Passport Size Photo आज हम आपको Photoshop software के द्वारा passport के photo कैसे बनाते हैं आज के दौर मे हर क्षेत्र मे कही ना कही ना कही passport size photo की आवश्यकता होती है पर कई लोगो के पास कम्प्यूटर व लैपटॉप एवं प्रिटर होते हुए भी वो जानकारी के अभाव मे खुद passport size के photo नही बना पाते.
Passport Size Photo अगर आपके पास computer या laptop हैं या आपने कभी इसका इस्तेमाल किया हैं तो आपको Photoshop के बारे मे जरुर पता होगा क्युँकि लगभग सभी के computer मे ये software जरुर होता हैं इसका मुख्य कारण ये ही हैं की अव तक के अन्य photo editing software मे Photoshop software सबसे बेहतर हैं इसमे आप अपनी इच्छानुसार photo को edit कर सकते हो व आप इस software के माध्यम से passport size photo भी बना सकते हो.
- Pinterest से Photo व Video Download कैसे करें
- Jio Phone में Photo Download कैसे करें एक क्लिक में
- Mobile से Delete Photo & Video Recover कैसे करें
- Facebook Photo Tag Verification Kaise Kare
- Photo Banane Wala Apps कौनसा हैं व इसे Download कैसे करें
Contents
Passport Size Photo कैसे बनाये
अब हम आपको पासपोर्ट फोटो बनाने का तरीका बता रहे हैं जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से घर बैठे अपने या अन्य किसी के भी पासपोर्ट फोटो बना सकते हैं और उसकी प्रिंट निकाल कर उसका इस्तमाल भी कर सकते है.
1. Download Software
सबसे पहले आपको अपने computer या laptop मे Photoshop software open करना हैं अगर आपके computer मे ये software नही हैं तो आप internet से भी इसे free मे download कर सकते हो या किसी DVD के माध्यम से इसे install कर ले.
2. Select Photo
Photoshop open करने के बाद आपको वो photo select करना हैं जिसके आप passport size photo बनाना चाह्ते हैं इसके लिए आप Ctrl+O key दबाये इससे आपकी all photo open होगी उसमे से वो file select कर ले.
3. Crop
Photoshop मे photo select करने के बाद आपको crop tools पर click करना हैं व बादमे menu bar मे photo size का option आयेगा उसमे ये size डाले .
- Width – 1.38 Inch
- Height – 1.78 Inch
- Resolution – 300
4. Custom Setting
अब आपकी फोटो crop हो चुकी हैं व बादमे आपको एक नयी file open करनी होगी इसके लिए आप new file पर click करे या Ctrl+N press करे व बादमे आपको थोडी custom setting भी करनी होगी जो निम्न प्रकार से करे.
- Width – 6
- Height – 4
- Resolution – 300
- Mode – RGB Colors
- Background – White ( इसे आप बदल भी सकते हैं। )
5. Select All
अब आपकी सारी setting complete हो चुकी हैं अव आपको वापिस पहले जो photo select की थी उसे open करना हैं व Ctrl+A press कर के all select कर ले बादमें Ctrl+C press कर के उस file को copy कर ले बादमे आपने जो new file बनायी हैं उसे open कर के Ctrl+V press करे इससे वो file आपकी new file मे आ जायेगी इसमे आप एक साथ 12 फोटो बना सकते हो.
6. Print
अब आप Ctrl+ALT press कर के फोटो की 12 copy बना सकते हैं आप पूरी slide पर 12 copy select कर लीजिये अब आपकी फोतो तैयार हो गयी हैं व आप उसकी print निकाल सकते हैं व आप इस file को save भी कर सकते हैं ताकि किसी भी वक्त आप इसकी print निकाल सके.
Passport Photo
आप सभी लोग इसके फायदे के बारे में तो जानते ही होंगे क्युकी हमे अक्सर पासपोर्ट साइज के फोटो की जरूरत पड़ती रहती हैं और इसके लिए हमे किसी भी दुकानदार को लगभग 50 रुपये इन फोटो के देने होते हैं आप अगर कोई भी फॉर्म भरते हैं जैसे बैंक का, नौकरी का, शिक्षा से सम्बंधित आदि कोई भी फॉर्म भरने पर आपको अधिकांश फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो डालने के लिए कहा जाता हैं जहा पर आप अपने.
- TOP 100+ Best Instagram Name जो की सबसे अलग है
- Movie जैसे Video बनाने के लिए Video Editing Software कौनसा हैं
- Mobile Number Tracker से Phone की Location Track कैसे करे
- PowerDirector से Free में Watermark कैसे हटाए
- Name Maker Ringtone App से अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये
Calculation – दोस्तो आप हमारे बताये गये इस तरीके से मात्र 10-15 मिनिट मे घर बैठे passport size photo size फोटो बना सकते हो व अगर आप चाहो तो इसका बिजनेस शुरू कर के पैसे भी कमा सकते है क्युकी अक्सर सभी लोगो को पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत पड़ती रहती है अगर आप इसके बारे में कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करें.