नमस्कार मित्रो आज हम आपको REET क्या होता है इसके बारे में बताने वाले है अगर आप टीचर के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो आपको REET की जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है एवं REET की तयारी कैसे करते है इसके बारे में पता होना जरूरी है इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको REET से जुडी पूरी जानकारी विस्तृत रूप से बताने वाले है.

reet kya hota hai

हाल में हर एक व्यक्ति को REET के बारे में पता होना चाहिए अगर आप पढाई करते है तो आपको इसके बारे में विशेष रूप से पता होना चाहिए क्युकी इस प्रकार की जानकारी आपके जीवन में बहुत ही उपयोगी साबित होती है अगर आप REET क्या होता है एवं REET में आवेदन कैसे करे और इसकी तैयारी कैसे करते है इसके बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

REET क्या होता है

REET का पूरा नाम म शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा होता है एवं इस परीक्षा का आयोजन शिक्षा भर्ती के लिए करवाया जाता है अगर कोई भी व्यक्ति शिक्षक बनाना चाहता है तो वो इस परीक्षा में शामिल हो सकता है यह परीक्षा राजस्थान सरकार के द्वारा आयोजित करवाई जाती है जिसे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित किया जाता है इस परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट को सर्टिफिकेट प्रदान किये जाते है जिसकी मदद से कैंडिडेट सरकरी अध्यापक बनने के लिए आवेदन कर सकते है.

अगर आप REET की परीक्षा उतीर्ण कर लेते है तो इसके बाद आपको जो सर्टिफिकेट दिया जाता है इसकी वैधता 3 वर्ष तक की होती है इसके बाद आपका सर्टिफिकेट एक्सपायर हो जाता है एवं 3 वर्ष के बाद आप नया सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते है तो आपको दुबारा से REET के एग्जाम क्लियर करने होते है इसके बाद आपको नया सर्टिफिकेट प्राप्त हो जायेगा जो अगले 3 वर्षी के लिए वैध होगा.

REET के लिए उम्र सीमा

अगर आप REET के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष तक होनी आवश्यक है तभी आप इसमें आवेदन कर सकते है एवं आरक्षित वर्गों को उम्र में छुट देने का प्रावधान होता है.

  • जनरल वर्ग महिला को उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जाती है
  • आरक्षित वर्ग के पुरुषो को उम्र में 5 वर्ष की छुट दी जाती है
  • आरक्षित वर्ग की महिलाओ को उम्र में 10 वर्ष की छुट दी जाती है.

REET में Level 1 और Level 2 क्या है

अक्सर आप सभी ने इसमें Level 1 और Level 2 के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन कई लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता की आखिर यह होता क्या है तो इसके बारे में हम आपको स्पष्ट रूप से बता रहे है.

Level 1 – अगर किसी अभ्यर्थी ने राजस्थान बीएसटीसी या हरियाणा से जेबीटी का डिप्लोमा किया हुआ है तो वो REET Level 1 के लिए पत्र होता है और इसमें शिक्षक बनने वाले व्यक्ति कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के सभी विधार्थियो को पढ़ने योग्य माने जाते है व इन्हे प्राइमरी अध्यापक के रूप में जाना जाता है.

Level 2 – इस परीक्षा को बीएड करने वाले अभ्यर्थी ही दे सकते है व इसमें जो व्यक्ति उत्तीर्ण होते है वो कक्षा 1 से कक्षा 8 तक पढ़ाने योग्य माने जाते है एवं इन्हे अपर प्राइमरी अध्यापक के रूप में जाना जाता है.

REET Level 1 के लिए आवश्यक योग्यता

REET Level 1 में आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक योग्यता रखी गयी है अगर कोई भी अभ्यर्थी REET Level 1 की परीक्षा देना चाहता है तो उसे निम्न योग्यता को पूरा करना अनिवार्य है.

  • बाहरवीं उत्तीर्ण करें – सबसे पहले आपको बाहरवीं उत्तीर्ण करनी होती है और इसके साथ ही आपके बाहरवीं में अच्छे अंक होने जरुरी है ताकि आपको आगे की पढ़ाई के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.
  • बीएसटीसी करें – जब आप बाहरवीं उत्तीर्ण कर लेते है तो इसके बाद आपको बीएसटीसी करनी होती है व यह आप बाहरवीं के बाद कर सकते है इसमें आपको मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है  REET Level 1 की परीक्षा देने के लिए आपको बीएसटीसी करनी जरुरी है व इसके बाद आप इसमें आवेदन कर सकते है.

अगर आप इसके द्वारा रखी गयी योग्यता को पूरा करते है टी इसके बाद आप लेवल 1 में आवेदन करने योग्य माने जायेगे इसके बाद जब भी लेवल 1 के आवेदन जारी होते है तो आप उसमे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

REET Level 2 के लिए आवश्यक योग्यता

जिस प्रकार से लेवल 1 के लिए कुछ आवश्यक योग्यता रखी जाती है ठीक उसी प्रकार से लेवल 2 के लिए भी कुछ आवश्यक योग्यता रखी गयी है जिन्हें आपको पूरा करना जरूरी है अगर आप लेवल 2 की योग्यता को पूरा करते है तभी आप इसमें आवेदन करने योग्य माने जायेगे.

  • बाहरवीं उत्तीर्ण करें – अगर आप REET Level 2 की परीक्षा देना चाहते है तो इसके लिए आपका बाहरवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
  • ग्रेडुएशन उत्तीर्ण करें – जब आप बाहरवीं उत्तीर्ण कर लेते है तो इसके बाद आपको ग्रेजुएशन करना होता है एवं ग्रेजुएशन में आपके न्यूनतम 50% अंक होने जरुरी है तभी आप इसकी आगे की पढ़ाई कर सकते है.
  • बी.एड करें – जब आप ग्रेजुएशन उत्तीर्ण कर लेते है तो इसके बाद आपको बी.एड. के लिए पात्रता परीक्षा देनी होती है इसके बाद आपको बी.एड. करनी होती है यह आप ग्रेजुएशन के बाद ही कर सकते है.

REET की विज्ञप्ति कब जारी होती है

REET की विज्ञप्ति कब जारी होती है यह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशों के ऊपर निर्भर करता है इसकी कोई निश्चित तारीख नही होती हालांकि प्रतिवर्ष इसके लिए ऑनलाइन आवेदन निकाले जाते है इसकी जानकारी आप सोशल मीडिया, समाचार पत्र, इन्टरनेट, रोजगार समाचार आदि के माध्यम से प्राप्त कर सकते है एवं जब भी इसके आवेदन जारी होते है तो आप उसमे ऑनलाइन आवेदन करके इसकी परीक्षा में शामिल हो सकते है.

REET में आवेदन कैसे करें

अगर आप REET की परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो इसके लिए आपको इसमें ऑनलाइन आवेदन करना जरुरी है उसके बाद ही आप REET की परीक्षा में शामिल हो सकते है हम आपको REET में आवेदन करने का तरीका बता रहे है जिसे अपनाकर आप इसमें बहुत ही आसानी से आवेदन कर पायेगे.

  • REET में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना हैं.
  • अब आपको इसमें रीट से संबंधित अधिसूचना से जुडी जानकारी दिखाई देगी आपको इसके लिंक के ऊपर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपके सामने वर्ष का चयन करने के लिए कहा जायेगा उसमे आप वर्ष के आधार पर चयन कर ले.
  • अब आपको इसमें REET का आवेदन फॉर्म दिखाई देगा उसमे आपको कुछ आवश्यक जानकारी भरने का विकल्प दिखाई देगा उसमे आपको मांगी गयी सभी जानकारी सही सही दर्ज कर लेनी है.
  • इसके बाद आपको शिक्षा से जुड़े दस्तावेज आदि अपलोड करने के लिए कहा जायेगा इसमें आप अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर दे.
  • अब आपके सामने फॉर्म सबमिट करने का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना हैं.
  • अब आपको फॉर्म का जो शुल्क होगा वो जमा करने के लिए कहा जायेगा उसमे आपको ऑनलाइन नेट बेकिंग या डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से शुल्क जमा करवा देना है.
  • इतना करने के बाद आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना है और इसकी हार्ड कॉपी की ज़ेरॉक्स निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेनी है.

इस प्रकार से आप चाहे तो REET के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अगर आपको इसमें आवेदन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो इसकी विज्ञप्ति जारी होने पर आप किसी भी ईमित्र पर जाकर भी इसमें आवेदन करवा सकते है.

REET में भाषा का चयन

अगर आप REET में आवेदन करते है या इसमें आवेदन करना चाहते है और अपनी पसंद की भाषा चुनना चाहते है तो निम्न  प्रकार से चुन सकते है.

  • REET की परीक्षा में द्वितीय और तृतीय खंड में भाषा का चयन करना अनिवार्य होता है उसमे आप अपनी पसंद की भाषा को चुन सकते है.
  • इसमें आपको द्वितीय खंड में आपको वो भाषा चुननी है जो आप आवेदन पत्र में अंकित करते है.
  • तृतीय खंड में आपको वो भाषा चुननी है जिसमे आप सवाल हल करते है इसमें आप आसान और ज्यादा समझ में आने वाली भाषा ही चुने.
  • आप दोनों खंड में एक ही भाषा का चयन नहीं कर सकते व आपको दोनों खंड में अलग अलग भाषा को चुनना होगा.

REET की तयारी कैसे करें

REET के एग्जाम को क्लियर करने के लिए आपको इसकी बेहतर ढंग से तयारी करनी बेहद ही आवश्यक है अगर आप REET की सही प्रकार से तयारी करेगे तभी आप इसके एग्जाम को क्लियर कर पायेगे ऐसे में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बता रहे है जिन्हें अपनाकर आप REET की अच्छे से तयारी कर सकते है और इसमें अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

  • जितना हो सके उतना NCERT की किताबो को पढने का प्रयत्न करने.
  • REET की बेहतर तैयारी के लिए इसके सेलेबस को समझे और उसके आधार पर तयारी करें.
  • अगर आप REET की बेहतर ढंग से तयारी करना चाहते हैं तो अच्छी सी कोचिंग क्लास ज्वाइन कर सकते हैं.
  • हमेशा आपको खुद से नोट्स बनाकर ही पढना चाहिए इससे आप काफी अच्छे से तयारी कर पायेगे.
  • हर सब्जेक्ट के ऊपर आपको फोकस करना चाहिए किसी ही इम्पोर्टेन्ट चीज को नजरअंदाज न करें.
  • बेहतर जीके के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़े एवं समाचार देखे.
  • YouTube  आदि पर ऑनलाइन क्लास भी देखते रहे एवं ऑनलाइन स्टडी पर अधिक फोकस रखे.
  • हर सब्जेक्ट की अलग अलग बुक्स ख़रीदे और उससे आप परीक्षा की तैयारी करें.
  • पढने के लिए सही समय का चुनाव करें एवं ध्यान रखे की सुबह शाम और रात का वक्त पढने के लिए सबसे बेहतर होता है.
  • खुद से मोक टेस्ट दे और अपनी योग्यता को पहचाने एवं मोडल पेपर को सोल्व करें.
  • पुराने प्रश्न पत्र को देखे इससे आपको परीक्षा का बहुत ही अच्छा अनुभव होने लगेगा.

अगर आप इन सभी तरीको को अपनाते है तो आप REET की बेहतर ढंग से तयारी कर सकते है एवं इसमें आप बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है एवं ध्यान रखे की प्रतियोगी परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपको हार्ड वर्क के साथ साथ स्मार्ट वर्क करना भी बेहद ही आवश्यक है

इस आर्टिकल में हमने आपको REET क्या होता है REET की तयारी कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें