नमस्कार मित्रों आज हम आपको पुलिस उपनिरीक्षक कैसे बने या SI कैसे बने इसके बारे मे बताएगे कई लोगो के मन मे आता होगा की Police Sub Inspector कैसे बने तो आज हम आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी बतायेगे, सभी लोगो की इच्छा होती हैं की वो सरकारी अविकारी बने व देश की सेवा करे व पुलिस अधिकारी बनना सब युवाओं का सपना होता हैं पर कई युवाओं को इसकी जानकारी नही होती की एक पुलिस उपनिरीक्षक कैसे बनते है आज का हमारा ये आर्टिकल खास उन युवाओं के लिए ही है.
आप जानते ही होगे की पुलिस लाइन मे भी बहुत सारी पोस्ट होती हैं जो अलग अलग प्रकार की होती हैं व सभी पोस्ट के लिए अलग अलग योग्यता होती हैं पर पुलिस अधिकारी बनने के लिए सबसे आसान माना जाने वाला रास्ता Police Sub Inspector ही हैं जिसमे आप अन्य पोस्ट की तुलना मे बहुत आसानी से पुलिस की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं उपनिरीक्षक का पद निरीक्षक से नीचे का होता हैं निरीक्षक को Circle Inspector – CI कहा जाता हैं निरीक्षक की अनुपस्थिति मे उपनिरीक्षक को ही निरीक्षक का पद सम्भालना पडता है व SI कैसे बने इसके बारे में जानने के लिए आप पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- Intelligence Officer कैसे बने व IB सिक्योरिटी असिस्टेंट कैसे बने
- Journalist कैसे बने व पत्रकार बनने के लिए क्या करें
- DSP Police Officer कैसे बने व DSP Full Form क्या होता है
- Bank Clerk कैसे बने व बैंक कैशियर कैसे बने
- District Collector कैसे बने व जिला कलेक्टर बनने के लिए क्या करें
Contents
SI कैसे बने
पुलिस उपनिरीक्षक बनने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है तभी आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते है.
पुलिस उपनिरीक्षक बनने के लिए उम्र सीमा
पुलिस उपनिरीक्षक बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र न्युनतम 21 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष तक होनी अनिवार्य हैं.
उपनिरीक्षक बनने के लिए शारिरिक आवश्यकता
पुलिस उपनिरीक्षक पद के लिए शारिरिक योग्यता का होना भी आवश्यक हैं उपनिरीक्षक पद के लिए महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग अलग शारिरिक आवश्यकता रखी गयी हैं.
सामान्य वर्ग के लिए शारिरिक आवश्यकता
जो भी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी है उनको सब इंस्पेक्टर बनने के लिए निम्न योग्यताओ को पूरा करना जरुरी है तभी आप इसमें अपना भविष्य बना सकते है और इसमें नौकरी प्राप्त कर सकते है.
- पुरूषों की लम्बाई – 165 cm
- महिलाओं की लम्बाई – 150 cm
- पुरुषों की छाती बिना फुलाए – 83 cm
- पुरूषों की छाती फुलाए हुए – 87 cm
- पुरूषों को 25 मिनिट मे 5 KM दोड पूरी करनी होती है
- महिलाओं को 15 मिनिट मे 2.5 KM दोड पूरी करनी होती हैं
आरक्षित वर्ग के लिए शारिरिक आवश्यकता
अगर आप पुलिस में उपनिरीक्षक बनना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ जरुरी योग्यता को पूरा करना जरुरी है तभी आप इसमें नौकरी प्राप्त कर सकते है.
- पुरुषों की लम्बाई – 160 cm
- महिलाओं की लम्बाई ; 145 cm
- पुरुषों की छाती बिना फुलाए cm81 cm
- पुरुषों की छाती फुलाए हुए – 85 cm
पुलिस उपनिरीक्षक के लिए आवेदन कैसे करे
पुलिस उपनिरीक्षक के आवेदन पत्र लोक सेवा आयोग द्वारा निकाले जाते हैं आप इसकी जानकारी अपने राज्य के लोक सेवा आयोग की वेबसाईट पर जा कर प्राप्त कर सकते हैं व इसकी विज्ञप्ति आने पर आप इसमें आवेदन कर के अपना उपनिरीक्षक बनने का सपना पूरा कर सकते है.
पुलिस उपनिरीक्षक की चयन प्रक्रिया
पुलिस उपनिरीक्षक के चयन के लिए तीन अलग अलग चयन प्रक्रिया रखी गयी हैं जिससे की सरकार किसी योग्य उम्मीदवार को इस पद के लिए चुन सके.
1. WRITTEN EXAM – Sub Inspector पद के लिये जो Candidates आवेदन करते हैं जो उनके लिये लोक सेवा आयोग द्वारा सबसे पहले लिखित परीक्षा करवाई जाती हैं जिसमे 2 परीक्षा ली जाती हैं दोनों परीक्षा में पास होना अनिवार्य हैं। तभी उम्मीदवारों को दूसरे चरण मे लिए चुना जायेगा.
2. PHYSICAL TEST – writing exam मे उतीर्ण हुये Candidate को शारिरिक परीक्षण के लिये बुलाया जाता है इस चरण मे सिर्फ वो ही युवा होते हैं जो written exam मे सफल घोषित हुए हो Physical Test मे आपकी लम्बाई, सीना, वजन, आदि जांच किया जाता हैं व उंची कुद, लम्बी कुद, दोडना, गोल थ्रो, आदि करवाया जाता हैं जिसमे आपके प्रदर्शन के अनुसार आपको अंक दिए जाते है.
3. INTERVIEW – जो Candidate दोनो परीक्षा में उतीर्ण होते हैं उनको Interview के लिये बुलाया जाता हैं ओर इसमे अन्य Officer आपके सामने बेठ कर कुछ सवाल करता हैं ओर इसमे आपके प्रदर्शन के अनुसार आपको Marks दिये जाते हैं.
अन्त मे लोक सेवा आयोग द्वारा एक मेरिट लिस्ट जारी की हाती हैं व इसमे जिन उम्मीदवारों के नाम आते हैं उन उम्मीदवारों का पुलिस उपनिरीक्षक पद के लिए चयन किया जाता है.
चयन के बाद उम्मीदवारों को Training के लिए बुलाया जाता हैं व Training पुरी होने पर उन्हैंं निश्चित पद सौपा जाता हैं.
अंत मे सभी चरणो मे प्राप्त marks के आधार पर मेरिट जारी की जाती हैं जिसमे जिन उम्मीदवारो का नाम मेरीट मे होता हैं उनका उपनिरीक्षक पद के लिए चयन किया जाता है.
पुलिस उपनिरीक्षक का वेतमान
पुलिस उपनिरीक्षक पद का मासिक वेतमान 9,300/-से लेकर 34,800/- रुपये तक होता हैं जिसमे आवास आदि की सुविधाएं अलग से दी जाती हैं.
- CID Officer क्या होता हैं व सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- PCS Officer कैसे बने और PCS Full Form क्या होता है
- Govt Teacher कैसे बनते हैं? ( सरकारी अध्यापक कैसे बने )
- Singer कैसे बने व बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें
- Custom Officer कैसे बने व कस्टम अधिकारी बनने के किये क्या करें
हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी police si kaise bane जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.