Phone Ki Memory Kaise Saaf Kare? मात्र 2 मिनट में

नमस्कार मित्रो आज हम आपको फोन की मेमोरी कैसे साफ करें इसके बारे में बताने वाले है अगर आपके फोन का स्टोरेज पूरी तरह से भर गया है और आप अपने फोन की मेमोरी को क्लीन करना चाहते है तो ऐसे में कुछ खास तरीके है जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने फोन की मेमोरी को क्लियर कर सकते है.

phone ki memory kaise saaf kare

अक्सर जैसे जैसे हमारा फोन पुराना होने लगता है वैसे वैसे हमारे फोन की मेमोरी फालतू चीजो से भरने लग जाती है जिसके कारण फोन की स्पीड काफी ज्यादा कम हो जाती है ऐसे में आपको समय समय पर अपने फोन की मेमोरी क्लियर करनी बेहद ही आवश्यक है अगर आप इसके बारे में विस्तृत रूप से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

Play Store Ki Id Kaise Banaye? बहुत ही आसान तरीके से

फोन की मेमोरी कैसे साफ करें

अगर आपका फोन पुराना है और आपने फोन में कई तरह के एप्लीकेशन डाउनलोड किये हुए है तो इसके कारण आपके फोन का परफॉरमेंस ख़राब हो सकता है और आपके फोन का स्टोरेज तेजी से भरने लग सकता है अगर आप अपने फोन की मैमोरी को सुरक्षित तरीके से खाली करना चाहते है तो इसके लिए आप निम्न प्रोसेस को फॉलो कर सकते है.

फालतू एप्लीकेशन को डिलीट करें

अपने फोन का स्टोरेज खाली करने का सबसे अच्छा तरीका यही है की आप अपने फोन में जितने भी फालतू के एप्लीकेशन है उन्हें एक एक करके डिलीट कर दे इससे आपके फोन की मैमोरी जल्दी खाली होने लग जाएगी क्युकी एप्लीकेशन को डिलीट करने के बाद उस एप्लीकेशन के साथ उसकी कैश फाइल भी डिलीट हो सकती है जिससे आपके फोन का स्टोरेज जल्दी क्लियर होने लग जायेगा.

लाइट वर्शन एप्लीकेशन इस्तमाल करें

अक्सर कई तरह के एप्लीकेशन ऐसे होते है जिनके लाइट वर्शन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है अगर आप किसी भी एप्लीकेशन का इस्तमाल करते है और उसका लाइट वर्शन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है तो आप उस एप्लीकेशन को डिलीट करके उसका लाइट वर्शन इनस्टॉल कर सकते है इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा की लाइट वर्शन एप्लीकेशन का साइज़ बहुत ज्यादा कम होता है इसलिए आपके फोन का स्टोरेज काफी कम खर्च होगा.

एप्लीकेशन की कैश फाइल क्लियर करें

आपने फोन में कोई भी एप्लीकेशन इनस्टॉल किया हुआ है तो जब भी आप उस एप्लीकेशन का इस्तमाल करते है तो वो एप्लीकेशन आपके फोन में कैश फाइल बनाना शुरू कर देता है जो की काफी ज्यादा बड़ी साइज़ में होती है ऐसे में आपको अपने फोन की कैश फाइल साफ करनी बहुत ही जरूरी है इसके लिए आप निम्न तरीका फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है.
  • इसके बाद आपको वहां पर Apps का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने सभी इनस्टॉल एप्लीकेशन दिखाई देंगे उसमे से जिस एप्लीकेशन का कैश फाइल डिलीट करना है उसे सेलेक्ट करें.
  • अब आपके सामने कई तरह के विकल्प आयेगे उसमे से आपको स्टोरेज वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
  • इतना करने के बाद आपको इसमें Cache का एक विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

अब आपको Cache Clear करने का विकल्प दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करके आप उस एप्लीकेशन की कैश को क्लियर कर सकते है इस प्रकार से आप एक एक एप्लीकेशन की कैश क्लियर करने का प्रयास करे इससे आपके फोन की मैमोरी जल्दी खाली होने लगेगी.

मीडिया फाइल क्लियर करें

अक्सर हर एक फोन में कई तरह के सोंग, विडियो और फोटो होते है जो की फोन की मेमोरी को काफी ज्यादा खर्च करते है ऐसे में आपको अपने फोन की मीडिया फाइल में जाकर जितने भी फालतू के फोटो, विडियो और सोंग है जिन्हें आप उपयोग में नही लेते उन्हें ध्यान से सेलेक्ट करके आप डिलीट कर दे जब आप इन्हें डिलीट कर देते है तो इसके बाद आप देखेगे की आपके फोन का स्टोरेज बहुत ही जल्दी खाली होने लग जायेगा.

जरूरी फाइल Google Drive में डाले

यह गूगल की सार्विस है जो आपको किसी भी प्रकार की फाइल स्टोर करने की सुविधा उपलब्ध करवाती है अगर आपके फोन में ज्यादा उपयोगी फाइल है और उसकी वजह से आपके फोन का स्टोरेज भर गया है तो ऐसे में आप उन फाइल को Google Drive पर सेव कर सकते है इसमें आपकी फाइल सेफ रहती है इसके बाद आप अपने फोन से उन फाइल को डिलीट कर सकते है इसके लिए आप निम्न प्रोसेस फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Drive का एप्लीकेशन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने लॉग इन का विकल्प आयेगा उसमे आप अपना जीमेल अकाउंट और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर ले.
  • अब आपको इसमें + का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आप Upload कर क्लिक करें.
  • अब आपके फोन की गैलेरी ओपन होगी उसमे से जो जो फाइल आपको Google Drive में डालनी है उन सब को सेलेक्ट करें.

इतनी प्रोसेस फॉलो करते ही आपके फोन की सभी फाइल Google Drive में डाउनलोड होनी शुरू हो जाती है जब आपकी सभी फाइल Google Drive में आ जाती है तो इसके बाद आप अपने फाइल मेनेजर से उस फाइल को डिलीट कर सकते है एवं ध्यान रखे की इसमें आप 15 जीबी तक अक डाटा बिल्कुल फ्री में अपलोड कर सकते है.

जरुरी फाइल SD कार्ड में डाले

फोन के स्टोरेज को खाली करने के लिए आप अपनी सभी उपयोगी फाइल को एक SD कार्ड में पेस्ट कर सकते है यह तरीका अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने फोन के स्टोरेज को खाली कर सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करनी है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में SD कार्ड इनस्टॉल कर देना है.
  • अब आपको अपने फोन में फाइल मेनेजर ओपन करना है और उसमे से वो फाइल सेलेक्ट करनी है जिसे आप SD कार्ड में लेना चाहते है.
  • अब आपको इसमें Move का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आप कौनसे फोल्डर में फाइल Move करनी है वो सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा उसमे आप SD कार्ड को सेलेक्ट करें.

इतना करते ही आपके फोन की जितनी भी फाइल होगी वो आपके SD कार्ड में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी जब आपकी सभी फाइल SD कार्ड में आ जाएगी तो इसके बाद आपके फोन का स्टोरेज बहुत ही आसानी से खाली होने लग जायेगा और आप उस SD कार्ड की मदद से बहुत ही आसानी से अपनी फाइल को एक्सेस कर पायेगे.

Instagram Se Paise Kaise Kamaye? (13 जबरदस्त तरीके)

मेमोरी भर गई है साफ कैसे करें?

अगर आपके फोन की मेमोरी भर गयी है तो आप फालतू के एप्लीकेशन और फालतू की मीडिया फाइल को डिलीट करके अपने फोन की मेमोरी को खाली कर सकते है.

जब फोन की मेमोरी फुल हो जाए तो क्या करें?

जब आपके फोन की मेमोरी फुल हो जाये तो ऐसे में आप किसी SD कार्ड का उपयोग करके जरूरी फाइल अपनी SD कार्ड में ले सकते है ताकि आपकी फाइल सुरक्षित रहे इसके बाद आप उस फाइल को फोन में से डिलीट कर सकते है.

फोन पर मेमोरी कैसे खाली करें?

फोन की मेमोरी को खाली करने के सभी तरीके इस आर्टिकल में बताये गये है आप उपयोग में ना आने वाले गेम, एप्लीकेशन, मीडिया फाइल एवं एप्लीकेशन की कैश फाइल डिलीट करके अपने फोन की मेमोरी खाली कर सकते है.

आपके फोन में सबसे ज्यादा स्टोरेज क्या लेता है?

आपके फोन में सबसे ज्यादा स्टोरेज मीडिया फाइल, इन्टरनेट पर चलने वाले एप्लीकेशन एवं गेम लेते है क्युकी इस तरह के एप्लीकेशन की कैश फाइल बहुत बड़ी होती है को आपके स्टोरेज को फुल कर सकती है.

Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye? (7 जबरदस्त तरीके)

इस आर्टिकल में हमने आपको फोन की मेमोरी कैसे साफ करें इसके बारे में जानकारी प्रदान की है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपोयगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिए आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखBIS Full Form in Hindi | बीआईएस किसे कहते है?
अगला लेखMobile Me Call Forwarding Kaise Hataye? मात्र 2 मिनट में

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें