आज हम  Rajasthan Shala Darpan के बारे में चर्चा करने वाले है राजस्थान की सरकार ने Raj Shala Darpan नाम का एक बेहद ही उपयोगी पोर्टल शुरू किया है जो की विशेष रूप से शिक्षा से सम्बंधित है और प्रदेश के लोगो को इस पोर्टल के माध्यम से कई अलग अलग प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी इसके साथ ही इसके अन्य कई लाभ भी है जिसके बारे में हम आपको बतायेगे.

Rajasthan Shala Darpan

आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बतायेगे की Rajasthan Shala Darpan क्या है और Raj Shala Darpan के लाभ क्या क्या है व इसयोजना को शुरू करने के पीछे  सरकार के मुख्य उद्देश्य क्या क्या है आदि के बारे में हम विस्तार से चर्चा करने वाले  हैं.

Rajasthan Shala Darpan क्या है

राजस्थान शाला दर्पण को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित किया गया है व इसको स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा लांच किया गया है इसका मुख्य उद्देश्य यही है की शिक्षा के क्षेत्र में विकास किया जा सकते व राजस्थान के लोगो को इसका लाभ दिया गया है.

इस योजना के तहत कोई भी अभिभावक सरकारी विधालय में पढ़ने  वाले बच्चो की रिपोर्ट  विधालय की व अध्यापको की रिपोर्ट आदि देख सकते है इससे उनकी पढाई के बारे में अभिभावकों को पता चल जाता है इसके साथ ही बच्चो की उपस्थिति की रिपोर्ट भी देख सकते है जिससे यह पता चल जायेगा की बच्चे कब विधालय आते है व कब तक उपस्थित रहते है इससे शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास होने की सम्भावनाये है.

इसमें प्राथमिक विधालयो, माध्यमिक शिक्षा स्कूलों, छात्रों आदि का सारा डाटा ऑनलाइन सहेजा जायेगा जो की राजस्थान के लोगो के सामने शिक्षा विभाग द्वारा खोला जाता है इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य  शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता लाना व विधालय, टीचर व विधार्थियो के बारे  में आंकड़ों को इकठ्ठा करना है.

Raj Shala Darpan के लाभ

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की इसकी  शुरुआत शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के लिए की गयी है व इसको शुरू करने से राज्य के लोगो को कई अलग अलग प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे जो की निम्म प्रकार से हैं.

  • इससे बच्चो को सरकारी विधालयो में भी बेहतरीन शिक्षा प्राप्त होगी.
  • इस पोर्टल को शिक्षा और सरकारी विधालयो से सम्बंधित जानकारी में पारदर्शिता के लिए लांच किया गया है.
  • इस पोर्टल के शुरू होने के कारण राजस्थान के लोग अब सरकारी विधालय की रिपोर्ट को कही से भी कभी भी ऑनलाइन देख सकते है.

इसके अलावा भी इस योजना को शुरू करने से राज्य के लोगो को कई अलग अलग प्रकार के लाभ होंगे.

Rajasthan Shala Darpan Regiatration

इस पोर्टल के माध्यम से अब छात्रों के माता पिता व अभिभावक अपने मोबाइल पर अपने बच्चे के बारे में पूरी जानकारी ऑनलाइन प्रकर कर पाएंगे व यह राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है जिसका लाभ राज्य के सभी लोगो को दिया गया है व इसके साथ ही इस पोर्टल पर बच्चो के बारे में जानकारी निशुल्क प्राप्त की जा सकती है इसके लिए अभिभावकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

इस पोर्टल के माध्यम से अभिभावाक बच्चो की कई अलग अलग गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे की विधालय की कुल उपस्थिति, स्कुल में छात्र का व्यवहार, नए व पुराने रिकॉर्ड आदि कई प्रकार की जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से सरकार अभिभावकों को प्रदान करेगी.

इसमें registration करने के लिए आपको निम्न प्रोसेस को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://rajshaladarpan.nic.in पर विजिट करना है.
  • अब इसका होमपेज खुलेगा उसमे आपको ‘नागरिक विंडो’ का विकल्प मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना हैं.
  • अब मेनू बार में आपको ‘search school’ का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको Dise, NIC कोड और पिन कोड द्वारा खोजने का विकल्प मिलेगा उसमे से कोई भी कोड डाले व go पर क्लिक करें.
  • अब आपको स्क्रीन पर कुछ जानकारी दिखाई देगी उसमे से आप जरुरी जानकारी देखने के लिए ‘go’ पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से शाळा दर्पण में रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Shala Darpan Login कैसे करे

कई लोगो को इसमें लॉगिन करने से सम्बंधित परेशानी होती है तो हम आपको इसमें लॉगिन कैसे करते है इसके बारे में जानकारी बता रहे है जिससे की आप इसमें आसानी से लॉगिन कर सकते है.

  • शाला दर्पण में लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको rajshaladarpan.nic.in पर विजिट करना है.
  • इसमें आपको लॉगिन करने का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको इसमें यूजरनाम, पासवर्ड व captcha code डालने के लिए कहा जायेगा वो डाल दे.
  • अब आपको लॉगिन के ऊपर क्लिक करना है इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से इसमें लॉगिन कर सकते है.

Search District Wise School List through Shala Darpan Portal

जिले द्वारा शाला दर्पण की रिपोर्ट कैसे देखते है इसके बारे में जानने के लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है इसके माध्यम से आप जिलेनुसार शाला दर्पण राजस्थान की रिपोर्ट देख सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण की वेबसाइट पर जाना है जिसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया है.
  • अब आपको लेफ्ट हैंड साइड में मेनू का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक कर दे.
  • अब आपको ‘राजस्थान में स्कूल’ का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको स्कूल का चयन करना है जो निम्न प्रकार से होंगे (सभी या मॉडल स्कूल, आदर्श स्कूल चरण 1, आदर्श स्कूल चरण 2, आदर्श स्कूल चरण 3, व्यावसायिक स्कूल,आईसीटी स्कूल ).
  • अब आपको अपने जिले का नाम खोजना है उसके बाद आप विधालय का नाम खोजे.
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर विधालय की सूचि दिखाई देगी.

इस प्रकार से आप जिलेनुसार विधालय की सूचि देख सकते है.

Gyan Sankalp Portal

अगर कोई भी व्यक्ति विधालय में बेहतरीन शिक्षा के लिए अपना योगदान देना चाहता हो व इसके लिए दान करने का इच्छुक हो तो वो Gyan Sankalp Portal के माध्यम से दान कर सकते है इसके लिए यह प्रक्रिया फॉलो करे.

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है.
  • अब आपको यहाँ पर Gyan Sankalp Portal का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर दे.
  • अब आपको 4 अलग अलग विकल्प मिलेंगे अगर आप स्कूल को डोनेट करना चाहते है तो आप ‘donate to a school’ के विकल्प पर क्लिक कर दे.
  • अब आपको ‘donate fund’ का विकल्प  मिलेगा आप उसका चयन कर ले.
  • अब आपके सामने एक page खुलेगा उसमे आपको मांगी गयी सभी जानकारी सही सही भर लेनी है.
  • अब आप submit पर क्लिक कर दे.

इस प्रकार से आप सीधे ऑनलाइन इसमें डोनेशन दे सकते है व शिक्षा के  क्षेत्र में विकास लाने के लिए अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं.

शाला दर्पण से विधालय की जानकारी प्राप्त करना

अगर आप राजस्थान के किसी भी विधालय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो वो भी आप शाला दर्पण के माध्यम से कर सकते है इसके लिए आपको आसान से तरीके को follow करना होगा.

  • सबसे पहले आप शाला दर्पण की वेबसाइट पर जाए.
  • अब आपको ‘सिटीजन विंडो’ का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके सामने सर्च स्कूल, स्टूडेंट्स रिपोर्ट, स्टाफ रिपोर्ट आदि विकल्प आएंगे उसमे से आपको किसी भी एक विकल्प को चुन लेना है.
  • अब आपके सामने उस विधालय की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी व स्टाफ व स्टूडेंट्स के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

शाला दर्पण के माध्यम से खोज

अगर आप इस पोर्टल पर खोज योजना सम्बंधित जानकारी पाना चाहते है तो इसके लिए हमारे बताये गए इस तरीके को अपना सकते है.

  • सबसे पहले आपको इनकी अधिकारी वेबसाइट पर जाना है.
  • अब आपको ‘नागरिक विंडो’ का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको सर्च स्किम का विकल्प मिलेगा आप उसको चुन ले.
  • अब आपको लिंग का चयन करना है व आप बीपीएल धारक है या अल्पसंख्यक है इसका चयन करना है.
  • अब आपको विधार्थी की उम्र, कक्षा, जाति और परिवार की आय आदि दर्ज करनी होगी.
  • अब आपको आपके कम्प्यूटर या फोन की स्क्रीन पर इससे सम्बंधित पूरी जानकारी दिखाई जायेगी.

 शाला दर्पण द्वारा दी जाने वाली सेवाएं

अब हम आपको इस पोर्टल पर आपको किस प्रकार की सेवाएं दी जायेगी इसके बारे में बता रहे है व इसके माध्यम से आप निम्न प्रकार की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.

नागरिक खिड़की

  • स्कूल खोजें
  • स्कूल एवं विधालय की रिपोर्ट देखना
  • छात्र की रिपोर्ट देखना
  • स्टाफ की रिपोर्ट देखना
  • योजना खोज
  • नागरिक का सुझाव आदि

स्टाफ विंडो

  • स्कूल एनआईसी-एसडी आईडी को जानें
  • स्टाफ का विवरण  देखना
  • स्टाफ लॉगिन के लिए रजिस्टर करना
  • स्थानांतरण अनुसूची

निम्न प्रकार की जानकारी आपको इसमें मिल जाती है व इसके आलावा भी अन्य कई सेवाएं आपको इसमें प्राप्त होगी.

Rajasthan Shala Darpan Helpline Number

अगर आपको शाला दर्पण से सम्बंधित कोई जानकारी प्राप्त करनी हो या सहायता चाहिए या कोई शिकायत दर्ज करनी हो तो इसके लिए सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसके मध्याद में आप इस विभाग से संपर्क कर सकते है.

  • Rajasthan Council of School Education,
  • Shiksha Sankul,
  • JLN Marg,
  • Jaipur Rajasthan 302017.
  • Contect No. – 0141-2700872
  • Email – rmsaccr@gmail.com

इस पते पर आप हेल्पलाइन के अधिकारियो से संपर्क कर सकते है इसके साथ ही चाहे तो बताये  गए email अथवा contect number पर भी इसके अधिकारियो से संपर्क कर के किसी भी परेशानी का हल पता कर सकते है.

Calculation  – हमने आपको इस आर्टिकल में Rajasthan Shala Darpan के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारी द्वारा बताई गयी पूरी जानकारी समझ में आ गयी होगी व अगर आप Raj Shala Darpan से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहो तो हमे पूछ सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें