आज हम ticket collector कैसे बनाते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं जैसे की आप सब जानते हैं की आज हर व्यक्ति railway ticket collector बनना चाहते हैं पर जानकारी के ना होने के कारण वो इसमें अपना career नहीं बना पाते आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Railway jobs कर बारे में पूरी जानकारी बतायेगे जिससे की आपको rrb ticket collector बनने की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके.
अगर आपको रेलवे मे नौकरी करनी हैं तो ये बहुत ही अच्छी पोस्ट हैं जिसमे आप आसानी एक बहुत अच्छी नौकरी ले सकते हैं कई लोगो को ये नही पता होता की टीसी किया होता हैं तो आपने रेलवे मे यात्रा की हैं तो आपने टिकट भी लिए होगे तो जो व्यक्ति आपको रेलवे टिकट देता हैं वो railway ticket collector होता हैं जो की काफी आरामदायक पोस्ट हैं व सुरक्षित नौकरी हैं सरकार द्वारा कई बारे इसके लिए आवेदन मागे जाते हैं जो किसी राज्य या सम्पूर्ण भारत के लिए होते है आज हम आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी बताने वाले है.
rrb ticket collector की नौकरी बेहद सुरक्षित होने के साथ ही बहुत से लोगो को पसंदीदा नौकरी हैं क्युकी ticket collector salary हमेशा अच्छी ही रहती हैं व इनके काम का समय भी पहले से निश्चित होता हैं की उनको कब व कितने समय तक कार्य करना हैं अगर आपको भी ticket collector बनाना हैं तो आप आज का हमारा यह पूरा आर्टिकल पढ़े.
- VDO Full Form – VDO किसे कहते है एवं इस पोस्ट पर नौकरी कैसे प्राप्त करें?
- Clerk Kaise Bane – क्लर्क किसे कहते है एवं क्लर्क बनने के लिए क्या करें
- Collector Kaise Bane – शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन, चयन प्रक्रिया, वेतन
- आर्मी में ड्राइवर कैसे बने { आवश्यक योग्यता, उम्र सीमा व चयन प्रक्रिया }
- Actor कैसे बने और Modal बनने के लिए क्या करें
Railway Ticket Collector शैक्षणिक योग्यता
RRB ticket collector के लिए आवेदन करने के लिए आपका किसी भी विषय में 10+2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं व आपको कम्प्यूटर की जानकारी होनी भी जरुरी हैं अगर आपको इसमें आवेदन करना हैं तो आपको 12th के साथ कंप्यूटर कोर्स भी करना होगा.
Ticket Collector के लिए उम्र सीमा
रेलवे मे TC पद के लिए न्युनतम उम्र 18 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष होनी अनिवार्य हैं व सभी वर्गों जैसे (ST, SC, OBC, जनरल ) आदि के लिए अलग अलग उम्र सीमा रखी गयी हैं व भारत सरकार निर्देशानुसार अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए उम्र सीमा मे छुट का प्रावधान हैं.
RRB Ticket Collector बनने का तरीका
अब हम आपको रेलवे टिकट कलेक्टर बनने का तरीका बता रहे हैं जिससे की आप टिकट कलेक्टर की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आप हमारे बताये गए तरीके को Follow करे.
आवेदन करे
सबसे पहले आपको railway vacancy आने पर उसमे आवेदन करना होता हैं इसके लिए online व offline भर्ती आती हैं आपको उसमे आवेदन करना है.
Download Admit Card
जब आप इसमें सफलतापूर्वक आवेदन कर लेते हैं तो उसके बाद आपको परीक्षा के लिए परीक्षा से कुछ दिन admit card दिया जाता हैं जो आपको online डाउनलोड करना होगा.
Exam दे
जब आपका admit card आ जाता हैं तो उसमे आपको परीक्षा का समय व स्थान बताया जाता हैं जहा आपको परीक्षा के लिए जाना होगा व वहा आपको इसकी परीक्षा देनी होगी.
परीक्षा होने के कुछ दिनों के बाद इसका result जारी किया जाता हैं व उसमे किस उम्मीदवार का चयन हुआ हैं उसका फैसला लिया जाता हैं व जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होते हैं उन्हैंं अगले चरण के लिए चुना जाता हैं अंत में एक मेरिट जाती होती हैं जिसमे उन लोगो का नाम होता हैं जिनका रेलवे टिकट कलेक्टर के पद के लिए चयन किया जाता हैं व बादमे उन्हैंं ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.
Ticket Collector Salary
टिकट कलेक्टर को 5200 रुपये से 20200 रुपये तक का मासिक वेतमान दिया जाता हैं व इसके साथ अन्य कई सुविधाएं भी दी जाती है.
रेलवे TC की तैयारी कैसे करे
रेलवे की तैयारी करने के वैसे तो कई सारे अलग अलग तरीके होते हैं जिनके बारे में हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिससे आप रेलवे की बेहतरीन तैयारी कर सकते है.
- पढ़ाई के लिए एक बेहतरीन टाइम टेबल बनाये ताकि आप और ज्यादा अच्छे तरीके से रेलवे की तयारी कर सके.
- पढ़ाई के लिए सबसे बेहतरीन समय सुबह व रात का समय माना जाता हैं इसमें आप बहुत अच्छे तरीके से रेलवे की तैयारी कर पाएंगे इसलिए हमेशा सुबह व रात को ही अधिक पढ़ाई करे.
- रेलवे की तयारी के लिए 10वी से 12वी तक की किताबो को महत्वपूर्ण माना गया हैं आप इन किताबो को पढ़ कर रेलवे की बहुत अच्छी तयारी कर सकते हैं .
- sylebus को पढ़े अगर आप रेलवे की परीक्षा में बहुत अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो sylebus को पढ़ना बहुत जरुरी होता हैं क्युकी आपका परीक्षा का लगभग पूरा पेपर sylebus में से ही आता है.
- रेलवे की अच्छी तयारी के लिए आपको पिछले सत्र के प्रश्न पात्र जरूर पढ़ लेने चाहिए क्युकी इससे आपको परीक्षा पेपर से सम्बंधित सम्बंधित जानकारी मिल जाती है.
- कंप्यूटर सीखना आपके लिए बहुत जरुरी हैं क्युकी जब आप रेलवे की परीक्षा देते हैं तो वह कंप्यूटर पर आधारित होती हैं जिसके कारण अगर आपको computer की जानकारी हैं तो आप आसानी से इसका पेपर दे पायेगे.
- रेलवे की परीक्षा में जनरल नॉलेज बहुत जरुरी हैं अगर आपका जनरल नालेज अच्छा हैं तो आप इसकी परीक्षा में अधिक अंक ला सकते है.
- रेलवे की अच्छी तयारी के लिए आपको अपना एक बेहतरीन group बनाना बहुत जरुरी हैं व आपका ग्रुप उसी से सम्बंधित होना चाहिए जिस परीक्षा की आप तयारी कर रहे है.
- आपको बेहतरीन तयारी के लिए अपनी परीक्षा से सम्बंधित social media group से जुड़ना होगा इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
आप निम्न अलग अलग प्रकार से रेलवे में नौकरी प्राप्त करने के लिए तयारी कर सकते है इसमें नौकरी पाने के लिए आपको बहुत ही अच्छी मेहनत करनी होगी तभी आप इसमें सफल हो सकते है इसके साथ ही आपको फिजिकल रूप से भी फिट रहना बहुत जरुरी है.
- KPOP Idol कैसे बने एवं K-POP आइडल बनने के लिए क्या करना पड़ता है.
- Income Tax Officer Kaise Bane – 12वीं के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- CID Officer Kaise Bane – शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन, चयन प्रकिया, वेतन
- Amir Kaise Bane – बिना कोई काम किये मात्र 1 दिन में अमीर बनने के तरीके?
- CO Full Form – सीओ किसे कहते है एवं सीओ कैसे बने – पूरी जानकारी
इस आर्टिकल में हमने आपको ticket collector बनने के बारे में जो जानकारी दी हैं हमें उम्मीद हैं आपको यह पसंद आयी होगी व अगर आप इससे संबधित को सवाल पूछना चाहो तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो उसको social media पर शेयर भी जरूर करे ताकि railway job के बारे में अन्य लोगो को भी जानकारी प्राप्त हो सके.