Poem in Hindi For Love नमस्कार मित्रों आपका PMO Yojana में स्वागत हैं आज हम आपको बेहद शानदार हिंदी कविता व beautiful hindi love shayari और prom meaning in hindi बताने वाले हैं जिसको आप अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भेजकर ज्नके मन में अपने प्रति प्यार बढा सकते हैं हमने पहले भी कई poem लिखी थी उसमे बाद लोगो ने love पर poem लिखने की request की जिसके कारण आज हम ये poem लिख रहे हैं.
आपने internet पर बहुत सी poem देखी होगी पर आज हम आपको जो Poem in Hindi For Love व के बारे मे बताने वाले हैं वैसी poem शायद आपने पहले कभी नही पढी होगी व hindi kavita व beautiful hindi love shayari आप इन poem को अपने प्रेमी को भेज के उस के मन मे अपने प्रति प्यार व विश्वास भी बढा सकते हैं.
- Top Stories of Moral बेहतरीन मनोरंजन और सिखने वाली कहानिया
- 15 Positive Thoughts जिससे आपकी जिंदगी बदल जायेगी
- TOP 50+ आज के सबसे बेहतरीन Suvichar हिंदी में
- Business Successful Quotes : जीवन में सफलता के मूल मंत्र
- जीवन में सफलता पाने के बेहतरीन Successful Quotes हिंदी में
Poem Love in Hindi
हम आपको कुछ बहुत ही ख़ास love poem बता रहे है जो की अपने पहले कभी न सुनी होगी न देखी होगी व इस आर्टिकल में हम आपको बेहद ही खास poem के बारे में बता रहे है जो की नींम प्रकार से है.
-: 1 :-
क्यों कहूँ तुझसे की मोहब्बत ना करुगा किसी से.
कहने को वैसे भी बचा ही क्या हैं जो बाद करु किसी और से.
हर वक्त हर लम्हा गुजरे जो जिंदगी.
तेरी तरह तेरे जैसे कोई लगा ले मुझे गले.
क्या खुद जा कर कह सकता हूँ किसी को.
कर भी दू वैसा जैसा तुम करती थी मेरे लिए.
पर वो प्यार भरी बाते जो लबो पर थी मेरे तेरे लिए.
क्या वो में किसी और को जा कह पाऊगा.
ना कर उम्मीद मेरे हसने और रोने की तेरे जाने के बाद.
तेरी बेवफाई की बाते क्या अब कर पाऊगा किसी और से.
में जानता हूँ तुम अब भी प्यार करती हो मुझसे.
पर तुम्हारे जाने के बाद क्या दिल की बात कह पाऊगा किसी और से.
इंतजार हैं की लौट कर आओगी मेरी जिंदगी तुम.
क्या तुम लौटकर आऑगी ये कह पाऊगा में किसी और से.
-: 2 :-
अगर इश्क कोई गुनाह हैं तो इसके सजा हमें मिले.
क्युँकि इश्क भी हमने किया.
इजहार भी हम ने किया.
और इंतजार भी हम ने किया.
वो तो दुर खडी तरीफ सुन रही थी अपनी.
पर धोखे से प्यार भी तो उसे हमने सोचा हैं.
New Love Poem
-: 3 :-
हंसी आती हैं खुद पर.
जब अनजान जगह पर भी तेरे होने का अहसास होता है.
हंसी आती हैं खुद पर.
जब अनजान फोन भी तुम्हैंं सोच के उठाता हूँ.
हंसी आती हैं खुद पर.
जब खुद से भी ज्यादा तेरा नाम लिखता हूँ.
हां मानते हैं हम की तुम किसी और की हो.
पर आज भी हम तुम्हारा बेहद इंतजार करते हैं.
-: 4 :-
ये खुदा हैं ये इश्क हैं या कुछ और.
हमने उनको चाहा पर कभी बता ना पाये.
हमने खुद से ज्यादा प्यात किया था.
पर उन्हैंं महसूस तक नही हुआ.
हमने हर वो चीज दी.
पर कभी वादे ना कर सके.
उन्होंने पुकारा भी तो किसी और को.
पर हम कभी उनका दिल ना तोड सके.
Sad Poem हिंदी में
-: 5 :-
खुदा से ना पूछ ऐ पगली की में तुजे कितना चाहता हूँ.
तेरे जाने के बाद तो में खुदा को भी भुल चुका हूँ.
भले ही तुने अपनी औकात दिखा दी.
मगर में पहले की तरह अब भी तुम्हारे इंतजार में खडा हूँ.
-: 6 :-
एक बार प्यार कर ले.
झूठा ही सही.
आखिरी बाद दीदार कर ले.
झूठा ही सही.
एक बार आ जा मेरे घर पर.
खुशी से और सुन ले.
की मैं हूँ या हूँ ही नहीं.
-: 7 :-
दिल तो रोक लेता हूँ.
पर आँसू कैसे नहीं रोक पाता.
आँसू पोछ लेता हूँ.
तो जुबान बोलने लगती हैं.
जुबान को खामोश कर लेता हूँ.
क्युँकि ये कहीं ये ना कह दे.
में तुझे अब भी प्यार करता हूँ.
- इनवॉइस क्या है व Invoice and Bill में क्या अंतर है
- 7 दिन में इंग्लिश बोलना कैसे सीखे व अंग्रेजी सिखने के आसान तरीके
- Love marriage से होने वाले फायदे व नुकसान क्या क्या हैं
- खुद का बिजनेस शुरू करने से पहले जान ले यह 10+1 बाते
- Software Engineer क्या होता है व सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
इस आर्टिकल में हमने आपको बेहतरीन love poem के बारे में बताया है हमे उम्मीद है आपको यह poem जरूर पसदं आयी होगी अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहो तो आप हमे कमेंट कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करें.