नमस्कार मित्रो आज हम आपको पीरियड मिस होने के 10 दिन बाद भी नेगेटिव आए तो क्या समझे इसके बारे में बताने वाले है अगर किसी भी महिला के पीरियड मिस हो जाते है एवं इसके बाद महिला अपनी प्रेगनेंसी टेस्ट करती है जिसमे उसे नेगेटिव रिपोर्ट मिलती है तो इसके कई अलग अलग कारण हो सकते है जिसके बारे में आपको पता होना बेहद ही आवश्यक है.
हर के महिला के लिए पीरियड का समय काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्युकी इस दौरान महिलाओं के प्रेग्नेंट होने की संभावना काफी ज्यादा होती है अगर किसी महिला के समय पर पीरियड नहीं आते तो इससे अंदाजा लगाया जाता है की शायद वो महिला गर्भवती हो सकती है लेकिन जब टेस्ट किये जाता है और उस टेस्ट में नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो महिलाओं के मन में कई प्रकार के सवाल आने लगते है.
- Apne Bf Se Kya Baat Kare: बॉयफ्रेंड से बात करने के 15+ बेहतरीन और रोमांटिक तरीके
- BF Ko Emotional Kaise Kare: एक मिनिट में बॉयफ्रेंड होगा पूरी तरह से इमोशनल
- मुंबई ताज होटल के मालिक कौन है एवं भारत में ताज होटल कहाँ कहाँ पर स्थित है
- Bf Ka Mood Thik Kaise Kare: सबसे आसान और बेहतरीन तरीका
- Ladke Ko Kaise Pataye: लड़के को पटाने के बेहतरीन तरीके
पीरियड मिस होने के 10 दिन बाद भी नेगेटिव आए तो क्या समझे
अगर किसी महिला के समय पर पीरियड नहीं आते तो ऐसे में प्रेगनेंसी टेस्ट करनी बहुत ही जररी है एवं पीरियड मिस होने के बाद भी आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो इसके बहुत सारे अलग अलग कारण हो सकते है जिसकी वजह से महिलाओं की रिपोर्ट नेगेटिव आ सकती है एवं इसका मुख्य कारण यह भी हो सकता है की अगर आप टेस्ट के लिए घरेलु उपाय इस्तमाल कर रहे है तो उसमे आपको गलत परिणाम भी देखने के लिए मिल सकते है.
अगर कोई भी महिला अपने पीरियड मिस होने के बाद अपना टेस्ट करती है तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की पीरियड मिस होने के 14 दिन बाद ही आपको अपना टेस्ट करवाना चाहिए इससे आपको काफी बेहतर परिणाम देखने के लिए मिल सकते है अगर आप समय से पहले अपना टेस्ट करती है तो इससे आपको नेगेटिव रिपोर्ट मिलने की संभावना काफी ज्यादा रहती है इसके साथ ही रिपोर्ट के नेगेटिव आने के अन्य कुछ कारण भी हो सकते है जो निम्न प्रकार से है.
प्रेग्नेंसी टेस्ट में गलती करना
अगर आप पहली बार टेस्ट कर रहे है या आपको टेस्ट करने का सही अनुभव नहीं है तो ऐसे में नेगेटिव रिपोर्ट आने के चांस काफी ज्यादा होते है इसलिए अगर आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो आपको किसी जानकार के निर्देशानुसार दुबारा से एक बार अपना प्रेग्नेंसी करना चाहए इससे आपको सही परिणाम देखने के लिए मिल सकते है.
इसके साथ ही आप ध्यान रखे की प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए आप किसी विश्वसनीय कंपनी के प्रोडक्ट का ही इस्तमाल करे अगर आप फालतू कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तमाल करते है तो इसमें भी आपको नेगेटिव रिपोर्ट देखने के लिए मिल सकती है एवं हर बार आपको नए प्रेग्नेंसी टेस्ट टूल का इस्तमाल करना चाहिए, एक बार इस्तमाल किये गये टूल्स को आप दुबारा से उपयोग में न ले इससे आपको काफी अच्छा परिणाम देखने के लिए मिलेगा.
हार्मोन का कम होना
अक्सर हर के महिला में हार्मोन की मात्रा अलग अलग होती है ऐसे में कई महिलाओं के हार्मोन की मात्रा इतनी ज्यादा कम होती है की टेस्ट करने के बाद भी उन्हें पॉजिटिव रिजल्ट देखने के लिए नही मिल पाता ऐसे में इन महिलाओं को किसी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और उनके निर्देशानुसार टेस्ट करवाना चाहिए ताकि आपको इसका सटीक परिणाम देखने के लिए मिल सके.
एक्टोपिक प्रेग्नेंसी होना
इस तरह की प्रग्नेंसी बहुत ही कम महिलाओं में देखने के लिए मिलती है हालांकि इसके कारण आपको नेगेटिव रिजल्ट देखने के लिए मिल सकते है एवं इसमें नेगेटिव रिजल्ट मिलने के बाद भी आपको पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत हो सकती है या आपको चक्कर आ साकते है और साथ ही आपको ब्लीडिंग और उल्टियां आदि भी हो सकती है अगर आपको निम्न प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आपको तुरंत कीस अच्छे
ख़राब जीवनशैली के कारण
आपकी जीवनशैली किस प्रकार की है यह भी आपके पीरियड के ऊपर बहुत ही ज्यादा असर डालते है अगर आपकी जीवनशैली अच्छी है तो आपको पीरियड के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा वही अगर आपकी जीवनशैली ख़राब है और आप किसी प्रकार का नशा करती है तो इसके कारण आपको पीरियड में देरी देखने के लिए मिल सकती है एवं इस कारण से आपका पीरियड लेट आता है तो टेस्ट में आपको हमेशा नेगेटिव रिपोर्ट ही देखने के लिए मिलेगी.
किसी प्रकार की दवाओं का सेवन करना
अगर आप किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रसित है या आप लम्बे समय से कोई नियमित दवाई ले रही है तो इसके कारण भी आपके पीरियड लेट हो सकते है अक्सर नियमित रूप से दवाइयां लेने वाली महिलाओं में इस तरह की समस्या ज्यादा देखी जाती है एवं इसके कारण आप अपना टेस्ट करवाते है तो उसमे भी आपको हमेशा नेगेटिव रिजल्ट ही देखने के लिए मिलते है अगर दवाई या किसी बीमारी के कारण आपके पीरियड मिस हो रहे है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
थायरॉइड की समस्या होना
अगर किसी भी महिला को निष्क्रिय या अतिसक्रिय थायरॉइड है तो इसके कारण भी पीरियड्स मिस हो सकते है एवं इसके कारण जो पीरियड मिस होते है उनकी रिपोर्ट हमेशा नेगेटिव ही आती है एवं ध्यान रखे की निष्क्रिय थायरॉइड में आपको ज्यादा थकान, अचानक वजन बढ़ना और नब्ज का धीमा होना आदि लक्षण देखने के लिए मिल सकते है वही अतिसक्रिय थायरॉइड में आपको ज्यादा घबराहट, चिड़चिड़ापन, नींद क न आना, तेज धड़कन, वजन का अचानक घटना आदि लक्षण देखने के लिए मिल सकते है ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
ज्यादा तनाव के कारण
अगर आप किसी कारणवश काफी ज्यादा तनाव में रहती है तो इसके कारण भी आपके पीरियड मिस हो सकते है एवं इसके कारण आप कई प्रकार की बिमारियों की चपेट में भी आ सकते है अगर तनाव के कारण आपके पीरियड मिस हुए है और आप अपना टेस्ट करवाती है तो उसमे आपको हमेशा नेगेटिव रिजल्ट ही देखने के लिए मिलेगे इसलिए आपको किसी भी प्रकार के तनाव से बचने का प्रयास करना चाहिए.
- Bhabhi Ko Kaise Pataye: मात्र 2 मिनिट में किसी भी भाभी को कैसे पटाये
- पति को खुश कैसे रखे: पति को खुश रखने के 100+ बेहतरीन तरीके
- पत्नी को पति के किस और सोना चाहिए: गलत तरीके से सोने पर हो सकता है बहुत बड़ा नुकसान
- एक दिन में करोड़पति कैसे बने: करोडपति बनने के सबसे बेहतरीन तरीके
- Janam Kundli Kaise Dekhe – घर बैठे किसी भी व्यक्ति की जन्म कुंडली कैसे देखे
इस आर्टिकल में हमने आपको पीरियड्स मिस होने के मुख्य कारण क्या हो सकते है एवं नेगेटिव रिपोर्ट कब आती है इसके बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपोयगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.