आज का हमारा यह आर्टिकल रेफ़ुर्बिशेद के बारे में हैं बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नही होता की आखिर रेफ़ुर्बिशेद क्या होता हैं व इसका अर्थ क्या होता हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Refurbished Meaning in Hindi के बारे में बताने वाले हैं जिससे की आपको रेफ़ुर्बिशेद के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके अगर आपको इसके बारे में जानकारी नही हैं तो आप आज का हमारा यह पूरा आर्टिकल पढे ताकि आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो सके.
अक्सर लोग हमें रेफ़ुर्बिशेद के बारे में पूछते रहते हैं की Refurbished Meaning in Hindi में क्या होता हैं या रेफ़ुर्बिशेद किसको कहा जाता हैं आपने भी कभी amazon या flip kart जैसी online shopping sites पर visit किया हैं तो आपको भी कई बार रेफ़ुर्बिशेद का नाम देखा होगा व उसका price भी new products की तुलना में बहुत कम होता हैं जिसके कारण आपने भी कई बार सोचा होगा की आखिर यह होता क्या है.
अगर आप online shopping करना पसन्द करते हैं तो आपको Refurbished Meaning in Hindi के बारे में जानकारी होनी बहुत जरुरी हैं आप ऑनलाइन कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं व आपको रेफ़ुर्बिशेद के बारे में जानकारी हैं तो आप बहुत कम कीमत में अपने लिए बेहतरीन प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं आज का हमारा यह आर्टिकल इसी के बारे में हैं जिसमें आज हम आपको Refurbished के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है.
- Andhra Bank Net Banking कैसे करते हैं
- Gana Download Karne Wala Apps कौनसा हैं
- अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये
- Photo Banane Wala Apps कौनसा हैं
- Airtel Message Center Number
Refurbished Meaning in Hindi
सबसे पहले हम आपको रेफ़ुर्बिशेद का अर्थ क्या होता हैं इसके बारे में बता रहे हैं ताकि आपको पता चल सके की यह होता क्या हौ.
रेफ़ुर्बिशेद का अर्थ होता हैं – नवीनीकरण
उसके अलावा भी इसके कई सारे अलग अलग अर्थ होते हैं जैसे
- नया करना
- नवीनीकरण
- पुराना को नया करना
- पुनःसज्जित
इसको आसान शब्दों में कहैं तो कोई भी वह प्रोडक्ट जो की पुराना हो चुका हैं उसको पुनः नया करना ही रेफ़ुर्बिशेद कहलाता है.
Refurbished क्या होता है
जैसे की आपके पास कोई प्रोडक्ट हैं जिसको आप इस्तेमाल करते हैं व आपको अब वह प्रोडक्ट पसंद नहीं हैं इस कारण से आप उसको बेच कर कोई नया प्रोडक्ट लेना चाहते हैं या उस प्रोडक्ट को बेचते हैं तो कम्पनी आपके पुराने प्रोडक्ट को वापिस नया कर के बेचती हैं जिसको रेफ़ुर्बिशेद कहा जाता है.
आपने चाहैं कोई प्रोडक्ट को एक दिन इस्तेमाल किया हैं या एक साल इस्तेमाल किया हैं पर वहा पुराना ही कहलाता हैं व आप जब उसको बेचते हैं तो उसको कम पैसे में ही बेच सकते हैं कोई भी कम्पनी एक बार sell होने के बाद उस प्रोडक्ट के पूरे पैसे नही देते पर उस प्रोडक्ट की conditions के आधार पर आपको उसके ज्यादा या कम पैसे मिल सकते हैं.
व आप किसी भी इस्तेमाल किये गये प्रोडक्ट को बेचते हैं तो आपने जिस कम्पनी को वह प्रोडक्ट बेचा हैं वो कम्पनी उस पुराने प्रोडक्ट को वापिस नया कर के ऑनलाइन तरीके से बेचते हैं जिसमें प्रोडक्ट के साथ रेफ़ुर्बिशेद शब्द जोडा जाता हैं ताकि लोगों को पता चल सके की वह प्रोडक्ट नया हैं या रेफ़ुर्बिशेद है.
Refurbished Phone खरीदते वक्त आवश्यक जानकारी
अगर आप कोई भी रेफ़ुर्बिशेद फोन खरीदना चाहते हैं या कम्प्यूटर आदि खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक जानकारी पता होनी बहुत जरुरी हैं क्युँकि अगर आपको इसके बारे में अच्छी जानकारी होगी तो ही आप कोइ बेहतरीन रेफ़ुर्बिशेद प्रोडक्ट खरीद सकते हैं बिना जानकारी के आपको रेफ़ुर्बिशेद प्रोडक्ट में नुकसान भी हो सकता है.
1. Price
सबसे पहले तो आपको रेफ़ुर्बिशेद फोन की कीमत को नये फोन की कीमत से compare करना चाहिए क्युँकि अगर आपको रेफ़ुर्बिशेद फोन और ब्रांड नये फोन की कीमत में थोड़ा अंतर मिलता हैं तो आपको थोडे पैसे और invest कर के नया brand phone ही लेना चाहिए.
क्युँकि आप सभी लोग जानते हैं की रेफ़ुर्बिशेद की तुलना में brand new phone लेना ज्यादा अच्छा रहता हैं पर अगर आप जो फोन ले रहे हैं उसके नये फोन की कीमत ज्यादा हैं व आप उसी कम्पनी का वही फोन रेफ़ुर्बिशेद में कम कीमत का देखते हैं तो आप यह फोन प्राप्त ले सकते हैं ताकि आपके पैसे की बचत हो व आप अपने बजट में बहुत अच्छा फोन खरीद सकते हैं.
2. Warranty
रेफ़ुर्बिशेद फोन लेते वक्त आपको warranty का ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं क्युँकि आप जब भी कोई रेफ़ुर्बिशेद लेते हैं व किसी कारण से वह खराब हो जाता हैं warranty होने पर आप उसको free repairs करा सकते हैं या अपने प्रोडक्ट को replace करा सकते है.
कई कम्पनी आपको रेफ़ुर्बिशेद फोन की warranty भी देती हैं इसलिए आपको उसी किसी भी trusted company से रेफ़ुर्बिशेद फोन लेना चाहिए जहाँ पर आपको warranty मिल रही हो ताकि आपको कभी भी इसमें समस्या आने पर आप उसको फ्री में repair करा सकते हैं व बदल भी सकते हैं.
3. फोन की Conditions
आप कोई भी रेफ़ुर्बिशेद फोन लेते हैं तो आपको उसकी conditions के बारे में एक बार जरुर पता कर लेना चाहिए क्युँकि कई बार लोग जल्दबाजी में कोई भी सस्ता फोन तो ले लेते हैं पर बादमें उसको उसमें कई सारी अलग अलग परेशानी का सामना करना पडता हैं व कई बार तो लोग रेफ़ुर्बिशेद फोन का इस्तेमाल करने के कुछ ही दिन में वो फोन खराब हो जाता है.
व कई लोगो का ये भी कहना हैं की उन्होंने जो रेफ़ुर्बिशेद फोन लिया हैं उसकी बैटरी बहुत कम चलती हैं या screen सही से काम नही करती व कई फोन बार बाद हैग हो जाते हैं तो अगर आप सावधानी नहीं बरतते तो आपको भी इस तरह की समस्या आ सकती हैं इसलिए कोई भी रेफ़ुर्बिशेद फोन लेने से पहले आप उसकी conditions के बारे में जरुर पता कर ले.
4. Lock & Unlock
रेफ़ुर्बिशेद फोन में ये बहुत जरुरी हैं की आप जो भी फोन ले रहे हैं वो फोन unlock हो क्युँकि कई लोगो को शिकायत रहती हैं की वो जो फोन लेते हैं वह locked होता हैं जिसके कारण वो लोन उस फोन का इस्तेमाल नही कर पाते इसलिए आपको हमेशा unlock phone ही लेना चाहिए ताकि आप उसका इस्तेमाल कर सके.
5. Return Policy
बहुत से बडी बड़ी कम्पनी आपको return policy देती हैं जो की आपके लिए बहुत जरुरी हैं क्युँकि अगर आपने return policy मे फोन लिया होगा तो आप उस फोन में कोई भी समस्या आने पर उसको return भी कर सकते हैं.
अगर आप बिना return policy वाला फोन लेते हैं व बादमे आपको उसमे कोई भी समस्या दिखती हैं तो आपको रिटर्न नही कर सकते व उसके कारण आपके पैसे बर्बाद भी हो सकते हैं.
आप रिटर्न पॉलिसी में फोन लेने पर भी आपको उसकी रिटर्न पॉलिसी को बहुत ध्यान से पढ लेना चाहिए क्युँकि इससे आपको यह पता चल जाता हैं की आप किस किस conditions में अपने फोन को रिटर्न कर सकते हैं.
6. Physical Test
आप जब भी रेफ़ुर्बिशेद फोन लेते हैं तो उसको आप अच्छी तरह से जरुर check कर ले क्युँकि कई बार damage हुए रेफ़ुर्बिशेद फोन हमे मिल जाते हैं इसलिए अगर आप उस फोन को एक बार अच्छी तरह से check कर लोगे तो आपको उसके बारे में पता चल सकेगा की वह कही से damage तो नही हैं व उसकी screen कही से damage ना हो ताकि आप उस फोन का इस्तेमाल कर सके.
7. Accessories & Port
आप जब भी रेफ़ुर्बिशेद फोन को इस्तेमाल करते हैं तो आपको सबसे पहले यह जरुर चेक कर लेना चाहिए की उस फोन की सभी accessories जैसे headphones, charge, port आदि सभी ठीक से काम कर रहे हैं.
8. Launch Date
कोई भी रेफ़ुर्बिशेद फोन लेने से पहले आपको उसकी launch date क्या हैं इसके बारे में जरुर पता कर लेना चाहिए क्युँकि इससे आपको यह पता चल जाता हैं की वह फोन कब बना था व इससे आपको बेहतरीन फोन लेने में मदद मिलेगी.
अगर आपको 6 माह तक का पुराना फोन भी मिलता हैं तो आपको वो खरीद लेना चाहिए क्युँकि 6 माह पुराना फोन नये फोन के जैसा ही होता है.
- Mobile से Delete Photo & Video Recover कैसे करें
- EPF Account में Mobile Number Registration कैसे करे
- Android Mobile का Pattern Lock कैसे खोले
- Mobile Balance Transfer Kaise Kare
- Android Mobile Me Recycle Bin App Kaise Use Kare
हमने आपको इस आर्टिकल में Refurbished Meaning in Hindi के बारे में बताया हैं जिसमें आपको रेफ़ुर्बिशेद क्या हैं और रेफ़ुर्बिशेद फोन खरीदते वक्त क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए इसके बारे में लिखा गया आर्टिकल आपको जरुर पसन्द आया होगा व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहो तो आप हमे comment कर सकते हैं व अगर जानकारी पसन्द आये तो इसको social media पर share भी जरुर करें.