नमस्कार मित्रो आज हम आपको PUBG वालो को काबू कैसे करें इसके बारे में बताने वाले है अक्सर हर एक व्यक्ति चाहता है की वो पबजी वालो को अपने काबू में करे लेकिन कई लोगो को इसकी पूरी जानकारी न होने के कारण वो पबजी वालो को अपने काबू में नहीं कर पाते ऐसे में हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके बताने वाले है जिन्हें अपनाकर आप बेहद ही आसानी से पबजी वालो को अपने काबू में कर पायेगे.
अक्सर किसी भी व्यक्ति को काबू में करना इतना आसान नही होता अगर आप किसी भी व्यक्ति को अपने काबू में करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ खास और बेहतरीन तरीके अपनाने होते है उसके द्वारा ही आप किसी भी व्यक्ति को अपने काबू में कर सकते है अगर आप पबजी वालो को काबू में करना का सोच रहे है तो PUBG वालो को काबू कैसे करें यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है.
- Brahman Ko Kabu Kaise Kare? दम है तो पढ़ के देखो
- पत्नी को पति के किस और सोना चाहिए? इससे होगे अद्भुद्ध लाभ
- Jaat Ko Kabu Kaise Kare? जाट को काबू में करने का तरीका
- पति को काबू में कैसे करे बहुत ही सरल तरीके से
- Army Ko Kabu Kaise Kare : इंडियन आर्मी को काबू कैसे करें
PUBG वालो को काबू कैसे करें
अगर आपको पबजी खेलने की आदत लग गयी है तो हम आपको जो तरीके बता रहे है उसको अपनाकर आप बहुत ही आसानी से इसको काबू में कर सकते है और इसकी बुरी लत से छुटकारा प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको कुछ आसान से तरीके अपनाने होते है जो की निम्न प्रकार से है.
पबजी वालो के साथ खेले
पबजी वालो को अपने काबू में करने के लिए यह तरीका सबसे बेहतरीन माना जाता है इसके लिए आप जिस व्यक्ति को अपने काबू में करना चाहते है आपको उस व्यक्ति के साथ खेलना शुरू कर देना चाहिए इससे आप दोनों के बिच में करीबियां बढ़ने लग जाती है और आप बेहद ही आसानी से उस व्यक्ति को अपने काबू में कर पायेगे.
अच्छा प्लेयर बने
एक बात हमेशा ध्यान रखे की पबजी वाले को काबू में करने के लिए आपको भी एक अच्छा प्लेयर बनना जरूरी है क्युकी पबजी प्लेयर हमेशा उन्ही लोगो को ज्यादा पसंद करते है जो बेहतरीन तरीके से पबजी गेम खेलते है ऐसे में आप भी पबजी गेम बहुत ही अच्छे से खेल लेते है तो पबजी प्लेयर आपके साथ साथ खेलने में रूचि दिखायेगे और आप उन्हें बेहद ही आसानी से अपने काबू में कर पायेगे.
पबजी प्लेयर को गिफ्ट करें
अक्सर यह तरीका हर एक व्यक्ति के लिए बेहद ही कारगर साबित होता है अगर आप किसी भी व्यक्ति को अपने काबू में करना चाहते है तो इसके लिए आप उसे गिफ्ट देना शुरू कर सकते है अगर आप पबजी प्लेयर को गिफ्ट देते है तो वो आपकी तरफ काफी ज्यादा इम्प्रेस होता है एवं आप चाहे तो पबजी गेम भी उस व्यक्ति को अलग अलग प्रकार के गिफ्ट भेज सकते है इससे वो काफी ज्यादा इम्प्रेस होने लग जाता है और जल्दी ही आपके काबू में आने लग जाता है.
पबजी प्लेयर से बाते करें
पबजी प्लेयर को अपने काबू में करने के लिए आपको उसके साथ बातचीत करनी बेहद ही आवश्यक है अगर आप उसके साथ बातचीत करते है तो आप बेहद ही आसानी से पबजी प्लेयर को अपने काबू में कर पायेगे इसके लिए आप उस व्यक्ति के साथ टीम में खेलना शुरू कर सकते है एवं खेलते खेलते आप उसके साथ बातचीत कर सकते है इससे वो आपका अच्छा मित्र बन जायेगा उसके बाद आप उसे बेहद ही आसानी से अपने काबू में कर पायेगे.
पबजी प्लेयर की मदद करें
अक्सर जब भी आप पबजी गेम खेलते है तो आपके साथ को आपकी कई बार जरुरत पडती है एवं आपको भी कई बार अपने साथियों की जरुरत पडती होगी ऐसे में आप जब भी किसी व्यक्ति के साथ टीम में खेलते है तो जरुरत पड़ने पर आप उस व्यक्ति की मदद करने का प्रयत्न करे इससे आप बेहद ही आसानी से किसी भी पबजी प्लेयर को अपने काबू में कर पायेगे.
अंत तक पबजी प्लेयर का साथ दे
कोई भी प्लेयर यही चाहता है की जित की अंतिम कड़ी तक उसकी टीम उसके साथ बनी रहे ऐसे में आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए की जितना हो सके उतना आप आउट होने से बचे रहे और अपने टीम के साथ ही बने रहे अगर आप लम्बे समय तक अपनी टीम के साथ बने रहेगे और आउट नहीं होंगे तो आपकी टीम आपको पसंद करने लगेगी और आप बेहद ही आसानी से अपनी टीम के किसी भी व्यक्ति को अपने काबू में कर पायेगे.
यह कुछ बेहतरीन तरीके है जिन्हें अपनाकर आप बेहद ही आसानी से किसी भी पबजी प्लेयर को अपने काबू में कर सकते है एवं ध्यान रखे की आप पबजी के साथ जितनी ज्यादा मित्रता बढायेगे उसे काबू में करना आपके लिए उतना ही ज्यादा आसान हो जायेगा.
पबजी की लत कैसे छोड़े
अगर किसी भी व्यक्ति को पबजी की लत लग जाती है तो ऐसे में कुछ बेहतरीन तरीके है जिन्हें अपनाकर आप बेहद ही आसानी से पबजी की लत से छुटकारा प्राप्त कर सकते है ऐसे में आप चाहे तो इन तरीको को भी अपना सकते है और आसानी से इसकी लत को छोड़ सकते है.
- अक्सर हम लोग तभी पबजी खेलते है जब हम लोग फ्री होते है इसलिए आप खुद को किसी न किसी काम से व्यक्त रखे ताकि आपको पबजी खेलने के लिए अधिक समय न मिल सके और आप इससे दुरी बना सके.
- आपको अधिक से अधिक अच्छे दोस्त बनाने चाहिए इससे आपका अधिक समय अपने दोस्तों के साथ बीतने लगता है और धीरे धीरे आपका ध्यान पबजी से हटने लग जाएगा जिससे की आप इसकी लत दे छुटकारा प्राप्त कर लेंगे.
- अगर आप टीम में खेलते है तो कोशिश करे की आप अकेले गेम खेले क्युकी टीम में खेलने से लोग आपके मित्र बन जाते है और इससे हर वक्त आपके मन में उनके साथ खेलने का ख्याल आता रहता है ऐसे में अकेले खेलना अधिक बेहतर हैं.
- अगर आपका अधिक समय पबजी खेलने में व्यतीत होता है तो आप अपने परिवार आदि के साथ अपना समय व्यतीत करने की कोशिश करे.
- ऑनलाइन गेम के स्थान पर आप ऑफलाइन गेम अधिक खेलने की कोशिश करे क्युकी यह आपको मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य रखते हैं.
- पबजी खेलने के लिए आप समय को निश्चित जरूर करे की आप आपको कब कब कितने वक्त तक गेम खेलना है और कोशिश करे की कम से कम समय तक आप पबजी खेले जिससे की धीरे धीरे आप इससे छुटकारा प्राप्त कर लेंगे.
- जब भी आपका मन पबजी खेलने का हो तो आप अपने पसंदीदा वीडियो यूट्यूब पर देखे और अपनी पसंदीदा मूवी को यूट्यूब आदि पर देखे इससे आपका ध्यान दूसरी तरफ आकर्षित होगा.
इन सभी तरीको को अपनाकर आप बहुत आसानी से PUBG Ko Kabu में कर सकते है और इसकी बुरी लत से छुटकारा प्राप्त कर सकते है एक बार इससे छुटकारा मिलने के बाद आप यही कोश्शि करे की दुबारा इस गेम को न खेले कर इसके वीडियो भी कभी न देखे इससे आप इस गेम से छुटकारा प्राप्त कर लेंगे.
PUBG की लत क्यों कैसे लगती है
अक्सर कई लोगो में आपने पबजी की लत लगते हुए देखी होगी ऐसे में कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता की पबजी की लत कैसे लगती है तो हम आपको कुछ खास कारण बता रहे है जिसकी वजन से लोगो को पबजी की लत लगने लगती है.
PUBG मोबाइल वर्जन
हालांकि आप सभी जानते है की पहले यह गेम सिर्फ पीसी यूजर के लिए था पर बादमे इसको मोबाइल यूजर के लिए भी लांच किया गया था पर आज के समय में सभी के पास पीसी नहीं है पर जिनके पास है उनमे से ज्यादातर लोग अपने काम में व्यस्त रहते है जिसके कारण उनको गेम खेलने का वक्त भी नहीं मिल पाता.
परन्तु जो भी मोबाइल यूजर है वो अपने काफी समय को मनोरंजन आदि में बिताते है इसके लिए वो गेम खेलना वीडियो देखना आदि कार्य करते है ऐसे में पबजी गेम का आना मानो लोगो को एक नयी जिंदगी मिल गयी हो.
क्युकी जो भी लोग पबजी के बारे में जानते थे वो इसको लेकर बहुत खुश थे पर इसकी पॉपुलर्टी को देखते हुए नए लोग भी बेहद तेजी से इस गेम से जुड़ने लगे और हाल में 26%+ पबजी यूजर सिर्फ भारत से है तो आप अंदाजा लगा सकते है की हमारे देश में इस गेम को कितना अधिक खेला जाता हैं.
पबजी से पैसा बनाना
कई लोगो के मन में यह ख्याल होता है की वो पबजी खेलकर पैसे भी कमा सकते है और इसकी के चक्कर में लोगो को इस गेम की लत पड़ जाती है बादमे वो हर काम छोड़कर इसी में लगे रहते हैं.
अगर आप भी ऐसा सोच रहे है तो हम बता दे की पबजी ने ऑफिसियल तौर पर इस गेम को खेलकर पैसे कमाने का कोई फीचर नहीं बनाया है पर कई वेबसाइट और एप्लीकेशन है जो आपको पबजी खेलने के पैसे देने का दावा करते हैं इसमें आपको अलग अलग टूर्नामेंट दिए जाते है और इसमें आपको चिकन डिनर, किल आदि करने के पैसे दिए जाते है इसमें कई अलग अलग प्रकार से आप पैसे कमा सकते हैं.
हाल में YouTube आदि पर भी पबजी के विडियो काफी ज्यादा चल रहे है ऐसे में आप चाहे तो YouTube पर लाइव पबजी खेलना शुरू कर सकते है इससे आपको पबजी में काफी अच्छा पैसा मिल जाता है और कम समय में आप एक पोपुलर व्यक्ति बनने लग जाते है,
पबजी की डिजाईन
अगर अपने कभी भी पबजी खेला हो तो आपको पता होगा की इसकी भी एक अलग सी दुनिया बना रखी है जो की काफी हद तक हमारी दुनिया से मिलती जल्दी दिखाई दे इस प्रकार से बनायीं गयी है इसको वर्चुअल दुनिया कहा जाता है.
इस गेम की डिज़ाइन और ग्राफिक को देखकर काफी लोग आकर्षित हो जाते है और काफी लोग इसके कारण इस गेम को खेलने लग जाते है और देखते ही देखते उनको पबजी की लत लग जाती हैं.
चैलेंजिंग गेम
इस गेम में आपको कई अलग अलग प्रकार के चैलेंज मिल जाते है जिसके कारण यह गेम और भी अधिक रोमांचक बन जाता है व इसमें 100 लोगो को एक स्थान पर उतारा जाता है उसमे अंत तक आपको जीवित रहना होता है यही इसका टारगेट होता है.
इसमें आप अकेले या टीम के साथ भी खेल सकते है और इसमें आपको कई प्रकार के अलग अलग map भी मिल जाते है जिसके कारण इसमें हर मैप में आपको अलग अलग चैलेंज दिए जाते है काफी लोग इसके चैलेंज को पूरा करने के लिए दिन रात इस गेम को खेलते रहते है जो की बहुत गलत है क्युकी इसके चक्कर में आप अपने सभी जरुरी काम भूलकर इस गेम के दीवाने हो जाते हैं.
- PUBG Full Form in Hindi : PUBG क्या हैं और कैसे खेलते है
- Patni Ko Kabu Kaise Kare? जो आप बोलोगे वो ही करेगी आपकी पत्नी
- बिना Mobile Number के WhatsApp कैसे चलाये
- Free Fire Game किसने व कब बनाया था व ये कौनसे देश का है
- दुनिया के सात अजूबे कौन कौनसे हैं हिंदी में जानकारी
इस आर्टिकल में हमने आपको PUBG वालो को काबू कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी है जिससे की आप बहुत ही आसानी से पबजी को काबू कर सकते है हमे उम्मीद है की आपको पबजी के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल अदि पूछना चाहते है तो आप कमेंट कर माध्यम से भी बता सकते है.