नमस्कार मित्रो आज हम आपको Ration Dealer Kaise Bane इसके बारे में बताने वाले है कई बार आपने राशन डीलर देखे होगे और शायद इनके पास से राशन भी ख़रीदा होगा ऐसे मे कई लोग चाहते है की हम भी एक राशन डीलर कैसे बन सकते है तो इसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है.
कोई भी व्यक्ति राशन डीलर बनना चाहता है तो इसके लिए उन्हें इसमें आवेदन करना जररी है उसके बाद ही आप एक राशन डीलर बन सकते है व इसमें कुछ आवश्यक योग्यता भी रखी जाती है इसकी सटीक जानकारी के लिए आप Ration Dealer Kaise Bane आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- राशन कार्ड खो गया है तो नया कैसे बनाए बहुत ही आसानी से
- Lawyer Kaise Bane : सरकारी वकील कैसे बने पूरी जानकारी
- Handsome कैसे बने व हैंडसम दिखने के बेहद आसान तरीके
- IG कैसे बने व आईजी के कार्य क्या होते है और इसकी तैयारी कैसे करें
- LIC Agent कैसे बने व एलआईसी एजेंट की कमाई कितनी होती है
Ration Dealer Kaise Bane
राशन कार्ड के द्वारा राशन की दूकान से उचित मूल्य में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है व इन राशन की दुकान के सञ्चालन के लिए राशन डीलर होते है जो इन दुकानों का संचालन करते है एवं ज्यादतर लोग अतिरिक्त कमाई और रोजगार के लिए इसमें आवेदन करते है इसमें आवेदान करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जिसके बारे में हम आपको बतायेगे और आपको कुछ आवश्यक योग्यता को भी पूरा करना होता है.
राशन डीलर के लिए आवेदन कैसे करें
अगर आपको राशन डीलर बनना है तो इसके लिए आवेदन करना होता है इसमें आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है व इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से होती है.
- सबसे आपको खाद्य विभाग से इसका form प्राप्त करना है या आप चाहे तो इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.
- आवेदन form प्राप्त करने के बाद आपको उसे भरना होता है व उसमे आवेदक का नाम, पिता/ पति का नाम, पूरा पता आदि लिखना होता है.
- उसके बाद आपको form में शैक्षिक योग्यता और जन्म तिथि भरनी होती है.
- अब आपको form में स्वय या सहायता समूह का विवरण भरना होता है.
- अब आपको किस स्थान पर राशन डीलर बनना है उसका उल्लेख करें.
- आपको आवेदन form में जो भी जानकारी पूछी जाती है वो सही सही भरनी है नही तो आवेदन रद्द भी हो सकता है.
- आवेदन form में आपको अपने सभी दस्तावेज संकलित करने जरुरी है जिसके बारे में हम आपको निचे बतायेगे.
- अब आपको इस form को अनुमंडल पदाधिकारी/खंड विकास अधिकारी के पास जमा करवाना होगा.
- उसके बाद आवेदनों की जाँच जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा की जाती है.
अंत में जब जांच पूरी हो जाती है तो इसके बाद पात्र आवेदकों को राशन डीलर बनने के लिए लाइसेंस प्रदान किया जाता है जिसके बाद वो राशन डीलर के रूप में अपना कार्य कर सकते है.
राशन डीलर बनने के लिए दस्तावेज
अगर आपको राशन डीलर के लिए आवेदन करना है तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जो की निम्न प्रकार से है.
- आवेदन का आधार कार्ड
- आवेदन का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का आरक्षण प्रमाण पत्र
- आवेदक के शैक्षिक योग्यता से जुड़े प्रमाण पत्र
- आवेदक के या सदस्य के पास राशन की दुकान न हो इसा आशय प्रमाण पत्र
- आवेदक के बैंक खाते में न्यूनतम 40 हजार रूपए होने का शपथ पत्र
- पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र
आपके पास यह सभी दस्तावेज होने जरुरी है तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है एवं दस्तावेज से जुडी विस्तृत जानकारी आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.
राशन डीलर बनने के लिए योग्यता
आपको राशन डीलर बनना है तो आपको कुछ आवश्यक योग्यता को पूरा करना बेहद ही आवश्यक है तभी आप इसके लिए आवेदन कर पायेगे व यह योग्यता निम्न प्रकार से है.
- आवेदक की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष तक होनी चाहिए
- आवेदक दसवी उतीर्ण होना अनिवार्य है
- आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान हो तो उसे वरीयता दी जाएगी
- आवेदक के खिलाफ न्यायालय में अपराध पंजीकृत न हो
- आवेदक ग्राम प्रधान के परिवार से नही होना चाहिए
- आवेदन के परिवार को पहले से राशन की दूकान आवंटित नही होनी चाहिए
- आवेदक के बैंक खाते में न्यूनतम 40 हजार रूपए होने चाहिए
आपको निम्न योग्यता को पूरा करना होता है यह योग्यता पूरी करने के बाद ही आप इसमें आवेदन कर सकते है व अगर कोई व्यक्ति इन योग्यता को पूरी नही कर पाता तो उसका आवेदन form रद्द भी किया जा सकता है.
राशन डीलर का वेतन
कई लोग राशन डीलर के वेतन के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको बता दे की हाल में राशन डीलर को सरकार की तरफ से कोई वेतन नहीं दिया जाता इनकी कमाई कमीशन के आधार पर होती है जैसे की किसी भी खाद्य सामग्री पर 75 या 80 पैसे प्रति किलो के हिसाब से इनकी कमाई होती है वही सभी राज्य में इनकी कमाई अलग अलग होती है इसलिए इनकी महीने की कुछ आय कितनी हो सकती है इसके बारे में बताना काफी मुश्किल है.
- सिर्फ 1 दिन में जीनियस कैसे बने एवं जीनियस बनने के आसान तरीके
- Singer कैसे बने व बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें
- Journalist कैसे बने व पत्रकार बनने के लिए क्या करें
- Custom Officer कैसे बने व कस्टम अधिकारी बनने के किये क्या करें
- Nokia के मालिक कौन है व नोकिया किस देश की कंपनी है
इस आर्टिकल में हमने आपको Ration Dealer Kaise Bane इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.