नमसकर मित्रो आज हम आपको मोबाइल में पानी जाये तो क्या करें इसके बारे में बताने वाले है अगर आपका फोन कभी भी पानी में गिर जाता है तो उस वक्त आपको कई बातो को ध्यान में रखना होता है और कुछ खास तरीको को अपनाना होता है ताकि आप अपने फोन को ख़राब होने से बचा सके ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.
अक्सर कई लोगो के साथ इस प्रकार की समस्या होती है की जब उनका फोन पानी में गिर जाये तो वो अपने फोन को डायरेक्ट ऑन कर देते है इससे उनका फोन खराब हो जाता है इस परेशानी से बचने के लिए आपको कुछ बेहद ही आसान से तरीके फॉलो करने होते है इससे आप अपने मोबाइल को ख़राब होने से बचा सकते है इसकी विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल में पानी जाये तो क्या करें यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- Email ID Kaise Banaye: फ्री में अपने मोबाईल से ईमेल अकाउंट कैसे बनाये?
- Mobile Se Print Kaise Nikale: मोबाइल से प्रिंट निकालने का तरीका
- Mobile Ko Computer Kaise Banaye: सबसे आसान तरीके से
- मोबाइल में सभी डिलीट फोटो और विडियो को रिकवर कैसे करें: मात्र 1 मिनिट में
- Mobile से Document Scan कैसे करें: सबसे आसान तरीके से
मोबाइल में पानी जाये तो क्या करें
अगर आपका फोन पानी में गिर जाता है या बारिश में भीग जाता है तो ऐसे में आपको कभी भी जल्दबाजी नही करनी चाहिए अगर आप जल्दबाजी करेगे तो इससे आपका फोन ख़राब हो सकता है इसलिए फोन पानी में गिरने के बाद आपको बहुत ही सावधानी से काम लेना चाहिए और आपको कुछ खास बातो को ध्यान में रखना चाहिए ताकि आप अपने फोन को ख़राब होने से बचा सके इसके लिए हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके बता रहे है जिन्हें आप अपना सकते है.
मोबाइल के बटन न दबाये
अगर आपका फोन पानी में गिर जाता है तो सबसे पहले तो आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप अपने फोन में किसी भी प्रकार से बटन को न दबाये अगर आप अपने फोन के बटन को दबा लेते है तो इससे शोर्ट सर्किट होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है इसके साथ ही पानी में भीगे फोन के बटन दबाते से मदरबोर्ड भी डैमेज हो सकता है जिसकी वजह से आपका फोन ख़राब हो जायेगा इसलिए कभी भी आपको अपने भीगे हुए फोन में बटन नही दबाने चाहिए.
फोन को चार्जिंग में न डाले
अगर आपका फोन ख़राब हो जाता है तो इसके बाद आपको यह बात विशेष रूप से ध्यान रखनी है की कभी भी आप अपने फोन को भीगने के बाद चार्जर में न डाले, अगर आप भीगे हुए फोन को गलती से भी चार्जर में डाल देते है तो इसके बाद आपके फोन के ठीक होने के चांस ना के बराबर होते है एवं आपके फोन में शोर्ट सर्किट होने का खतरा भी बढ़ जाता है इसलिए भीगे फोन को चार्जिंग में डालने से हमेशा बचना चाहिए.
फोन को धुप में सुखाये
अगर आपका फोन पानी में डूब जाये तो इसके बाद सबसे पहले आप अपने फोन की बैटरी निकाल ले और आपको फोन खोलना आता है तो फोन को खोलकर तेज धुप में सूखने के लिए रख दे अगर आप तेज धुप में मोबाइल को रखते है तो इससे फोन का पानी जल्दी ही सुख जाता है जब आपका फोन अच्छे से सुख जाये तो इसके बाद आप अपने फोन को वापिस बैटरी लगाकर इस्तमाल कर सकते है इससे आपका फोन ख़राब नही होगा और आपका फोन पहले की तरह ही काम करने लगेगा.
फोन को आग के पास न रखे
कई लोग यह गलती कर देते है की फोन के भीग जाने पर उसे आग के पास रख देते है लेकिन आपको इस तरह की गलती करने से बचना चाहिए अगर आप फोन को आग के पास रखते है तो इससे हिटिंग बढ़ जाती है और फोन के ब्लास्ट होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है ऐसे में आपको अपने फोन को कभी भी आग के पास नही रखना चाहिए अगर आप चाहे तो अपने फोन को बल्ब के पास रख सकते है उसकी गर्मी से फोन का पानी जल्दी सुख जाता है.
भीगे फोन को इस्तमाल न करें
जब आपका फोन पानी में डूब जाता है या बारिश में भीग जाता है तो इसके बाद आपका फोन जब तक पूरी तरह से न सुख जाये तब तक आप अपने फोन का इस्तमाल न करे क्युकी अगर आप भीगे हुए फोन का इस्तमाल करते है तो इससे आपके फोन की टच ख़राब हो सकती है या आपके फोंन में शोर्ट सर्किट हो सकता है जिससे आपका फ़ोन ख़राब हो जायेगा ऐसे में भीगे हुए फोन का इस्तमाल करने से बचना चाहिए.
स्पीकर में पानी चला जाये तो क्या करें
अक्सर फोन के भीगते ही स्पीकर में पानी चला जाता है जो की बहुत ही गंभीर समस्या हो सकती है इससे फोन का स्पीकर ख़राब हो सकता है ऐसे में आपको अपने फोन में कोई भी वॉल्यूम बूस्टर एप्लीकेशन इनस्टॉल करना है इसके बाद आप यह एप्लीकेशन ओपन के और अपने फोन में कोई भी सोंग लगा के रख दे इससे आपके फोन के स्पीकर में जो पानी होगा वो बाहर निकल जायेगा ऐसा आपको तब तक करना है जब तक आपके फोन का पूरा पानी बाहर न निकल जाये.
टिशु पेपर से फोन साफ़ करें
अगर आपका फोन पानी में पूरा भीगा हुआ है तो सबसे पहले आपको एक टिशु पेपर लेना है उसकी मदद से आपको अपने फोन को पूरी तरह से साफ कर देना है अगर आप चाहे तो अपने फोन को सूती के कपडे से भी साफ कर सकते है इससे आपको फोन तब तक साफ करना है जब तक आपका फोन पूरी तरह से सुख न जाये एवं आपके फोन पर कही भी पानी की बूंद दिखाई दे तो उसे आप टिशु पेपर की मदद से तुरंत साफ़ कर दे इससे आपका फोन ख़राब होने से बच जाता है.
चावल के डिब्बे में फोन डाले
फोन को सोखने के लिए यह तरीका भी काफी ज्यादा कारगर साबित होता है अगर आप इस तरीके को अपनाते है तो इससे आपका फोन ख़राब होने से बच जाता है इसके लिए सबसे पहले आपको एक चावल का डिब्बा लेना है या आप किसी बर्तन में चावल भर ले उसमे आप अपने फोन को डाल दे और इसे 2 से 3 दिन तक ऐसा ही रहने से इससे चावल आपके फोन का पूरा पानी सोख लेंगे अब आप अपने फोन को चालु करेगे तो वो बिलकुल सही प्रकार से काम करने लगेगा.
सिलिका में फोन डाले
जब आप कोई भी इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट खरीदते है तो उसमे आपको छोटी छोटी पूड़ियों में कुछ सफ़ेद रंग के दानो जैसा पैकेट मिलता है जिसे सिलिका कहा जाता है यह पानी को सोखने के लिए इस्तमाल की जाती है अगर आपके पास यह मौजूद है तो आप एक पैक डिब्बे में इसे डाल दे और उसमे अपने फोन को भी डाल दे इसके बाद आप इसे 2 से 3 दिन तक ऐसे ही रहने दे इसके बाद आप अपने फोन को बाहर निकालकर चालु करेगे तो इससे आपका फ़ोन सही प्रकार से काम करेगा.
हेयर ड्रायर इस्तमाल न करे
फोन के भीग जाने पर उसे सुखाने के लिए कई लोग हेयर ड्रायर का इस्तमाल करने लग जाते है जो की उनकी सबसे बड़ी भूल होती है क्युकी हेयर ड्रायर का इस्तमाल करने से फोन के जो प्लास्टिक के पार्ट होते है वो जल जाते है एवं फोन ख़राब हो जाता है इसके बाद उस फोन के ठीक होने की संभावना काफी ज्यादा कम हो जाती है इसलिए आपको कभी भी अपने फोन को हेयर ड्रायर की मदद से सुखाने का प्रयन्त नही करना चाहिए.
फ़ोन को पंखे के पास रखे
पंखे की हवा पानी को काफी तेजी से सोखती है इसलिए अगर आपका फोन भीग जाये तो सबसे पहले तो कोई सूती का कपडा ले और उसके ऊपर अपने फ़ोन को रख दे इसके बाद आप फोन के सामने एक पंखा रख के उसे चालु कर दे और कुछ घंटो तक उसे ऐसे ही रहने से जब आपका फोन पूरी तरह से सुख जाये तो आप इसे चालु करके देख सकते है की आपका फोन सही प्रकार से काम कर रहा है या नहीं.
- Mobile Me Biodata Kaise Banaye: नौकरी के लिए बायोडाटा कैसे बनाये
- Model Kaise Bane: मात्र एक दिन में मॉडल कैसे बने बेहद ही आसान तरीके से
- Bharat Me Kul Kitne Jile Hai – भारत के सभी जिलो के नाम क्या है
- Jio Phone Me Play Store Download Kaise Kare: जिओ में एक क्लिक में प्ले स्टोर इनस्टॉल कैसे करें
- Jio Phone Me Screenshot Kaise Le: बिना किसी एप्लीकेशन के बहुत ही आसान तरीके से
निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने आपको मोबाइल में पानी जाये तो क्या करें इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.