नमस्कार मित्रो आज हम आपको Railway Group D की तैयारी कैसे करे व railway group d result कैसे देखे के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं हमे काफी लोगो ने कहा की हम railway ki taiyari kaise kare इसपर आर्टिकल लिखे क्युकी हर साल लाखो युवा railway के आवेदन आने पर उसमे apply करते हैं पर कई लोगो को सालो मेहनत कर के भी सफलता नही मिला पाती आज के आर्टिकल में हम आपको इसी topic पर बताने वाले हैं की आपको सफलता ना मिलने के क्या कारण हो सकते हैं व आप को क्या क्या करना चाहिए जिससे की आप railway की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर के इसमें अपना career बना सके.

Railway Group D

आप railway group d या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी  करते हैं तो ये बहुत जरुरी ही की आपको उस क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी हो क्युकी अगर आपको उस क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी नहीं हैं तो आप पूरी मेहनत या लगन से पढ़ने के बाद भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाते कई लोगो की सोच होती हैं की वो सिर्फ ज्यादा मेहनत से ही सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं पर ये बात मुझे गलत लगती हैं क्युकी आपको सफलता प्राप्त  करनी हैं तो आपको hard work के साथ साथ smart word करना भी जरुरी हैं तभी आप इसमें सफलता प्राप्त कर पाएंगे.

Railway Group कितने होते है

Railway में 4 group होते हैं व सही group के लिए अलग अलग आवेदन निकाले जाते हैं व सभी group में अलग अलग post पर नौकरी दी जाती है.

  1. Railway Group A
  2. Railway Group B
  3. Railway Group C
  4. Railway Group D

Indian Railway में Post

railway group d में अनेक कर्मचारी होते हैं जिसके बारे में शायद आपको पता होगा हम आपको railway की कुछ post के बारे में बता रहे हैं जिसके लिए भारतीय रेलवे द्वारा आवेदन निकाले जाते हैं व आप उसमे आवेदन भी कर सकते है.

  1. Trackman
  2. Gateman
  3. Pointsman
  4. Porters
  5. Ganman
  6. Fitter
  7. Cabinman
  8. Welder
  9. Helpers in Mechanical
  10. Helpers in Engineering

Railway Group D के लिए शैक्षिक योग्यता

शैक्षिक योग्यता को education qualification कहा जाता हैं इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10+2  अथवा Greduation पास होना अनिवार्य हैं व साथ ही आपके पास ITI का Certificate होना भी अनिवार्य हैं तभी आप इसके लिए आवेदन कर पाएंगे.

Railway Group D उम्र सीमा

Railway Group D  में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18  वर्ष व अधिकतम 32 वर्ष होनी आवश्यक हैं व साथ ही सभी वर्गों के लिए अलग अलग उम्र सीमा रखी गयी हैं व कुछ विशेष वर्गों को उम्र में छूट देने का प्रावधान है.

Railway Group D  की चयन प्रक्रिया

Railway Group D में आवेदन करने वाले अभ्यार्थीयों की चयन प्रक्रिया 4 चरणों में रखी गयी हैं उसी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.

  1. लिखित परीक्षा
  2. मेडिकल परिक्षण
  3. प्रमाणपत्र सत्यापन
  4. मेरिट लिस्ट के आधार पर

लिखित परीक्षा

आवेदन करने के बाद सर्वप्रथम उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा करवाई जाती हैं इसमें सभी आवेदनकर्ता भाग ले सकते हैं इस परीक्षा में प्राप्त अंको के एक मेरिट बनायी जाती हैं उसमे सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण में भेजा जाता है.

मेडिकल परिक्षण

लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल परिक्षण करवाया जाता हैं जिसमे आपके स्वास्थ्य व आपकी आखो की विशेष रूप से जांच की जाती हैं बादमे योग्य उम्मीदवारों को इस परीक्षा में सफल घोषित कर के अगले चरण में भेजा जाता है.

प्रमाणपत्र सत्यापन

लिखित परीक्षा व मेडिकल परिक्षण के बाद उम्मीदवारों का प्रमाणपत्र सत्यापन किया जाता हैं उसमे आपके सभी doocument का सत्यापन किया जाता है.

मेरिट लिस्ट के आधार पर

सभी चरणों में सफल रहे उम्मीदवारों की एक मेरिट जारी की जाती हैं उसमे उन उम्मीदवारों का नाम जोड़ा जाता हैं जिनका प्रदर्शन अधिक बेहतर होता हैं व मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.

Railway Group D में आवेदन कैसे करे

Railway Group D में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की भारतीय रेलवे द्वारा इस पद के लिए आवेदन कब आते है  इसके आवेदन आने पर आप Indian Railway की Official Website के Railway Recruitment Cell के जरिये इसमें Online Apply कर सकते हैं इसमें आवेदन करने की जानकारी आपको उसी website पर बतायी जाती हैं व इसमें आपको अपना PHOTO, SIGNATURE, DOCUMENT आदि Scan कर के उसमे upload करने होते हैं व आपका जो आवेदन शुल्क हैं वो आप Credit Card, Debit Card या बैंक चालान के द्वारा भी जमा करा सकते है.

Railway प्रश्न पत्र

Railway Group D का प्रश्न पत्र 100 अंको का होता हैं व इसके लिए आपको जो समय दिया जाता हैं उस समय के अंतराल आपको वो प्रश्न पत्र हल करना अनिवार्य है.

व इसमें आपको  समान्य ज्ञान, अंकगणित योग्यता, सामान्य बुद्धि परिचय और सामान्य विज्ञान, भारत का भूगोल, कृषि और तार्किक प्रश्नों (Reasoning) से सम्बंधिकत प्रश्न पूछे जाते हैं जिसका आपको सही उत्तर देना होता है.

Railway Group D की तैयारी कैसे करे

अब तक हमने जो जानकारी दी हैं वो railway में भर्ती होने सम्बंधित जानकारी थी अभी हम आपको इसकी परीक्षा की तैयारी कैसे करनी हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले है.

1. पिछले प्रश्न पत्र

रेलवे की परीक्षा में सफलता पाने के लिए उस परीक्षा के पहले के प्रश्न पत्र बहुत उपयोगी हैं अगर आप पहली बार इस परीक्षा को दे रहे हैं तो आपको एक बार इस परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र जरूर पढ़ लेने चाहिए इससे आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाती हैं की इसके प्रश्न पत्र कैसे होते हैं व किससे सम्बंधित सवाल पूछे जाते हैं कौनसे सवाल कितने अंको के होते हैं आदि के बारे में जानकारी मिल जाती हैं जिससे आप इसकी बेहतर तैयारी कर सकते हैं आप किताबो की दूकान से इसके पुराने प्रश्न पत्र खरीद सकते हैं व आप चाहो तो internet से किसी भी साल के पुराने प्रश्न पत्र देख सकते है.

2. सामान्य ज्ञान पढ़े

रेलवे में अधिकांश सवाल सामान्य ज्ञान से जुड़े पूछे जाते हैं अगर रेलवे की परीक्षा में सफलता पाना चाहते हैं व इसमें अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो आपको सामान्य अध्ययन पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्युकी आपके रेलवे परीक्षा के प्रश्न पत्र में ज्यादातर सवाल इसी से जुड़े पूछे जाते हैं इसलिए आपको ये परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए इस विषय पर अधिक ध्यान देना चाहिए.

3. भरे गए form की अच्छी तरह जांच करे

कई लोगो को इस परेशानी का सामना करना पड़ता हैं व में खड़ भी इस समस्या से गुजर चुका हूँ आप जब आवेदन करते हैं तो अपने form में नाम, उम्र, शैक्षिक योग्यता, अंक आदि की जांच जरूर करे रेलवे आपको form में सुधार करने का मौका देता हैं अगर आपसे form भरते वक्त कोई गलती हुई हो तो आप उसमे सुधार जरूर कर ले अन्यथा जब आपके document verification होते हैं तब उसमे आपके आवेदन को निरस्त किया जा सकता है.

4. हिम्मत ना हारे

आपकी सफलता का सबसे बड़ा रहस्य ये ही हैं की आप कभी भी किसी भी परिस्थिति में हार ना माने कई लोग एक दो बार असफल होने के बाद हर मान लेते हैं व बादमे वो उसमे आवेदन नहीं करते ये उनकी बहुत बड़ी गलती हैं की हर चीज के दो पहलु होते हैं अगर आप एक दो बार या अधिक बार असफल हो जाते हैं तो आप हर ना माने आप ये सके की अगली बार आप इससे भी ज्यादा मेंहनत कर ले अगली बार जरूर सफल होंगे ये सोच रखेंगे तो आप जरूर सफलता प्राप्त करेंगे.

5. NCRT की किताबे पढ़े

रेलवे की तैयारी के लिए Ncrt की किताबे सबसे बेहतर होती हैं रेलवे में अधिकांश सवाल जो पूछे जाते हैं वो पहले से ncrt की किताबो में होते हैं Ncrt की  किताबे वो होती हैं जो आप 8th से 12th तक पढ़ते हैं उसे ही Ncrt की किताबे कहते हैं रेलवे में अच्छी तैयारी व अधिक अंक लाने के लिए आप NCRT की किताबे जरूर पढ़े.

मित्रो हमे  उम्मीद हैं की Railway Group D के बारे में लिखी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे जुड़ी अन्य कोई जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो इसको Social media पर share भी जरूर करे.

पिछला लेखसीबीआई में शिकायत कैसे करें – घर बैठे CBI में शिकायत कैसे दर्ज करें
अगला लेखCabin Crew Kaise Bane – Cabin Crew बनने के लिए आवश्यक योग्यता

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें