क्या आपको game खेलना पसंद हैं तो आज हम आपको Paisa Kamane Wala Game के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठे गेम्स खेलकर काफी पैसे कमा सकते हैं यह पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका होता हैं जिससे की आप घर बैठे बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है.
आज के समय में हर व्यक्ति का सपना होता हो की वो ऑनलाइन पैसे कमाए व आज के समय में पैसे कमाना बहुत कठिन भी हैं पर आप छोटे छोटे आसान कामो से कई कई सारे पैसे कमा सकते हैं आज हम Paisa Kamane Wala Game के बारे में आपको बता रहे हैं अगर आप अब तक free game खेल कर समय को बर्बाद कर रहे थे तो अब आपको फ़ालतू समय बर्बाद करने की जरुरत नहीं है.
क्युकी अब आप game खेलने के साथ पैसे भी कमा सकते है कई सारे गेम ऐसे होते हैं जो की आपको पैसे और गिफ्ट्स आदि देते हैं जिससे की आप गेम खेलने के साथ ही अच्छी कमाई भी कर सकते हैं इससे पैसे कमाने बहुत ही आसान होते हैं आपको मात्र प्रतिदिन games खेलना हैं आप जितना game खेलेंगे आपके खाते में उतने पैसे add होते जायेगे.
- PayTm EKYC सेंटर कैसे खोले व इससे पैसे कैसे कमाए
- RozDhan App क्या हैं व RozDhan से पैसे कैसे कमाए
- YouTube में Video Upload कैसे करे और पैसे कैसे कमाए
- 30+ Low Investment Business कम पैसे में शुरु करें बिजनेस
- Instagram Ads क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाए
Contents
Paisa Kamane Wala Game
अब हम आपको कुछ ऐसे गेम के नाम बता रहे हैं जिसको खेल कर आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं इससे पैसे कमाने बहुत ही आसान हैं और आप बहुत आसानी से इनके द्वारा पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको बस ये बताये हुए game download कर के खेलने होंगे.
1. Bulb Smash
Earn money game online इसमे आपको online game खेलना होता हैं व कई सारे लोग इसमें बहुत सा पैसा कमा चुके हैं ये बहुत आसान game हैं इसमे आपको थोड़ा सा दिमाग लगा के खेलना होता हैं इसमे आपको सिर्फ bulb फोडने हैं व जितने आप बल्ब फोडोगे उतना आपका score बढेगा व धीरे धीरे आपके पैसे भी जमा होते रहैंगे.
जब आपके 50-60 रूपए हो जाते हैं तो उसे आप अपने PayTm account मे withdraw कर सकते हैं इसके लिए आपके पास paytm होना चाहिए या आप अपने मित्रों के paytm मे भी पैसा transfer कर सकते है.
2. Whaff Reward
इस game को 1 carore से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं व इस game को सिर्फ भारत में ही नही बल्कि अन्य कई देशो मे खेला जाता हैं इस game को खेल कर आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं व आप इसको free मे play store से download कर सकते है.
जैसे ही आप इस Paisa Kamane Wala Game को डाउनलोड कर लेते हैं तो इसके आपको Facebook आदि से login करना होगा व बादमे आपको कोई भी एक invite code डालना होगा जैसे ही आप invitation code डालेगे तो आपको तुरंत 40 रुपये प्राप्त हो जाते हैं game khel kar paise kamane का ये एक बहुत अच्छा तरीका है.
Download Whaff Reward
3. PlayerZon
अगर आपको pubg game खेलने मे रुचि हैं व आप ज्यादा pubg खेलते हैं तो ये app आपके लिए बहुत अच्छा हैं इसमे आप pubg खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं कई लोग इस app के माध्यम से pubg खेलकर पैसे कमा रहे हैं इसमे आपको entry fee 40-50 रुपये तक देनी होती हैं उसके बाद आप इसमे context join कर सकते हैं व इसमें आपको chicken dinner, per kill etc के पैसे मिलते है.
आप जितना अच्छा pubg खेलेगे उतना ही अच्छा आप इस app के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं इसमें जीते हुए पैसे आप अपने paytm मे भी windrow कर सकते हैं इसको आप नीचे दी गयी link से download कर सकते हैं.
इसमे account बनाने पर आपसे refer code मांगा जायेगा उसमें आपको rdcharan code डालना हैं.
4. Loco Game
Game खेलकर पैसे कमाने के लिए ये भी एक बहुत अच्छा तरीका हैं इसमे आपको पूछे गये questions के answer देने होते हैं जैसे ही आप सही उत्तर देगे तो आपको उसके पैसे मिल जाते हैं जितने ज्यादा आप उत्तर देगे उतने ज्यादा आपको पैसे प्राप्त होगे इस game को आप google play store से भी download कर सकते हैं इसमे आपको उत्तर देने का समय 10 second का दिया जाता हैं व इसमे आप 50,000 से 1,50,000 रूपए तक कमा सकते हैं.
5 Hago
यह भी बहुत ही अच्छा गेम हैं इसमें आप 1 vs 1 गेम खेल सकते हैं इसमें आपको बहुत ही अच्छे अच्छे गेम खेलने को मिलते हैं और इसके साथ ही आप इसमें paytm cash और पैसे जीत सकते है
hago के द्वारा प्रतिदिन आप पैसे, रिचार्ज, और गिफ्ट्स आदि प्राप्त कर सकते हैं इससे पैसे कमाने बहुत ही आसान हैं इससे पैसे कमाने के लिए बस आपको hago app डाउनलोड करना हैं उसके बाद आप उसमे अकाउंट बना कर गेम खेलना शुरू कर सकते है.
6. OneAD
पैसे कमाने के लिए यह भी एक बहुत ही अच्छा application होता हैं इसमें आप कई तरह के अलग अलग games खेल सकते हैं और इसके साथ ही इसमें आपको कई प्रकार के turnament भी मिल जाते हैं उन्हैंं खेल कर भी आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है.
इसमें पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छा स्कोर बनाना होता हैं और leaderboard में आपको अच्छी रैंकिंग प्राप्त करनी होती हैं जितनी अच्छी आपकी रैंकिंग होगी उतनी अच्छी आपकी कमाई भी होगी.
OneAD को आप बताये गए link पर क्लिक कर के ,डाउनलोड कर सकते हैं इससे आप अपनी earning transaction करते हैं तो आपको 2.8 रूपए का transaction शुल्क देना होता है.
7 Dream 11
यह Sports Fantasy League application हैं इसमें आपको Cricket, Basketball, Kabaddi, Football आदि के विकल्प मिल जाते हैं इसमें आपको अपनी खुद की टीम बनानी होती हैं और उसके बाद आप इस गेम को खेल सकते है.
इस गेम को खेलने के लिए आपको इसमें पैसे लगाने होते हैं तभी आप इसके टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं जब आप पैसे जमा कर देते हैं तो इसके बाद आप इसमें खेलना शुरू कर सकते है.
इसमें आपकी team जीत जाती हैं तो आप इसमें से बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते ही और इसमें आप लाखो रूपए तक कमा सकते है.
यह app play store पर उपलब्ध नहीं हैं इसलिए ये app आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं पैसे कमाने के लिए यह भी एक बेहतरीन application है.
8 BalleBaazi
यह application market में नया नया launch हुआ हैं इसके कारण आप इस games को खेलते हैं तो इसमें आपके जितने के chance भी बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं यह एक Sports Prediction App हैं और एक भरोसेमंद application भी हैं जहा से आप बहुत आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते है.
अगर आप इस application को डाउनलोड कर के singup करते हैं तो उसके भी आपको 50 रूपए का बोनस दिया जाता हैं जो की बिलकुल फ्री में बस एक singup करने का बोनस होता है.
अगर आप किसी अन्य लोगो को यह application refer के द्वारा डाउनलोड कराते हैं तो इसके आपको 100 रूपए तक refer bonus मिल जाते हैं यह play store पर उपलब्ध नहीं हैं इसके कारण यह आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर से ही डाउनलोड करना होगा.
9 MPL
ये भी एक बहुत ही अच्छा app हैं इसके द्वारा बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं हालांकि यह application play store पर उपलब्ध नहीं हैं इसके कारण अगर आप इस application को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इसकी official वेबसाइट से download करना होता है.
यह app डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी official website में अपना मोबाइल नंबर देना होता हैं उसके बाद आपको MPL से एक sms प्राप्त होगा उसमे आपको एक डाउनलोड link मिलेगी उसके ऊपर क्लिक कर के आप इस app को डाउनलोड कर सकते है.
इस game को खेलने के लिए आपके account में token या cash होना जरुरी हैं जब आप इसमें sing up करते हैं तो आपको 400 टोकन, 30 रूपए का बोनस दिया जाता हैं जिससे आप इस game को खेलने की शुरुआत कर सकते हैं और इसके बाद आप अपनी इच्छानुसार इसमें पैसे लगा सकते है.
अभी MPL के नए update में pubg और free fire को भी add कर दिया गया हैं अगर आपको pubg या free fire खेलना पसंद हैं तो आप वो भी खेल सकते हैं उसके लिए आपको इसमें room card दिया जाता हैं उसको join कर के खेल कर पैसे कमा सकते है.
10 Paytm First Game Pro
अगर आप Game खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए Paytm First Game Pro भी एक बहुत ही अच्छा app हैं जहा से आप अच्छा ख़ासा पैसे earn कर सकते हैं यह एक pro app हैं और यह अभी playstore पर उपलब्ध नहीं हैं इसलिए इसको आप इसकी वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है.
यह एक विश्वसनीय app हैं और आप इसके ऊपर पूरा भरोषा कर सकते हैं क्युकी यह Paytm का product हैं और Paytm को तो आप जानते ही हैं की यह कितना पॉपुलर और विश्वसनीय app है.
आप जब Paytm First Game Pro download कर के इसमें sing up करते हैं तो sing up के आपको इसमें 10 रूपए bonus दिया जाता हैं और इसमें आपको transaction में भी कोई समस्या नहीं होगी क्युकी यह आपके paytm wallet से link रहता हैं तो आपका पैसा paytm में ट्रांसफर हो जाता हैं उसके बाद आप अपने पैसे का इस्तमाल कर सकते है.
इसके अलावा भी कई सारे अलग अलग Paisa Kamane Wala game और apps होते हैं जहा से आप game खेलकर बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको बस उस game को डाउनलोड करना हैं और इसमें sing up कर के गेम खेलना शुरू करना हैं उसके बाद आपकी कमाई शुरू हो जाती है.
- Bollywood Actor Kaise Bane? अभिनेता बनने के लिए क्या करें
- ATM से पैसे कैसे निकाले व एटीएम से पैसे निकलने का सबसे सुरक्षित तरीका
- Paise Kamane Wala App : घर बैठे Apps से पैसे कैसे कमाए
- Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ( प्रतिदिन 6000/- रूपए )
- पैसे कैसे कमाए पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके
Calculation – आज के आर्टिकल में हमने आपको Paisa Kamane Wala Game के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करें ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.
Yuraj Akim