नमस्कार मित्रो आज हम आपको PG Full Form in Hindi के बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो के मन में पीजी को लेकर अलग अलग प्रकार के सवाल होते है एवं कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता की पीजी किसे कहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको पीजी से जुडी पूरी जानकारी विस्तृत रूप से बताने वाले है.
अगर आपको अपने जीवन में सफल होना चाहते है या आप एक अच्छा रोजगार प्राप्त करना चाहते है तो ऐसे में आपको पीजी की जानकारी होनी बहुत ही आवश्यक है क्युकी अगर आप पीजी कर लेते है तो इसके बाद आपके सामने रोजगार के कई अलग अलग अवसर होते है इसके लिए आपको पीजी से जुडी जानकारी होनी आवश्यक है इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए PG Full Form in Hindi आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
- जिला कलेक्टर कैसे बने एवं जिला कलेक्टर बनने के लिए क्या करें
- सब इंस्पेक्टर कैसे बने एवं सब इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या करें?
- पुलिस में ACP कैसे बने व ACP का पूरा नाम क्या है हिंदी में
- IPS Kaise Bane : आईपीएस ऑफिसर कैसे बने | योग्यता | चयन प्रकिया | वेतन |
- डॉक्टर कैसे बने एवं डॉक्टर बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है
PG Full Form in Hindi
स्नातक के बाद किये जाने वाले कोर्स को पीजी कहा जाता है जब आप 3 वर्ष का स्नातक उतीर्ण कर लेते है और इसके बाद आगे की पढाई करना चाहते है तो ऐसे में आपको मास्टर डिग्री के लिए आवेदन करना होता है जिसे पीजी कहा जाता है इसका पूरा नाम हिंदी और अंगेजी में निम्न प्रकार से है.
PG Full Form – Post Graduate
हिंदी में इसे स्नातकोत्तर कहा जाता है इस कोर्स को स्नातक के बाद किया जाता है एवं इसमें कई प्रकार के अलग अलग सब्जेक्ट और कोर्स होते है जिनका आप चुनाव कर सकते है इसे करने के बाद आप मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते है जिसके बाद आपके सामने रोजगार के अवसर काफी ज्यादा बढ़ जाते है.
पीजी करने के लिए क्या करना पड़ता है?
अगर आपको पीजी करना है तो इसके लिए पहले आपको स्नातक उतीर्ण करना होता है जब आप बाहरवी उतीर्ण कर लेते है तो इसके बाद आपको 3 वर्ष का स्नातक करना होगा और जब आपका स्नातक उतीर्ण हो जाता है तो इसके बाद आप मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए किसी भी कॉलेज के पीजी के लिए आवेदन कर सकते है.
ध्यान रखे की मास्टर डिग्री केवल वही व्यक्ति कर सकता है जिसने स्नातक सफलतापूर्वक उतीर्ण कर ली हो अगर आपने स्नातक उतीर्ण नहीं की है तो आप पीजी के लिए आवेदन नहीं कर पायेगे इसलिए पहले आपको किसी ही सब्जेक्ट से स्नातक उतीर्ण करना होता है स्नातक में आपके किसी भी अंक हो कोई मायने नहीं रखते अगर आपने स्नातक उतीर्ण किया है तो इसके बाद आप पीजी में आवेदन करने योग्य माने जायेगे.
पीजी में कौन कौन से कोर्स आते हैं?
पीजी में कई प्रकार एक अलग अलग कोर्स आते है एवं आपने स्नातक में कौनसे सब्जेक्ट लिए थे उसके ऊपर निर्भर करता है की आप पीजी में कौनसे सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते है हम आपको पीजी के कुछ सबसे पोपुलर कोर्स के बारे में बता रहे है जिनके बारे में आपको पता होना आवश्यक है यह कोर्स निम्न प्रकार से है.
- Master of science
- Master of Law
- Master of Arts
- Master of Fine Arts
- Master of Commerce
- Master of Engineering
- Master of Library Science
- Master of Health Science
- Master of Labour Management
- Master of Computer Application
- Master of Business Administration
- Master of Tourism Administration
- Master of Human Resources Management
- Master of Communication & Journalism
पीजी में कितने साल लगते हैं
अक्सर कई लोगो के मन में इस प्रकार के सवाल आते है की आखिर पीजी कितने साल का होता है और कौनसे कोर्स में कितने वर्षो का समय लग जाता है तो ऐसे में हम आपको कुछ पोपुलर कोर्स के नाम बता रहे है और वो कोर्स आप कितने समय में कर रहे है इसके बारे में बता रहे है ताकि आपको मास्टर डिग्री के कोर्स की जानकारी प्राप्त हो सके.
कोर्स का नाम | समय |
MA | 1-2 years |
M.Com | 2 years |
MBA | 2 years |
M.Sc | 2 years |
MCA | 3 years |
M.Tech | 2 years |
ME | 2 years |
M.PHARMA | 2 years |
पीजी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
अगर आपको पीजी करना है तो ऐसे में आपको इसके सब्जेक्ट की जानकारी होनी जरूरी है इसमें आप केवल उसी सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते है जो सब्जेक्ट आपने स्नातक में लिए थे ऐसे में हम आपको कुछ पोपुलर सब्जेक्ट के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- अंग्रेज़ी
- अर्थशास्त्र
- इतिहास
- गणित
- भूगर्भ शास्त्र
- भूगोल
- रसायन विज्ञान
- राजनीतिक
- वनस्पति विज्ञान
- हिंदी
पीजी के लिए सबसे बेहतरीन कॉलेज
पीजी का कोर्स आप किसी भी कॉलेज से कर सकते है यह कोर्स लगभग हर एक कॉलेज में करवाया जाता है लेकिन अगर आप किसी पोपुलर कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते है तो हम आपको भारत की सबसे टॉप यूनिवर्सिटी के बारे में बता रहे है जहां से आप इस कोर्स को कर सकते है यह कॉलेज निम्न प्रकार से है.
- All India Institute of Medical Science
- Indian Institute of Mass Communication
- Indian Institute of Technology Roorkee
- Institute of Hotel Management, Catering & Nutrition
- Lady Shri Ram College For Women–Delhi University
- Manipal College of Dental Sciences (MCODS) Manipal
- National Institute of Fashion Technology
- National Law School of India University
- Shri Ram College of Commerce
- Tata Institute of Social Sciences
ध्यान रखे की इन सभी कॉलेज में आपको सीधा प्रवेश नहीं दिया जायेगा इसके लिए पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा जब आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लेते है तो इसके बाद आपको भारत के सबसे टॉप कॉलेज में आसानी से एडमिशन मिल जाता है और आप वहां से किसी भी सब्जेक्ट से मास्टर डिग्री पूरी कर पायेगे.
पीजी करने से क्या फायदा है
अगर आप पीजी करते है तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है की पीजी करने के बाद आपको मास्टर डिग्री प्राप्त हो जाती है इसके बाद आप पोस्ट ग्रेजुएट कहलाते है एवं अगर आप टीचर आदि बनना चाहते है तो पीजी करने के बाद आप बहुत ही आसानी से एक टीचर के रूप में अपना कैरियर बना सकते है इसके अलावा जब आप पीजी कर लेते है तो इसके बाद आपको अन्य कई प्रकार के क्षेत्रो में नौकरी मिलने के चांस भी काफी ज्यादा बढ़ जाते है इसके साथ जी पीजी करने पर आपको निम्न प्रकार के फायदे हो सकते है.
- पीजी पूरा होने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन कहलाते है.
- पीजी पूरा करने के बाद आपको हर क्षेत्र में अधिक वरीयता दी जाती है.
- पीजी में आपको किसी भी सब्जेक्ट का उच्च स्तरीय ज्ञान प्राप्त हो जाता है.
- पीजी करने के बाद आपको अपने कार्यक्षेत्र में विशेष दर्जा मिल जाता है.
- पीजी का कोर्स केवल 2 वर्ष तक का होता है इसलिए आप इसे बहुत ही कम समय में कर सकते है.
- पीजी करने के बाद आपको मास्टर डिग्री प्राप्त होती है जिसे आप अपनी जरुरत के हिसाब से इस्तमाल कर सकते है.
- अगर आपने पीजी कर लेते है तो इसके बाद आप पीएचडी के लिए भी आवेदन कर पायेगे.
- पीजी पूरी करने के बाद नौकरी की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है.
आप मान सकते है की अगर स्नातक करने के बाद आपके सामने रोजगार के 30% अवसर होते है तो पीजी करने के बाद आपके सामने रोजगार के 90% तक अवसर हो जाते है यानि की पीजी करने के बाद आप कई अलग अलग पोस्ट पर नौकरी के लिए आवेदन करते है.
पीजी के बाद क्या कर सकते हैं?
जब आपका पीजी पूरा हो जाता है तो इसके बाद आपके सामने बेहतरीन कैरियर के कई अलग अलग प्रकार के विकल्प होते है जिसमे आप अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है हम आपको पीजी के बाद कुछ बेहतरीन कैरियर विकल्प बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- पीजी के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
- पीजी के बाद आप प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है,
- पीजी पूरी होने के बाद आप टीचर एवं लेक्चरर के लिए अप्लाई कर सकते है.
- पीजी पूरा करने के बाद आप PHD के लिए आवेदन कर सकते है.
- पीजी करने के बाद आप कोचिंग क्लास शुरू कर सकते है.
- पीजी करने के बाद आप ट्यूशन क्लास खोल सकते है.
इस प्रकार से पीजी करने के बाद आप कई प्रकार के कार्य कर सकते है इसमें आपके सामने बेहतरीन कैरियर के बहुत सारे अलग अलग विकल्प होते है एवं आप जिस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहे उस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है.
- एसडीओ ऑफिसर क्या होता है एवं एसडीओ कैसे बने पूरी जानकारी
- पुलिस कांस्टेबल कैसे बने एवं पुलिस बनने के लिए क्या करें?
- प्राइमरी टीचर कैसे बने एवं प्राइमरी टीचर बनने के लिए क्या करें:?
- BDO कैसे बने एवं BDO ऑफिसर बनने के लिए क्या करें? पूरी जानकारी
- 10th के बाद पुलिस कैसे बने व पुलिस की नौकरी कैसे पाए
निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने आपको PG Full Form in Hindi एवं PG क्या होता है और पीजी कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.