प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मेरी सड़क एप्प डाउनलोड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ऑनलाइन PMGSY नमस्कार मित्रों आज हम आपको बताने वाले हैं की गाव के खराब सड़क की ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें pradhan mantri gram sadak yojana complain आज कई छोटे बडे गावो के हालात सड़क के मामले मे बहुत खराब चल रहे हैं। वही शहर मे ऐसी समस्याएं कम होती हैं क्युँकि शहर की आबादी अधिक होती हैं व साक्षरता भी अधिक होती है.
वही बात करे गाव की तो गाव की आबादी कम होने के साथ साथ साक्षरता भी कम हैं जिसके कारण वो अपने परेशानी का हम नही निकाल पाते इसके लिये सरकार ने एक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हैंल्पलाइन नंबर जारी किया हैं जिससे आप इसकी शिकायत कर सकते है व अपने गांव की सड़क की स्थिति पर एक रिपोर्ट बना कर सरकार से उसमे सुधार लाने के लिए शिकायत कर सकते है अगर आप meri sadak complaint. से सम्बंधित जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़े.
pradhan mantri gram sadak yojana. इसलिए भारत सरकार ने इसके लिए बहुत अच्छा कदम उठाया हैं road complaint app के माध्यम से आप इसका हाला निकाल सकते हैं अगर आपके गाव की सडक खराब हैं तो आप बिना किसी ऑफिस या नेता के घर पर चक्कर लगाये road complaint number से भी इसका समाधान कर सकते हो वो भी अपने smartphone की मदद से व आप चाहो तो हमारे बताये गये तरीके से किसी भी खराब सडक की शिकायत दर्ज करा सकते है.
- YouTube Copyright Free Music Kaise Upload Kare: सबसे आसान तरीका
- कार इंश्योरेंस क्या होता है और घर बैठे कार इंश्योरेंस कैसे करें बहुत ही आसानी से
- Facebook Auto Like से हर दिन लाखों Likes कैसे बढाए फ्री में
- Apna Google Password Kaise Dekhe: मात्र 1 मिनिट में गूगल पासवर्ड पता करें
- Modi Ko Letter Kaise Likhe: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेटर कैसे लिखे
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana
सरकार ने खराब सडको की समस्याएं जानने व उसका समाधान निकालने के लिए एक Application launch किया हैं जिसका नाम meri sadak रखा गया हैं ये application play store पर free मे download किया जा सकता हैं व ये application smartphone या android phone का इस्तेमाल करने वाले लोगो के लिए बनाया गया है.
Meri Sadak App से खराब सड़ककी शिकायत कैसे करे
किसी भी ख़राब सड़क की शिकायत करना बहुत ही आसान होता हैं अगर आपके पास फोन या कम्प्यूटर हैं तो आप बिना कोई पैसे खर्च किये घर बैठे किसी भी ख़राब सड़क की शिकायत कर के उसको ठीक कराने में अपना सहयोग कर सकते हैं .
आप अपने खराब सडक की ऑनलाइन शिकायत करना चाहते हैं तो हमारे बताये गये तरीकों को follow करे व इसी तरह से अपनी सडक के लिए सरकार को शिकायत करें.
1 Download Application
सबसे पहले आपको अपने mobile मे मेरी सडक application download करना होगा ये आपको playstore पर मिल जाएगा.
DOWNLOAD MERI SADAK
2. Open Application
अब आपको app open करना हैं व उसमे अपनी भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा उसमे आप भाषा चुने व next पर click करें.
3. Create Account
अब आपको sing up का option दिखेगा उसमे आपको अपना NAME, EMAIL, MOBILE NUMBER व अन्य जानकारी डाले कर आपका account बनाये.
4. Login Account
अब आपको sing up करते वक्त जो Email or Password डाले वो Email or Password डाल कर Sing In करना हैं.
5. Click Feedback
अब आपको Feedback का Option दिखेगा आपको add feedback पर click करना हैं.
6. Upload Road Photo
सबसे पहले add Feedback मे आपको अपनी खराब सडक की photo upload करनी हैं व उसके बारे मे थोडी जानकारी लिखनी हैं। उसके बाद next पर click करें.
7. Feel Area Information
अब आपको Feedback Area का option दिखेगा उसमे आपको अपने area के बारे में सभी जानकारी सही सही भरनी हैं व पूरी जानकारी भरे बादमें फिर से next पर click करें.
8. Feedback Remark
अब आपको Feedback Remark का option दिखेगा उसमे आपको खराब सडक से क्या क्या मुख्य परेशानी हो रही हैं उसके बारे मे लिखना हैं.
9. Fill Information
अब आपको जिले व राज्य आदि का नाम लिखने का option मिलेगा उसमे आप BLOCK, DISTRICT व STATE का नाम लिखना हैं व Next पर click करना हैं.
10. Select One Option
अब आपको PMGSY मे 3 option मिलेगे उसमे से कोई एक option आपको select करना होगा.
- PMGSY YES: यदि वह सडक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना मे आती हैं तो yes पर Click करें
- PMGSY NO – यदि वह सडक प्रधानमंत्री सडक योजना मे नही आती तो no पर click करे
- PMGSY: DON’T KNOW: अगर आपको इसके बारे मे नही पता तो आप I don’t know पर click करें
11. Update Feedback
अब आपको Road का नाम व गाव का नाम आदि जानकारी भर कर Update Feedback पर click करना हैं.
अब आपकी समस्या सरकार तक पहुँच चुकी हैं व आपके दिये गये mobile number पर कोई अधिकारी किसी प्रकार की जानकारी के लिए call कर सकते हैं उनको सही जानकारी दे व जानकारी सरकार तक पहुचने के बाद जल्द ही pradhan mantri gram sadak yojana सरकार आपके ग्रामीण सडक की समस्या के लिए समाधान निकालेगी.
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी ख़राब सड़क की शिकायत सरकार से कर सकते हैं ये बेहद आसान तरिका हैं आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो कर के बहुत आसानी से इसकी शिकायत कर के इसको ठीक कराने के लिए अपना सहयोग प्रदान कर सकते है.
- Amir Kaise Bane: बिना कोई काम किये मात्र 1 दिन में अमीर बनने के तरीके?
- PMKYM: प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना में आवेदन कैसे करें
- सिर्फ 1 दिन में जीनियस कैसे बने: जीनियस बनने के सबसे आसान तरीके
- Police Sub Inspector Kaise Bane: शैक्षणिक योग्यता, आवेदन, चयन प्रक्रिया, वेतन?
- Airtel Validity Recharge Kaise Kare: Airtel Validity ऑफर कैसे चेक करें अपने फोन में
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको pradhan mantri gram sadak yojana के अंतर्गत खराब सड़क की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे व इससे सम्बंधित किसी प्रकार की परेशानी हो तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते ह.