नमस्कार मित्रो आज हम आपको पति को खुश कैसे रखे इसके बारे में बताने वाले है अक्सर हर महिला चाहती है की उसका पति खुश रहे और उन दोनों के बिच प्यार यु ही बना रहे पर कई परिवारों में कलह भी रहती है जिसका मुख्य कारण है की महिलाये अपने पति को खुश नहीं रख पाती लेकिन आप अपने पति को खुश करने के लिए कई बेहतरीन आसान तरीके अपना सकती है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है.
पति को खुश करना कोई बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं है अगर आप सही तरीके को अपनाते है तो आप आसानी से अपने पति को खुश कर पाएंगे और आपका पति आपसे जितना खुश रहेगा आप दोनों के बिच में लड़ाईया और तनाव भी उतना ही कम रहेगा इसलिए आपको अपने पति को खुश रखना बहुत ही जरुरी है अगर आपको पति को खुश रखने के तरीके पता नहीं है तो आप पति को खुश कैसे रखे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
- पति को काबू में कैसे करे बहुत ही सरल तरीके से
- किसी भी प्रकार की मृत्यु का दिखना सपने का अर्थ क्या होता है(
- पत्नी को काबू कैसे करें बहुत ही आसान से तरीके स
- हमेशा खुश रहने का रहस्य ( Secret of Happiness In Hindi )
- Bhagwan Kaise Bane : भगवान कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में
पति को खुश कैसे रखे
पति को खुश रखने के लिए आपको कई अलग अलग बातो को ध्यान में रखना होगा व आप इन बातो को ध्यान में रखेगी और इन तरीको को अपनाएगी तो ही आप अपने पति को हमेशा खुश रख पायेगी व पति को खुश रखने के लिए आपको किसी भी प्रकार की गलती करने से बचना बहुत ही जरुरी है क्युकी एक गलती की वजह से इंसान दूसरे की लाख अच्छाइयों को भी भूल जाता है इसलिए आपको गलती करने से बचना बहुत जरुरी है.
पति की पसंद नापसंद पर ध्यान दे
आप अपने पति को खुश रखना चाहते है तो सबसे जरुरी है की आप अपने पति की पसंद नापसंद को ध्यान में रखे व हमेशा वो ही काम करें जो आपके पति को पसंद हो और आपका पति आपसे अपेक्षा करते है वही अगर आप ऐसा कोई काम करते है जो आपके पति को पसंद नहीं है तो ऐसे में आप दोनों के बिच तनाव पैदा हो सकता है और यह तनाव लम्बे समय तक भी बना यह सकता है इसलिए आपको अपने पति की पसंद के अनुसार ही काम करना चाहिए.
सास ससुर की सेवा करें
हर कोई व्यक्ति खुद से ज्यादा अपने माता पिता से प्यार करता है व जब किसी लड़के की शादी होती है तो यही ख्याल उसके मन में आता है की अब उसके माँ बाप की सेवा के लिए वो अच्छी लड़की ले के आएगा इसलिए आप अपने पति को खुश रखना चाहते है तो माँ बाप की सेवा जरूर करें इससे आपका पति आपको काफी मानसम्मान देगा और आपके हर बात भी मानेगा साथ ही आपको भरपूर प्यार देने की कोशिश करेगा इसलिए आप जितनी हो सके उतनी माँ बाप की सेवा करने का प्रयास करें.
पहनावे पर ध्यान दे
हर पति चाहता है की उसकी पत्नी सजधज कर रहे है खूबसूरत दिखे इसलिए आप जितना हो सके उतना खुद को अच्छा बनाकर रखे जैसे की आप अच्छे अच्छे कपडे पहने, गहने पहने और मेकअप करे इससे आप काफी खुबसूरत दिखाई देगी और आपका पति भी आपको काफी पसंद करेगा व आप अच्छे से रहेगी तो आपका पति दूसरी महिलाओ के बारे में सपने में भी नहीं सोच पायेगा इसलिए हर महिला को पति को खुश रखने के लिए अच्छे से रहना जरुरी है.
नए नए कपडे पहने
आपको अपने पति को खुश करने के लिए नए नए कपडे पहनने चाहिए अक्सर कई महिलाये होते है जो एक ही ड्रेस को बाद बार पहनती है या पुराने पुराने कपड़ो को बार बार पहनती है जिससे की उनकी खूबसूरती इतनी ज्यादा अच्छी नहीं लग पाती इसलिए आप जितना ही सके उतना नए कपडे पहनने की कोशिश करे और कभी भी एक ही ड्रेस को बार बार न पहने एवं हर दिन अलग अलग ड्रेस पहने इससे आपका पति आपसे बहुत ज्यादा खुश रहेगा
पति का सम्मान करें
हर पति अपनी पति से सम्मान चाहता है व आप अपने पति को खुश रखना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने पति का सम्मान करना बहुत ही जरुरी है व आपको अपने पति से सम्मानजनक शब्दों में बात करनी चाहिए एवं आपका पति आपसे कुछ भी बात करता है तो आप अपने पति की बात को कभी भी न काटे व उसकी बात पूरी सुनने के बाद ही अपनी प्रतिक्रया दे इससे आप दोनों के बिच में हमेशा प्यार बना रहेगा और दोनों के बिच लड़ाईया भी कम होगी
पति के लिए निष्ठा और समर्पण
आपको अपने पति को खुश रखने के लिए पति को यह विशवास दिलाना होगा की आपका पति ही आपके लिए सब कुछ है व आपके दिल में सिर्फ और सिर्फ आपका पति है एवं आप अपने पति के आलावा किसी अन्य के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकती ऐसा करने से आप दोनों के रिश्ते मधुर बने रहते है व अक्सर पारिवारिक कलाह का मुख्य कारण किसी भी प्रकार की संका होता है इसलिए अगर आपके पति को किसी चीज में शंका हो और वो पारिवारिक कलह की वजह बन सकता है तो ऐसे कार्य को करने से बचे
प्रतिदिन नहाये
नहाने के बाद शरीर तारो ताजा हो जाता है पर कई महिलाये प्रतिदिन नहीं नहाती इससे उसके शरीर से पसीने की बदबू आने लग जाती है भले ही महिला को पता न हो की उसके शरीर से पसीने की बदबू आ रही है या नहीं पर आपके पति को इसका अहसास जरूर होता है व इस वजह से पति आप दूर रहने की कोशिश करता है इसलिए आपको प्रतिदिन नहाना बहुत ही जरुरी है इससे आपके पति को बहुत अच्छा लगेगा
पति पर बेवजह शक न करने
कई महिलाओ को पति पर शक करने की आदत होती है उनके बिच हमेशा तनाव बना रहता है क्युकी उनका पति हमेशा ही उनको यह यकीन दिलाने की कोशिश करता है की उसकी जिंदगी में उसकी पत्नी के अलावा कोई नहीं है पर बार बार शक के कारण पति तनाव में आ जाता है व धीरे धीरे दोनों के बिच लड़ाइयां होनी शुरू हो आती है जिससे रिश्तो में दरार आ जाती है इसलिए आपको अपने पति पर कभी भी बेवजह शक नहीं करना चाहिए
अपने पति को तुलना दूसरे से न करें
किसी भी महिला के लिए उसके पति की तुलना दूसरे पुरुषो से करने की आदत बहुत ही ख़राब आदत होती है और यह चीज आपके पति के दिल को चोट पंहुचा सकती है इसके साथ ही आपका पति तनाव में आ सकता है इसलिए आप कभी भी अपने पति की तुलना दूर पुरुषो से न करे और न ही दूसरे किसी भी पुरुष की तारीफ़ अपने पति के सामने करे क्युकी कोई भी व्यक्ति नहीं चाहेगा की उसकी पत्नी उसके सामने किसी दूसरे आदमी की तारीफ़ करें.
हमेशा सच बोले
आप अपने पति से कोई भी बात न छुपाये व अपने पति से आप कभी भी झूठ न बोले क्युकी अगर आप अपने पति के सामने झूठ बोलते है तो इससे आपका पति आपसे जल्दी गुस्सा हो सकता है और आपके पति का आपके ऊपर से विशवास उठ सकता है इसलिए आपको अपने पति के सामने हमेशा सच ही बोलना चाहिए इससे आपके पति का विशवास आपके ऊपर बना रहता है.
पति पर बार बार गुस्सा न करें
गुस्सा हमेशा अच्छे रिश्तो को पलभर में बिगाड़ सकता है इसलिए आपको रिश्ते को बनाये रखना है तो गुस्से पर काबू करना बहुत ही जरुरी है अगर आप अपने पति के ऊपर बार बार गुस्सा करती है तो इससे आपका पति दूसरी महिलाओ के प्रति सोचने लगता है और आपके प्रति उसका प्यार कम हो जाता है जिससे धीरे धीरे आप दोनों के रिश्ते कमजोर हो जाते है वही अगर आप अपने पति पर बार बार गुस्सा नहीं करेगी तो आप दोनों हमेसा ख़ुशी ख़ुशी साथ में रह पाएंगे और आपका पति भी आपसे हमेशा खुश रहेगा.
पति पर विश्वास रखे
आप जितना आपके पति पर विश्वास रखेगी आपका पति इतना ही आपके सामने बेहतर बनने की कोशिश करेगा क्युकी वो कभी भी आपका विशवास तोड़ने की कोशिश नहीं करेगा पर अगर कोई महिला अपने पति पर विश्वास नहीं करती तो पति भी उसकी फ़िक्र करना छोड़ देता है जिससे दोनों में हमेसा तनाव बना रहता है इसलिए आपको अपने पति पर विश्वास करना बहुत ही जरुरी है व कोई भी परेशानी हो तो आप दोनों उसे प्यार से हल करने की कोशिश करें.
पुरानी बातो को याद न करें
अक्सर आपके पति से जाने अनजाने में कई तरह की गलतिया होती होगी व आपने अपने पति को पहली गलती पर माफ़ कर दिया है तो आप एक समझदार महिला है लेकिन आप बार बार उस गलती को लेकर पति को निचा दिखाने की कोशिश करती है तो इससे आप अपने पति को निचा तो दिखा सकती है पर आप अपने पति के दिल से अपनी जगह खो देती है.
बार बार पुरानी गलतियों को लेकर पति को कभी भी ताने न दे व पुरानी गलतियों को भूलकर आप अपने रिश्ते को मधुर बनाने को कोशिश करें और अपने पति को दुबारा गलती न करने को कहे वो भी प्यार से इससे आप दोनों का रिश्ता अच्छा बना रहता है और आपका पति भी आपसे काफी खुश रहता है
पति के कार्य में बाधा न बने
जीवन यापन के लिए हर व्यक्ति को कुछ न कुछ कार्य करना होता है व आपका पति कोई जॉब करता है या कोई बिजनेस करता है तो आप किसी भी तरह की पति के काम में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश न करें व अपने पति को उसके लक्ष्य तक ले जाने में पति का हमेशा साथ दे इससे आप दोनों के बिच नजदीकियां बढ़ेगी और दोनों के बिच में प्यार भी बढ़ेगा.
बात बात पर बहस न करें
परिवार में अक्सर छोटी बड़ी गलतिया होती रहती है व एक महिला को इस बात का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है की परिवार या घर में छोटी छोटी बातो को लेकर कभी भी बहस न हो व आप अपने पति से कभी भी छोटी छोटी बातो पर गुस्सा न करें और बहस न करे अगर आप छोटी छोटी बातो पर पति से बहस नहीं करेगी तो आप दोनों के बिच में लड़ाइयां नहीं और आप दोनों के बिच में हमेशा अच्छा रिश्ता बना रहेगा और आपका पति भी आपसे हमेशा खुश रहेगा.
कमाई के हिसाब से खर्च करें
पति का काम है पैसे कमाना है पत्नी का काम है घर चलाना है तो ऐसे में आपको अपने घर को कमाई के अनुसार ही चलाना चाहिए ऐसा न हो की कमाई 10 हजार की हो और आप कपड़ो में और फिजूलखर्ची में सारा पैसा बर्बाद कर दे क्युकी कमाई से ज्यादा खर्च करने पर या तो आप दोनों के बिच पैसो को लेकर लड़ाइयां होगी या फिर आपके परिवार के ऊपर कर्जा बढ़ेगा जिससे आने वाले समय में आपके पति का तनाव भी बढ़ सकता है इसलिए आपको पति की जितनी कमाई है उसके अनुसार ही घर चलाना चाहिए.
पति को पुराने सम्बन्ध के बारे में न बताये
अगर आपकी शादी से पहले किसी दूसरे लड़के के साथ कोई सम्बन्ध रहे है या आपका कोई बॉयफ्रेंड आदि था तो इसके बारे में गलती से भी अपने पति को न बताये क्युकी अगर आपके पति को इसका पता चलता है तो शायद आप दोनों के बिच बहुत बड़ी दरार पड़ सकती है और आपका पति आपको इजात, मान सम्मान, प्यार आदि देना बंद कर सकता है और हमेशा आप दोनों के माध्यम लड़ाइयां होती रहेगी इसलिए आप अपने पुराने सम्बन्धो के बारे में अपने पति के सामने कभी भी जिक्र न करें.
दुःख या परेशानी में पति का साथ दे
अक्सर हर व्यक्ति को अपने जीवन में किसी न किसी प्रकार की परेशानी या समस्या का सामना करना पड़ता है व ऐसे में जो पत्नी अपने पति का साथ देती है वो पत्नी अपने पति की नजरो में आदर्श बन जाती है व जो महिलाये अपने पति को बुरे वक्त में उसके हाल में छोड़कर चली जाती हो उसके प्रति उसके पति का प्रेम कम हो जाता है इसलिए ध्यान रखे की परेशानी कुछ समय के लिए ही आती है पर इस वक्त आप अपने पति के साथ कंधे से कन्धा मिलकर कड़ी रहेगी तो आपका पति हर मुसीबत का सामना हसते हसते कर लेगा कर आपका पति हमेशा ही आपसे खुश रहेगा.
- भारतीय नारी की स्थिति को सुधारने के लिए आवश्यक कदम
- आलस दूर करने के 10+1 आसान और बेहतरीन तरीके
- Name Maker Ringtone App से अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये
- Hoshiyar Kaise Bane : होशियार कैसे बनते है 15 आसान तरीके
- Khubsurat Kaise Bane : 1 दिन में खूबसूरत बनने के आसान तरीके
इस आर्टिकल में हमने आपको पति को खुश कैसे रखे इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपोयगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.