आज हम आपको इस आर्टिकल में PNB Net Banking क्या हैं व PNB Netbanking कैसे करे इसके बारे में बताने वाले हैं आप सब ने pnb का नाम तो जरुर सुना होगा व शायद आपका इस बैक में खाता भी होगा पर ज्यादातर लोगों को पता नही होता की pnb bank में net banking कैसे करते हैं.
आप सब जानते होगे की pnb bank आज देश की बहुत बडी bank मानी जाती हैं व आज इस बैक के लाखों customer भी हैं आपने कई सारी banks के net banking के बारे में तो जरुर सुना ही होगा ठीक उसी तरह से आप इसमें भी PNB Netbanking कर सकते हैं इसके लिए पहले आपको अपने खाते के लिए pnb net banking को activate करना जरुरी हैं net banking activate कैसे करते हैं उसकी जानकारी हम आपको इसी आर्टिकल में बतायेगे.
- किसी भी बैंक के Check से पैसे ट्रांसफर कैसे करें
- बिना ATM किसी को भी पैसे Transfer कैसे करें
- Net Banking क्या हैं और इंटरनेट बैंकिंग कैसे करते हैं
- Andhra Bank Net Banking कैसे करे हिंदी में जानकारी
- PNB Balance Enquiry : PNB बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट कैसे देखे
PNB Netbanking क्या है
अगर आपको pnb net banking new user के बारे मे जानकारी नही हैं तो आपको सबसे पहले इसके बारे में पता करना बहुत जरुरी हैं की net banking क्या होता हैं क्युँकि आपको भविष्य में कई बार इसकी जरुरत पड सकती हैं ये एक online service होती हैं व इसके द्वारा आप बैक के लगभग सभी कार्य घर बैठे कर सकते हैं उसमे एक account होता हैं जो की सभी खातो के लिए अलग अलग होता हैं.
व इसमे login करने के लिए सभी को अलग अलग username password मिलता हैं जिसके माध्यम से वो अपना खाता access कर सकते हैं इससे आप निम्न प्रकार के कार्य कर सकते हैं.
- PNB Netbanking से आप बैक सम्बंधित कार्य जैसे credit card, debit card, bank passbook, check book आदि के लिए online ही आवेदन कर सकते हैं.
- इसके द्वारा आप अपने debit card का password generate कर सकते हैं व debit & credit card को block भी कर सकते हैं.
- इससे हम अपने account balance की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं.
- इससे आप अपने खाते के transaction से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- इससे आप अपने registered mobile number & email को भी बदल सकते हैं.
- इसके द्वारा हम online mobile recharge & DTH recharge कर सकते हैं.
- Net banking के द्वारा आप money transfer भी कर सकते हैं.
इसके अलावा भी बहुत सारे कार्य हैं जो आप internet banking में कर सकते हैं व ये एकदम सुरक्षित होता हैं इसका इस्तेमाल भी बेहद आसान हैं अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको छोटे छोटे कार्य के लिए बार बार बैक भी नही जाना होगा.
PNB Netbanking कैसे करें
हमने आपको internet banking के बारे में तो बता ही दिया हैं अब आप सोच रहे होगे की हम आखिर कैसे इंटरनेट बैकिंग शुरु करे तो इसकी जानकारी भी हम आपको step by step बता रहे हैं जिससे आप बहुत आसानी से net banking को शुरु कर सकते हैं.
1. Visit Official Website
सबसे पहले आपको PNB Netbanking की official website पर visit करना है.
अब इसकी official website open होने पर इसमें आपको 2 option मिलेंगे.
- Retail Internet Banking
- Corporate Internet Banking
इसमें से आपको अपने account से सम्बंधित option का चुनाव करना होगा हमने इसमें Retail Internet Banking को चुना है.
2. Click New User
अब आपके सामने एक नया page open होगा उसमे से आपको new user पर click करना है.
अब आपके सामने एक नया page open होगा उसमे आपको account number डालने के लिए कहा जाएगा उसमे आप अपना bank account number डालें.
3. Fill Account Number
अब आपके सामने दूसरा page show होगा उसमे भी आपको आपका account number डालकर Ragistration For Both Internet & Mobile Banking पर tick कर के verify पर click कर देना है.
4. Click View & Transection
अब आपके सामने एक नया page open होगा उसमे आपको अब आपको Type of Facility में view and transection को tick कर देना हैं और one time password डालने के लिए कहा जाएगा उसमे आपको one time password डालकर continue पर click कर देना है.
आपको net banking करने के लिए आपका mobile number bank से link करना जरुरी हैं अगर mobile number bank से link नहीं हैं तो आप bank जाकर link करा सकते हैं उसके बाद आपको mobile number पर एक otp मिलेगा उसको आपको यहाँ पर डालना होगा.
5. Enter Debit Card Number
अब आपको debit card number डालने के लिए कहा जाएगा उसमे आपको debit card number और atm pin डालना हैं उसके बाद आप continue पर click कर दे.
अब आपको pnb की तरफ से एक user id प्राप्त होगी उसके माध्यम से भविष्य में आप कभी net banking के लिए login कर पाएंगे कई लोग बार बार अपनी id या password भूल जाते हैं जिसके कारण उन्हैंं बार बार bank के चक्कर लगाने होते हैं इसलिए हमारी राय यही हैं की आप id और password लिख कर उसको सुरक्षित रख ले ताकि भविष्य में जरुरत पड़ने पर आप उसका इस्तमाल कर सके.
याद रखे की net banking का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने mobile number को bank account से जोडना अनिवार्य हैं क्युँकि आपको registration और login के लिए otp मिलेगा जो आपके mobile number पर प्राप्त होगा इसलिए अगर आपका mobile number बैक से registered नही हैं तो पहले registered जरुर कर ले.
6. Set Login Password
अगर आप net banking के लिए अपने password set करने होंगे ये password आपके net banking login करने में काम आते है.
इसमें आपको कोई भी इच्छानुसार paasword डालने हैं सुरक्षा के लिए आपको strong password डालने होंगे बादमे retype password में वापिस आपको वो ही password enter करने होंगे.
Transection Password इसमें आप जो password डालोगे वो transection के वक्त आपको डालने के लिए कहा जाएगा उसमे आप अपना password enter कर ले.
Reset Password इसमें आपको 4 अंको का pin डालने के लिए कहा जाएगा उसमे आपको कोई भी pin डाल दे ये pin अगर आप कभी password भूल जाते हैं तो password reset करने के लिए इसका इस्तमाल किया जाता है.
व कई बार हमने सुना हैं लोग username और password भुल जाते हैं तो आपको ऐसा username या password इस्तेमाल करना चाहिए जो आप याद रख सको या आप इसे कही पर लिख कर सुरक्षित स्थान पर रखे ताकि आपको जरुरत पडने पर आप इसका इस्तेमाल कर सके ( password या username कही पर लिख कर रखना खतरनाक हो सकता है इसमे कई बार नुकसान की संभावना भी हो सकती हैं इसलिए हमारी राय हैं की आप हो सके तो password को याद रखे ).
PNG Net Banking Login कैसे करें
जब आप pnb internet banking के लिए account activate कर लेते हैं तो अब आपको net banking use करने के लिए bank की official website में login करना होगा तभी आप अपने खाते को access कर पायेगे इसके लिए आप हमारी बतायी गयी process को follow करें.
- सबसे पहले आप PNB की official website पर visit करें जिसका link हमने आपको ऊपर दिया है.
- अब आपको user login का एक option मिलेगा आप उसपर click कर ले.
- अब आपके सामने login form open होगा उसमे आपको username और password डालने है.
- अब आप login पर click करें.
इस प्रकार से आप बहुत आसानी से अपने PNB account में login हो सकते हैं उसके बाद आप अपने account को access कर सकते हैं ये प्रक्रिया बेहद आसान होती हैं.
- Net Banking क्या हैं और Internet Banking कैसे करते है
- Pin Code क्या है और पिन कोड कैसे देखे पूरी जानकारी
- IFSC Code क्या है और IFSC Code कैसे पता करें
- HDFC Bank Balance Check कैसे करे सिर्फ 5 मिनिट में
- ATM ( Debit Card ) Hack होने से कैसे बचाये
हमारा यह आर्टिकल पंजाब नॅशनल बैंक के बारे में था व इसमें हमने आपको PNB Net Banking कैसे करते है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर यह जानकारी अच्छी लगे तो इसको सोशल मीडिया के माध्यम से अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे जुड़ा कोई सवाल पूछना हो तो आप कमेंट कर सकते है.