आज हम आपको PayTM KYC Verification के बारे में जानकारी बताने वाले है आज के इस डिजिटल जमाने में कही भी जाए तो आपको ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा मिल जाती है ऐसे में paytm आपको ऑनलाइन पेमेंट व रिचार्ज आदि कैसे कई सारी अलग अलग प्रकार की सुविधा उपलबध कराता हैं पर जब तक आप इसको वेरीफाई नहीं कर लेते तब तक आपको मिलने वाली सुविधाएं लिमिटेड होती है.
अगर आप अपने पेटम को वेरीफाई करना चाहते है तो इसके लिए हाल में इस प्रक्रिया को बहुत ही आसान कर दिया है जिसके कारण से आप घर बैठे इसके application या website के द्वारा भी अपने PayTM KYC Verification कर सकते है हम आपको कई अलग अलग प्रक्रिया कर बारे में आज बता रहे है जिनको अपनाकर आप अपने किसी भी paytm number को verify कर पाएंगे.
- PayTm Debit Card & ATM Card Ke Liye Apply Kaise Kare
- PayTm Agents Kaise Bane : अब PayTm एजेंट बनकर कमाए लाखो रूपए
- PayTm EKYC सेंटर कैसे खोले व इससे पैसे कैसे कमाए
- PayTm से Money Transfer कैसे करे पूरी जानकारी
- PayTm Se Paise Kaise Kamaye [ TOP 5 Tareeke ]
PayTM KYC Verification क्यों जरुरी है
अगर आप पेटम वेरीफाई करते है तो आपको इसके कई प्रकार के अलग अलग फायदे मिल जाते है जिसके कारण आप इस सेवा का पहले से कई बेहतरीन तरीके से इस्तमाल कर सकते है और इसमें आपको अन्य कई प्रकार की अलग अलग प्रकार की सुविधाएं भी मिल जायेगी क्युकी kyc के बाद आपका अकाउंट अपग्रेड हो जाता हैं.
- KYC करने के बाद आप अपने paytm account से प्रतिमाह 10,000 से अधिक रूपए तक खर्च कर सकते हैं जिसमे टिकट बुकिंग, रिचार्ज, मनी ट्रांसफर आदि भी शामिल होता हैं.
- PayTm KYC होने के बाद आप अपने wallet में 1,00,000 रूपए तक रख सकते है और इसका इस्तमाल आप online shopping आदि में भी कर सकते हैं.
non Kyc की तुलना में KYC यूजर को पेटम में Cashback & Special Offer बहुत अधिक मिलते हैं. - KYC करने के पश्चात आपके खाते में कई प्रकार के अलग अलग services activate जो जाते है जिससे की आप मन चाहे तरीके से इसका इस्तमाल कर सकते हैं.
यह सभी काम आप अपने पेटम में तभी कर सकते है जब आप अपने पेटम नंबर को KYC कर लेते है पर कई लोगो को इसकी जानकारी नहीं होती की वो अपने नंबर को KYC कैसे कर सकते है तो इसकी जानकारी बताने के लिए ही यह आर्टिकल लिखा गया हैं.
PayTm कितने प्रकार से KYC होता है
अगर आप अपने पेटम को KYC करना चाहते है तो पहले आपको इसके बारे में पता करना बहुत जरुरी है की यह कितने प्रकार से केवाईसी होता है ताकि आप अपनी जरुरत के अनुसार इसको activate कर सके.
PayTm KYC 3 अलग अलग प्रकार से होता है जैसे
- PayTm Mini KYC.
- PayTm Self KYC.
- PayTm Full KYC (Recomended).
यह सभी KYC के अलग अलग प्रकार है हम आपको तीनो प्रकार से अपने नंबर को वेरीफाई करने के बारे में बता रहे है ताकि आप जिस तरीके से चाहो उस तरीके से अपने नंबर को वेरीफाई कर सकते हैं.
Minimum KYC क्या है
आप सभी जानते होंगे की सभी डिजिटल वॉलेट के लिए बैंक ने अलग अलग प्रकार के दिशा निर्देश जारी किये हुए है उसके आधार पर सभी डिजिटल वॉलेट द्वारा पाने यूजर को वेरिफिकेशन करने का विकल्प दिया गया हैं.
आप पेटम का इस्तमाल करते है तो आपको पता होगा की इसमें आपको KYC verification का विकल्प दिया जाता है उसी को minimum verification कहा जाता है.
इसमें आपको कई प्रकार के अलग अलग लाभ प्राप्त होते है जैसे –
- आप अपने वॉलेट में दस हजार रूपए तक रख सकते है.
- इसके द्वारा आप कही से भी ऑनलाइन शॉपिंग कर के उसका पेमेंट कर सकते हैं.
- इसके द्वारा आप किसी भी दुकानदार आदि से सामान लेकर उसको पेमेंट कर सकते हैं.
- इसमें आपको कई अलग अलग प्रकार के cashback offer भी दिए जाते है जिसका आप इस्तमाल कर सकते हैं.
अगर आप यह वेरिफिकेशन कर लेते है तो उसके बाद भी कई सारी सेवाएं इसमें सीमित होती है Mini केवाईसी के बाद सीमित सेवाएं.
- इसमें आप एक लाख रूपए वॉलेट में नहीं रख सकते.
- इसके बाद आप अपने पेटमे अकॉउंट से बैंक में अपने पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते.
- इसके माध्यम से आप पेटम बैंक में खुद का सेविंग अकाउंट नहीं खोल पाएंगे.
इसके अलावा भी इसमें कुछ सेवाएं है जिनका इस्तमाल सीमित होता है और इसका इस्तमाल आप उनके नियमानुसार ही कर सकते हैं.
Mini KYC कैसे करते है
सबसे पहले तो हम आपको मिनिमम PayTM KYC Verification करने के बारे में बता रहे है इस तरीके को अपनाकर आप अपने अकाउंट को मिनिमम KYC कर पाएंगे.
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में PayTm application को download कर लेना है.
- अब आपको KYC का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपको एक ID का चयन करना है जिसके माध्यम से आप अपने paytm को verify करना चाहते है.
- उसके बाद आप अपने id के नंबर paytm app में बताये गए स्थान पर डाल दे और आपका नाम डाल दे जो आईडी में लिखा हुआ है
- अब आप इसे check पर tick करने के बाद confirm पर क्लिक कर दे.
इतना करने के बाद आपका नंबर paytm mini kyc हो जाता है और इसके बाद आप इसके अलग अलग फीचर का िइस्तमाल कर सकते है.
एक बात का ध्यान जरूर रखे की भारतीय रिजर्व बैंक के नियमानुसार अगर आप मिनी केवाईसी करते है तो उसकी वैधता सिर्फ 18 माह तक के लिए होती है उसके बाद इसकी वैधता ख़त्म हो जाती है इसलिए निरंतर सेवाएं शुरू करने के लिए आपको full KYC करना जरुरी हैं.
Self KYC कैसे करते हैं
जिस तरीके से आप mini kyc करते है उसके माध्यम से ही आप seff KYC भी कर सकते है पर इसमें आपको मिनी केवाईसी की तुलना में अधिक सेवाएं दी जाती है.
अगर आप सेल्फ केवाईसी करना चाहते है तो इसके लिए आप इन तरीको को फॉलो कर सकते है और इसके माध्यम से वेरिफिकेशन कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में पेटम एप्लीकेशन को open कर लेना है.
- अब आपको इसके KYC का एक विकल्प दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक कर देना है.
- अब आप इसमें कोई भी आईडी चुने जिससे आप वेरिफिकेशन करना चाहते है जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा उसको आप यहाँ पर डाल दे
- अब आप इसमें confirm पर click कर दे.
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे आपको कुछ आवश्यक जानकारी भर लेनी है जो आपको इसमें पूछी जाती है.
अब आपका फॉर्म सबमिट कर दे उसके बाद आपका पेटम अकाउंट नम्बर seft KYC हो जाता है और आप इस वेरिफिकेशन के बाद कई अलग अलग paytm से सम्बंधित सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.
Fम ull KYC करने के फायदे
अगर आप अपने पेटम नंबर को फुल PayTM KYC Verification कर लेते है तो इसके बाद आपका अकाउंट अपग्रेड हो जाता है और उसके बाद आप अपने पेटम से कई अलग अलग प्रकार की सेवाओं का लाभ ले सकते है जैसे –
- फुल केवाईसी के बाद आप अपने पेटम अकाउंट में एक लाख रूपए तक जमा कर सकते हैं.
- फुल केवाईसी करने के बाद खर्च की सीमाएं समाप्त हो जाती है व आप जितने पैसे चाहो उतने खर्च कर सकते है.
- फुल केवाईसी होने के पश्चात आप अपने बैंक अकाउंट में या अन्य मित्रो के खाते में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
- इसके बाद आप पेटम में अपना बचत खाता भी खोल सकते हैं.
इसके अलावा भी फुल केवाईसी होने के बाद आप पेटम में कई अलग अलग प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
फुल केवाईसी कैसे करें
अब हम आपको जो तरीका बता रहे है उसके मध्य से आप अपने पेटम अकाउंट को फुल केवाईसी करा सकते है और इसके लिए आपको भी प्रकार के पैसे खर्च करने की जरुरत भी नहीं है यह काम आप बिलकुल फ्री में कर सकते हैं.
1 Find Nearby KYC
सबसे पहले आप अपने पेटम एप्लीकेशन को open कर ले उसके बाद आपको उसमे Nearby KYC का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर दे और फोन की location on कर ले.
अब आपको कई सारे नजदीकी paytm kyc center के नंबर दिखाई देंगे और इनका पता व संपर्क के लिए नंबर भी दिखाया देंगे उनको आप नोट कर ले व इसके बाद आप किसी भी नजदीकी पेटम केवाईसी सेंटर में जाए.
2 Govt ID
जब भी आप केवाईसी सेंटर में जाए तो वह पर अपने सरकारी डॉक्यूमेंट ले जाना न भूले क्युकी इसके माध्यम से ही आप अपने पेटम नंबर का वेरिफिकेशन कर पाएंगे इसके लिए निम्न दस्तावेज का इस्तमाल कर सकते हैं.
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- NREGA जॉब कार्ड
आप इन में से किसी भी दस्तावेज का इस्तमाल अपने पेटम को वेरीफाई करने के लिए कर सकते है व इसमें से कोई भी दस्तावेज आप केवाईसी पॉइंट पर जरूर ले जाए.
3 Account Upgrade के लिए कहे
अब आपको केवाईसी सेंटर पर अपने पेटम नंबर को KYC करने के लिए कहना है इसके बाद एजेंट इसकी प्रक्रिया शुरू कर देगा और आपके डॉक्यूमेंट का एक फोटो भी लेगा इसके अलावा कुछ जरुरी जानकारी नाम पता आदि पूछ सकता है उसको सही सही बताये.
4 Enter OTP
सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके पेटम नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा वो ओटीपी आप पेटम एजेंट को बताये उसके बाद वो वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरी कर लेगा.
अब आपका पेटम नंबर Full KYC हो जाता है और यह सब होने के बाद आप इसका इच्छानुसार तरीके से इस्तमाल कर सकते है और इसमें सभी फीचर भी अनब्लॉक हो जायेगे जिसके कारण आप इसके सभी फीचर का इस्तमाल कर सकते है व उसमे आपको पहले से कई ज्यादा कैशबैक ऑफर भी प्राप्त हो जाएंगे.
- PayTm क्या हैं और PayTm का इस्तमाल कैसे करें
- Paytm के मालिक कौन है व Paytm कंपनी किस देश की है
- Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ( प्रतिदिन 6000/- रूपए )
- Adnow Kya Hai or Adnow Se Paise Kaise Kamaye
- Mobile Se Online Free Me Logo Kaise Banaye
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको PayTM KYC Verification कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी है ताकि आप अपने paytm को upgrade कर सके हमे उम्मीद है की आपको पेटम के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर जानकारी अच्छी लगे तो इसको शेयर जरूर करें व इससे सम्बंधित अन्य किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट कर के बता सकते है.