आज हम आपको इस आर्टिकल में Refurbished Hindi meaning क्या होता हैं इसके बारे में बताने वाले हम सब अक्सर social media, ads, YouTube आदि के माध्यम से Refurbished phone के बारे में सुनते व देखते हैं पर कई लोगो को इसके बारे में जानकारी नही होती की ये आखिर क्या होता हैं व इसको खरीदना सही रहैंगा या नही तो आज हम इसी के बारे में आपसे बात करने वाले है.
अगर हम बात करे Refurbished phone की तो ये आपको online कही भी आसानी से मिल जाता हैं व branded phone की तुलना मे ये बेहद सस्ता भी होता हैं जिसके कारण हर व्यक्ति इसको खरीदना पसंद करता हैं व हम भी सोच सकते हैं की कोई mobile 10,000 का हैं व आपको दुसरा फोन 1000 में मिल रहा हैं जिसमे आपको सभी feature मिल रहे हैं व आपके पास पैसे कम हैं तो जाहिर सी बात हैं की आप वो phone ही खरीदेगे पर ऐसे product खरीदने से पहले आपको इसके बारे मे जानकारी होनी बहुत जरुरी है.
सबसे पहले तो हम इसके बारे में बात करेगे की Refurbished mobile होता क्या हैं तो आपने देखा होगा की flip kart, amazon, snap deal जैसी बडी बडी online shopping company भी आपको बहुत कम किमत मे ये phone उपलब्ध कराती हैं व इसमे आपको refund policy भी दी जाती हैं जिसमे आप इसको return कर के अपने पैसे वापिस प्राप्त कर सकते हैं पर इसकी refund policy केवल 10 दिन की होती हैं कुछ site मे ज्यादा समय भी दिया जा सकता है.
अगर 10 दिन के भीतर आपके phone में कोई कमी लगती हैं व आपके phone पर कोई scratch नही आया व अन्य कोई नुकसान नही पहुचा हैं तो आप उसको जिस company से खरीदा हैं वहाँ पर आप उसको बेहद आसानी से return कर के अपने पैसे प्राप्त कर सकते हैं जैसे मान लो की मैने amazon से कोई फोन 5,000 मे खरीदा हैं व मुझे उसके feature अच्छे नही लगे तो में उसको 10 दिन के भीतर कभी भी amazon customer care से बात कर के refund कर सकता हूँ व refund policy के कारण वो company आपका product refund भी करती है.
Refurbished Phone खरीदे या ना खरीदे
अगर आप Refurbished phone ले रहे हैं तो आपको हमारा सुझाव यहीं हैं की आप 500-1000 के चक्कर में ना पड कर आप कोई branded phone ही खरीदे ताकि आपको भविष्य में कोई समस्या ना हो व अगर आप कोई Refurbished mobile ले रहे हैं तो आपको कुछ बातो को ध्यान रखना बेहद आवश्यक है.
- Refurbished Phone हमेशा Trusted Website से ही खरीदे
- आप जो फोन खरीद रहे हैं उसकी warranty कम से कम 6 माह की जरुर होनी चाहिए
- अगर आप कम पैसो के चक्कर में Refurbished Mobile खरीदना चाहते हैं तो कम पैसो के चक्कर में ऐसा कभी ना करें
- Refurbished Phone लेने से पहले ये जरुर देख ले की कही वो phone Lock तो नहीं है।
- आप जो phone buy करना चाहते हैं वो ज्यादा से ज्यादा 1-2 साल पूराना हैं तो ही उसको खरीदे इससे ज्यादा पुराना होने पर उसको कभी ना खरीदे
- आप जो भी phone buy करे उसको reset किया हुआ ही buy करे क्योंकि कई बार phone reset करने पर उसमे activation lock आ जाता हैं जिसके कारण आप उसका इस्तेमाल नही कर पायेगे
- ऐसे फोन खरीदते वक्त return policy जरुर देखे कम से कम 10 day की return policy जरुर रखे ताकि आपको कोई परेशानी होने पर आप उसको वापिस लौटा सके
अगर आप Refurbished फोन लेना चाहते हैं तो आप उपर बताये गये points को ध्यान में जरुर रखे ताकि भविष्य में आपको ऐसे फोन का इस्तेमाल करने से कोई परेशानी ना हो व आप सही तरीके से उस फोन का इस्तेमाल कर सके.
Refurbished Phone कहा से खरीदे
अगर आप चाहो तो ये फोन market से भी खरीद सकते हैं पर अगर आप ये phone online खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी trusted Website का ही इस्तेमाल करना चाहिए जैसे की flip kart, amazon, snap deal आदि जैसी बडी व trusted company से ही आप ऐसा फोन खरीदे तो ये ज्यादा बेहतर रहता है.
इसके लिए आप किसी जानकारी की मदद ले तो ज्यादा बेहतर होगा क्युकी इसमें फायदे के जितना ही नुकसान होने की संभावना भी रहती है इसलिए अगर आप अनुभव वाले व्यक्ति की मदद लेते है तो आप Refurbished Phone खरीदते वक्त खुद को नुक्सान होने से बचा सकते हैं.
- Airtel 2G / 3G / 4G Internet Balance Check कैसे करते हैं
- किसी के नाम से उसका Mobile Number Track कैसे करें
- Bijli Bill Check Online : बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें
- गैस सब्सिडी ( GAS Subsidy ) कैसे देखते है
- Pan Card कैसे बनाये व पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Refurbished क्या हैं व Refurbished Product कैसे खरीदते हैं इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको Refurbished के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें व इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.