नमस्कार मित्रों आज हम आपको जमीन खरीदते वक्त ध्यान मे रखने योग्य 5 जरुरी बातो के बारे मे बताने वाले हैं इसमें हम आपको property tax के बारे में व how to register property on booking com आप खरीद पाये बेहतरीन व उपयोगी जमीन क्योंकि जमीन एक ऐसी चीज होती हैं जो खरीदने पर आपने अगर कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान नही रखते तो आपको कंगाल तक बना सकती हैं ऐसे मे आपको इससे जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ होनी आवश्यक हैं ताकि आप बादमे अपने फैसले पर ना पछताये.
कई लोग खुद के उपयोग के लिए व कई लोग व्यापार के रुप मे जमीन की खरीददारी करते हैं कुछ पुराने लोगो को इसकी पूरी जानकारी होती हैं व कुछ लोगो को इसके बारे मे पर्याप्त जानकारी नही होती इस वजह से उनको बादमे पछताना पड सकता हैं जमीन के मामले मे सभी की अलग अलग सोच होती हैं व छोटी सी गलती भी इसमे भारी पड जाती हैं इसके लिए जमीन के बारे मे हमारे बताये तरीके जरुर अपनाये ताकि आपको अधिक फायदा मिल सके.
- बैंक में PO कैसे बनते हैं व पीओ की तैयारी कैसे करें
- Railway में Ticket Collector ( टीसी ) कैसे बनते हैं
- Railway Group D की तैयारी कैसे करे पूरी जानकारी
- Business Successful Quotes : जीवन में सफलता के मूल मंत्र
- जीवन में सफलता पाने के बेहतरीन Successful Quotes हिंदी में
क्या जमीन ( property ) की खरीददारी सही है
how to register property on booking com कई लोग अपना पैसा दुसरी जगह Invest करते हैं क्युँकि वो जमीनो के महत्व को नही समझते पर मेरी सोच ये हैं की जो लोग जमीन खरीदने मे आज पैसा खर्च कर रहे हैं आने वाले समय मे उन्ही का भविष्य अधिक उज्ज्वल हैं व वो अपना पैसा बिल्कुल सही जगह पर खर्च करते हैं।.
जमीन खरीदते वक्त ध्यान रखे ये महत्वपूर्ण बाते
हम आपको कुछ मुख्य बाते बता रहे है जिससे की आप एक बेहतरीन प्रॉपर्टी खरीद सके और इससे आपको बादमे किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं होगी.
1. Property Location
जमीन खरीदते वक्त सबसे जरुरी बात ये ध्यान मे रखना बहुत जरुरी हैं की वो जमीन सही location पर हो व आने वाले समय मे उस location मे ली गई जमीन की कीमतें काफी हद तक बढे क्युँकि अगर आप गलत जगह पर कोई जमीन लेते हैं तो आपको बादमे पछताना पड सकता हैं व जमीन के व्यापार के लिए इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए वरना क्युँकि गलत location मे ली गयी जमीन का बादमे कोई महत्व नही रहता व उसे बेचने मे बहुत सी परेशानी हो सकती हैं साथ ही ऐसी जमीन की कभी भी ज्यादा कीमत नही मिल पाती जिससे काफी पैसे व समय दोनो बर्बाद होते हैं।.
2. यातायात व traffic
आज के समय मे उसी जगह का सबसे ज्यादा महत्व हैं जिस जगह पर अधिक से अधिक यातायात हो व वहा पर पहले से अमीर परिवार के लोग रह रहे हो या अन्य अधिक जनसंख्या मे लोग रह रहे हो क्युँकि ऐसी जमीन को हमेशा अधिक महत्व दिया जाता हैं व भविष्य मे कभी भी ऐसी जमीन को बेचकर बहुत अधिक पैसा कमाया जा सकता हैं अधिक यातायात व traffic वाली जमीन को खरीदने के लिए लोग मुह मांगी रकम देने को तैयार हो जाते हैं.
3. जमीन के आस पास का माहौल
आज के वक्त मे लोग सबसे पहले ये ही देखते हैं की वो जिस जगह पर जमीन खरीद रहे हैं वहा के आस पास का माहौल कैसा हैं व वहा पर किस तरह के लोग निवास करते हैं क्युँकि खराब माहौल वाली जगह पर जमीन लेना कोई पंसद नही करता चाहैं वो कितने ही कम दामो मे क्यु ना हो इसलिए जमीन खरीदते वक्त इस बात का अवश्य ध्यान रखे ताकि आप अपने परिवार के साथ भी वहा रहे तो किसी भी दुर्घटना की संभावना ना हो व उस जमीन को बेचने मे भी आपको कोई परेशानी ना हो.
4. कानूनी पहलु
जमीन लेते वक्त सबसे महत्वपूर्ण बात ध्यान रखने योग्य ये ही हैं की आप उस जमीन के कानून पहलु जरुर जाने की वो जमीन विवादित, गैरकानूनी, जमीन पर कोई लोन व जमीन व अन्य किसी की जमीन मे साझेदारी आदि के बारे मे पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लेनी चाहिए वरना बादमे आप बहुत बडी समस्या मे फस सकते हैं अगर आप गैर कानूनी जगह पर जमीन लेते हैं तो सरकार द्वारा आपका जमीन पर से कब्जा कभी भी हटाया जा सकता है।.
5. खुद की रकम से जमीन खरीदे
कई लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं पर आपको इसके बारे मे जानकारी होनी अनिवार्य हैं की आप जो भी जमीन लेते हैं वो जमीन खुद के पैसे से ही खरीदे क्युँकि अगर आप कोई जमीने लोन के पैसो से खरीद कर इसको बेच कर पैसा कमाना चाहते हैं तो इसमे आपको नुकसान भी हो सकता हैं क्युँकि जमीन बिकने मे कई बार सालो लग जाते हैं व आप मोटी रकम लोन से लेते हैं तो आपको खुद के पैसो से ब्याज भरना पडता हैं जो की बहुत परेशानी का काम हैं इसलिए आप जमीन तभी खरीदे जब आपके पास उस जमीन को खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे हो.
- Software Engineer क्या होता है व सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- Actor कैसे बने और Modal बनने के लिए क्या करें
- Global Warming Essay क्या हैं व इसपर नियंत्रण कैसे करें
- Republic Day Of India Status और शायरी हिंदी में
- IRCTC से Ticket Booking कैसे करे सिर्फ 5 मिनिट में
मित्रो हमे उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी जमीन ( property ) खरीदते वक्त ध्यान रखने योग्य बाते जरुर पंसद आयी होगी व आप अन्य किसी भी जानकारी के लिए हमे comment कर सकते हैं और अगर इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके.