नमस्कार मित्रो आज हम आपको Pubg Me Free Uc Kaise Le इसके बारे में बता रहे है अगर आप PUBG Game खेलते है तो आपको पता ही होगा की इसके कितने अलग अलग फायदे है व अगर आपको PUBG में Unlimited Uc लेनी है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाली है इसमें हम आपको इससे जुडी पूरी जानकारी देंगे जिससे आप फ्री में Uc प्राप्त कर सके.

Pubg Me Free Uc Kaise Le

PUBG गेम को जब भारत में Ban किया गया था तो उस वक्त PUBG प्लेयर काफी मायूस हो गये थे क्युकी लोगो को पबजी खेलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था पर उसके बाद कंपनी में Battleground mobile India को लांच किया जो मुख्यत भारत के लोगो के लिए बनाया गया है जो सभी लोगो को काफी पसंद भी आया ऐसे में कई लोग इसमें UC लेना चाहते है पर जानकारी न होने के कारण वो Free UC प्राप्त नहीं कर पाते एवं हम आपको Pubg Me Free Uc Kaise Le इसमें इससे जुडी पूरी जानकारी बताने वाले है.

Pubg Me Free Uc Kaise Le

अगर आप UC खरीदना चाहते है तो इसके कई तरीके है जिससे की आप UC ले सकते है UC खरीदने के बारे में जानकारी देने से पहले हम आपको UC  क्या होता है उसके बारे में बता देते है जैसे की आप सब जानते है की कई कंपनी के ऑफिसियल कॉइन होते है उसी प्रकार से UC पबजी के कोइन होते है और हम जैसे ही इसमें पेमेंट करते है तो हमारे पैसे पबजी UC में ट्रांसफर कर देता है उसके बाद वो UC आपके PUBG account में ही save रहती है उसकी मदद से आप कभी भी चाहे तब अपने लिए रॉयल पास ले सकते है.

अगर आप चाहे तो पैसे खर्च कर के अपने लिए UC खरीद सकते है इसके लिए कई विकल्प होते है जिससे की आप UC  ले सकते है पर अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते और आप फ्री में UC लेना चाहते है तो हम आपको जो तरीका बता रहे है उसके माध्यम से आप बिना कोई पैसे खर्च किये फ्री में भी UC  प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको हमारे बताये गए तरीके को फॉलो करना होगा.

फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन द्वारा

अगर आप फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करते है तो आपको पता होगा की हर एक प्रोडक्ट की खरीद पर फ्लिपकार्ट अपने यूजर को फ्री में सुपर कॉइन प्रोवाइड करती है और उन सुपर कॉइन को आप रिचार्ज, प्रोडक्ट खरीदने, बैंक ट्रांसफर आदि के तौर पर इस्तमाल कर सकते है अगर आप कोई सस्ता सामान खरीदते है तो उसमे आपको कम सुपर कॉइन मिलेंगे वही आप महंगा सामान खरीदते है तो आपको अधिकतम 100 सुपरकॉइन मिल सकते है.

आपको इन कॉइन को जमा करना है धीरे धीरे आपके कोइन आपके फ्लिपकार्ट में जमा होते रहते है इनकी वेलिडिटी 1 वर्ष की होती है एक वर्ष तक आप इनको इस्तमाल कर पाएंगे और जब आपके प्लिप्कार्ट में पर्याप्त कॉइन हो जाते है तो इसके बाद आपको इन्हे रिवार्ड करना होता है वहां पर आपको पबजी सेक्शन मिल जाएगा उसके ऊपर क्लिक कर के अपने सुपर कॉइन से आप पबजी का रॉयल पास ले सकते है.

हाल में एक ऑफर भी चल रहा है की अगर आप फ्लिपकार्ट में 799 कॉइन इकठ्ठा कर लेते है तो आपको फ्लिपकार्ट कंपनी की तरफ से फ्री में रॉयल पास दिया जायेगा व अगर आपके पास इतने कॉइन है तो आप अपने पबजी के लिए 660 UC फ्री में रीडीम कर सकते है.

Wallet App द्वारा

हाल में कई सारे Wallet App आपको play store पर मिल जायेगे उसमे से काफी फर्जी भी होते है तो कई app real भी है जैसे की google pay, Mobikwik, Dhani App, Hago App अदि इस प्रकार के कई app है जो की आपको टास्क पूरा करने पर या invite करने पर आदि के माध्यम से पेमेंट देते है इन app की मदद से आप अपने वॉलेट में पैसे इकठ्ठा कर सकते है व जब आपके वॉलेट में पर्याप्त पैसे इकट्ठे हो जाते है तो इनके माध्यम से आप अपने पबजी में रॉयल पास ले सकते है व अगर किसी wallet में आपको UC लेने का विकल्प नहीं मिलता तो आप उस वॉलेट के पैसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर दे उसके बाद बैंक अकाउंट से UC purchase कर ले.

Tournament खेलकर UC प्राप्त करने

अगर आप बिना पैसे खर्च किये UC प्राप्त करना चाहते है तो ऐसे में आपको Tournament खेलना चाहिए व इसके लिए आपको google play store में जाना है उसके बाद आपको वहां पर कोई भी अपनी पसंद का Tournament Game Download करना है व इस गेम को खेलकर आप इसके द्वारा बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है और आपके पास जब इसमें अच्छे पैसे बन जाये तो उनसे आप PUBG में UC प्राप्त कर सकते है.

Video देखकर UC प्राप्त करना

अगर आप विडियो देखना पसंद करते है तो आपको Battleground mobile India में प्रतिदिन कुछ विडियो दिखाए जाते है आपको वो विडियो देखने होते है और आपको हर दिन विडियो देखने के 5 UC दिए जाते है इस तरह से आपको विडियो देखकर UC एकत्रित करने है और उसके बाद आप इन्हें जरुरत के अनुसार खर्च भी कर सकते है यह बहुत ही अच्छा तरीका होता है जिसकी मदद से आप UC प्राप्त कर पायेगे.

💎 10,000 Free UC Claim Now
💎 1,00,000 Free UC Claim Now
💎 Unlimited Free UC Claim Now
💎 Carlo characters  Code Claim Now
💎 Andy characters  Code Claim Now

 

PUBG में UC की ख़रीदे 

अगर आप PUBG में UC खरीदना चाहते है तो बहुत ही आसान तरीके से खरीद सकते है इसके लिए आपको कुछ बहुत ही  आसान प्रक्रिया को फॉलो करना होता है हम आपको जो प्रक्रिया बता रहे है उसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने पबजी में UC खरीद सकते है

👉 सबसे पहले आपको अपने फोन में PUBG Game Open कर लेना है उसके बाद आप इसमें लॉग इन कर ले

👉 अब आपके सामने इस गेम की लॉबी खुल जाएगी उसमे आपको UC+ का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है

👉 अब आपको UC खरीदने के लिए कई अलग अलग पैकेज दिए जायेगे उसमे से आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी एक पैकेज ले सकते है

👉 अब आपको पमेंट करने का विकल्प दिखाई देगा उसमे आप Net Banking, Credit or Debit Card, Bhim UPI ID or Redeem Code आदि में से एक विकल्प चुनकर पेमेंट कर दे

अब जैसे ही पेमेंट हो जाता है तो इसके बाद आपके गेम में आपके ख़रीदे गये UC Add हो जाते है व आप उनका मनचाहे तरीके से इस्तमाल कर सकते है यह PUBG में UC लेने का बहुत ही आसान तरीका है

Battleground mobile India (BGMI) क्या है

अक्सर कई लोगो को इससे जुडी जानकारी नहीं होती की आखिर Battleground mobile India (BGMI) क्या है तो हम आपको बता दे की यह पबज़ी का ही एक भाग है जिसे खास तौर पर भारत के लिए लांच किया गया है जैसे की आपने पहले PUBG के कोरिया वर्जन को देखा होगा या इस्तमाल भी किया होगा तो उसी तरह से यह भारत का वर्जन है.

जब भारत में पबजी को Ban किया गया था तो इसके बाद काफी लोगो की डिमांड थी की यह वापिस भारत में शुरू ही जाए व लोग VPN आदि के द्वारा भी इस गेम को खेलते रहते थे इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने भारत के लिए एक अलग वर्जन लांच किया जिसका नाम Battleground mobile India (BGMI) रखा गया यह मुख्य रूप से भारत के लोगो के लिए 18 मई, 2021 को लांच किया गया.

इस आर्टिकल में हमने आपको Pubg Me Free Uc Kaise Le इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.

पिछला लेखACP Full Form in Hindi : ACP क्या है व कैसे बनते है
अगला लेखPsychologist Kaise Bane : मनोवैज्ञानिक कैसे बने पूरी जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें