नमस्कार मित्रो आज हम आपको Phone Me Ringtone Kaise Lagaye इसके बारे में बताने वाले है अगर आप एंड्राइड फोन इस्तमाल करते है या कीपैड फोन का इस्तमाल करते है तो आप उसमे रिंगटोन कैसे सेट करते है इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है इसके बारे में जानने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल ध्यान दे पढ़े.
अक्सर कई लोगो को अपने फोन में अलग अलग तरह की रिंगटोन लगाना पंसद होता है लेकिन इसकी सही जानकारी न होने के कारण ज्यादातर लोग अपने फोन में अपनी पसंदीदा रिंगटोन को सेट नही कर पाते पर हम आपको इस आर्टिकल में जो तरीका बताने वाले है उससे आप मात्र 1 मिनिट में अपने फोन में रिंगटोन सेट कर पायेगे इसलिए Phone Me Ringtone Kaise Lagaye यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.
- Blog Kaise Banaye Mobile Se? मेरे जैसा ब्लॉग बनाओ फ्री में
- Gmail ID Kaise Banaye Mobile Se : नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाये
- किसी भी Mobile का Sim Card Number कैसे पता करे
- Android Mobile में कोई भी नंबर Block &Unblock कैसे करें
- Mobile में Call Recording कैसे करते है बहुत ही आसान तरीके से
Phone Me Ringtone Kaise Lagaye
किसी भी फोन में नयी रिंगटोन सेट करना बहुत ही आसन होता है आप अपने फोन की setting में जाकर अपने फोन में नयी रिंगटोन को सेट कर सकते है इसके लिए आपको कुछ बेसिक सी जानकारी होनी चाहिए ताकि आपको अपने फोन में रिंगटोन लगाने में आसानी हो सके एवं अपने फोन में रिंगटोन सेट करने के लिए आप इस तरीके को अपना सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में setting ओपन कर लेनी है.
- अब setting में आपको Sound & Vibration का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने Ringtone का विकल्प दिखाई देगा आप उसके ऊपर क्लिक कर दे.
- अब आपको रिंगटोन सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा इसमें आप जो भी रिंगटोन लगना चाहते है उसको आप सेलेक्ट कर ले.
- अंत में आपको Apply का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
इस तरह से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में बहुत ही आसानी से अपनी मनपसंद कोई भी रिंगटोन सेट कर सकते है यह प्रोसेस काफी ज्यादा आसान है अगर आप इस तरीके को अपनाते है तो इससे आप अपने फोन की लोकल रिंगटोन और अपने फाइल मेनेजर की रिंगटोन को अपने फोन में सेट कर सकते है इससे हर तरह की रिंगटोन फोन में सेट हो जाती है.
जिओ फोन में रिंगटोन कैसे लगाये
हाल में कई लोग जिओ फोन का इस्तमाल करते है लेकिन उन्हें अपने फोन में रिंगटोन सेट करनी नही आती ऐसे में हम आपको जो तरीका बता रहे है उस तरीके को अपनाकर आप अपने जिओ फोन में अपनी पसंद की रिंगटोन बहुत ही आसानी से सेट कर सकते है इसके लिए आपको यह तरीका Follow करना है.
- सबसे पहले आपको अपने जिओ फोन में म्यूजिक प्लेयर ओपन कर लेना है.
- अब इसमें आपको कई तरह के सोंग दिखाई देगे इसमें से आप जिस सोंग को रिंगटोन के रूप में सेट चाहते है उसको सेलेक्ट कर ले.
- इसके बाद आपके फोन में वो सोंग प्ले हो जायेगा उसमे आपको Option का एक विकल्प दिखेगा आप उसके ऊपर क्लिक करें.
- अब आपके सामने Set as Ringtone का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
इस तरह से आप अपने फोन में बहुत ही आसानी से अपनी पसंदीदा रिंगटोन को सेट कर सकते है यह तरीका आप किसी भी जिओ फोन में इस्तमाल कर सकते है इस तरीके से हर तरह के जिओ फोन में रिंगटोन सेट हो जाती है एवं आप अपने जिओ फोन की रिंगटोन को कभी भी बदलना चाहे तो भी आपको यही तरीका फॉलो करना होता है.
फोन में रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें
आप अपने फोन में रिंगटोन तो सेट करना चाहते है लेकिन आपके फोन में आपकी पसंद की कोई रिंगटोन नही है तो ऐसे में सबसे पहले आपको अपने फोन में अपनी पसंद की रिंगटोन को डाउनलोड करना होगा जब आप अपने फोन में अपनी पसंदीदा रिंगटोन को डाउनलोड कर लेंगे तो इसके बाद आप अपने फोन में रिंगटोन को बहुत ही आसानी से सेट कर पायेगे.
आप अपने फोन में कई अलग अलग तरीके से रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आप चाहे तो गूगल का इस्तमाल कर सकते है या आप चाहे तो किसी एप्लीकेशन का इस्तमाल भी कर सकते है इसकी मदद से रिंगटोन डाउनलोड करना काफी ज्यादा आसान होता है एवं इन्टरनेट पर आप एक क्लिक में अपनी पसंदीदा रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते है.
ZEDGE से रिंगटोन डाउनलोड करना
अगर आप एप्लीकेशन की मदद से अपने फोन में रिंगटोन डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आप ZEDGE एप्लीकेशन का इस्तमाल कर सकते है इसमें आपको कई तरह की अलग अलग रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगी इसके साथ ही यह एप्लीकेशन इस्तमाल करके आप अपने फोन में wallpaper भी डाउनलोड कर सकते है.
अगर आपको ZEDGE की मदद से रिंगटोन डाउनलोड करनी है तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करे और उसमे ZEDGE लिखकर सर्च करे इसके बाद आपको सबसे पहला एप्लीकेशन ZEDGE का दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आप इसको इनस्टॉल कर ले इससे यह एप्लीकेशन आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगा और उसके बाद आप इसमें अपनी पसंदीदा रिंगटोन को डाउनलोड कर पायेगे.
वेबसाइट से रिंगटोन डाउनलोड करना
अगर आप किसी वेबसाइट की मदद से रिंगटोन डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको कई तरह की वेबसाइट मिल जाएगी जहां से आप अपनी पसंद की रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है एवं आप चाहे तो ZEDGE की वेबसाइट से भी रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है इस वेबसाइट से रिंगटोन डाउनलोड करना काफी ज्यादा आसान है.
अगर आप इस वेबसाइट से रिंगटोन डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर विजिट करना है इसके बाद आपको इसमें कई तरह की रिंगटोन दिखाई देगी उसमे से आप जिस रिंगटोन को डाउनलोड करना चाहते है उसको आप सेलेक्ट कर ले बादमे आपको डाउनलोड का विकल्प मिलेगा आप उसके ऊपर क्लिक कर दे इस तरह से आप अपने फोन में बहुत ही आसानी से रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है.
विडियो की रिंगटोन कैसे बनाये
अगर आपके फोन में कोई ऐसा विडियो है जिसका सोंग आपको काफी ज्यादा पसंद है और जिसे आप अपने फोन में रिंगटोन के रूप में सेट करना चाहते है तो यह भी आप बहुत ही आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको कुछ एप्लीकेशन की जरुरत पड़ेगी जिसकी मदद से आप किसी भी विडियो को रिंगटोन के रूप में बदल सकते है इसके लिए आप यह तरीका फॉलो करें.
- सबसे पहले आप अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करें.
- अब इसमें आपको Video to Mp3 Audio Converter लिखकर सर्च करना है बादमे आप यह एप्लीकेशन अपने फोन में इनस्टॉल कर ले.
- इसके बाद आपको प्ले स्टोर पर MP3 Cutter & Ringtone Cutter लिखकर सर्च करना है और इस एप्लीकेशन को भी इनस्टॉल कर लेना है.
- अब आप Video to Mp3 Audio Converter को ओपन करे और उसमे वो विडियो सेलेक्ट करे जिसकी आप रिंगटोन बनाना चाहते है.
- इसके बाद आपको विडियो से Mp3 में convert करने का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे और अपने विडियो की MP3 फाइल डाउनलोड करे.
- इसके बाद आपको MP3 Cutter एप्लीकेशन ओपन करना है और उसमे वो music सेलेक्ट करना है जिसको हाल में आपने विडियो से MP3 में convert किया है.
- इसके बाद आपको इसमें से सोंग का वो पार्ट कट कर लेना है जिसको आप रिंगटोन के रुप में सेट करना चाहते है और बादमे आप इसे अपने फोन में डाउनलोड कर ले.
- अब आपके विडियो का MP3 रिंगटोन बनकर तैयार हो जायेगा इसके बाद आप इसको अपने फोन से रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते है.
इस तरह से आप अपने फोन में किसी भी विडियो को रिंगटोन बना सकते है और उसको अपने फोन में रिंगटोन के रुप में सेट कर सकते है हमने आपको जो एप्लीकेशन बताये है वो काफी ज्यादा पोपुलर एप्लीकेशन है इसके अलावा आप किसी दुसरे एप्लीकेशन का इस्तमाल करना चाहे तो आप दुसरे एप्लीकेशन भी इस्तमाल कर सकते है हर एप्लीकेशन में आपको लगभग same प्रोसेस ही देखने के लिए मिलेगी.
फोन में विडियो रिंगटोन कैसे लगाये
अगर आप अपने फ़ोन में विडियो रिंगटोन सेट करना चाहते है तो हाल में कई तरह के एप्लीकेशन है जिनकी मदद से आप अपने फोन में विडियो रिंगटोन सेट कर सकते है इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आप उस तरीके को अपना सकते है और इसकी मदद से अपने फोन में नयी विडियो रिंगटोन लगा सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आप इसमें Love Video Ringtone For Incoming Call लिखकर सर्च करें.
- अब आपके सामने सबसे पहला एप्लीकेशन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है और उसको इनस्टॉल कर लेना है.
- अब आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में ओपन कर ले और Let’s Go Option के विकल्प पर क्लिक कर दे.
- अब यह एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगा आपको इसमें मांगी गयी परमिशन को allow कर देना है.
- अब आपको Caller ID Option का विकल्प मिलेगा उसमे आपको Set Option पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपको Video Ringtone Option को सेलेक्ट करना है और Set As Default के विकल्प पर क्लिक करना है.
- अब आपको Phone Permission का विकल्प मिलेगा उसमे आप Set Option पर क्लिक करें.
- अब आपको Video Ringtone का एक विकल्प दिखाई देगा आपको इस इनेबल कर देना है.
- इसके बाद आपके सामने Draw Video Option का विकल्प आएगा उसमे आपको Set Option पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने Video Ringtone App का एक विकल्प दिखाई देगा उसमे भी आपको allow पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको General Permission का विकल्प मिलेगा उसमें आपको Set पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा उसमे आपको Allow के ऊपर क्लिक कर देना है.
- सभी परमिशन देने के बाद आपके सामने Continue का विकल्प आएगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपके सामने Disclaimer दिखाई देगा उसमे आप Continue पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने कई तरह के विकल्प आयेगे उसमे से आप Videos के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने Select From Gallery का विकल्प आएगा इसके ऊपर क्लिक करे और जिस विडियो को रिंगटोन के रूप में सेट करना है उसे सेलेक्ट कर ले.
- इसके बाद आपको Done के ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपको थीम सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा उसमे आप अपनी पसंद की थीम पर क्लिक कर दे.
- अंत आपके सामने सेलेक्ट फॉर All Contacts का विकल्प आयेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
इस तरह से आपके फोन में विडियो रिंगटोन सेट हो जाती है अगर आप अपने फोन में किसी भी विडियो को रिंगटोन के रूप में सेट करना चाहते है तो इसके लिए आप यह तरीका अपना सकते है इससे आप हर एक विडियो को रिंगटोन में सेट कर पायेगे.
- Mobile Full Form in Hindi : Mobile से जुडी सभी रोचक जानकारी
- Android Mobile Me Recycle Bin App Kaise Use Kare
- Shadi Ke Liye Ladki Ka Mobile Number? शादी के लिए लड़की का नम्बर चाहिए
- Mobile Ko Computer Kaise Banaye? सबसे आसान तरीके से
- Mobile Se Print Kaise Nikale? मोबाइल से प्रिंट निकालने का तरीका
इस आर्टिकल में हमने आपको Phone Me Ringtone Kaise Lagaye इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.