राजस्थान में कितने जिले है? | राजस्थान के नए जिले कौन कौनसे है?

नमस्कार मित्रो आज हम आपको राजस्थान में कितने जिले है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता की राजस्थान के 50 जिलो के नाम क्या है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको राजस्थान के सभी जिलो के बारे में विस्तृत रूप से बताने वाले है.

Rajasthan Me Kitne Jile Hai

हाल में हर एक व्यक्ति को राजस्थान के 50 जिलो के नाम पता होना बेहद ही आवश्यक है क्युकी इस प्रकार की जानकारी आपके लिए कई तरह से उपयोगी साबित हो सकती है अगर आप राजस्थान के जिलो के बारे में विस्तृत रूप से जानना चाहते है तो राजस्थान में कितने जिले है इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

Sub Inspector Kaise Bane? | सब इंस्पेक्टर कैसे बने?

राजस्थान में कितने जिले है

भारत के सभी लोगो को राजस्थान के जिलो के नाम और संभाग के नाम पता होने बेहद ही आवश्यक है अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो ऐसे में आपको राजस्थान के जिलो के बारे में विशेष रूप से पता होना चाहिए क्युकी परीक्षा में आपको इस प्रकार के सवाल पूछे जा सकते है हम आपको राजस्थान के जिलो के नाम बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

जिला मुख्यालय क्षेत्र संभाग
भरतपुर भरतपुर 5066 भरतपुर
धौलपुर धौलपुर 3034 भरतपुर
करौली करौली 5530 भरतपुर
सवाई माधोपुर सवाई माधोपुर 10527 भरतपुर
बीकानेर बीकानेर 30247 बीकानेर
चुरु चुरु 16830 बीकानेर
हनुमानगढ़ हनुमानगढ़ 12645 बीकानेर
श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर 7984 बीकानेर
बाड़मेर बाड़मेर 28387 जोधपुर
जैसलमेर जैसलमेर 38401 जोधपुर
जालौर जालौर 10640 जोधपुर
जोधपुर जोधपुर 22850 जोधपुर
पाली पाली 12287 जोधपुर
सिरोही सिरोही 5136 जोधपुर
दौसा दौसा 3432 जयपुर
जयपुर जयपुर 14068 जयपुर
झुंझुनू झुंझुनू 5928 जयपुर
सीकर सीकर 7732 जयपुर
बारां बारां 6955 कोटा
बूंदी बूंदी 5550 कोटा
झालावाड़ झालावाड़ 6219 कोटा
कोटा कोटा 12436 कोटा
बांसवाड़ा बांसवाड़ा 5037 उदयपुर
चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ 10856 उदयपुर
डूंगरपुर डूंगरपुर 3770 उदयपुर
प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ 4117 उदयपुर
राजसमंद राजसमंद जिला 4768 उदयपुर
उदयपुर उदयपुर 17279 उदयपुर
अलवर अलवर 8380 अलवर
अजमेर अजमेर 8481 अजमेर
भीलवाड़ा भीलवाड़ा 10455 अजमेर
नागौर नागौर 17718 अजमेर
टोंक टोंक 7194 अजमेर

राजस्थान में कुल कितने संभाग है

वर्त्तमान समय में राजस्थान में कुल 7 संभाग है एवं प्रत्येक संभाग में कई अलग अलग जिलो को शामिल किया गया है ऐसे में हम आपको राजस्थान के संभाग और उस संभाग में आने वाले जिलो के नाम बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • जयपुर संभाग: जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनू.
  • जोधपुर संभाग- जोधपुर, जालौर, पाली, बाड़मेर, सिरोही, जैसलमेर.
  • भरतपुर संभाग – धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर.
  • अजमेर संभाग: अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर.
  • कोटा संभाग – कोटा, बुंदी, बांरा, झालावाड़.
  • बीकानेर संभाग: बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू.
  • उदयपुर संभाग -उदयपुर, राजसंमद , डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़.

राजस्थान सरकार के द्वारा घोषित किये गये नए जिले

राजस्थान सरकार के द्वारा 2023 में 19 नए जिलो के नाम जारी किये गये है जिन्हें मिलाकार राजस्थान के कुल जिलो की संख्या 50 हो चुकी है एवं जिलो के साथ ही राजस्थान में 3 नए संभाग भी बनाये गये है जिनके बारे में आपको ध्यान रखना चाहिए क्युकी यह जानकारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है राजस्थान के नए जिले निम्न प्रकार से है.

  • अनूपगढ़
  • केकड़ी
  • कोटपूतली
  • खैरथल
  • गंगापुरसिटी
  • जयपुर उत्तर
  • जयपुर दक्षिण
  • जोधपुर पश्चिम
  • जोधपुर पूर्व
  • डीग
  • डीडवाना
  • दूदू
  • नीमकाथाना
  • फलौदी
  • बालोतरा
  • ब्यावर
  • शाहपुरा
  • सलूम्बर
  • सांचौर

यह सभी राजस्थान के नए जिले है जिन्हें 2023 में घोषित किया गया है इसके साथ ही शेखावाटी से सीकर को संभाग बनाया है. मारवाड़ से पाली को संभाग बनाया है. दक्षिण राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र से बांसवाड़ा को नया संभाग बनाया है.

राजस्थान का सबसे बडा व छोटा ज़िला

अगर आप राजस्थान का जनरल नोर्लेज जानना चाहते है तो आपको राजस्थान के सबसे बड़े जिले और सबसे छोटे जिले के बारे में पता होना भी बेहद ही आवश्यक है अक्सर कई लोग इसके बारे में नही जानते की क्षेत्रफल एवं जनसंख्या की दृस्थी से राजस्थान का सबसे बड़ा और छोटा जिला कौनसा है तो हम आपको इससे जुडी अहम् जानकारी उपलब्ध करवा रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • क्षेत्रफल की दृस्थी से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है
  • क्षेत्रफल की दृस्थी से राजस्थान का सबसे छोटा जिला धोलपुर है
  • जनसंख्या की दृस्थी से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जयपुर है
  • जनसंख्या की दृस्थी से राजस्थान का सबसे छोटा जिला जैसलमेर है
  • सबसे अधिक लिंगानुपात वाला जिला डूंगरपुर है.

राजस्थान के सबसे बड़े और छोटे जिलो के बारे में आपको ध्यान रखना जरुरी है एवं यह बात हमेशा याद रखे की जैसलमेर क्षेत्रफल की दृष्टी से राजस्थान का सबसे बड़ा और जनसंख्या की दृष्टी से सबसे छोटा जिला है.

राजस्थान के नए जिले

राजस्थान में समय समय पर कई क्षेत्रो को जिले का दर्जा दिया गया है ऐसे में आपको इसके बारे में पता होना चाहिए की राजस्थान में कब कोसना नया जिला बना था एवं उस जिले की स्थापना किस वक्त की गयी थी तो हम आपको कुछ नए जिलो के नाम और उससे जुडी जानकारी बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

धौलपुर जिला

राजस्थान की स्थापना होने के बाद सबसे पहले धोलपुर को ही एक जिले का दर्जा दिया गया था ऐसे में आप कह सकते है की राजस्थान की स्थापना के बाद सबसे पहला जिला धौलपुर ही बनाया गया था एवं भरतपुर को दो भागो में बांटकर धौलपुर जिले की स्थापना की गयी थी.

  • यह राजस्थान का 27 वा जिला है.
  • धौलपुर जिले की स्थापना सन 1982 में की गयी थी

बांरा जिला

  • यह जिला राजस्थान का 28 वा जिला है
  • बांरा जिले की स्थापना सन 1991 में की गयी थी
  • कोटा जिले का विभाजन करके बारां जिला स्थापित किया गया था

दोसा जिला

  • यह जिला राजस्थान का 29 वा जिला है
  • दोसा जिले की स्थापना सन 1951 में की गयी थी
  • जयपुर जिले का विभाजन करके दोसा जिला स्थापित किया गया था

राजसमंद जिला

  • राजसमंद जिला राजस्थान का 30 वा जिला है
  • राजसमंद जिले की स्थापना सन 1991 में की गयी थी
  • उदयपुर जिले का विभाजन करके राजसमंद जिला स्थापित किया गया था

हनुमानगढ़ जिला

  • हनुमानगढ़ राजस्थान का 31 वा जिला है
  • हनुमानगढ़ की स्थापना सन 1994 में की गयी थी
  • श्रीगंगानगर जिले का विभाजन करके हनुमानगढ़ जिला स्थापित किया गया था

करौली जिला

  • करौली जिला राजस्थान का 32 वा जिला है
  • करौली जिले की स्थापना सन 1997 में की गयी थी
  • सवाई माधोपुर जिले का विभाजन करके करौली जिला स्थापित किया गया था

प्रतापगढ़ जिला

  • प्रतापगढ़ राजस्थान का 33 वा जिला है
  • प्रतापगढ़ जिले की स्थापना सन 2008 में की गयी थी
  • प्रतापगढ़ जिले को चित्तौड़गढ़ उदयपुर तथा बांसवाड़ा से अलग करके बनाया गया था

यह सभी राजस्थान की स्थापना के बाद बनाये गये जिले है इसमें से सबसे नवीनतम जिला प्रतापगढ़ को माना जाता है क्युकी इस जिले की स्थापना के बाद अब तक कोई भी नया जिला नही बनाया गया है.

आरएएस अधिकारी कैसे बनें? | RAS Officer Kaise Bane?

राजस्थान का पुराना नाम क्या है?

राजस्थान को पहले राजपुताना के नाम से भी जाना जाता था.

राजस्थान में कुल कितने जिले वर्तमान में?

वर्त्तमान समय में राजस्थान में कुल 50 जिले है.

राजस्थान का जनक कौन है?

राजस्थान के इतिहास का जनक कर्नल जेम्स टॉड को माना जाता है.

राजस्थान कितने साल पुराना है?

30 मार्च 1949 को राजस्थान की स्थापना की गयी थी.

राजस्थान किस लिए प्रसिद्ध है?

राजस्थान अपने ऐतिहासिक किलों, महलों, कला और संस्कृति के लिए दुनियाभर में प्रसिद्द है.

Bigg Boss Me Kaise Jaye? सबसे आसान तरीके से

इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान में कितने जिले है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिए आप हमे कमेंट कर सकते है.

पिछला लेखघर बैठे बिजली की शिकायत कैसे करें? मात्र 2 मिनट में
अगला लेखCGPSC की तैयारी कैसे करें? सबसे आसान तरीका

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें