नमस्कार मित्रो इस आर्टिकल में हम आपको PUBG किस देश का Game है और PUBG के मालिक कौन है इसके बारे में बताने वाले है आप सभी जानते है की हाल में पबजी कितना लोकप्रिय गेम है व आज विश्वभर में कई लोग हर दिन इस गेम को खेलते है पर कई लोगो को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होती की यह गेम किसने बनाया था व इस गेम को किस देश में बनाया गया था तो इसके बारे में इस आर्टिकल में हम बताने वाले है.
अक्सर कई लोग इससे जुड़े सवाल आदि पूछते रहते है तो यह आर्टिकल लिखने का उद्देश्य यही है की हम आपको पबजी के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बता सके व अगर आपको पबजी के बारे में जानकारी नहीं है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है क्युकी इसमें हम PUBG किस देश का Game है और PUBG के मालिक कौन है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे.
- Song Download Kaise Kare : गाना डाउनलोड कैसे करते है
- PUBG Full Form in Hindi : PUBG क्या हैं और कैसे खेलते है
- PUBG Ko Kabu Kaise Kare : PUBG को काबू करने के तरीके
- PUBG में Royal Pass कैसे ख़रीदे बस 5 मिनिट में
- PUBG File Download कैसे करते हैं [ APK File + OBB File ]
PUBG किस देश का Game है
पबजी के बारे में बताने से पहले हम आपको यह किस देश का गेम है इसके बारे में बता रहे है ताकि आपको पता चल सके की यह हमें कौनसे देश का है तो सबसे पहले तो हम आपको बता दे की यह एक मल्टीप्लयेर बैताल रॉयल गेम्स है और इसको PUBG Corporation के द्वारा ही लांच किया गया था इसको बनाने का श्रेय South Korea की एक वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी Krafton Inc और Bluehole को जाता है.
इस गेम को किस देश ने बनाया तो इसके बारे में लोगो को काफी कन्फूज़न है क्युकी लोगो का मानना है की इसको साउथ कोरिया में बनाया गया तो इसको भारत में चाइना के app के साथ में ban क्यों किया गया था तो हम बता दे की इस गेम को दो देशो में बनाया गया है PUBG PC को साउथ कोरियन की Bluehole कंपनी ने बनाया था व PUBG Mobile को चायना की tencent कंपनी ने बनाया था व इन दोनों गेम को PUBG Corporation द्वारा चलाया जा रहा है.
PUBG के मालिक कौन है
अक्सर लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता की PUBG के मालिक कौन है तो हम बता दे की इस गेम के मालिक Chang han Kim है व Brendan Greene को भी आप इस गेम का मालिक मान सकते है क्युकी इस गेम को बनाने का पूरा श्रेय Brendan Greene को जाता है इन्होने इस गेम को बनाने में निदेशक और डिज़ाइनर के तौर पर कार्य किया था.
Bluhole की टीम Brendan Greene के सहयोग से पबजी गेम को बनाना चाहती थी व इसमें Brendan Greene ने एक बेहतरीन अवसर को ध्यान में रखते हुए साउथ कोरिया का निर्णय लिया व इसके बाद इन्होने Lightspeed & Quantum, Krafton (Bluhole), PUBG Corporation के साथ मिलकर इस गेम को बनाया था व इस गेम को बनाने का मुख्य श्रेय इन्ही को जाता है वही इस गेम को बनाने का पूरा खर्च Chang han Kim ने दिया था इस गेम को बनाने में शुरुआत से जो भी खर्चा हुआ वो सब इन्होने ही किया था जिसके कारण इनको पबजी का मालिक कहा जाता है.
हालांकि Chang han Kim के लिए यह एक फायदे का सौदा रहा क्युकी यह गेम लांच होते ही इसने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे व इसके साथ ही शुरुआत में इसको pc यूजर के लिए लांच किया गया था पर बादमें इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसको मोबाइल यूजर के लिए भी लांच कर दिया गया था व हाल में भी यह गेम no. 1 पर चल रहा है.
क्या PUBG चायना का गेम है
अक्सर कई लोगो के मन में इस प्रकार के सवाल आते है की क्या यह गेम चायना का है तो बता दे की यह गमे कोरिया की वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी के द्वारा बनाया गया था व इस कारण से यह साउथ कोरिया का एक गेम है पर इसके मोबाइल वर्शन को चायना की टेसेन्ट कंपनी ने लांच किया था जिसके कारण कई लोग इसको चायना का गेम भी मानते है व यही कारण है की इसको चायना के app के साथ में ban किया गया था व भविष्य में यह गेम भारत मे वापिस आने की संभावना भी है क्युकी इस गेम का सञ्चालन साउथ कोरिया की कंपनी करती है
- GNM ANM क्या हैं व GNM or ANM कैसे बनते हैं पूरी जानकारी
- Paisa Kamane Wala Game : गेम खेल कर पैसे कमाने के तरीके
- Facebook Poke Meaning क्या होता हैं और FB Poke कैसे करे
- Xvideosxvideostudio.video Editor Pro.APK Download
- Duniya Ka Sabse Accha Game कौनसा हैं जो सबसे बेहतरीन है
इस आर्टिकल में हमने आपको PUBG किस देश का गेम है व इसके मालिक कौन है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको PUBG के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से भी आप बता सकते है.