आज हम आपको PUBG में Royal Pass कैसे ख़रीदे इसके बारे में बता रहे है अगर आप रॉयल पास लेना चाहते है तो आपको किस प्रकार से रॉयल पास लेना चाहिए व यह कितने प्रकार के होते है व कितने पैसे में लिया जा सकता है इन सब के बारे में आज के आर्टिकल में हम आपको विस्तार से जानकारी बता रहे है.
अपने देखा होगा की आज लाखो लोग PUBG के दीवाने है इसके कई सारे अलग अलग कारण हो सकते है व जो मजा रॉयल पास लेकर खेलने में आता है वो मजा आपको फ्री में नहीं मिल पाता क्युकी इसके कई सारे अलग अलग कारण होते है व लोग इसी के कारण रॉयल पास को खरीदते है ताकि वो इस गेम को और भी बेहतरीन तरीके से खेल सके व अगर आपको भी रॉयल पास खरीदना है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकती है.
- Online DJ Name Maker से DJ Name Voice कैसे बनाते है
- My Vodafone Call Details और SMS Details कैसे देखे
- PUBG File Download कैसे करते हैं [ APK File + OBB File ]
- PUBG Full Form in Hindi? PUBG क्या हैं और कैसे खेलते है
- PUBG Ko Kabu Kaise Kare : PUBG को काबू करने के तरीके
PUBG में Royal Pass कैसे ख़रीदे
रॉयल पास खरीदने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना बहुत जरुरी है क्युकी इसके माध्यम से ही आप रॉयल पास ले सकते है व इसके लिए आपको कई बातो को ध्यान में रखना होता है जिसके बारे में इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है.
कई वेबसाइट या विडिओ आदि में अपने देखा होगा की वो फ्री रॉयल पास का आपको लालच देते है ऐसे लोगो से आप बचे क्युकी ये कई अलग अलग तरीके से आपको धनहानि पंहुचा सकते है व आप अगर रॉयल पास लेना चाहते है तो ऑफिसियल तरीके से ही ले थर्ड पार्टी से कभी न ले व आप किसी भी प्रकार से फ्री में रॉयल पास नहीं खरीद सकते है इसके लिए आपको पेमेंट करना ही होता है तभी आपको रॉयल पास मिलेगा इसलिए किसी भी झूठे बहकावे में न आये.
रॉयल पास क्या है
इसको आप एक VIP सर्विस कह सकते है जिसमे आपको फ्री की तुलना में बहुत अचिक फीचर मिलते है जिससे की आपको यह गेम खेलने में और ज्यादा मजा आये व अगर आप रॉयल पास लेते है तो इससे आपको कई प्रकार के गन की स्किन, वाहन की स्किन, ड्रेस बैग अदि कई चीजे मिल जाती है जो की आपको बिना रॉयल पास के नहीं मिल पाती.
व बिना रॉयल पास के आप सिर्फ गेम खेल कर कॉइन ही इकट्ठे कर सकते है जबकि अगर आप रॉयल पास खरीद लेते है तो उसके बाद आप UC भी earn कर सकते है जिससे की आप मनचाही चीजे खरीद सकते है गेम में और इसके साथ ही अगली बार uc इकठ्ठा कर के फ्री में royal pass भी खरीद सकते है क्युकी रॉयल पास आप सिर्फ uc की मदद से ही खरीद पाते है.
Pubg में UC क्या है
यह coins की तरह ही होता है पर इसको अधिक महत्त्व दिया जाता है इससे ही आप रॉयल पास खरीद सकते है इसके लिए आपके पास 600 UC होने जरुरी है तभी आप पबजी में रॉयल पास ले सकते है व 600 uc की कीमत लगभग 800 रूपए के करीब होती है व पैसे खर्च करने पर कंपनी आपको uc देती है और उसके बदले में आप पैसे कमा सकते है.
रॉयल पास भी कई प्रकार के होते है जिनको आप अपनी जरुरत के अनुसार ले सकते है व इस्तमाल कर सकते है व अगर आपको कोई कम कीमत में रॉयल पास देने का दावा करता है तो आपको ऐसे लोगो से बचना चाहिए और आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही रॉयल पास लेना चाहिए इससे आप किसी भी प्रकार के नुकसान या जालसाजी से बच सकते है.
रॉयल पास कितने प्रकार के होते है
आपको इसके बारे में पता होना बहुत जरुरी है की रॉयल पास कितने प्रकार के होते है क्युकी आपको इसके बारे में जानकारी होगी तभी आप अपनी जरुरत के अनुसार रॉयल पास ले सकते है ये तीन अलग अलग प्रकार के होते है.
- Free Royal Pass
- Royal Pass
- Elite Royal Pass
Free Royal Pass – यह सभी पबजी यूजर को फ्री में दिया जाता है और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे खर्च नहीं करने होते इसमें आपको सभी फ्री की आइटम प्राप्त होती है जिनको आप क्रेट के द्वारा प्राप्त कर सकते है.
Royal Pass – इसके द्वारा आप Premium Rewards को अनलॉक कर सकते है और 600 UC देकर Prime Subscription Service को प्राप्त कर सकते है इसमें आपको फ्री की तुलना में बहुत ही अधिक अलग अलग आइटम दी जाती है व मिथिक रिवार्ड्स भी दिए जाते है.
Elite Royal Pass – यह पास लेने के लिए आपको 1800 UC खर्च करने होते है यह पास लेने पर आपको Free 25 RP Rank भी दिया जाता है इसके साथ ही इसमें आप फ्री create open कर के रिवार्ड भी प्राप्त कर सकते है.
Royal Pass कैसे ले
हम आपको अब रॉयल पास लेने का तरीका बता रहे है इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से रॉयल पास को खरीद सकते है और उसका पूरा आनंद उठा सकते हो.
( एक बात को ध्यान में रखे की Pubg और Pubg Lite दोनों में रॉयल पास लेने का तरीका एक ही प्रकार का होता है इसलिए इस तरीके से आप दोनों में रॉयल पास ले सकते है ).
- सबसे पहले आपको PUBG game को खोलना है उसमे आपको Lobby में जाकर UC का विकल्प मिलता है उसके ऊपर क्लिक करना होगा.
- अब आप UC Purchase के page पर आ जायेगे यहाँ जो भी UC लेना चाहते है उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपको Payment Gateway का विकल्प मिलेगा आपको उसमे continue पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको कई प्रकार के भुगतान के विकल्प मिलेंगे उसमे से आप जिस प्रकार से भुगतान करना चाहते है आपको उस तरीके से भुगतान कर देना है.
जब आप सफलतापूर्वक भुगतान कर लेते है तो उसके बाद आपके अकाउंट में रॉयल पास activate हो जाता है उसके बाद आप रॉयल पास का आनंद ले सकते है व यह एक बहुत ही आसान सी प्रक्रिया होती है जिसकी मदद से आप रॉयल पास खरीद सकते है और इसके सभी आइटम को प्राप्त कर सकते है.
- POC Full Form in Hindi? POC क्या होता हैं और इसके फायदे
- Song Download Kaise Kare : गाना डाउनलोड कैसे करते है
- Apni Rashi Kaise Jane : अपनी राशी कैसे पता करें
- WhatsApp से ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका
- Paisa Kamane Wala Game : गेम खेल कर पैसे कमाने के तरीके
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको PUBG में Royal Pass कैसे ख़रीदे इसके बारे में बताने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको रॉयल पास से सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो आप हमे कमेंट कर सकते है और आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करें ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.