नमस्कार मित्रो आज हम आपको इस आर्टिकल में Pan Card Kaise Banaye इसके बारे में बताने वाले हैं आपको पता ही हैं की आज के समय में पैन कार्ड आपके लिए कितना उपयोगी होता हैं व कई जगह पर आपका pan card काम आता हैं व मुख्य रूप से अगर आप Tax भरते हैं या भरना चाहते हैं तो आपके लिए पैन कार्ड होना बहुत जरूरी होता हैं बिना pan card के आप income tax नही भर सकते तो इसके लिए pan card को बहुत उपयोगी माना गया हैं साथ ही बैंक से सम्बंधित कार्यो व online payments के लिए भी pan card होना बहुत जरुरी है.
pan card बनाने के 2 तरीके होते हैं एक तो आप किसी pan card केंद्र से पैन कार्ड बना सकते हैं व दुसरा तरीका ये हैं की आप ऑनलाइन घर बैठे pan card के लिए apply कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ process पूरी करनी होती हैं व आज का आर्टिकल इसी के बारे में हैं जिसमे हम घर बैठे Pan Card Kaise Banaye इसके बारे में पूरी जानकारी जानकारी आपको एक आर्टिकल में मिल जायेगी.
- Refurbished क्या है व Refurbished Mobile कैसे ख़रीदे
- आधार कार्ड क्या है और Aadhar Card Download कैसे करते हैं
- Aadhar Card Address Change कैसे करे व आधार अपडेट कैसे करें
- आधार कार्ड को बैंक से Link कैसे करे { Aadhar Link to Bank Account }
- आधार कार्ड पर Online Loan कैसे लेते है हिंदी में जानकारी
Contents
Pan Card Kaise Banaye
अगर आप कभी भी 50,000 या इससे अधिक रूपए का Deposit या Withdrawal करते हैं तो ीउसके लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरुरी हैं इसको भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया हैं व इसका पूरा नाम Permanent Account Number हैं इसमें एक code व आपका फोटो व नाम आदि होने के कारण आप इसको पहचान पत्र के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं.
Pan Card के लिए Apply कैसे करे
हम आपको पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के बारे में इस आर्टिकल में बता रहे है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है व अपना पैन कार्ड बना सकते है.
1 Important Document
Pan Card बनाने के लिए सबसे पहले तो आपके पास कुछ document होने जरुरी हैं जिससे की आप pan कार्डके लिए सके इसके लिए कौनसे document की आवश्यकता होती हैं इसके बारे में हम list नीस बता रहे है.
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- फोटो वाला राशन कार्ड
- आर्म्स लाइसेंस
- पेंशन कार्ड
2. पते का सबूत
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- पति/पत्नी का पासपोर्ट
- पोस्ट ऑफिस पासबुक
- सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- एलोटमेंट लेटर ऑफ अकोमडेशन (3 साल से पुराना नहीं)
- प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन
आप इन डॉक्यूमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, पर यह तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।.
- बिजली बिल
- लैंडलाइल बिल या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल
- पानी बिल
- गैस कनेक्शन कार्ड या बुक
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- जमा खाता स्टेटमेंट
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
3. जन्मतिथि प्रमाण पत्र
इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट को जन्मतिथि प्रमाण पत्र के तौर पर पेश किया जा सकता है:
- जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र
- पेंशन पेमेंट ऑर्डर
- विवाह प्रमाणपत्र
- 10वीं क्लास का पासिंग सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- मजिस्ट्रेट को दिया गया शपथ-पत्र जिसमें जन्मतिथि का जिक्र है
4. फोटो
आपको Pan Card के Application के साथ अपनी दो तस्वीर भी भेजनी होगी आपकी पास पासपोर्ट फोटो होनी जरुरी है जो की 6 माह से अधिक पुरानी न हो.
2. Visit Official Website
अब आपको Pan Card Apply Online के लिए आवेदन करने के लिए आयकार विभाग की official website पर जाना हैं इसके लिए Apply Pan Card पर क्लिक करे.
3. Fill Forum
अब आपके सामने एक forum open होगा उसे आपको नीचे बताये गए तरीके के अनुसार भरना है.
- Application Type – सबसे पहले आपको Apply Online और Ragister User का option दिखेगा उसमे आपको apply online ही रहने देना है.
- Application Type – अगर आप new pan card बनाना चाहते हैं तो आपको New PAN – Indian Citizen (Forum 49A) Select करें.
- Category – इसमें आपको बहुत सारी category मिलेगी उसमे से आपको कोई भी एक category select करनी होगी आप खुद के लिए Pan Card बना रहे हैं तो आप INDIVIDUAL Category select करें.
- Title – इसमें आपको title चुनना हैं जिसमे आप नाम के आगे क्या लगाते हैं वो लिखे जैसे की Shree या Smt या Kumari आदि.
- Last Name – इसमें आपको अपने नाम का आखिरी नाम जिसे surname कहते हैं वो डालना है.
- First Name – इसमें आपको अपना नाम डालना है.
- Middel Name – इसमें आपको अपना middel name डालना है.
- Date of Birth – इसमें आपको अपनी उम्र डालनी हैं जिसमे तारीख़ महीना व साल सही तरीके से भरे.
- Email ID – अगर आपके पास email id हैं तो आप इसमें वो डाल सकते है.
- Mobile Number – इसमें आप अपना mobile number डाल दे.
- Captcha Code – अब आपको एक captcha code मिलेगा उसे आप नीचे captcha code डालने का box मिलेगा वहा पर डाल दे.
- SUBMIT – सभी जानकारी भरने के बाद आप Submit पर click कर दीजिये.
4 Note Token
जैसे ही आप submit option पर click करेंगे तो आपके सामने एक new window open हो जाएगा उसमे आपको एक Token Number मिलेगा.
Token की आपको बादमे जरुरत पड़ेगी इसलिए उस token को आप कही पर लिख लीजिये व बादमे आप Continue With PAN Application Form पर Click कर दीजिये.
5. Save Draft
अब आपके सामने एक नया page खुलेगा उसमे सबसे पहले आपको Online PAN Application का option मिलेगा उसके सामने Save Draft का option होगा उसपर click कर ले इससे आपकी डाली हुई जानकारी save हो जाएगी.
6. Select One Option
अब आपको application form का type select करना होगा इसके लिए आप नीचे बताये गए तरीके अपना सकते है.
- Submit Digitally Through E-KYC & Sing in – इसमें आपको आधार कार्ड को verify कर के online submit करना होता हैं अगर आप आधार कार्ड verify कर के pan card बनाना चाहते हैं तो ये option select कर सकते हो.
- Submit Scanned Image Through E-Sing – इसमें आपको अपने document scan कर के भेजने होते हैं अगर आप photo व document scan कर के भेजना चाहते हैं तो आप ये option select कर सकते है.
- Forward Application Document Physically – अगर आप अपने सारे document व photo पोस्ट के द्वारा भेजना चाहते हैं तो आप इस option को चुन सकते है.
- Aadhar Number (Only For Individual) – इसमें अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है.
7. Full Name Of Application
अब आपको Full Name of Application का page दिखाई देगा.
इसमें आपको कुछ नही करना हैं व इसमें आप देख ले की आपने जो जानकारी डाली हैं वो सही जानकारी हैं अथवा नही व इसमें आप ये भी जरूर देखे की pan card में आपका नाम किस तरह से आएगा व इसमें आपको Gender का option मिलेगा उसमे आप gender select कर लीजिये.
8. Details of Parents
अब आपके सामने Details of Parents (Application only for an individual) का page आएगा उसे आप नीचे बताये गए तरीके से भरे.
- Have you ever been known by any other name – अगर आपका कोई अन्य नाम भी हैं तो आप Yes select कर दे अन्यथा No पर click कर दे.
- Parents Name to be Printed on the Pan Card – आप अपने pan card में अपने नाम के साथ किसका नाम show करना चाहते हैं वो Select करे (माता का नाम या पिता का नाम).
- Last Name – इसमें आपके पिता का Last नाम डाले.
- First Name – इसमें आपके पिता का First नाम डाले.
- Middle Name – इसमें अपने पिता का middle नाम डाले.
- Last Name – इसमें आपकी माता का Last नाम डाले.
- First Name – इसमें आपकी माता का First नाम डाले.
- Middle Name – इसमें आपकी माता का middle नाम डाले.
9. Source of Income
अब आपके सामने new page open होगा उसमे आपको Source of Income का option मिलेगा उसे निम्न तरीके से भरना है.
- Salery – अगर आप कही पर नौकरी करते हैं तो आप इसे select कर दे.
- Income From Business/Profession – अगर आपका कोई व्यापार या business हैं तो आप इसे select कर दीजिये.
- Income From House Property – अगर आपकी कोई प्रॉपर्टी हैं व उससे आपकी कोई income होती हैं तो आप इसे select कर दे.
- Income From Other Source – अगर आपकी किसी अन्य तरीके से भी कमाई होती हैं तो इसे भी select कर दीजिये.
- No Income – अगर आपकी कमाई का कोई भी श्रोत नही हैं या आप housewife हैं तो इसे select कर दे.
10. Residence Address
अब आपके सामने Residence Address का page open होगा उसको आपको नीचे बताये गए तरीके से भरना होगा.
- Address For Communication – आप किसका address डालना चाहते हैं residence या office का वो select कर दीजिये.
- Flat /Room /Door/ Block No. – इसमें आपके ब्लॉक रूम या फ्लैट का जो भी नंबर हैं वो डाल दे.
- Name of Premiss/ Building/ Village – इसमें आपके गांव का नाम डाल दे.
- Road/ Street/ Post Office – इसमें आप जो भी जानकारी भरना चाहते हैं वो भर दे.
- Area/ Taluka/ Sub-Division – इसमें आप किसी भी नजदीकी शहर या तहसील डाल सकते है.
- Town/ City/ District – इसमें आप अपने शहर या जिले का नाम डाल दे.
- Country Name – इसमें india select कर दे.
- State/ Union Territory – आप जिस राज्य में रहते हैं वो select कर दे.
- Pin Code – इसमें आपने गांव या शहर का pin code डाल दे.
- Zip Code – इसे खाली ही रहने दे.
11. Email and Telephone Number
अब आपके सामने Telephone Number & Email Details का page open होगा उसे भी नीचे बताये गए तरीके से भर दे.
- Country Code – इसमें India select कर दे.
- Area/ STD Code – अगर आपके पास कोई लैंडलाइन हैं तो यहाँ पर उसका STD Code डाल दे.
- Telephone / Mobile Number – यहाँ पर अपना mobile number डाल दे.
- Email Id – यहाँ पर आपकी email id डाल दे.
- Representative Assesses – इसमें No पर click कर दे.
- सब check कर ले व बादमे next पर click कर दे.
12. Fill AO Code
अब आपके सामने AO CODE का एक नया page open होगा उसे भी नीचे बताये गए तरीके के अनुसार भर दे.
- For help on AO Code, Select From the Following – इसमें आपको indian citizen select कर देना है.
- State – इसमें आपका राज्य कौनसा हैं वो चुने.
- District – इसमें आपका जिला कौनसा हैं वो चुने.
- Choose AO Code – इसमें आपको Area दिखाई देगा इसमें से आप कोई select कर दे.
- सब एक बार वापिस check कर ले व बादमे next पर click कर दे (अगर आपक सही area नही मिल रहा तो कोई बात नहीं बादमे आपके address से area automatic access हो जाएगा ).
13. Fill Document Forums
आप आपके सामने Documents Details का नया page open होगा उसे नीचे बताये गए तरीके के अनुसार भर दे.
- Proof of identity – इसमें आपके पास जो भी id proof हो उसे select कर दीजिये.
- Proof of Address – इसमें भी आप कोई भी id proof select कर सकते हैं जिसमे आपका address हो.
- Proof of Date of Birth -इसमें भी आप कोई भी id proof select कर सकते हैं जिसमे आपकी Date of Birth हो.
- Himself / Herself – इसमें से कोई भी select कर दे.
- Place – इसमें अपने जिले का नाम चुने.
- Date – इसमें आपको आज की ही तारीख दिखाई देगी उसे ऐसे ही रहने दे.
14. Select One Option Now
अब आपको इसमें 3 option मिलेंगे जिसके through आपने apply किया हैं जैसे.
#1 – अगर आपने forum भरते वक्त Submit Digitally through e-KYC & e-Sing (Paperless) select किया हैं तो automatic आधार कार्ड आ जाएगा उसमे place डाल कर submit कर दे.
#2 – अगर आपने forum भरते वक्त Forward Application Documents Physically select किया हैं तो आपको document select करके submit पर click कर देना है.
#3 – अगर आपने forum भरते वक्त Submit Scanned image through e-Sing select किया हैं तो आपको document upload करने होंगे.
Upload Photo SIgnature and Docuement
- Upload Photo – सबसे पहले आपको orange color के box पर click करना हैं व उसके बाद अपने computer में अपने photo पर click कर के photo upload कर दे.
- Upload Signature – अब आपको इस box पर click कर के अपना scanned signature upload देना है.
- Uploading Supporting Documents – इसमें आप जो भी id proof upload करना चाहते हैं वो आपको इसमें upload करने हैं व ध्यान की document file की size 300 kb से अधिक नही होनी चाहिए व document format PDF में होना चाहिए व अगर आपको एक से अधिक document upload करने हैं तो add document पर click करे.
- अब आपको Submit पर click करना है.
(आप photo और signature का जो photo upload करते हैं उसका size 130*160px होना चाहिए व size 50 kb से अधिक नही होनी चाहिए).
15. Click Proceed
अगर आपके forum भरने में कही कोई गलती हुई होगी तो आपको ऊपर एक notification दिखाई देगा वहा से आप उसे ठीक भी कर सकते हो व अगर सब ठीक हैं तो आपको next screen में आपके द्वारा डाली गयी जानकारी दिखाई देगी उसे अच्छे से check कर ले कोई सभी जानकारी सही हैं उसके बाद Procced पर click कर दे.
16. Pay
अब आपको Mode of Payment का option दिखाई देगा उसमे आप किस तरह से payment करना चाहते हैं वो select करना होगा इसमें आपको screen पर ये भी दिखाया जाएगा की आपको कितना payment pay करना है.
- सबसे पहले आप online payment के option पर click कर दे.
- अब आप I Agree to the terms of service पर click कर दे.
- अब आपको procees to payment पर click कर देना है.
17. Select Pay Option
अब आपकी sceen पर Make Payment का option दिखाई देना उसमे आपको net banking, debit card, credit card आदि payment के option दिखाई देंगे उसमे से किसी भी एक तरीके को चुन के आपको payment कर देना है.
payment करने के बाद कुछ second आपको wait करना होगा जैसे ही process पूरी हो जाएगी तब आपके सामने new screen open हो जायेगी इसमें आपको payment recept show होगी यहाँ आपको continue का option मिलेगा उस पर click कर देना है.
18. Aadhar Card Authenticate
अब आपको एक Pan Card Apply Online में new page दिखाई देगा उसमे आपको Aadhar Card Authenticate का option मिलेगा ध्यान रहे की आपका आधार कार्ड तभी Authenticate होगा जब आपने forum में सभी जानकारी आधार कार्ड के हिसाब से डाली होगी जैसे की नाम, पता, उम्र आदि.
अब आपको i heberly that पर click कर के Authenticate पर क्लिक कर देना है.
आधार कार्ड Successfully Authenticate होने के बाद आपका pan card application successfully submit हो जाएगी उसके बाद आप अगली screen पर Acknowledgment sleep देखा सकते है.
19. physically income tax office
अगर आपका आधार कार्ड Authenticate नही हो रहा तो आपको application forum की print निकाल कर physically income tax office के address पर send कर देना है.
Forwered Application Documents Physically.
इसके लिए सबसे पहले Generate Print का option मिलेगा इसमें click कर देना है.
20. Acknowledgment
इस section में आपको online fill-up हुए forum की copy आ जाएगी उसमे आप अपने form की print निकाल सकते हैं व यहाँ आपको form download का भी option मिलेगा वहा से आप चाहैं तो form को download भी कर सकते हैं व बादमे उस form की print out निकाल कर उसके सामने जो address दिया हुआ हैं उस पर उस form को post के द्वारा भेज दे.
21. Signature
अब आपके सामने form open होगा उसमे आपको 2 जगह पर 3 जगह पर अपना signature करना हैं अब आपने successfully pan card के लिए apply कर दिया है.
- Online Home Loan कैसे प्राप्त प्राप्त करे सिर्फ 5 मिनिट में
- खोये हुए सिम कार्ड को Block कैसे करें 1 मिनिट में
- खोये हुए सिम कार्ड को Block कैसे करें 1 मिनिट में
- पहचान पत्र खो जाने पर क्या करे और Duplicate Voter ID कैसे बनाये
- पुलिस उपनिरीक्षक ( Police Sub Inspector ) कैसे बने
Calculation – इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है व अपना पैन कार्ड बना सकते है हमे उम्मीद है आपको Pan Card Kaise Banaye इसके बारे में बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इस आप अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो.