इस आर्टिकल में हम आपको Pinterest से Photo व Video Download कैसे करें इसके बारे में बता रहे है अगर आप Pinterest का इस्तमाल करते है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाली है इसमें हम आपको जो तरीका बताने वाले है इससे आप Pinterest से किसी भी प्रकार के फोटो या वीडियो को बहुत ही आसानी से एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है वो भी अपनी मनचाही quality में.
आप Pinterest इस्तमाल करते है तो इसमें आपको कई अलग अलग प्रकार के फोटो और वीडियो आदि दिखाई देते है जिसमे से अधिकांश फोटो और वीडियो HD quality में होते है पर कई बार लोग जैसे तैसे उसको डाउनलोड तो कर लेते है पर उसकी quality बहुत ही ख़राब आती है ऐसे में आपको क्या करना चाहिए जिससे की आप मनचाह quality में कोई भी फोटो या वीडियो डाउनलोड कर सके इसके बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे.
- Instagram Followers कैसे बढाये हर दिन 1000 Follower बढ़ाये
- Instagram Account को Permanently Delete कैसे करें
- TOP 100+ Best Instagram Name जो की सबसे अलग है
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye? (Daily $50 Income)
- ALL Facebook Friends को एक साथ Unfriend कैसे करें
Contents
Pinterest से Photo व Video Download कैसे करें
अगर आप Pinterest का इस्तमाल करते है और इसके माध्यम से कोई भी फोटो या वीडियो आदि को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके कई सारे अलग अलग तरीके होते है हम आपको सबसे आसान तरीके के बारे में बताने वाले है जिससे की आप आसानी से कोई भी फोटो या वीडियो डाउनलोड कर सकते है.
Pinterest Photo Download कैसे करें
Pinterest से फोटो को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आप एक क्लिक में किसी भी Pinterest photo को डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको हमारी बताई आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना है.
- सबसे पहले आप Pinterest app को डाउनलोड कर ले.
- अब आप चाहे तो इसमें अपने अकाउंट से लॉगिन कर सकते है.
- अब आपको उस फोटो या वीडियो पर जाना है जिसको आप डाउनलोड करना चाहते है.
- अब आपको इसमें 3 dots दिखाई देंगे आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपको photo डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करना है.
अब आपकी गैलरी में वो फोटो डाउनलोड हो जायेगा और आप बहुत ही आसानी से अपनी गैलरी में से उस फोटो को देख सकते है व किसी कोई भी send कर सकते है.
Pinterest Video Download कैसे करें
अगर आप Pinterest से किसी भी प्रकार का वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो आपको app में वीडियो डाउनलोड करने का विकल्प नहीं दिखेगा इसलिए वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको अलग तरीके का इस्तमाल करना होता है जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं.
- सबसे पहले आप play store से Pinterest application डाउनलोड कर ले.
- अब आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस वीडियो को open कर ले.
- अब आपको उसमे 3 dots दिखाई देंगे आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको Link copy करने का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपको अपने ब्राउज़र में google ओपन करना है उसके बाद expertphp लिखकर सर्च करे उसके बाद पहली link पर क्लिक करें.
- अब इसकी official website open होने पर इसमें आपको copy किया हुआ url past करना है.
- अब आपको वो वीडियो दिखाई देगा उसको डाउनलोड करने के लिए आपको 3 dots दिखाई देंगे आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
अब वो वीडियो आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा व डाउनलोड होने के बाद आप अपनी गैलरी में ऑफलाइन भी उस वीडियो को देख पाएंगे व आप चाहो तो इसको किसी भी व्यक्ति को शेयर भी कर सकते है.
Pinterest Video Photo डाउनलोड करने के फायदे
अगर आप Pinterest से कोई भी वीडियो या फोटो डाउनलोड करते है तो इससे आपको कई अलग अलग फायदे हो सकते है इसमें आपको सभी फोटो या वीडियो HD quality में मिल जाते है जिसके कारण अधिकांश लोग इसके माध्यम से भी फोटो और वीडियो आदि डाउनलोड करते है.
यहाँ पर आपको सभी केटेगरी के फोटो और वीडियो फ्री में मिल जाते है जिसको आप ऑनलाइन देख सकते है व आप चाहो तो डाउनलोड भी कर सकते है इसके लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता अगर आपको joke या शायरी आदि पसंद है तो उससे सम्ब्नधित भी इसमें आपको लाखो फोटो वीडियो मिल जाते है.
- किसी के नाम से उसका Mobile Number Track कैसे करें
- महीनों के नाम ( Month Name ) हिंदी व अग्रेजी में?
- मोबाइल का अविष्कार किसने किया था व कब किया था
- Twitter पर Follower कैसे बढ़ाये ( प्रतिदिन 10K Followers )
- Instagram Ads क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाए
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Pinterest photo video download कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी है जिससे आप बहुत ही आसानी से Pinterest में से कोई भी फोटो या वीडियो डाउनलोड कर सकते है व ऑफलाइन देख सकते है अगर आपको फोटो वीडियो डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी हो तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.