अगर आपका अभी तक लाइसेंस नहीं बना हुआ हैं और आप parivahan driving licence बनाना चाहते हैं तो अब आप ऑनलाइन बहुत ही आसानी Driving Licence Online Apply कर सकते हैं और अपना लाइसेंस बना सकते हैं इसके लिए आपको आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होता है.

parivahan driving licence

आप सभी जानते हैं की पहले लोगो को Driving Licence बनाने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता था और लाइसेंस बनने में भी बहुत समय लग जाता था पर अब सरकार ने इस प्रक्रिया को बेहद आसान कर दिया हैं अब आप ऑनलाइन तरीके से अपना लाइसेंस बना पाएंगे इसमें आवेदन करना भी बहुत आसान होता हैं ऑनलाइन parivahan driving licence बनाने के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़े.

Parivahan Driving Licence क्या है

अगर आप वाहन चलाते हैं तो ये एक permission की तरह होता हैं जो आपको आपकी योग्यता के अनुसार आपको वाहन चलाने की permission देता हैं अगर किसी व्यक्ति के पास license नही होता फिर भी वो कोई वाहन चलाता हैं तो इसके लिए उससे जुर्माना वसुला जा सकता हैं ये pan card, aadhar card आदि के समान ही दिखाई देता हैं व इसे आप पर्स आदि मे भी बहुत आसानी से रख सकते हैं प्रत्येक वाहन चालक के पास उसका उपयुक्त वाहन लाइसेंस होना अनिवार्य है.

Online Licence बनाने के फायदे

Online licence बनाने के कई सारे अलग अलग फायदे होते हैं जिसके बारे मे कई लोगो को पता नही होता पर आज हम आपको इसके फायदे के बारे मे बताने वाले हैं जिससे आप निश्चय कर सकते हैं की किस प्रकार से driving licence बनाना ज्यादा बेहतरीन होता है.

  • इससे आपको बार बार परिवहन विभाग के चक्कर नही लगाने पडते
  • आप आसानी से घर बैठे आवेदन कर सकते है
  • इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगती है
  • उससे वाहन पंजीयन किया जा सकता है
  • इससे Online वाहन लाइसेंस बनाया जा सकता है
  • इससे लाइसेंस renewal कराया जा सकता हैं

इसके अलावा भी यह प्रक्रिया ऑनलाइन होने से लोगो को कई अलग अलग प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे

Licence बनाने के लिए पात्रता

अगर आप लाइसेंस बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए 18 से कम उम्र वाले व्यक्तियों को लाइसेंस नहीं दिया जाता और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को वाहन चलाते पकडे जाने पर जुर्माना भी वसूला जा सकता हैं.

Driving Licence बनाने के लिए डॉक्यूमेंट

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्न प्रकार के डॉक्यूमेंट होने जरुरी है.

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • विधालय की मार्कशीट
  • आपके पासपोर्ट फोटो

अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज पुरे हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है.

Online Licence कैसे बनाते है

अगर आप online वाहन licence बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये step को follow करना होगा उसके बाद आप licence के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको Parivahan App की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना हैं
  • अब आपको राज्य का चुनाव करने के लिए कहा जाएगा उसमे आप जिस राज्य से हैं उसको चुन ले

sarathi parivahan licence

  • अब आपको Apply Online का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक कर के New Driving Licence पर क्लिक कर देना है.

parivahan licence

  • अब आपको कुछ rule दिखाई देंगे जो आपको लाइसेंस बनाने के लिए फॉलो करने हैं उनको पढ़कर आप continue पर क्लिक कर दे.

sarthi parivahan sewa driving licence

  • अब आपको कई विकल्प मिलेंगे  उसमे आपको Learner’s Licence Number पर क्लिक करना हैं उसके बाद आप जन्म तारीख डालकर ok पर क्लिक कर दे.
  • अब आपके सामने Driving Licence Online Form खुलेगा उसमे आपको मांगी गयी सभी जानकारी सही सही भर लेनी है.
  • अब आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा जायेगा उसमे आप सभी मांगे गयी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दे.

sarathi parivahan license

  • अब आपको  DL Appointment का विकल्प मिलेगा उसमे आप इच्छानुसार तारीख और समय को चुने जब आप RTO ऑफिस जायेगे.
  • अब आपको Driving Licence Online Fees  का विकल्प मिलेगा उसमे आप अपनी फीस जमा करा दे.

अब आपका फॉर्म आरटीओ को सफलतापूर्वक भेज दिया जाता हैं और आपको ऑटो-जनरेटेड वेब एप्लीकेशन नंबर भी मिलते हैं उसको आप किसी नोटबुक आदि में सुरक्षित लिख ले क्युकी यह आपका लाइसेंस का स्टेटस देखने और आपका लाइसेंस डाउनलोड करने में काम आता है.

Driving Licence Status कैसे देखे

अगर अपने लाइसेंस के लिए आवेदन किया हुआ हैं और आप अपने लाइसेंस का आवेदन देखना चाहते हैं तो वो भी आप ऑनलाइन कर सकते हैं इसके लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो करे.

  • सबसे  पहले आप परिवहन Parivahan.Gov.In की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • अब आपको Online Service में Know Your Licence Details का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है

parivahan licence

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको Licence Number, Date Of Birth और Verification Code आदि डालकर सबमिट कर देना है.

parivahan sarathi online

अब  आपके सामने आपके लाइसेंस से संबधित पूरी जानकारी दिखाई देगी इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने लाइसेंस का स्टेटस देख सकते है.

MParivahan App

परिवहन विभाग ने लाइसेंस और अन्य उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक एप्लीकेशन भी बनाया हैं उसकी आप play store के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है  इसके लिए आप parivahan driving licence की वेबसाइट पर जाकर इस app को डाउनलोड कर सकते हैं और इसके बाद आप लाइसेंस बनाने व स्टेटस देखना आदि कार्य इस application में ही कर सकते है.

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Parivahan App से Parivahan Driving Licence कैसे बनाये इसके बारे में जानकारी दी है इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते है व अगर आपको लाइसेंस बनाने में कोई परेशानी हो रही हो तो आप हमे कमेंट कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें