आज का‌ हमारा यह आर्टिकल प्राथमिक शिक्षा की समस्याएँ क्या होती हैं इसके बारे में हैं हम सब अच्छा education चाहते हैं पर कई सारे कारणो से हमें हमारी इच्छानुसार बेहतरीन एजुकेशन नही मिल पाता आज का हमारा यह आर्टिकल इसी के बारे में है भारत में अन्य देशों की तुलना‌ में शिक्षा की बहुत ज्यादा कमी देखने को मिलती हैं न्यु सरकारी विधालय में अक्सर कई सारी समस्या देखने को मिल जाती हैं जबकि अगर आपको अच्छा एजुकेशन चाहिए तो इसके लिए आपको प्राइवेट विधालय में प्रवेश लेन होता है

प्राथमिक शिक्षा सम्बंधित समस्याएँ

हम आपको कुछ ऐसी समस्या बता रहे हैं जो आपने अक्सर कई विधालय में देखी होगी क्युकी अक्सर इस प्रकार की मांग हर जगह पर बनी रहती है और इससे बच्चो के भविष्य पर भी बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है ऐसे में सरकार को इसके सुधार के लिए प्रयत्न करना जरुरी है क्युकी ये न सिर्फ बच्चो का बल्कि देश का भविष्य भी अंधकारमय बना रहे है इसलिए इसपर ध्यान देना बहुत ही जरुरी है

Problems of Primary Education in Rajasthan

प्राथमिक शिक्षा की भारत में कई सारी कमियाँ हमे देखने को मिल जाती हैं जिसमे कुछ समस्या के बारे में हम आपको बता रहे है.

  • अध्यापक की कमी
  • खराब माहौल
  • बेरोजगारी
  • आरक्षण

1. अध्यापक की कमी

ज्यादातर विधालय में आपको अध्यापक की कमी देखने को मिल जाती हैं जिसके बारे में आप सब जानते हैं यह अधिकांश सरकारी विधालय में होता हैं इसके कारण प्राइमरी आदि की पढाई सही तरीके से नही हो पाती.

ऐसी स्थिति में लोग अच्छे अध्ययन के लिए प्राइवेट विधालय में जाना पसंद करते हैं ताकि उनको अध्यापकों की कमी महसूस ना हो व यह एक बहुत बडी समस्या होती हैं प्राइमरी शिक्षा में.

आपने देखा होगा की अक्सर इस समस्या के समाधान के लिए धरने आदि होते रहते हैं पर कई‌ कोशिशों के बाद भी इस समस्या से पूर्ण निजात प्राप्त नही हो पाती ये एक बहुत गम्भीर समस्या है.

2. खराब माहौल

आपने‌ देखा होगा की कई विधालय का माहौल बेहद खराब रहता हैं क्युँकि आपने देखा होगा‌ की बहुत से अध्यापक पढाने की बजाय बच्चों के साथ जोक करते रहते हैं व संगीत आदि करते रहते हैं इससे वो बच्चों का‌ मनोरंजन तो कर लेते हैं पर इससे उनका भविष्य खराब हो जाता है.

यह समस्या सरकारी विधालय में सर्वाधिक देखने को मिलती हैं क्युँकि सरकारी विधालय में अध्यापकों पर कोई विशेष दबाव नही होता जिससे की इस प्रकार की गतिविधियों पर लगाम‌ की जा सके.

इस प्रकार के माहौल में बच्चे सिर्फ मनोरंजन ही कर पाते हैं जबकि अच्छे भविष्य का इसमें दूर दूर तक कोई रिश्ता नही होता.

3. बेरोजगारी

प्राइमरी की शिक्षा में यह एक बहुत बडी समस्या हैं व बेरोजगारी के कारण ही सभी विधालय में उपयुक्त अध्यापक नही हो पाते व इसके कारण बच्चो का भविष्य भी खराब हो जाता है.

भारत में आप खुद जानते हैं की कितनी ज्यादा बेरोजगारी हैं व इससे निपटने के लिए कई सारे धरने आदि भी होते हैं पर इस समस्या से पूर्ण निजात प्राप्त नही हुई हैं ये एक बेहद गम्भीर समस्या है.

आप‌ देखते हैं की किसी विधालय में 5 अध्यापक की कमी हैं व उस विधालय में लाख कोशिश के बाद भी 2-3 अध्यापक ही मिल पाते हैं यह सब बेरोजगारी के कारण होता हैं व इससे आवश्यता के अनुसार उन्हैंं पूरा स्टाफ नही मिल पाता.

4. आरक्षण

आरक्षण हमारे देश की सबसे बडी समस्या हैं व अधिकांश समस्या की जड आरक्षण ही हैं क्युँकि इसके कारण हो व्यक्ति योग्य होते हैं वो लोग नौकरी प्राप्त नही कर पाते क्युँकि उनके कदम‌ आरक्षण रोक देता हैं जबकि कई अयोग्य व्यक्ति भी अध्यापक जैसी नौकरी प्राप्त कर लेते हैं सिर्फ आरक्षण के दम पर.

आपने कई सारे ऐसे विडिओ देखे होगे जिसमे आपने देखा होगा की खुद अध्यापक को पढाना नही आता और वो लोग भी आज सरकारी अध्यापक की नौकरी प्राप्त किये हुए हैं व बच्चों को पढा रहे है.

इससे आप सब जानते हैं की आपको या आपके‌ बच्चों के अच्छे भविष्य पर कितना ज्यादा प्रभाव पडता हैं ऐसे में अगर सरकार आरक्षण को हटा लेती हैं तो सरकार को सभी योग्य कर्मचारी मिल जाते है.

इससे सरकारी कार्य में सुधार आने के साथ ही प्राइमरी की शिक्षा में भी सुधार आता हैं व योग्य व्यक्ति के पढाने व समझाने का तरीका भी बहुत अच्छा होता हैं इसलिए इससे बच्चों के भविष्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पडता हैं.

यह सभी प्राइमरी शिक्षा की मुख्य समस्या होती हैं व इसके अलावा भी कई सारी मुख्य समस्या होती हैं जो की आपको देखने को मिलती हैं व प्राइमरी शिक्षा से सम्बंधित इतनी समस्या हैं की हम उसको लिख कर नही बता सकते.

इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान की प्राथमिक शिक्षा सम्बंधित समस्याएँ व हल से जुडी जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बतायी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करें करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट के द्वारा भी बता सकते है.

पिछला लेखSapne Me Car Chalana? सपने में कार चलाने के फायदे और नुकसान
अगला लेखIAS Interview Questions & Answer की जानकारी हिंदी में

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें