Passport Size Photo Kaise Banaye? | पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये?

नमस्कार मित्रो आज हम आपको Passport Size Photo Kaise Banaye इसके बारे में बताने वाले है अगर आप अपना कोई पासपोर्ट साइज का फोटो बनाना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको पासपोर्ट साइज के फोटो बनाने का सबसे आसान तरीका बताने वाले है.

Passport Size Photo Kaise Banaye

अक्सर हर व्यक्ति को किसी का किसी कारण से पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ की जरुरत पडती है हालाँकि ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकारी नही होती की हम अपने पासपोर्ट साइज के फोटो कैसे बना सकते है अगर आप खुद से पासपोर्ट साइज़ के फोटो बनाना चाहते है तो Passport Size Photo Kaise Banaye यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े

ATM Se Paise Kaise Nikale? एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

Passport Size Photo Kaise Banaye

पासपोर्ट फोटो बनाने के लिए आपको सबसे पहले तो एक कंप्यूटर और प्रिंटर की जरुरत पडती है कंप्यूटर का उपयोग करके ही आप अपने पासपोर्ट साइज़ के फोटो बना सकते है अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो इसके बाद आप पासपोर्ट साइज़ के फोटो बनाने के लिए निम्न तरीके फॉलो कर सकते है.

Photoshop डाउनलोड करें

पासपोर्ट साइज़ का फोटो बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने फोन में फोटोशोप डाउनलोड करना होता है यह एप्लीकेशन आपको इन्टरनेट पर आसानी से मिल जायेगा इसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर में पासपोर्ट साइज़ के फोटो बना सकते है इसलिए सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर दे.

फोटो सेलेक्ट करें

जब आप इसे डाउनलोड कर लेते है तो इसके बाद आपको इसे अपने कंप्यूटर में ओपन कर देना है अब आपको इसमें सबसे ऊपर फाइल का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है बादमे आपको ओपन पर क्लिक करना है अब आपको इसमें कंप्यूटर का फोल्डर दिखाई देगा उसमे से आपको जिस फोटो का पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाना है वो फोटो सेलेक्ट कर देना है.

Passport Size Photo

फोटो क्रॉप करें

फोटो को सेलेक्ट करने के बाद आपको मेनू में जाना है अब आपको इसमें क्रॉप टूल्स का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपको हमारे बताये गये साइज़ में उसफोटो को क्रॉप कर लेना है.

  • Width: 1.5, Height: 2.0, Resolution :200
  • Width: 1.33, Height: 1.77, Resolution: 300

Passport Size Photo Crop

New Layer लीजिये

इसके बाद अगर आप फोटो एडिट करना चाहते है तो आपको फाइल में जाना है इसके बाद आपको New पर क्लिक करना है अब आपको New Layer  लेनी है इसके बाद आप उसका साइज़ Width :1200 Height :800 Resolution :200  रख दे अंत में आपको ओके के ऊपर क्लिक कर देना है इससे आपकी नयी लेयर बन जाएगी.

Passport Photo Size

फोटो नई लेयर में ले जाये

अब आपको अपने फोटो को नयी लेयर में ले जाना है इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में CTRL प्रेस करके माउस से फोटो को नयी लेयर में ले जाना है और इसके बाद आपको CTRL+ALT प्रेस करके माउस से फोटो की जितनी कॉपी करनी है उतना बढ़ाये इस तहर से आपकी पासपोर्ट साइज की फोटो बनकर तैयार हो जाएगी.

प्रिंट निकाले

अब आपको अपने पासपोर्ट साइज़ के फोटो का प्रिंट निकालना है इसके लिए आप कंप्यूटर के कीबोर्ड से CTRL+P  प्रेस करे और इसके बाद आपके सामने प्रिंट का विकल्प खुलेगा उसमे आपको प्रिंटर सेलेक्ट कर लेना है और बादमे आपको प्रिंट पर क्लिक करके उसकी प्रिंट निकाल लेनी है.

मोबाइल में पासपोर्ट साइज़ फोटो कैसे बनाये

अगर आपके पास कंप्यूटर नही है तो आप अपने मोबाइल से भी पासपोर्ट साइज़ का फोटो बना सकते है इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रोसेस फॉलो करनी होती है मोबाइल से पासपोर्ट फोटो बनाने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.

एप्लीकेशन इनस्टॉल करें

सबसे पहले तो आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लेना है इसमें बाद आपको इसमें Passport Photo Maker लिखकर सर्च करना है अब आपको इसमें कई तरह के एप्लीकेशन दिखाई देंगे उसमे से आपको अपनी पसंद का कोई भी एक एप्लीकेशन अपने फोन में इनस्टॉल कर देना है.

साइज़ सेलेक्ट करें

एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद आपको उसमे New Photo के ऊपर क्लिक कर देना है और बादमे आपके सामने size सेलेक्ट करने का विकल्प आएगा उसमे आपको Add Your Own Size पर क्लिक करना है और निम्न साइज़ को सेलेक्ट कर लेना है.

  • Width :1200
  • Height :800

फोटो सेलेक्ट करें

अब आपको फोटो सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा उसमे आपको Camera और Gallery यह दो विकल्प मिलेगे अगर आप गैलेरी से फोटो लेना चाहते है तो आपको गैलरी से फोटो सेलेक्ट करना है अगर कैमरा से फोटो लेना चाहते है तो आपको कैमरा के ऊपर क्लिक करके फोटो कैप्चर कर लेना है.

अगर आप अपने फोटो को किसी भी प्रकार से एडिट करना चाहते है तो इसी एप्लीकेशन में आपको फोटो एडिट करने का विकल्प दिखाई देगा इसके लिए आपको एडिट में जाना है इसके बाद आप अपने फोटो को मनचाहे तरीके से एडिट कर सकते है.

प्रिंट निकालें

इतनी प्रोसेस पूरी होने के बाद अंत में आपको प्रिंट निकालने का विकल्प दिखाई देगा इसके लिए आप अपने फ़ोन को प्रिंटर से कनेक्ट कर दे इसके बाद आप अपने पासपोर्ट साइज़ के फोटो की प्रिंटर की मदद से प्रिंट निकाल ले इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से अपने मोबाइल से पासपोर्ट साइज़ के फोटो बना सकते है.

Google Se Paise Kaise Kamaye? (6 सबसे बेहतरीन तरीके)

इस आर्टिकल में हमने आपको Passport Size Photo Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखCRP Full Form in Hindi | सीआरपी किसे कहते है?
अगला लेखमोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे देखे? मात्र 2 मिनट में

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें