपोर्टर की जॉब मिलने में आसानी होगी.

👉 न्यूज़ की समझ: किसी भी रिपोर्टर का काम न्यूज पर ही आधारित होता है इसलिए आपको न्यूज की समझ होनी भी बहुत ही जरुरी है की आपको किस प्रकार की न्यूज बनानी है किस तरह की न्यूज फायदेमंद है व किस तरह की न्यूज लोगो को पहले दिखानी है इन सब के बारे में आपको पता होना बहुत ही जरुरी है.

👉 निडर: रिपोर्टर को साहसी और निडर होना बहुत ही जरुरी है क्युकी एक रिपोर्टर को कई जगह पर काम करना होता है जहां आम लोग जाने की हिम्मत नहीं दिखा पाते एसी जगह पर रिपोर्टर को जाना पड जाता है इसलिए रिपोर्टर को निडर होना बहुत ही जरुरी है इसके साथ ही कई बार बड़े बड़े लोगो की न्यूज भी लोगो को दिखानी पड़ती है इसलिए रिपोर्टर को बिना दबाव में आये काम करना पड़ता है.

👉 ईमानदार: कोई भी बेईमान व्यक्ति कभी भी रिपोर्टर नहीं बन सकता अगर आपको रिपोर्टर बनना है तो आपका ईमानदार होना बहुत ही जरुरी है क्युकी कई बार खबर को छुपाने के लिए लोग रिश्वत देने की भी कोशिश करते है ऐसे में आपकी इमानदारी ही आपके काम आती है जो सही खबर को आम लोगो तक पहुचती है.

👉 समय का पाबंद: रिपोर्टर को समय का पाबन्द होना बहुत ही जरुरी है आप समय के पाबन्द है तो आप बेहतर तरीके से काम कर पायेगे और किसी भी न्यूज के लिए समय का बहुत ही बड़ा महत्व होता है इसलिए आपको शुरुआत से ही समय पर पाबन्द रहने की आदत डालनी होगी तभी आप एक रिपोर्टर बन पायेगे.

👉 फोटोग्राफी: रिपोर्टर के साथ कई बार आपको फोटोग्राफी का काम भी करना पड़ता है क्युकी कई बार ऐसे मोड़ आते है जहां पर लोगो को लाइव खबर दिखानी पड जाती है ऐसे में रिपोर्टर के साथ फोटोग्राफर तो होता ही है पर अगर फोटोग्राफर उपस्थित न हो तो इस स्थिति में रिपोर्टर को भी फोटोग्राफी करनी पड़ सकती है.

👉 अच्छे बुरे की समझ होना: एक रिपोर्टर को किस तरह की न्यूज दिखानी है वो उसके ऊपर निर्भर करता है व ऐसे मे रिपोर्टर को अच्छे और बुरे की समझ होनी चाहिए व लोगो को क्या दिखाना चाहिए और क्या नहीं दिखाना चाहिए इसके बारे में भी उन्हें पता होना बहुत ही जरुरी है.

👉 एक्टिव रहना: किसी भी रिपोर्टर को एक्टिव रहना सबसे अधिक जरुरी है क्युकी कभी भी काम हो तो इसके लिए रिपोर्टर को हमेशा तत्पर रहना पड़ता है नहीं तो बादमे उस न्यूज को दिखाने का इतना महत्त्व नहीं रहता हालाकि हर न्यूज रिपोर्टर एक्टिव रहते है ताकि वो सबसे पहले घटना की रिपोर्ट लोगो तक पंहुचा सके इसलिए आपको भी एक्टिव रहने की आदत डालनी होगी.

निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने आपको News Reporter Kaise Bane इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको रिपोर्टर बनने के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेट करके भी बता सकते है.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें