नमस्कार मित्रो आज हम आपको PUBG Royal Pass Kaise Kharide इसके बारे में बताने वाले है अगर आप पबजी प्लेयर है तो ऐसे में कई बार आपने रॉयल पास खरीदने के बारे में सोचा होगा लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की हम पबजी का रॉयल पास कैसे ले सकते है तो यह जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है.

PUBG Royal Pass Kaise Kharide

पबजी में रॉयल पास लेने की प्रक्रिया को काफी ज्यादा आसान रखा गया है अगर आप रॉयल पास को लेना चाहे तो आप मात्र 2 मिनिट में बिना किसी परेशानी के मनचाहा रॉयल पास खरीद सकते है और अपने गेमिंग के मजे को कई गुना तक बढ़ा सकते है अगर आप इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो PUBG Royal Pass Kaise Kharide यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

सोते हुए पैसे कैसे कमाए: सोते हुए हर दिन लाखो रूपए कमाने का तरीका

PUBG Royal Pass Kaise Kharide

रॉयल पास लेने के लेने के लिए सबसे पहले तो आपके पास क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड होना अनिवार्य है क्युकी इन्ही के माध्यम से आप पबजी में रॉयल पास लेने के लिए पेमेंट कर पायेगे अगर आपके पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड नहीं है तो ऐसे में आप अपने दोस्त या रिश्तेदार की अनुमति लेकर उनके क्रेडिट कार्ड से भी रॉयल पास ले सकते है.

अक्सर कई बार आपने देखा होगा की लोग आपको फ्री में रॉयल पास देने की बात करते है तो यह पूरी तरह से गलत होता है पबजी में कभी भी किसी भी यूजर को फ्री में रॉयल पास नहीं दिया जाता इसलिए आप कभी भी फ्री के चक्कर में पड़कर अपने समय को बर्बाद न करे अगर आप फ्री रॉयल पास लेने के लिए फालतू तरीके अपनाते है तो इससे आप पबजी अकाउंट बैन भी हो सकता है इसलिए आपको हमेशा लीगल तरीका ही अपनाना चाहिए.

पबजी में रॉयल पास लेने का तरीका

अगर आप पबजी मोबाइल या पबजी मोबाइल Lite किसी भी गेम में रॉयल पास लेना चाहते है तो दोनों ही गेम में रॉयल पास लेने का तरीका एक जैसा ही होता है इसलिए आप हमारे बताये गये इस तरीके को अपनाकर पबजी मोबाइल या पबजी मोबाइल Lite दोनों में ही रॉयल पास को खरीद सकते है इसके लिए आप निम्न प्रोसेस फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में पबजी मोबाइल गेम ओपन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको Lobby में जाना है वहां पर आपको UC का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है,
  • इसके बाद आपके सामने UC Purchase करने का विकल्प दिखाई देगा इसमें आप जितनी UC लेना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले.
  • इसके बाद आपको पेमेंट का विकल्प दिखाई देगा इसमें आपको पेमेंट करने के लिए Continue के ऊपर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके सामने पेमेंट करने का विकल्प आ जायेगा उसमे आपको अलग अलग पेमेंट विलल्प मिलेगे आप जिस तरीके से पेमेंट करना चाहते है उस विकल्प को आप इसमें चुन ले.
  • अब आपको अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स डालने के लिए कहा जायेगा उसमे आप मांगी गयी जानकारी सही सही दर्ज कर ले.

अंत में आपको सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना है जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते है तो इसके बाद आपके अकाउंट से रॉयल पास का पैसा कट हो जायेगा इसके बदले में आपके पबजी गेम में रॉयल पास को एक्टिवेट कर दिया जायेगा इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से पबजी का रॉयल पास खरीद सकते है.

रॉयल पास क्या है

रॉयल पास एक VIP सर्विस होती है जिसमे यूजर को फ्री की तुलना में काफी ज्यादा एडवांस फीचर दिए जाते है ताकि यूजर गेम का बेहतरीन मना ले सके एवं इसमें आपको कई तरह की स्किन, ड्रेस, वेपन, हेलमेट, वाहन की स्किन मिलती है जो की नार्मल फ्री यूजर को नही दी जाती इन सभी चीजो से आप अपने पबजी गेम को और ज्यादा रोमांचक बना सकते है.

अब आप एक बार रॉयल पास लेते है तो इसके बाद आप जैसे जैसे गेम खेलते है वैसे वैसे आपको पबजी की तरफ से फ्री UC दिए जाते है जब आपके पास अच्छे खासे UC पॉइंट हो जाते है तो इसकी मदद से अगली बार आप बिना पैसे खर्च किये भी फ्री में रॉयल पास को खरीद सकते है इसलिए ज्यादातर लोग एक बार अपने पैसे से रॉयल पास लेकर बादमे UC से बार बार फ्री में रॉयल पास खरीद लेते है.

Pubg गेम में UC क्या है

यह पबजी गेम का स्पेशल कॉइन होता है जो रॉयल पास लेने में मदद करता है एवं इसे आप पबजी गेम की करंसी भी कह सकते है पबजी गेम हमेशा UC के आधार पर ही पेमेंट स्वीकार करता है अगर आपको रॉयल पास लेना हो तो इसके लिए भी आपको पहले UC खरीदनी होती है इसके बाद आप उस UC का इस्तमाल करके रॉयल पास ले सकते है.

भारतीय रूपए की तुलना में UC को थोडा ज्यादा महंगा रखा गया है अगर आप भारत में रहते है तो आपको 600 UC लेने के लिए करीब 800 रूपए का पेमेंट करना होगा यानी की आपको एक रॉयल पास 800 रूपए तक मिल सकता है वही अगर आप USD में पेमेंट करते है तो आपको एक रॉयल पास के लिए 10USD देने पड़ सकते है.

रॉयल पास कितने प्रकार के होते है

रॉयल पास कई अलग अलग प्रकार के होते है एवं हर एक रॉयल पास में यूजर को अलग अलग प्रकार के फीचर दिए जाते है ध्यान रखे की हर एक रॉयल का प्राइस भी अलग अलग रखा गया है आप जिस रॉयल पास को लेना चाहते है उसके अनुसार आपको अलग अलग पेमेंट करना पड़ सकता है हम आपको सभी रॉयल पास के नाम बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है .

  • फ्री रॉयल पास – यह रॉयल पास हर के पबजी यूजर को फ्री में दिया जाता है जब आप अपना पबजी अकाउंट बनाते है तो इसके साथ ही आपके अकाउंट में फ्री रॉयल पास को एक्टिवेट कर दिया जाता है जो की लाइफटाइम के लिए फ्री होता है.
  • रॉयल पास: यह प्रीमियम यूजर के लिए होता है अगर कोई व्यक्ति पबजी में Premium Rewards को अनब्लॉक करना चाहता है तो इसके लिए वो पबजी रॉयल पास ले सकता है इसके लिए आपको करीब 600 UC देने होते है इसमें आपको फ्री की तुलना में काफी ज्यादा चीजे दी जाती है.
  • Elite रॉयल पास: यह प्रीमियम रॉयल पास होता है इसकी प्राइस 1800 UC के करीब होती है अगर आप इस रॉयल पास को खरीदते है तो इसके साथ ही आपको 25 RP Rank फ्री में दिया जाता है एवं इसमें आपको कई तरह के रिवार्ड भी दिए जाते है.

इस प्रकार से पबजी में आपको 3 अलग अलग प्रकार के रॉयल पास दिए जाते है इसमें से आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी रॉयल पास का चुनाव कर सकते है और उसे खरीदकर आप बेहद ही आसानी से अपने गेम का मजा कई गुना तक बढ़ा सकते है.

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए: WhatsApp से हर दिन कमाओ 10 हजार रूपए

पबजी में रॉयल पास कैसे मिलता है?

पबजी में रॉयल पास लेने के लिए सबसे पहले आपको गेम की लॉबी में जाना होता है वहां पर आपको UC खरीदने का विकल्प दिया जाता है उसके ऊपर क्लिक करके आपको डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा इसके बाद आपको जो UC प्राप्त होगे उनका इस्तमाल करके आप पबजी में रॉयल पास खरीद पायेगे.

मैं अपने रॉयल पास को कैसे अपग्रेड करूं?

अगर आप अपने रॉयल पास को अपग्रेड करना चाहते है तो आपको रॉयल वाले विकल्प पर जाकर अपग्रेड पास के ऊपर क्लिक करना है वहां पर आपको अपना रॉयल पास अपग्रेड करने का विकल्प मिल जायेगा.

पबजी मोबाइल में रॉयल पास कितने का है?

पबजी मोबाइल में आपको 600 UC का रॉयल पास दिया जाता है एवं इस रॉयल पास को खरीदने के लिए आपको करीब 800 रूपए खर्च करने होगे तभी आपको यह रॉयल पास दिया जायेगा.

पब्जी कितने जीबी रैम में चल सकता है?

पबजी गेम को बेहतरीन तरीके से खेलने के लिए आपके फोन की रैम कम से कम 4 जीबी होनी आवश्यक है क्युकी इस गेम में आपको काफी बेहतरीन ग्राफिक्स देखने के लिए मिल जाते है जो ख़राब या कम प्रोसेसर वाले फोन में सही प्रकार से नही चल पाते.

पब्जी में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

पबजी खेलने के लिए हाल में सबसे अच्छा मोबाईल iQoo 9 Pro को माना जाता है यह एक गेमिंग मोबाईल है जिसमे आप बहुत ही स्मूथ तरीके से पबजी खेल सकते है एवं इस गेम की प्राइस करीब 39,990/- के करीब होती है.

Google AdWords Se Paise Kaise Kamaye: सबसे आसान तरीके से

इस आर्टिकल में हमने आपको PUBG Royal Pass Kaise Kharide इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपोयगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखCoding Kaise Sikhe: घर बैठे मात्र 7 दिनों में परफेक्ट कोडिंग सीखें
अगला लेखEDTA Ka Full Form: EDTA किसे कहते है एवं इसके फायदे और नुकसान

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें