PUBG APK + OBB File कैसे डाउनलोड करें? सबसे आसान तरीके से

नमस्कार मित्रो आज हम आपको PUBG Apk और OBB File कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में बताने वाले है अगर आप एक पबजी प्लेयर है और आप अपने फोन में पबजी गेम को खेलना चाहते है तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है इसमें हम आपको पबजी डाउनलोड करने का सबसे बेहतरीन तरीका बताने वाले है.

PUBG download

अक्सर ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की हम अपने फोन में पबजी को डाउनलोड कैसे कर सकते है जिसके कारण उन्हें अपने फोन में पबजी डाउनलोड करने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अगर आप सबसे आसान और सुरक्षित तरीके से अपने फोन में पबजी डाउनलोड करना चाहते है तो PUBG Apk और OBB File कैसे डाउनलोड करें यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

WhatsApp Download Kaise Kare: सबसे आसान और सुरक्षित तरीका

PUBG File Download Kaise Kare

पबजी को आप दो अलग अलग तरीके से डाउनलोड कर सकते है पहला तो आप गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है दुसरा आप इसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है सबसे पहले तो हम आपको प्ले स्टोर से पबजी डाउनलोड करने का तरीका बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको इसमें Pubg लिखकर सर्च करना है.
  • अब आपको सबसे ऊपर पबजी गेम दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको इसमें इनस्टॉल का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • जब यह इनस्टॉल हो जाये तो बादमे आप इसे ओपन कर ले.
  • अब आप जीमेल या फेसबुक आईडी की मदद से इसमें लॉग इन कर ले.

इतना करने के बाद आप इस गेम को खेलना शुरू कर सकते है इस प्रकार से गूगल प्ले स्टोर से पबजी डाउनलोड करना काफी ज्यादा आसान होता है एवं ध्यान रखे की पबजी फाइल की साइज़ काफी ज्यादा होती है इसलिए इसे डाउनलोड करने के लिए आपके फोन में इन्टरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए ताकि गेम डाउनलोड करने में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.

गूगल से पबजी डाउनलोड कैसे करें

अगर आप चाहे तो गूगल से भी पबजी को बेहद ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको बहुत ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है.

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल क्रोम ओपन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको उसमे पबजी मोबाइल डाउनलोड लिखकर सर्च करना है.
  • इसके बाद आपको पबजी की ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने इसका होमपेज ओपन हो जायेगा वहां आपको डाउनलोड का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने कई तरह के विकल्प आयेगे उसमे से आपको एंड्राइड के ऊपर क्लिक करना है.

इतना करने के बाद आपके फोन में पबजी गेम डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा अब आपको गेम डाउनलोड होने तक इंतज़ार करना होगा जैसे ही यह गेम आपके फोन में डाउनलोड हो जाता है तो इसके बाद आप इसे अपने फाइल मेनेजर से इनस्टॉल करके अपने फोन में खेल सकते है.

PUBG OBB File कैसे इस्तमाल करे

आपने दिए गए लिंक से Obb File को तो डाउनलोड कर लिया पर अब इसको इस्तमाल कैसे करना हैं ये आपको पता होना जरुरी हैं अगर आप सही तरीके से Obb सेटअप नहीं करोगे तो आपको पबजी ओपन करने में Error दिखाया जाता है इसलिए पबजी खेलने के लिए आपको इसका सही इस्तमाल करना भी जरुरी है.

जब आप Obb File को डाउनलोड कर लेते हैं तो उसके बाद आप इसको कॉपी  कर ले व बादमे आप इसको अपने मोबाइल के फाइल मेनेजर में जाकर Android सर्च करे उसके बाद आप उसमे Obb नाम का फोल्डर बनाये बादमे आप फाइल को उसमे पेस्ट कर दे.

जब आप फाइल को पेस्ट कर देते है तो इसके बाद आप एक बार अपने फोन को रीस्टार्ट कर दे इसके बाद आप अपन फोन में पबजी गेम को ओपन करे इससे आपके फोन में पबजी सही तरीके से चलने लग जायेगा और आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में पबजी गेम को खेल पायेगे.

पबजी में अकाउंट कैसे बनाये

जब भी आप पबजी खेलते है तो सबसे पहले आपको इसमें अकाउंट बनाने के लिए कहा जाता है इसमें आप ऑनलाइन तरीके से अकाउंट बना सकते है इसके बाद ही आप इस गेम को खेल पायेगे इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में पबजी गेम ओपन करना है इसके बाद आपको इसमें लॉग इन का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

अब आपको इसमें फेसबुक, जीमेल और मोबाईल नंबर से लॉग इन करने का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपको इसमें मांगी गयी जानकारी सही सही दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना है इस तरह से आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा इसके बाद आप इस गेम को अपने फोन में खेल पायेगे.

Free Fire Download Kaise Kare (2023) सबसे आसान तरीके से

PUBG क्या है

इसके बारे में तो लगभग आप सभी लोग जानते होंगे पर कईलोगो को पता नहीं होता की आखिर यह Pubg होता क्या हैं तो Pubg का पूरा नाम Player Unknowns Battleground’s हैं व हिंदी में इसको अजनबी खिलाडी की रणभूमी कहते है.

इसमें 100 लोग होते हैं जिसको एक आइलैंड पर उतारा जाता हैं वहा पर उन सभी को अपनी जरुआत का ढूंढना पड़ता हैं उसके बाद वह लोग एक दूसरे को मारना शुरू कर देते हैं इसमें 4 लोगो की टीम होती हैं जो की अन्य लोगो को मारने में एक दूसरे की सहायता करते है.

Pubg को आप अकेले या अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं इसमें आप अकेले (Solo), दो लोगो की की टीम (Duo) या चार लोगो की टीम (Squad) में खेल सकते है.

इसमें आपको गेम के अंत तक बचे रहना होता हैं और अन्य सभी लोगो को मारना होता हैं जब अंत में कोई अन्य टीम का व्यक्ति नहीं बचता तो आपको और आपकी टीम को विजेता घोषित किया जाता है.

इस गेम में आप अच्छा खेलते हैं तो आपको कई तरह की गन स्किन, हेलमेट स्किन, बाइक स्किन, कार स्किन और ड्रेस आदि जैसी कई सारी चीजे पबजी खेल में दी जाती हैं जिससे की ये गेम और ज्यादा रोमांचक बन जाता है.

यह गेम एंड्राइड और मोबाइल यूजर और पीसी यूजरदोनों के लिए ही उपलब्ध हैं अगर आप पीसी में प्ब्जी खेलना चाहते हैं तो आप पीसी में भी पबजी गेम को खेल सकते हैं पर इसके लिए आपको पीसी का पबजी वर्जन अलग से डाउनलोड करना होता हैं.

ZEE5 के वीडियो डाउनलोड कैसे करें: अपने मोबाइल या PC में ZEE5 के विडियो कैसे डाउनलोड करें

इस आर्टिकल में हमने आपको Pubg Download Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे व अधिक जानकारी के लिए आप हमे कमेंट कर सकते है.

पिछला लेखBiwi Ko Sudharne Ka Tarika : बीवी को सुधारने के 10+ शानदार तरीके
अगला लेखDream 11 में अपनी टीम कैसे बनाएं? (1st रैंक प्राप्त करने के लिए)

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें