नमस्कार मित्रो आज हम आपको Rc Kaise Nikale इसके बारे में बताने वाले है आज के समय में हर वाहन चालक के पास आर सी होनी बेहद ही आवश्यक है अगर किसी भी वाहन चालक की आर सी किसी कारण खो जाती है तो आप बेहद ही आसानी से अपनी डुप्लीकेट आर सी भी निकाल सकते है इसके लिए आपको क्या करना होगा इसी के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है.
अक्सर हम सभी लोग यात्रा करते है उस वक्त आर सी की जरुरत पडती है इसके साथ ही अगर आप अपने वाहन को बेचना चाहते है तो उस वक्त आपके पास आर सी होनी अनिवार्य है तभी आप अपने वाहन को बेच पायेगे इन कई कारणों से आपके लिए वाहन की आर सी महत्वपूर्ण होती है एवं अगर यह खो जाती है तो आपको क्या करना चाहिए इसके बारे में जानने के लिए आप Rc Kaise Nikale यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- Radio Jockey Kaise Bane : रेडियो जॉकी क्या है और कैसे बने
- CRPF Kaise Bane : CRPF में नौकरी कैसे प्राप्त करें
- Song Writer Kaise Bane : संगीत राइटर कैसे बनते है
- पति को काबू में कैसे करे बहुत ही सरल तरीके से
- पत्नी को काबू कैसे करें बहुत ही आसान से तरीके से
Rc Kaise Nikale
आर सी का पूरा वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होता है व सभी वाहनों पर आर टी ओ के द्वारा आर सी जारी की जाती है यह वाहनों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है अगर किसी कारणवश वाहन खो जाता है तो उस वक्त आपको पुलिस स्टेशन में शिकायत करने के लिए भी उस वाहन की आर सी दिखानी होती है व आर सी को गैर कानूनी कार्य रोकने और वाहन की सत्यता साबित करने के लिए जारी किया जाता है.
आर सी में कौन कौनसी जानकारी होती है
आर सी में कई तरह की बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी होती है एवं इसमें वाहन के साथ साथ वाहन मालिक से जुडी भी अहम् जानकारी होती है हम आपको इसमें दर्ज होने वाली महत्वपूर्ण जानकारी बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- वाहन का नंबर
- वाहन मालिक का नाम
- वाहन का पिन नंबर
- वाहन का कलर
- वाहन मालिक का पता
- वाहन कहा से रजिस्टर्ड है
- वाहन किस कंपनी का है
- वाहन कब खरीदा गया है
- वहां कहाँ से खरीदा गया है
यह सभी महत्वपूर्ण जानकारिया आर सी में लिखी होती है इस कारण से वाहन मालिक की सत्यता साबित होती है की उस वाहन के मालिक कौन है और वाहन से जुडी अन्य भी ख़ास जानकारी प्राप्त होती है.
आर सी खो जाने पर क्या करें
अगर किसी की आर सी खो जाती है तो उस स्थिति में आपको तुरंत ही कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने होते है तभी आप अपनी डुप्लीकेट आर सी को प्राप्त कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आर सी खोने पर आपको पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करनी होगी ताकि कोई आपकी आर सी का गलत इस्तमाल न कर सके इसके बाद आपको अपनी शिकायत की कॉपी प्राप्त करनी है इस कॉपी के माध्यम से ही आप अपनी डुप्लीकेट आर सी प्राप्त कर पायेगे.
डुप्लीकेट आर सी निकालने के लिए दस्तावेज
आपको अपनी डुप्लीकेट आर सी निकालनी है तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए इसके बाद ही आप अपनी आर सी निकाल सकते है इसके लिए आपको कौन कौनसे दस्तावेज की जरुरत पडती है वो निम्न प्रकार से है.
- पुलिस स्टेशन की शिकायत की कॉपी
- वाहन मालिक की वोटर आईडी
- वाहन मालिक का राशन कार्ड
- वाहन मालिक का बिजली का बिल
- वाहन मालिक के हाथो से लिखा आवेदन पत्र
- सब डिविजनल अधिकारी के नाम का आवेदन पत्र
- वाहन मालिक के नवीनतम पासपोर्ट फोटो
अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज पुरे है तो इसके बाद आप अपनी डुप्लीकेट आर सी को प्राप्त कर पायेगे व इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस को फॉलो करना होगा जिसके बारे में हम आपको बतायेगे.
आर सी बनाने की फीस
आपको डुप्लीकेट आर प्राप्त करने के लिए कुछ निर्धारित फीस भी देनी होती है इसके बाद ही आपकी डुप्लीकेट आर सी जारी की जाती है इसके लिए निम्न प्रकार से फीस निर्धारित है.
- मोटरसाइकिल या स्कूटर – ₹30
- कार जिप आदि – ₹100
- ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहन – ₹100
ऑफलाइन डुप्लीकेट आर सी कैसे निकाले
आपको ऑफलाइन डुप्लीकेट वाहन आर सी निकालनी है तो भी आप बेहद ही आसानी से निकाल सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस को फॉलो करना होता है.
- आर सी खोने पर पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत करें.
- अब शिकायत की कॉपी लेकर आर टी ओ ऑफिस में जाये.
- अब आपको आर टी ओ ऑफिस से फॉर्म-26 लेना है.
- अब फॉर्म 26 में आपको मांगी गयी जानकारी सही सही भर लेनी है.
- अब आपको इस फॉर्म के साथ अपने आवश्यक दस्तावेज संकलित करने है.
- दस्तावेज के साथ आपको अपना पासपोर्ट साइज का फोटो लगाना है.
- अब आपको एक आवेदन पत्र लगाना है.
- यह सभी दस्तावेज लेकर आपको आर टी ओ ऑफिस में जमा करवाने है और डुप्लीकेट आर सी के लिए आवेदन करना है.
- अब आपको कुछ शुल्क जमा करना होगा इसके बाद आप उसकी रशीद प्राप्त कर ले.
- अब आपको रजिस्ट्रेशन अथोरिटी के सामने उपस्थिति होना होगा.
इसके बाद आपकी डुप्लीकेट आर सी जारी की जाती है व सत्यापन होने के बाद आपको आपके वाहन की डुप्लीकेट आर सी प्रदान की जाएगी.
ऑनलाइन डुप्लीकेट आर सी बनाना
जो लोग ऑनलाइन डुप्लीकेट आर सी बनाना चाहते है वो अपने ऑनलाइन भी इसके लिए आवेदन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान होती है इसलिए आप कुछ ही समय में डुप्लीकेट आर सी के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर पायेगे इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना है.
- सबसे पहले आपको परिवहन मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करना है.
- अब आपके सामने यह वेबसाइट ओपन होगी उसमे आपको Vehicle Released Services का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करें.
- अब आपको अपने राज्य का चुनाव करना है.
- अब आपको अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर Procced पर क्लिक करना है.
- अब आप RC Related Services पर जाये वहां आपको ‘Apply for Transfer of Ownership, Change of Address, Hypothecation [Addition/Continuation,Termination],Duplicate RC’ का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है.
- अब आपको वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर भरने के लिए कहा जायेगा वो भर ले.
- इसके बाद आपको वेरीफाई डिटेल्स के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको डुप्लीकेट आर सी डिटेल्स पर क्लिक करना है वहां आपको एक फॉर्म मिलेगा उसे सही सही भर ले.
- अब आपको डुप्लीकेट आर सी बनाने की फीस देनी होगी वो आप ऑनलाइन जमा करवा दे.
- अब आपको एक फॉर्म मिलेगा उसकी प्रिंट निकाल ले और उसके साथ अपने आवश्यक दस्तावेज संकलित कर ले.
- अब आपको इस फॉर्म को आरटीओ ऑफिस में जमा करवा देना है.
फॉर्म जमा करने के बाद आपको 1 से 2 सप्ताह के भीतर आपकी आरसी पोस्ट के द्वारा आपके पास भेज दी जाती है इस तरह से आप ऑनलाइन भी अपनी डुप्लीकेट आर सी के लिए आवेदन कर सकते है.
Digilocker से डुप्लीकेट आर सी प्राप्त करना
अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप अपने मोबाइल से भी डुप्लीकेट आर सी को प्राप्त कर सकते है इसके लिए सरकार के द्वारा Digilocker एप्लीकेशन लांच किया गया है जो आपको डुप्लीकेट आर सी जारी करता है Digilocker से डुप्लीकेट आर सी निकालने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर Digilocker को इंस्टाल करना है.
- अब आपको इस app को ओपन करना है और अपने मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड के नंबर डालकर उसमे आवेदन कर लेना है.
- जब आप इसमें आवेदन कर लेते है तो इसके बाद आपको मिनिस्ट्री आफ रोड एंड ट्रांसपोर्टेशन का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे.
- अब आपको कई अलग अलग विकल्प दिखेगे उसमे आपको रजिस्ट्रेशन आफ व्हीकल्स के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर और चेचिस नंबर को सही सही भर लेना है.
- अब आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करके get document के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको वापिस होमपेज पर आना है इसके बाद आपको issued document के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको आर सी बुक का विकल्प दिखी देगा उसके ऊपर 3 dots दिखाई देंगे उसके ऊपर टैप करें.
- इसके बाद आपको view PDF का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे.
- अब आपकी आर सी पीडीएफ में दिखाई देगी इसके साथ ही डाउनलोड का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करें.
अब आपके फोन में आपकी आरसी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी इस तरह से आप Digilocker का इस्तमाल करके भी अपनी आर सी को ऑफलाइन डाउनलोड कर सकते है.
- Dancer Kaise Bane : डांसर कैसे बनते है
- Bhamashah Card का Status कैसे देखे व भामाशाह कार्ड कैसे बनाये
- अपने फोन में Screen Video कैसे बनाये आसान तरीके से
- PayTm क्या हैं और PayTm का इस्तमाल कैसे करें
- Bank Mitra Kaise Bane : बैंक मित्र क्या है और कैसे बनते है
इस आर्टिकल में हमने आपको Rc Kaise Nikale इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा कोई भी सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है.