नमस्कार मित्रो आज हम आपको RAS Kaise Bane इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो का सपना होता है की वो RAS Officer बने और इस क्षेत्र में अपना बेहतरीन करियर बनाये पर लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होती की वो RAS कैसे बन सकते है तो इस आर्टिकल में हम आपको इससे जुडी पूरी जानकारी देने वाले है जिससे आपको RAS बनने में काफी आसानी होगी.

RAS Kaise Bane

RAS राजस्थान राज्य की सबसे बड़ी पोस्ट मानी जाने वाली पोस्ट है व आपको RAS अधिकारी बनना है तो इसके लिए आपको कई बातो को ध्यान में रखना होता है व इसमें आवेदन कैसे करना है व इसकी योग्यता क्या होती है एवं इसमें आपको कितना वेतन दिया जायेगा और RAS Kaise Bane इन सब के बारे में आपको बताने वाले है RAS से जुडी जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

RAS Kaise Bane

आपको RAS officer बनना हैं तो आपको कुछ Process Follow करनी होगी तभी आप RAS अधिकारी बन सकते है व इसके आवेदन लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा साल मे एक बार निकाला जाता हैं व इस पोस्ट के लिये आवेदन करने के लिये Candidate को कुछ योग्यता को पुरी करना जरुरी हैं तभी आप इसके लिये आवेदन कर सकेगे.

RAS बनने के लिये योग्यता

अगर आप राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) मे भाग लेना चाहते हो तो आपको इसकी योग्यता के बारे मे जानकारी होना बहुत जरुरी हैं आज मे आपको इसकी पुरी जानकारी बताने वाला हु। आपको RAS कि परीक्षा मे भाग लेने के लिये आपका किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation होना जरुरी हैं ओर आपके पास Graduation कि Degree भी होनी चाहिए.

(Arts के students के लिए B.A., Science के Students के लिए Bsc और कॉमर्स के Students के लिए B.com की डिग्री होनी चाहिए है) साथ ही आपकी Age 21 से 35 वर्ष होनी जरुरी हैं तभी आप RAS के लिये मान्य होगे साथ ही इसमे भाग लेने के लिये अच्छे Marks कि भी जरुरत नही हैं आपके पास Passing Marks हो तो भी आप इस नोकरी के लिये आवेदन कर सकते हैं.

RAS Education  Qualifications

अगर आप आर ए एस बनना चाहते है तो इसके लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से Graduation या  Post Graduation उत्तीर्ण होना जरुरी है तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है.

👉 ARTS – B.A. ( Bachelor of Arts )

👉 SCIENCE – Bsc ( Bachelor of Science )

👉 COMMERCE – B.com ( Bachelor of Commerce. )

RAS Age Limit

आर ए एस  बनने के लिए उम्र सीमा भी निर्धारित की हुई है उसके अनुसार ही कोई भी अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकता है इसमें आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 21 से 35 वर्ष के मध्य होनी जरुरी है साथ ही कुछ विशेष वर्ग को उम्र में छूट भी दी जाती है.

Age Relaxation

जो आरक्षित वर्ग है उन्हें इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्र में छुट दी जाती है जो की हर वर्ग के लिए नियमानुसार अलग अलग प्रकार से होती है इसकी विस्तृत जानकारी निम्नं प्रकार से है

  • SC/ST, OBC Male – 5 year
  • SC/ST, OBC Female – 10 year
  • General woman – 5 year
  • Widow & Divorced Woman – No Limit

Person With Disable

जो अभ्यार्थी फिजिकल रूप से दिव्यांग है उन्हें इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्र में विशेष छुट देने का प्रावधान होता है दिव्यांग अभ्यर्थियों को इस पद पर निम्न प्रकार से छुट दी जाएगी.

  • General – 10 year
  • BC/SBC – 13 year
  • SC/ ST – 15 year

RAS में आवेदन कैसे करे

आप तभी इसमें आवेदन कर सकते है जब इसकी विज्ञप्ति जारी होती है इसकी विज्ञप्ति साल में एक बार जारी की जाती है आप इसकी विज्ञप्ति की जानकारी सोशल मीडिया, इन्टरनेट, समाचार पत्र, रोजगार समाचार, RPSC की अधिकारिक वेबसाइट आदि के द्वारा प्राप्त कर सकते है एवं विज्ञप्ति जारी होने पर उसमे आवेदन कर सकते है.

आपको RAS बनने के लिए इसमें आवेदन करना जरुरी है आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके आवेदन राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के द्वारा निकाले जाते है जब भी इसकी विज्ञप्ति जारी होती है तो आपको इसमें अपने आवश्यक दस्तावेजो के साथ आवेदन कर लेना है.

आप इसमें आवेदन करने के लिए इसकी RPSC की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे इसके बाद आपको उसमे RAS Application का विकल्प मिलेगा उसमे जाकर आपको मांगी गयी सभी जानकारी सही सही भरनी है बादमे आप अपने आवश्यक दस्तावेजो को स्कैन करके इसमें अपलोड कर दे व फॉर्म को सबमिट कर दे.

फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको इसके आवेदन शुल्क जमा करने के लिए कहा जायेगा उसमे आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा शुल्क जमा करवा दे इसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा और आप इसकी परीक्षा में शामिल हो पायेगे.

RAS की चयन प्रक्रिया

आप जब आवेदन कर लेते है तो इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा से कुछ समय पहले इन्टरनेट पर इसका एडमिट कार्ड अपलोड हो जाएगा आपको RPSC की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना है व आप एडमिट कार्ड लेकर जायेगे तो ही आपको परीक्षा में बैठने दिया जायेगा एवं आप एडमिट कार्ड निकालकर उसमे परीक्षा का समय और परीक्षा के स्थान के बारे में अच्छे से देख ले और दिए गये समय पर उस स्थान पर जाकर आप इसकी परीक्षा में शामिल हो सकते है.

जब आप इसकी परीक्षा में शामिल होते है तो इसके बाद सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है बादमे मुख्य परीक्षा होती है अंत में आपका इंटरव्यू होता है इसके माध्यम से आपका RAS के लिए चयन किया जाता है इसकी विस्तृत जानकारी निम्न प्रकार से है.

👉 PRALIMINARY EXAM – RAS के लिये जो Candidates होते हैं जो इसके लिये आवेदन करते हैं उनके लिये लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा Preliminary Exam करवाया जाते हैं जो कि Objective होते हैं व 200 Marks का होता हैं व इसमे 200 Questions दिये जाते हैं। इसमे अच्छे Marks आने पर Candidates को Main Exam मे बुलाया जाता है.

👉 MAIN EXAM – Preliminary exam मे उतीर्ण हुये Candidate को मुख्य परीक्षा के लिये बुलाया जाता हैं इसमे 4 Paper होते हैं जो कि 200-200 अंक के होते हैं यानी इसमे 800 Marks कि परीक्षा होती हैं इसमे सफल हुए Candidate को अगले चरण Interview के लिये बुलाया जाता है.

👉 INTERVIEW – जो Candidate दोनो परीक्षा में उतीर्ण होते हैं उनको Interview के लिये बुलाया जाता हैं ओर इसमे अन्य Officer आपके सामने बेठ कर  कुछ सवाल करता हैं ओर इसमे आपके प्रदर्शन के अनुसार आपको Marks दिये जाते हैं.

जब आपका इंटरव्यू पूरा हो जाता है तो इसके बाद परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त हुए अंको के आधार पर कैंडिडेट की मेरिट लिस्ट बनायी जाती है उसके द्वारा सभी चयनित कैंडिडेट को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है व् ट्रेनिंग में आपको ऑफिस वर्क और फिल्ड वर्क दोनों के बारे में सिखाया जाता है जब आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तो इसके बाद आपको रैंक के अनुसार अलग अलग पदों पर नियुक्ति दी जाती है.

आरएएस की सैलेरी क्या है

एक आर ए एस अधिकारी को बहुत ही अच्छा वेतन दिया जाता है व इस पोस्ट में आपको 16000/- रूपए से 40000/- रूपए तक का वेतन दिया जाता है व साथ में अन्य कई तरह के भत्ते और सुविधाए ऐसे मकान कराया भत्ता, महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता आदि भी दिए जाते है जिसके कारण अधिकांश लोगो का सपना होता है की वो आर ए एस अधिकारी बने.

FAQ

RAS Full Form?

RAS का पूरा नाम Rajasthan Administrative Service है व हिंदी में इसे राजस्थान प्रशासनिक सेवा भी कहा जाता है.

 आर ए एस की बुक कौनसी ले?

अगर आप आर ए एस की बुक लेना चाहते है तो हमारा सुझाव है आप सभी सब्जेक्ट की अलग अलग किताब ख़रीदे व साथ ही आप NCERT की किताबे पढ़े इससे आपको काफी अधिक फायदा मिलेगा.

आर ए एस के लिए आवेदन कैसे करें?

आर ए एस की भर्ती आरपीएससी द्वारा निकाली जाती है व इसमें आप rpsc rajasthan द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसमें आवेदन करने और इसकी भर्ती की जानकारी आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त हो जायेगी.

RAS बनने के लिए कितनी पढाई करें?

आपको RAS बनना है तो इसके लिए आपको अच्छे से पढाई करनी जरुरी है अगर आपके पास परीक्षा के लिए कम समय है तो आपको 9 से 10 घंटे पढाई करनी चाहिए और अगर आपके पास परीक्षा के लिए अधिक समय है तो आप 5 से 6 घंटे तक पढाई करके अपने RAS बन सकते है एवं आप परीक्षा की तयारी किस प्रकार से करते है इसके ऊपर निर्भर करता है की आपको सफलता कितने समय में प्राप्त होगी

RAS Kaise Bane?

आपको RAS अधिकारी बनने के लिए इसमें आवेदन करना होता है व इसके बाद आपको ऊपर बतायी गयी चयन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा उसमे सफल होने के बाद आप RAS अधिकारी बन पायेगे व इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को शुरुआत से ध्यान से पढ़े.

आर एस की सैलरी कितनी होती है?

आर ए एस राजस्थान प्रसाशनिक अधिकारी होता है इस कारण से इनका वेतन भी काफी अच्छा होता है इसमें कई अलग अलग पोस्ट होती है और सभी को पोस्ट के अनुसार वेतन भी अलग अलग दिया जाता है सामान्यत इस पोस्ट के अधिकारियो को 16000/- रूपए से 40000/- रूपए तक का वेतन दिया जाता है एवं इसके साथ कई तरह के भत्ते और सुविधाए भी सरकार की और से प्रदान की जाती है.

मैं आरएएस ऑफिसर कैसे बन सकता हूं?

आपको आरएएस बनने के लिए सबसे पहले इसमें आवेदन करना होता है जब आप इसमें आवेदन कर लेते है तो इसके बाद आपको इसकी प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शाक्षात्कार और ट्रेनिंग आदि को पूरा करना होता है इन सब को पूरा करने के बाद आप आरएएस अधिकारी बन सकते है इसकी विस्तृत जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में दी है जिसकी मदद से आप आरएएस बन सकते है.

आर एस में कितने पेपर होते हैं?

आवेदन करने के बाद आपको सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है इसमें आपका 200 अंक का एक पेपर होता है उसमे सफल होने के बाद आपको मुख्य परीक्षा देनी होती है मुख्य परीक्षा में आपके 4 पेपर होते है जिसमें 1, 2, और 3 सामान्य अध्ययन और पेपर 4 सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी में होता है इसके बाद आपको इंटरव्यू देना पड़ता है.

इस आर्टिकल में हमने आपको RAS Kaise Bane इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको आरएएस बनने के बारे में दी गई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करने और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट के द्वारा बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें