नमस्कार मित्रों आज का हमारा यह आर्टिकल किसी भी SIM का PUK Code कैसे पता करते हैं इसके बारे मे हैं आज हम आपको सभी कम्पनी के सिम के puk code पता करने के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप बहुत आसानी से अपने किसी भी सिम का puk code पता कर सकते हैं हम आपको आज इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है.
अक्सर लोग इसके बारे में सवाल पूछते रहते हैं की हम अपने सिम का PUK code कैसे पता कर सकते हैं क्युँकि कई बार सिम लॉक हो जाने की स्थित में आपको इस कोड की जरुरत पडती हैं अगर आपके पास यह कोड हैं तो आप अपने लॉक हुये सिम को आसानी से शुरु कर सकते है हम आज आपको सभी कम्पनी के PUK code पता करने के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप किसी भी कम्पनी का सिम होने पर उसके PUK कोड प्राप्त कर सकते हैं
- TATA SKY Recharge कैसे करे घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज करें
- Vodafone, Airtel, Idea, Jio Sim की Call Details कैसे देखे
- Jio Sim से जुड़ी सभी Problem का आसान Solutions हिन्दी में
- किसी का भी Vodafone Number Check कैसे करते हैं
- My Vodafone Call Details और SMS Details कैसे देखे
PUK Code क्या होता है
हम आपको PUK Code के बारे में बताने से पहले इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है की इसका पूरा नाम क्या होता है.
PUK Full Form – Personal Unblocking Key होता है.
यह आपकी सिम का गलत इस्तमाल होने से बचाने में सहायता करते हैं सभी कम्पनी के सभी सिम के लिए अलग अलग कोड उपलब्ध कराये जाते हैं जिससे की आप आवश्यकता पडने पर इसका सही इस्तेमाल कर सके.
PUK Code कैसे पता करें
अगर आप नई सिम खरीदते हैं तो उसके साथ आपको यह कोड मिल जाता हैं जो आपके नम्बर के साथ लिखा होता हैं पर अगर आपका सिम पुराना हैं तो आपको घबराने की जरुरत नही हैं आप मात्र 2 मिनिट से भी कम समय में अपने सिम का puk कोड प्राप्त कर सकते हैं.
- आप अपनी किसी भी सिम का puk code पता करने के लिए यह तरीका अपना सकते हैं
- सबसे पहले आपको अपने कस्टमर केयर को 198 पर call करना है
- जब आपका call किसी भी customer care के साथ connect हो जाये तब आपको उन्हैंं puk code के लिए निवेदन करना होगा
- वो आपसे कुछ जरुरी जानकारी पूछते हैं उसका सही सही जवाब दे
- उसके बाद वो आपको आपकी सिम का puk code बता देते हैं
इस प्रकार से आप किसी भी सिम का puk code बहुत आसानी से पता कर सकते हैं.
Vodafone PUK Code कैसे देखें
अगर आप वोडाफोन का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको puk code जानने के लिए इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करना होता है.
- सबसे पहले आपको किसी भी वोडाफोन सिम से 111 अथवा 198 पर कॉल करना है
- अब आपको कस्टमर केयर से बात करने का option चुनना होगा
- जब कस्टमर केयर आप से बात करे तो उसको अपना यह कोड बताने के लिए कहैं
- कस्टमर केयर आपसे कुछ सवाल पूछेगा आपको उनके सवालो का सही सही जवाब देना होगा
- उसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपको आपके सिम के कोड बता देगे जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं
Jio PUK Code कैसे पता करें
अगर आप जिऑ सिम का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आपको यह तरीका follow करना है.
- सबसे पहले आप अपने फोन से जिओ कस्टमर केयर को 198 अथवा 1800889999 पर कॉल करे
- अब आपको कई सारे अलग अलग option दिखाई देगे उसमे से आपको कस्टमर केयर से बात करने का option चुनना है
- अब आपको कस्टमर केयर को यह कोड बताने के लिए कहैं
- वो आपको कुछ सवाल पूछेगे आपको उसका सही जवाब बताना होगा
- अब आपको कस्टमर केयर के द्वारा आपके सिम का कोड बताया जायेगा
Airtel PUK Code कैसे देखे
अगर आप एयरटेल उपभोक्ता हैं तो आपको अपने सिम का नम्बर पता करने के लिए यह तरीका follow करना होगा.
- सबसे पहले आप एयरटेल कस्टमर केयर को 121 या 198 पर फोन कर ले
- अब आप कस्टमर केयर से बार करने वाले option को चुने
- अब आप उन्हैंं अपना यह कोड पूछे
- वो आपको verification के लिए कुछ सवाल पूछेगे आपको उसका सही सही उत्तर बता देना है
उसके बाद कस्टमर केयर के अधिकारी आपको आपका कोड बता देते हैं.
Idea PUK Code कैसे पता करें
जो व्यक्ति आइडिया के युजर हैं उन्हैंं यह कोड पता करने के लिए यह प्रक्रिया अपनानी है.
- आप अपने कस्टमर केयर से बात करने के लिए आइडिया सिम से 12345 या 198 पर फोन करे
- अब आप कस्टमर केयर से बात करने वाले option को चुने
- अब आप कस्टमर केयर को इस कोड के बारे में पूछे
- कस्टमर केयर आपसे कुछ सवाल पूछेगे उसके आप सही सही उत्तर बता दे
अब आइडिया कस्टमर केयर आपको आपके यह कोड बता देगे.
Reliance PUK Code कैसे निकाले
रिलायंस का यह कोड जानने के लिए आप यह तरीका अपनाये.
- सबसे पहले आप अपने रिलायंस फोन से 198 पर फोन करे
- अब कस्टमर केयर से बात करने के option को चुने
- अब आप कस्टमर केयर को यह कोड बताने के लिए कहैं
- कस्टमर केयर verification के लिए कुछ जानकारी पूछेगा आप उसका सही सही उत्तर बता दे
अब रिलायंस के कस्टमर केयर अधिकारी आपको यह कोड बता देगे.
BSNL PUK Code कैसे देखते है
आप bsnl सिम का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आपको यह तरीका follow करना होगा.
- सबसे पहले आप कस्टमर केयर को 1503 या 198 पर फोन करे
- अब उन्हैंं आप कॉल करने का कारण बताये
- अब वो verify करने के लिए आपको कुछ सवाल पूछते हैं उसका आप सही उत्तर बताये
उसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपको आपके सिम का कोड बता देगे.
Aircel के PUK Code कैसे पता करें
Aircel user को अपना यह कोड पता करने के लिए ये तरीका अपनाना है.
- पहले आप aircel नम्बर से 121 या 198 पर फोन करे
- अब आप उनको फोन करने का कारण बताये
- अब वो आपको कुछ सवाल पूछते हैं उनका आपको सही उत्तर देना है
उसके बाद कस्टमर केयर के अधिकारी आपको यह कोड बताते हैं.
Uninor Sim Puk Code कैसे देखे
आप uninor sim का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस तरह से यह कोड जान.
- सबसे पहले आप 198 या 121 पर कस्टमर केयर को फोन करे
- अब आप उनको कॉल करने का कारने का कारण बताये
- अब वो आपको जो सवाल पूछते हैं आप उसका सही सही उत्तर दे
- अब कस्टमर केयर के अधिकारी आपको आपके सिम का कोड बता देगे
अगर आपकी सिम किसी भी अलग अलग कंपनी की है तो आपको हमने जो तरीके बताये है उसके माध्यम से आप उसका puk code खोल सकते है ये बहुत ही आसान से तरीके होते है जिससे आप अपने सिम को unblock कर सकते है.
- Internet का उपयोग कब करें व इसका उपयोग कब नही करना चाहिए
- AIRTEL Call Details कैसे देखे? ( 5 मिनिट में कॉल डिटेल्स देखें )
- Kisan Credit Card क्या है व KCC पर लोन कैसे प्राप्त करें
- Ration Card Delhi : Online Registration व Status Check कैसे करें
- Gmail 2 Step Verification Enable or Disable Kaise Kare
इस आर्टिकल में हमने आपको PUK Code क्या है और किसी भी सिम के PUK Code कैसे देखते है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जनकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट के द्वारा भी बता सकते है.