नमस्कार मित्रो आज हम आपको राजस्थान के जिले कौनसे है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता की राजस्थान के जिलो के नाम क्या है व राजस्थान में कुल कितने जिले है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको राजस्थान से जुडी बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है जो आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है.

Rajasthan Ke Jile

हर व्यक्ति को जीके से जुडी जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है अगर आप पढाई कर रहे है या किसी परीक्षा की तयारी कर रहे है तो ऐसे में आपको जिलो के बारे में पता होना अनिवार्य है क्युकी कई बार परीक्षा आदि में भी इस तरह के सवाल पूछे जाते है अगर आपको राजस्थान के सभी जिलो के नाम पता नही है तो आप राजस्थान के जिले कौनसे है यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े

राजस्थान के जिले कौनसे है

राजस्थान में कुल कितने जिले है और उनके नाम क्या क्या है इसके बारे में बहुत ही कम लोगो को जानकारी होती है व बहुत से लोगो को राजस्थान के जिलो की जनसँख्या के बारे में पता नही होता की आखिर कौनसे जिले की जनसंख्याँ कितनी है ऐसे में जब परीक्षा में इस तरह के सवाल पूछे जाते है तो अधिकांश लोग इसका सही जवाब नहीं दे पाते.

अगर आप राजस्थान से है तो आपको इस तरह की जानकारी पता होनी बेहद ही आवश्यक है यह जानकारी आपके जीवन में किया तरह से उपयोगी साबित हो सकती है ऐसे में हम आपको सभी जिलो के नाम और वहां की कुल जनसंख्या के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

जिला मुख्यालय क्षेत्र (किमी²) जनसंख्या (2011) संभाग
भरतपुर भरतपुर 5066 2548462 भरतपुर
धौलपुर धौलपुर 3034 1206516 भरतपुर
करौली करौली 5530 1458248 भरतपुर
सवाई माधोपुर सवाई माधोपुर 10527 1335551 भरतपुर
बीकानेर बीकानेर 30247 2363937 बीकानेर
चुरु चुरु 16830 2039547 बीकानेर
हनुमानगढ़ हनुमानगढ़ 12645 1774692 बीकानेर
श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर 7984 1969168 बीकानेर
बाड़मेर बाड़मेर 28387 2603751 जोधपुर
जैसलमेर जैसलमेर 38401 669919 जोधपुर
जालौर जालौर 10640 1828730 जोधपुर
जोधपुर जोधपुर 22850 3687165 जोधपुर
पाली पाली 12287 2037573 जोधपुर
सिरोही सिरोही 5136 1036346 जोधपुर
दौसा दौसा 3432 1634409 जयपुर
जयपुर जयपुर 14068 6626178 जयपुर
झुंझुनू झुंझुनू 5928 2137045 जयपुर
सीकर सीकर 7732 2677333 जयपुर
बारां बारां 6955 1223755 कोटा
बूंदी बूंदी 5550 1110906 कोटा
झालावाड़ झालावाड़ 6219 1411129 कोटा
कोटा कोटा 12436 1951014 कोटा
बांसवाड़ा बांसवाड़ा 5037 1797485 उदयपुर
चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ 10856 1544338 उदयपुर
डूंगरपुर डूंगरपुर 3770 1388552 उदयपुर
प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ 4117 867848 उदयपुर
राजसमंद राजसमंद जिला 4768 1156597 उदयपुर
उदयपुर उदयपुर 17279 3068420 उदयपुर
अलवर अलवर 8380 3674179 अलवर
अजमेर अजमेर 8481 2583052 अजमेर
भीलवाड़ा भीलवाड़ा 10455 2408523 अजमेर
नागौर नागौर 17718 3307743 अजमेर
टोंक टोंक 7194 1421326 अजमेर

इस तरह से राजस्थान में कुल 33 जिले है एवं राजस्थान के क्षेत्रफल की बात करे तो पुरे राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर है एव 2021 के आंकड़ो के अनुसार राजस्थान की कुल जनसंख्या 79,502,477 है.

राजस्थान हमेशा अपनी कला कृतियों और अपनी संस्कृति एवं रीती रिवाजो के कारण पुरे विश्व में बेहद ही लोकप्रिय क्षेत्र है अक्सर लाखो की संख्या में विदेशी लोग इस क्षेत्र को देखने आते है इसके साथ ही अगर हम इतिहास की बात करे तो इसका इतिहास बेहद ही प्राचीन है एवं इतिहास में राजस्थान को वीरो की भूमि के रूप में जाना जाता है क्युकी इस क्षेत्र में कई वीर पुरुषो का जन्म हुआ है जिन्होंने अपने देश के लिए बेहद ही अहम् बलिदान दिए है आज भी उनके दिए गये बलिदान सम्माननीय है.

राजस्थान में कुल कितने संभाग है

अक्सर कई बार परीक्षा में इसके बारे में पूछा जाता है की राजस्थान में कुल कितने संभाग है तो इसके बारे में कई लोग सही से जवाब नहीं दे पाते ऐसे में आपको राजास्थान के मंडल और सभी मंडल एक नाम पता होना जरुरी है राजस्थान के मंडल निम्न प्रकार से है.

  • जयपुर संभाग – जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनू.
  • जोधपुर संभाग- जोधपुर, जालौर, पाली, बाड़मेर, सिरोही, जैसलमेर.
  • भरतपुर संभाग – धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर.
  • अजमेर संभाग – अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर.
  • कोटा संभाग – कोटा, बुंदी, बांरा, झालावाड़.
  • बीकानेर संभाग – बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू.
  • उदयपुर संभाग -उदयपुर, राजसंमद , डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़.

इस तरह से राजस्थान में कुल 7 मंडल है एवं हर के जिले को अलग अलग मंडल में शामिल किया गया है जिसकी जानकारी आप ऊपर देख सकते  है इसमें हमने आपको सभी जिलो के बारे में बताया है की कौनसा जिला किस मंडल के अंतर्गत आता है,

राजस्थान सरकार के द्वारा घोषित किये गये नए जिले

राजस्थान सरकार के द्वारा 2023 में 19 नए जिलो के नाम जारी किये गये है जिन्हें मिलाकार राजस्थान के कुल जिलो की संख्या 50 हो चुकी है एवं जिलो के साथ ही राजस्थान में 3 नए संभाग भी बनाये गये है जिनके बारे में आपको ध्यान रखना चाहिए क्युकी यह जानकारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है राजस्थान के नए जिले निम्न प्रकार से है.

  • अनूपगढ़
  • केकड़ी
  • कोटपूतली
  • खैरथल
  • गंगापुरसिटी
  • जयपुर उत्तर
  • जयपुर दक्षिण
  • जोधपुर पश्चिम
  • जोधपुर पूर्व
  • डीग
  • डीडवाना
  • दूदू
  • नीमकाथाना
  • फलौदी
  • बालोतरा
  • ब्यावर
  • शाहपुरा
  • सलूम्बर
  • सांचौर

यह सभी राजस्थान के नए जिले है जिन्हें 2023 में घोषित किया गया है इसके साथ ही शेखावाटी से सीकर को संभाग बनाया है. मारवाड़ से पाली को संभाग बनाया है. दक्षिण राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र से बांसवाड़ा को नया संभाग बनाया है.

राजस्थान से जुड़े रोचक तथ्य

अक्सर कई लोग इस तरह के सवाल खोजते रहते है जिसमे वो राजस्थान से जुडी कई तरह की अलग अलग जानकारी सर्च करते है राजस्थान का जीके विधार्थियों के लिए एवं प्रतियोगी परीक्षा की तयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बेहद ही ज्यादा उपयोगी है अगर आप किसी भी परीक्षा में हिस्सा है तो उसमे राजस्थान जीके से सवाल पूछे जाने की संभावना काफी अधिक रहती है ऐसे में आपको राजस्थान जीके से जुडी कुछ बेहद ही ख़ास जानकारी पता होनी आवश्यक है जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं.

  • राजस्थान की राजधानी का नाम जयपुर है
  • राजस्थान के कुल गांव की संख्या 44,794 है
  • राजस्थान की कुल जनसंख्या  74,791,568 है
  • राजस्थान के कुल क्षेत्रफल 342,239 है
  • राजस्थान की स्थापना का दिन 1 नवंबर 1956 को मनाया जाता है
  • राजस्थान के कुल जिले की संख्या 33 है
  • राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है
  • राजस्थान में भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान मौजूद है
  • राजस्थान का गठन 30 मार्च 1949 को किया गया था
  • राजस्थान में अधिकांश राजस्थानी, हिंदी, इंग्लिश भाषा बोली जाती है
  • 2011 के आंकड़ो के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% है
  • राजस्थान का राज्य पुष्प रोहिडा है
  • राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी पेड़ है
  • राजस्थान का राज्य पक्षी गोडावण पक्षी है
  • राजस्थान का राज्य नृत्य घूमर है
  • राजस्थान का राज्य खेल बास्केटबॉल है
  • राजस्थान का राज्य पशु चिंकारा तथा ऊंट है
  • जयपुर भारत में पर्यटको का सबसे पसंदीदा जगह मानी जाती है
  • राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री थे
  • राजस्थान के प्रथम गवर्नर गुरुमुख निहाल सिंह थे
  • जनसंख्या की दृस्थी से राजस्थान भारत के आंठवे नंबर पर आता है
  • राजस्थान  सीमेंट का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत भी है
  • भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल ‘थार मरुस्थल’ राजस्थान में स्थित हैं
  • भारत की एकमात्र नदी जो की लवणीय नदी है वो  राजस्थान में स्थ्तित है जिसका नाम ‘लूणी नदी’ हैं
  • क्षेत्रफल की  दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य ‘राजस्थान’हैं
  • प्रतिवर्ष ’30 मार्च’ का दिवस राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता हैं
  • ‘श्रीगंगानगर’ को राजस्थान का अन्न का कटोरा कहा जाता हैं
  • राजपुताना शब्द का सर्वप्रथम इस्तमाल ‘ जॉर्ज तामर’ ने किया था
  • राजस्थान में ‘हनुमानगढ़’ में खेलकूद का सामान बनाया जाता हैं
  • राजस्थान के जैसलमेर में ‘तनोट देवी’  का मंदिर स्थित हैं
  • विश्व प्रसिद्द केलादेवी का मंदिर ‘करौली’ में स्थित हैं
  • राजस्थान का राजकीय खेल ‘बास्केटबॉल’ हैं
  • राजस्थान के ‘कोटा’ जिले में दशहरा मेला लगता हैं
  • राजस्थान में सर्वाधिक बकरिया ‘बाड़मेर’ में स्थित हैं
  • राजस्थान की सीमाए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और गुजरात 5 राज्य की सीमा से मिलती है

यह सभी जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है व आपको इसके बारे में ध्यान रखना आवश्यक है आप चाहे तो इस जानकारी की किसी भी नोटबुक आदि मे भी लिख सकते है ताकि आपको यह जानकारी पढने और याद करने में आसानी हो सके.

राजस्थान का सबसे बडा व छोटा ज़िला

अगर आप राजस्थान का जनरल नोर्लेज जानना चाहते है तो आपको राजस्थान के सबसे बड़े जिले और सबसे छोटे जिले के बारे में पता होना भी बेहद ही आवश्यक है अक्सर कई लोग इसके बारे में नही जानते की क्षेत्रफल एवं जनसंख्या की दृस्थी से राजस्थान का सबसे बड़ा और छोटा जिला कौनसा है तो हम आपको इससे जुडी अहम् जानकारी उपलब्ध करवा रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • क्षेत्रफल की दृस्थी से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है
  • क्षेत्रफल की दृस्थी से राजस्थान का सबसे छोटा जिला धोलपुर है
  • जनसंख्या की दृस्थी से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जयपुर है
  • जनसंख्या की दृस्थी से राजस्थान का सबसे छोटा जिला जैसलमेर है
  • सबसे अधिक लिंगानुपात वाला जिला डूंगरपुर है.

राजस्थान के सबसे बड़े और छोटे जिलो के बारे में आपको ध्यान रखना जरुरी है एवं यह बात हमेशा याद रखे की जैसलमेर क्षेत्रफल की दृष्टी से राजस्थान का सबसे बड़ा और जनसंख्या की दृष्टी से सबसे छोटा जिला है.

राजस्थान के नए जिले

राजस्थान में समय समय पर कई क्षेत्रो को जिले का दर्जा दिया गया है ऐसे में आपको इसके बारे में पता होना चाहिए की राजस्थान में कब कोसना नया जिला बना था एवं उस जिले की स्थापना किस वक्त की गयी थी तो हम आपको कुछ नए जिलो के नाम और उससे जुडी जानकारी बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

धौलपुर जिला

राजस्थान की स्थापना होने के बाद सबसे पहले धोलपुर को ही एक जिले का दर्जा दिया गया था ऐसे में आप कह सकते है की राजस्थान की स्थापना के बाद सबसे पहला जिला धौलपुर ही बनाया गया था एवं भरतपुर को दो भागो में बांटकर धौलपुर जिले की स्थापना की गयी थी.

  • यह राजस्थान का 27 वा जिला है.
  • धौलपुर जिले की स्थापना सन 1982 में की गयी थी

बांरा जिला

  • यह जिला राजस्थान का 28 वा जिला है
  • बांरा जिले की स्थापना सन 1991 में की गयी थी
  • कोटा जिले का विभाजन करके बारां जिला स्थापित किया गया था

दोसा जिला 

  • यह जिला राजस्थान का 29 वा जिला है
  • दोसा जिले की स्थापना सन 1951 में की गयी थी
  • जयपुर जिले का विभाजन करके दोसा जिला स्थापित किया गया था

राजसमंद जिला

  • राजसमंद जिला राजस्थान का 30 वा जिला है
  • राजसमंद जिले की स्थापना सन 1991 में की गयी थी
  • उदयपुर जिले का विभाजन करके राजसमंद जिला स्थापित किया गया था

हनुमानगढ़ जिला

  • हनुमानगढ़ राजस्थान का 31 वा जिला है
  • हनुमानगढ़ की स्थापना सन 1994 में की गयी थी
  • श्रीगंगानगर जिले का विभाजन करके हनुमानगढ़ जिला स्थापित किया गया था

करौली जिला

  • करौली जिला राजस्थान का 32 वा जिला है
  • करौली जिले की स्थापना सन 1997 में की गयी थी
  • सवाई माधोपुर जिले का विभाजन करके करौली जिला स्थापित किया गया था

प्रतापगढ़ जिला

  • प्रतापगढ़ राजस्थान का 33 वा जिला है
  • प्रतापगढ़ जिले की स्थापना सन 2008 में की गयी थी
  • प्रतापगढ़ जिले को चित्तौड़गढ़ उदयपुर तथा बांसवाड़ा से अलग करके बनाया गया था

यह सभी राजस्थान की स्थापना के बाद बनाये गये जिले है इसमें से सबसे नवीनतम जिला प्रतापगढ़ को माना जाता है क्युकी इस जिले की स्थापना के बाद अब तक कोई भी नया जिला नही बनाया गया है.

राजस्थान में यह नए जिले बन सकते है

जैसा की आप सभी लोग जानते होगे की राजस्थान में कई अलग अलग क्षेत्र में नए जिले बनाने की मांग की जा रही है व इसके लिए कई तरह के प्रदर्शन भी किये जा चुके है ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की आने वाले समय में राजस्थान के जिलो की संख्या बढ़ भी सकती है हम आपको कुछ क्षेत्र के नाम बता रहे है जो आने वाले समय में जिले के रूप में परिवर्तित हो सकते है.

  • अजमेर- ब्यावर, केकड़ी, मदनगंज-किशनगढ़
  • अलवर – बहरोड़, खैरथल, भिवाड़ी, नीमराना
  • उदयपुर – सलूंबर, खैरवाड़ा, सराड़ा
  • करौली – हिंडौनसिटी
  • चित्तौडग़ढ़ – रावतभाटा
  • कोटा – रामगंजमंडी.
  • जयपुर – सांभरलेक, शाहपुरा, फुलेरा, कोटपूतली, शाहपुरा
  • जालौर – भीनमाल
  • जैसलमेर – पोकरण
  • जोधपुर – फलौदी
  • झालावाड़ – भवानीमंडी
  • दौसा – महवा, बांदीकुई, सवाई, माधोपुर, गंगापुरसिटी
  • नागौर –कुचामन सिटी, मकराना, मेड़ता सिटी, सुजला, डीडवाना
  • पाली – बाली, सुमेरपुर, फालना
  • बाड़मेर – बालोतरा
  • सीकर – नीमकाथाना, फतेहपुर शेखावाटी, श्रीमाधोपुर
  • भरतपुर – डीग, बयाना, कामां
  • बारां – छबड़ा
  • बीकानेर – नोखा
  • भीलवाड़ा – शाहपुरा
  • श्रीगंगानर – अनूपगढ़, सूरतगढ़, घड़साना, श्रीविजयनगर, चूरू, सुजानगढ़, रतनगढ़
  • हनुमानगढ़ – नोहर, भादरा

इन सभी क्षेत्र को स्थानीय जनता के द्वारा जिले के ऊपर में परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा है व काफी लम्बे समय से स्थानीय लोग प्रशासन से जिले की मांग कर रहे है ऐसे में निम्न शहर जिले के रूप में परिवर्तित होने की संभावना काफी अधिक है.

इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान के जिले कौनसे है व राजस्थान के संभाग कौनसे है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको राजस्थान जीके  के बारे में बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखभारत में कितने अनुच्छेद है एवं भारत के मौलिक अधिकार कौन कौनसे है?
अगला लेखICT Full Form in Hindi? आईसीटी किसे कहते है एवं इसका पूरा नाम क्या है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें