नमस्कार मित्रो आज हम आपको Percentage Kaise Nikale इसके बारे में बताने वाले है अगर आपको किसी भी अंक के परसेंटेज निकालने है तो यह तरीका काफी ज्यादा आसान होता है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से किसी भी व्यक्ति के परसेंटेज निकाल सकते है इसके लिए हम आपको सबसे आसान और बेहतरीन तरीके बतायेगे जिन्हें अपनाकर आप मात्र 1 मिनिट में परसेंटेज निकाल सकते है.
अक्सर कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता की हम परसेंटेज कैसे निकाल सकते है इसलिए अधिकांश लोगो को अपना परसेंटेज निकालने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है हालांकि परसेंटेज निकालना काफी ज्यादा आसान होता है इसके लिए आपको एक सही फोर्मुले का उपयोग करना होता है अगर आप इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Percentage Kaise Nikale इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
- IPS Kaise Bane: आईपीएस किसे कहते है एवं आईएएस की तैयारी कैसे करें
- SPG Commando Kaise Bane: SPG कमांडो क्या है और कैसे बने
- Chalak Kaise Bane: सिर्फ 7 दिन में चंट चालाक बनने का तरीका
- Jasus Kaise Bane: जासूस किसे कहते है और कैसे बनते है
- Lakhpati Kaise Bane: सिर्फ एक दिन में लखपति कैसे बनते है
Percentage Kaise Nikale
Percentage को हिंदी में प्रतिशत के नाम से जाना जाता है एवं यह एक प्रकार का Fraction अथवा Ratio होता है जिसे 0 से लेकर 100 तक के अंको में दर्शाया जाता है इसे निकालने के लिए एक नियम (Formula) अपनाया जाता है इसकी की मदद से आप प्रतिशत निकाल सकते है एवं इसे मुख्यत % के रूप में दर्शाया जाता है जिसे हम संक्षिप्त शब्दों में “pct” भी कहते है इसे निकालने के लिए आप कुछ आसान तरीको को फॉलो कर सकते है जो की निम्न प्रकार से है.
गुना करके परसेंटेज निकाले
परसेंटेज निकालने का यह तरीका सबसे ज्यादा आसान होता है अक्सर विधालय में इसी तरीके से परसेंटेज निकालना सीखाया जाता है इस तरीके से आपको बहुत ही कम समय में सटीक परिणाम देखने के लिए मिल जाता है जैसे कोई विधार्थी है जिसे परीक्षा में 600 में से 378 अंक प्राप्त हुए है तो प्राप्त अंको को 100 से गुना करके इसके परसेंटेज निकाले जा सकते है इसके लिए आपको निम्न तरीका अपनाना होगा
- एग्जाम 600 अंको का था और आपको परीक्षा में 378 अंक प्राप्त हुए है.
- सबसे पहले आपको प्राप्त अंक 378 को 100 से गुना करना है तो इसका उत्तर आएगा 37800.
- अब आप 37800 को 600 (परीक्षा के कुल अंक) से डिवाइड कर दे
- अब आपके सामने परिणाम आएगा 63% तो आपको परीक्षा में कुल 63% प्राप्त हुए है.
इस तरीके से आप गुणा के द्वारा बहुत ही आसानी से किसी भी अंक के परसेंटेज निकाल सकते है परसेंटेज निकालने का सबसे आसान तरिका यही होता है इसलिए अक्सर ज्यादातर लोग परसेंटेज निकालने के लिए यही तरीका अपनाते है.
परसेंटेज से प्राप्त अंक कैसे निकाले
कई बार आपने देखा होगा की मार्कशीट आदि में आपको परसेंटेज दिए जाते है जबकि अंक नहीं लिखे जाते की कौनसे विधार्थी को परीक्षा में कितने अंक प्राप्त हुए है तो ऐसे में लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते है की आखिर उन्हें परीक्षा में कितने अंक प्राप्त हुए है यह कैसे देखे तो इसके लिए भी एक बहुत ही आसान सा फार्मूला है जिसको आप अपना सकते है और इसकी मदद से आप % के अंक निकाल सकते है इसके लिए आपको यह फार्मूला अपनाना होता है.
- मान लीजिये की आपकी परीक्षा कुल 800 अंको की थी और परीक्षा में आपको कुल 56% प्राप्त हुए है.
- सबसे पहले तो आपको परीक्षा के कुल अंक 800 को 100 से डिवाइड करना है अर्थात भाग देना है इसका परिणाम 8 आयेगा.
- अब आपको जो अंक प्राप्त हुआ है उसे आपको परसेंटेज से गुणा करना है जैसे की 8×56 तो इसका उत्तर आएगा 448
इसका अर्थ है की परीक्षा में आपको कुल 448 अंक प्राप्त हुए है जिसके 56% बने है इस तरह से आप किसी भी परसेंटेज के द्वारा प्राप्त अंको को निकाल सकते है यह तरीका काफी ज्यादा आसान होता है और इससे आपको हमेशा सटीक परिणाम देखने के लिए मिलता है.
पेपर कितने अंको का था कैसे देखे
अगर आपको अपनी परीक्षा के परसेंटेज पता है और आपको परीक्षा में कितने अंक प्राप्त हुए है इसके बारे में पता है तो इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से यह पता लगा सकते है की आपने जो परीक्षा दी है वो परीक्षा कुल कितने अंको की थी तो इसके लिए आपको बहुत ही आसान से फोर्मुले को अपनाना होता है इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आप उस तरीके को अपनाकर परसेंटेज के माध्यम से कुल अंक पता कर सकते है.
मान लीजिये की आपको परीक्षा में कुल 490 अंक प्राप्त हुए है और आपके परीक्षा में 61.25% प्राप्त हुए है तो इसके माध्यम से परीक्षा कितने अंको की थी यह जानने के लिए आपको निम् फार्मूला अपनाना होगा.
- सबसे पहले आपको परीक्षा में जो अंक प्राप्त हुए है उन्हें 100 से गुना कर दे जैसे की 490 x 100 तो इसका उत्तर आपने सामने आएगा 49000
- अब आपको जो उत्तर प्राप्त होता है उसे आपको अपने परसेंटेज से डिवाइड करना है जैसे की 49000 / 61.25 तो आपके सामने उत्तर आएगा 800
इसका अर्थ है की आपने जो परीक्षा दी है वो परीक्षा कुल 800 अंको की थी उसमे से आपको 490 अंक प्राप्त हुए है एवं इसलिए आपके कुल 61.25% बने है इस तरीके से आप पता कर पायेगे की कौनसी परीक्षा कितने अंको की हुई थी.
कैलकुलेटर से परसेंटेज कैसे निकाले
हाल में ज्यादातर लोग किसी भी तरह की जानकारी तत्काल प्राप्त करने के लिए कैलकुलेटर का ज्यादा इस्तमाल करते है ऐसे में अगर आप कैलकुलेटर की मदद से परसेंटेज निकालना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने अपना कैलकुलेटर ओपन कर लेना है ताकि उसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से परसेंटेज निकाल सके.
उदाहरण के लिए मान लीजिये की आपको 500 का 30% निकलना है तो इसके लिए आपको अपने कैलकुलेटर में 5000 टाइप करना है इसके बाद आपको इसमें प्रतिशत % का बटन दिखाई देगा आपको उसे दबाना है इसके बाद आपको कितने परसेंटेज निकालना है वो दर्ज करना है जैसे की हमे 30% निकालना है तो हम 30 टाइप कर लेंगे इसके बाद आपको बराबर = के ऊपर क्लिक करना है इससे आपके सामने जो भी परिणाम होगा वो दिखाई देने लगेगा.
ऑनलाइन परसेंटेज कैसे निकाले
अगर आप ऑनलाइन परसेंटेज निकालना चाहते है तो इसके लिए भी कई तरह की अलग अलग वेबसाइट है जिनका आप इस्तमाल कर सकते है और इसके द्वारा आप ऑनलाइन परसेंटेज भी निकाल सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोंन में गूगल क्रोम ओपन करना है इसके बाद आपको इसमें Percentagecal लिखकर सर्च करना है.
अब आपके सामने सबसे पहली वेबसाइट Percentagecal की दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपको कितने अंक प्राप्त हुए है वो दर्ज करने है और बादमे आप परीक्षा के कुल अंक दर्ज कर ले इसके बाद अंत में आपको कैलकुलेट के ऊपर क्लिक करना है इससे आपके जितने भी परसेंटेज बने होगे वो आपको इसमें दिखाई देंगे लगेगे.
परसेंटेज कब निकालते है
आप कई तरह की अलग अलग परिस्थिति में अपने परसेंटेज निकाल सकते है इसके लिए हम आपको कुछ मुख्य कारण बता रहे है जिसमे आपको परसेंटेज निकालने की जरुरत पड़ सकती है यह कारण निम्न प्रकार से है/
- अगर आपने कोई परीक्षा दी है और उसमे आपको जो अक प्राप्त हुए है आप उसके परसेंटेज निकालना चाहे तो इस तरीके से निकाल साकते है.
- अगर आप कही पर शोपिंग करने जा रहे है और वहां पर आपको किसी भी प्रकार का डिस्काउंट दिया जा रहा है तो ऐसे में आप यह पता कर सकते है की कितने परसेंटेज डिस्काउंट से आपको कितना कम पैसा देना पड़ेगा.
- अगर आप कोई शोपिंग करते है या किसी भी प्रकार का रिचार्ज आदि करते है तो उसमे आपको कैशबैक का ऑफर मिल रहा है तो ऐसे में आप यह पता कर पायेगे की कितने प्रतिशत कैशबैक में आपको कितना पैसा मिल सकता है.
- अगर आपने किसी भी प्रकार का पर्सनल लोन लिया है या आप किसी प्रकार का बिजनेस लोन आदि लेना चाहते है तो उसमे आपको कितने प्रतिशत व्याज में कितने पैसे देने होगे यह पता लगा सकते है.
- अगर आप कंपनी का हिसाब करते है तो उसमे आपको पिछले साल के मुकाबले इस साल कितने प्रतिशत का फायदा हुआ और इससे कितने पैसे ज्यादा बने यह पता कर सकते है.
इस तरीके से आप कई अलग अलग कार्यो के लिए परसेंटेज निकालने की जरुरत पडती है ऐसे में आपको परसेंटेज कैसे निकालते है इसके बारे में पता होना आवश्यक है इस तरह की जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होती है.
- Khubsurat Kaise Bane: 1 दिन में खूबसूरत बनने के आसान तरीके
- Hoshiyar Kaise Bane: होशियार कैसे बनते है 15 आसान तरीके
- Miss India Kaise Bane: मिस इंडिया बनने का सबसे तेज़ रास्ता एवं जरूरी टिप्स
- Paranormal Expert Kaise Bane: पैरानॉर्मल एक्सपर्ट कैसे बनते है
- Collector Kaise Bane: जिला कलेक्टर कैसे बने एवं कलेक्टर बनने के लिए क्या करें?
इस आर्टिकल में हमने आपको Percentage Kaise Nikale इसके बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.