नमस्कार मित्रो आज हम आपको फोन से इयरफोन कैसे हटाये इसके बारे में बताने वाले है अगर आप अपने फोन से इयरफोन हटाना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके बताने वाले है जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में इयरफोन को हटा सकते है.

phone me earphone kaise hataye

अक्सर कई लोगो के फोन में इयरफोन का आइकॉन दिखाई देता है जबकि उन्होंने फोन में इयरफोन नही लगाया होता है ऐसे में लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते है की आखिर इस इयरफोन को हटाना कैसे है तो इसके बहुत सारे अलग अलग तरीके होते है जिन्हें आप अपना सकते है और इसकी मदद से बिना किसी परेशानी के अपने फोन में इयरफोन हटा सकते है इसके बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिए फोन में इयरफोन कैसे हटाये यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

फोन में इयरफोन कैसे हटाये

फोन में इयरफोन की समस्या फोन सेटिंग, प्लग में कचरा आने से या अन्य किसी कारण से हो सकती है हालांकि आप इसे घर पर भी ठीक कर सकते है इसके लिए आपको सही तरीका पता होना आवश्यक है हम आपको जिस तरीके के बारे में बता रहे है वो एंड्राइड और कीपेड़ दोनों मोबाइल में समान तरीके से कार्य करता है और दोनों ही मोबाइल में आप इस तरीके को अपनाकार बहुत ही आसानी से इयरफोन के आइकॉन को हटा सकते है इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.

इयरफोन के प्लग को साफ़ करें

आपको अपने फोन में इयरफोन हटाने के लिए सबसे पहले तो अपने फोन के इयरफोन वाले प्लग को साफ़ करना है इसके लिए आपको कोई ऐसी चीज ले लेनी है जिसे आप इयरफोन लगाने वाले प्लग में डाल सके इसके बाद आप उसकी मदद से अपने इयरफोन वाले प्लग को अच्छे से साफ़ कर ले इससे आपके फोन में इयरफोन वाला आइकॉन जल्दी ही गायब हो जायेगा और आपका फोन पहले की तरह एकदम सही तरीके से काम करने लग जायेगा.

याद रखे की अगर आपके इयरफोन वाले प्लग में कचरे के कारण इयरफोन का आइकॉन दिखाई दे रहा है तो ही यह तरीका काम करेगा अगर इस तरीके से आपका फोन ठीक नही होता तो आपको हमारे बताये दुसरे तरीके भी अपनाने होगे हालांकि ज्यादातर मामलों में यह तरीका अपनाने से फोन ठीक हो जाता है और इयरफोन वाला आइकॉन दिखना बंद हो जाता है.

फोन सेटिंग से इयरफोन हटाये

अगर आप चाहे तो अपने फोन सेटिंग की मदद से भी अपने फोन में इयरफोन हटा सकते है अक्सर कई लोग अपने फोन की सेटिंग से छेड़छाड़ करते है तो इसके कारण भी फोन में इयरफोन दिखाई देने लगता है ऐसे में हम आपको जो तरीका बता रहे है आप उस तरीके को अपनाकर बेहद ही आसानी से अपने फोन में इयरफोन को हटा पायेगे इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में सेटिंग ओपन कर लेनी है.
  • इसके बाद आपको इसमें इयरफोन वाले विकल्प में जाना है यह आपको अपने फोन की सेटिंग में ही मिल जायेगा.
  • अब आपके सामने कई तरह के अलग अलग विकल्प आयेग उसमे से आपको Sound Enhancer के ऊपर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको Sound Enhancer को ऑन कर लेना है.

इतना करते ही आपके फोन में जो इयरफोन वाला आइकॉन है वो दिखना बंद हो जायेगा इस तरह से आप चाहे तो बहुत ही आसानी से अपने फोन में इयरफोन को हटा सकते है यह तरीका तब काम करता है जब आपके फोन में Sound Enhancer के कारण इयरफोन वाला Error दिखाई देता है.

फोन को अपडेट करें

अगर आपने लम्बे समय से फोन को अपडेट नही किया है तो इसके कारण भी आपके फोन में इयरफोन वाला error दिखाई दे सकता है एवं आपको अपने फोन में अन्य कई तरह की समस्या भी देखने के लिए मिल सकती है ऐसे में आपको सबसे पहले अपने फोन के setting में जाना है इसके बाद आपको अपडेट के ऊपर क्लिक करना है जैसे ही आप अपडेट के ऊपर क्लिक करते है तो आपको फोन में कोई अपडेट आया हुआ होगा तो वो दिखाई देगा ऐसे में आपको अपडेट के ऊपर क्लिक करके अपने फोन को अपडेट कर लेना है.

जैसे ही आप अपने फोन को अपडेट कर लेते है तो इसके बाद आपका फोन एक बार रिस्टार्ट होगा और आपके फोन में जो कोई समस्या होगी वो ठीक हो जाएगी एवं ध्यान रखे की फोन अपडेट करने से आपके फोन का परफॉरमेंस भी काफी बेहतर हो जाता है और आपके फोन की सिक्यूरिटी भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए आपको समय समय पर अपने फोन को अपडेट करते रहना चाहिए.

फोन को रिसेट करें

अगर आप ऊपर बताये गये तरीके अपनाते है फिर भी आपकी समस्या हल नही हो रही है तो ऐसे में आप अपने फोन को रिसेट भी कर सकते है इससे आपके फोन में जो कोई भी समस्या होगी वो ठीक हो जाएगी और आपका फोन पहले की तरह नया जैसा हो जायेगा यह तरीका अक्सर हर तरह की समस्या में काफी फायदेमंद साबित होता है अगर आप चाहे तो अपने फोन की सेटिंग में जाकर एक क्लिक में अपने फोन को पूरा रिसेट कर सकते है इसे जल्दी ही आपका फोन ठीक हो जाएगा और आपके फोन में इयरफोन वाली समस्या भी ठीक हो जाएगी.

एक बात ध्यान रखे की अगर आप अपने फोन को रिसेट करते है तो इससे आपके फोन में जो भी डाटा होगा वो डिलीट हो जायेगा और आपका फोन एक दम क्लीन हो जायेगा इसलिए अगर आप चाहे तो अपने फोन का पहले बैकअप डाउनलोड कर ले इसके बाद ही आप अपने फोन को फोर्मेट करे ताकि फोन फोर्मेट होने के बाद आप अपने फोन का जरूरी डाटा दुबारा से स्टोर कर सके.

फोन में इयरफोन लगाकर हटाये

आप कीपैड या एंड्राइड किसी भी फोन में इयरफोन की समस्या का सामना कर रहे है तो ऐसे में सबसे पहले आपको एक इयरफोन लेना है उसे आप अपने फोन के इयरफोन वाले प्लग में लगाए इसके बाद आपको इयरफोन अपने फोन से निकाल लेना है इसके बाद आपके फोन में इयरफोन वाला जो आइकॉन दिखाई देगा वो ठीक हो जायेगा और आपका फोन सही प्रकार से काम करने लग जायेगा हालांकि यह तरीका कुछ ही फोन में काम करता है इसलिए आप चाहे तो एक बार इस तरीके को अपनाकर भी देख सकते है.

अपने फोन के सिस्टम को फ़्लैश करें

अगर सभी तरीके अपनाने के बाद भी आपके फोन में इयरफोन की समस्या ठीक नही होती तो ऐसे में आपके पास अंतिम विकल्प यही होता है की आप अपने फोन को फ्लैश कर दे इससे आपके फोन में जो कुछ भी समस्या होगी वो ठीक हो जाएगी इसके लिए आपको किसी भी मोबाइल स्टोर में जाना है इसके बाद आप वहां से  अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को फ्लैश करवाकर अपने फोन में दुबारा से ऑपरेशन सिस्टम इनस्टॉल करावा सकते है इसके बाद आपके फोन में इयरफोन वाली समस्या निश्चित रूप से ठीक हो सकती है और आपके फोन में अन्य कोई समस्या होती तो वो भी ठीक हो जाएगी.

निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने आपको फोन में इयरफोन कैसे हटाये इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें