नमस्कार मित्रो आज हम आपको OYO क्या होता है इसके बारे में बताने वाले है हाल में अक्सर कई बार हमे यह शब्द सुनने के लिए मिलता है पर ज्यादातर लोगो को इस शब्द के बारे में ज्यादा जानकारी नही होती की इस शब्द का अर्थ क्या होता है या OYO किसे कहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको OYO से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है.
हाल में अक्सर सोशल मीडिया पर OYO का जिक्र होता रहता है एवं आपने भी कई बार इसके बारे में सुना होगा पर इसकी सही जानकारी न होने के कारण कई लोगो को इस शब्द के बारे में पता नही होता अगर आपको OYO के बारे में जानकारी नही है तो आप OYO क्या होता है इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको इसके बारे में बताई गयी पूरी जानकारी समझ में आ सके.
- X Ka Matlab Kya Hota Hai : X शब्द का अर्थ क्या होता है
- बॉलीवुड एक्टर कैसे बने? बॉलीवुड में एक्टर बनने के सबसे आसान तरीके
- BF Ko Emotional Kaise Kare? एक मिनिट में बॉयफ्रेंड होगा इमोशनल
- Shadi Ke Liye Ladki Ka Mobile Number? शादी के लिए लड़की का नम्बर चाहिए
- Ladki Ko Kaise Pataye? लड़की को पटाने के 100+ बेहतरीन तरीके
OYO क्या होता है
पहले के समय में किसी भी कपल को होटल में रूम book करना होता था तो उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था एवं रूम बुक करने के लिए कपल से कई तरह के डॉक्यूमेंट और मैरिज सर्टिफिकेट आदि मांगे जाते थे जिसके कारण कपल को रूम book करने में काफी ज्यादा परेशानी उठानी पडती थी इसे देखते हुए OYO कंपनी की शुरुआत की गयी ताकि किसी भी कपल को आसानी से रूम उपलब्ध करवाए जा सके और कोई भी कपल, फॅमिली मेम्बर, ट्रेवलर रूम बुक करना चाहे तो इसे इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और कोई भी व्यक्ति OYO की मदद से आसानी से अपना रूम बुक कर सके.
OYO का Full form Own your Own हैं एवं OYO एक होटल कंपनी है जिसकी शुरुआत सन् 2012 में रितेश अग्रवाल के द्वारा की गयी थी एवं यह कंपनी खासकर अपने होटल रूम के लिए दुनियाभर में प्रसिद्द है हाल में यह एक बहुराष्टीय कंपनी बन चुकी है इसका इस्तमाल ज्यादातर कपल और टूरिस्ट के द्वारा किया जाता है क्युकी उन्हें OYO होटल में आसानी से बिना किसी ज्यादा कानूनी प्रक्रिया के रूम उपलब्ध हो जाते है यह कंपनी न केवल भारत में बल्कि अन्य कई देशो में भी अपने होटल चला रही है.
अगर कोई भी कपल शादीशुदा नही है और वो होटल में रूम लेना चाहते है तो OYO उन्हें भी आसानी से रूम उपलब्ध करवा देता है जिससे अविवाहित जोड़ो को होटल में रूम बुक करने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता इसलिए अविवाहित कपल OYO में रूम बुक करना अधिक पसंद करते है हालाकि सबसे ज्यादा रूम की बुकिंग घुमने फिरने वाले लोगो के द्वारा ही की जाती है.
OYO में रूम बुक कब करें
अगर आप कही भी घुमने जाते है या आप रात को एक सुरक्षित स्थान की तलाश में है तो उस वक्त आप OYO में अपना रूम book कर सकते है और बिना किसी परेशानी के आसानी से इसमें जब तक मन चाहे तब तक रह सकते है इसमें रूम बुक करने की प्रक्रिया को काफी ज्यादा आसान रखा गया है इसमें आप चाहे तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से अपने रूम की बुकिंग कर सकते है.
OYO में मिलने वाली सुविधाए
अगर आप OYO में रूम बुकिंग करते है तो इससे आपको कई तरह की सुविधाए प्राप्त हो जाती है जिसके कारण ज्यादातर लोग इसका इस्तमाल करना पसंद करते है अगर आपको OYO में होटल बुक करना है तो इसके लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी जरुरी है तभी आप इसमें रूम बुक कर पायगे अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो आप इसमें रूम बुक नहीं कर सकते एवं इसमें आपको निम्न प्रकार के फायदे देखने के लिए मिल जाते है.
बेहतर सुरक्षा
OYO में रूम बुक करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की इसमें आपको बेहतर सुरक्षा प्रदान की जाती है अक्सर आपने देखा होगा की ज्यादातर होटल के रूम में हिडन कैमरा लगे होते है जिसकी मदद से कपल की रिकार्डिंग की जा सकती है लेकिन OYO में ऐसा कुछ नहीं होता आपको OYO में जो रूम उपलब्ध करवाए जाते है उसमे किसी भी प्रकार का हिडन कैमरा नही होता इसलिए आप OYO के रूम में सुरक्षित तरीके से रह सकते है.
कम दस्तावेज
आप OYO में रूम बुकिंग करते है तो इसमें आपको बहुत ही कम दस्तावेज देने होते है जबकि अन्य होटल में कपल के साथ रूम बुकिंग करने पर आपसे कई तरह के अलग अलग दस्तावेज मांगे जाते है जिससे ज्यादातर कपल को काफी ज्यादा परेशानी का सामना उठाना पड़ता है वही OYO में आपको कम दस्तावेज में ही रूम उपलब्ध हो जाते है एवं अगर आप अविवाहित कपल है तो भी आपको OYO में आसानी से रूम उपलब्ध हो जायेगा इसके लिए विवाहिक होना आवश्यक नहीं है.
क्या OYO सुरक्षित है
हाल में किसी भी चीज को पूरी तरह से सुरक्षित नही माना जाता हालांकि कंपनी इस बात का दावा करती है की OYO पूर्ण रूप से सुरक्षित है लेकिन फिर भी आपकी सुरक्षा आपके हाथो में होती है अगर आप OYO में रूम बुकिंग करते है तो इसके बाद आप अपनी सुरक्षा के लिए जो कुछ कर सकते है वो सब कुछ करे एवं कभी भी केवल कंपनी की सुरक्षा के भरोसे न बैठे इससे आप अपनी सुरक्षा को कई गुना अधिक बढा पायेगे और बादमे किसी भी प्रकार की परेशानी से भी खुद का बचाव कर पायेगे.
OYO में रूम बुक कैसे करें
जो लोग पहली बार OYO में रूम बुक करना चाहते है उनके मन में कई प्रकार के सवाल आते है की इसकी बुकिंग कैसे की जाती है एवं इसमें रूम बुक करने के लिए क्या क्या करना होता है तो इसके बारे में हम आपको विस्तृत रूप से बता रहे है इस तरीके को अपनाकर आप इसमें आसानी से रूम बुक कर पायेगे.
- अगर आप ऑनलाइन रूम बुक करना चाहते है तो आप OYO का एप्लीकेशन अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते है इसके बाद आपको इसमें लॉग इन कर लेना है अब आपको इसमें वो लोकेशन डालनी है जिसमें आप रूम बुक करना चाहते है उसके बाद आपको वहां के OYO होटल दिखाए जायेगे इसमें आप अपने रूम का चुनाव कर सकते है और अपना रूम ऑनलाइन बुक कर सकते है.
- अगर आप चाहे तो OYO की वेबसाइट पर जाकर भी रूम की बुकिंग कर सकते है इसके लिए आपको गूगल पर जाकर OYO सर्च करना है इसके बाद आपके सामने इसकी वेबसाइट दिखाई देगी उसके ऊपर क्लिक करें अब आपको इसमें लोकेशन और किस तरीक की बुकिंग चाहिए वो डालना है अब आपके सामने वो होटल आ जाएगी जिसमे आप ऑनलाइन पेमेंट करके रूम बुक कर सकते है.
- अगर आप चाहे तो OYO में ऑफलाइन भी रूम बुक कर सकते है इसके लिए आपको OYO की होटल में जाना है वहां से आप डायरेक्ट रूम की बुकिंग कर सकते है हालांकि ऑफलाइन रूम बुक करने पर कई बार रूम खाली न होने से बुकिंग करने में परेशानी होती है इसलिए ऑनलाइन बुकिंग करना अधिक बेहतर साबित होता है.
यह तीन आसान तरीके है जिन्हें अपनाकर आप OYO में अपने रूम को बुक कर सकते है तीनो ही तरीको से रूम को बुक करना आसान होता है आपको जो भी तरीका सबसे अच्छा लगे आप उस तरीके को अपना सकते है और अपना रूम बुक कर सकते है.
- Ladki Ko Apni Yaad Kaise Dilaye? लड़की तड़पने लगेगी आपके लिए
- Ladki Ko Impress Karne Ke SMS? एक ही मैसेज से पट जाएगी लड़की
- प्रेगनेंसी में ब्रेस्ट पेन कब होता है एवं ब्रेस्ट पेन होने पर क्या करें
- 💃 Patni Ko Kabu Kaise Kare? जो आप बोलोगे वो ही करेगी आपकी पत्नी
- पत्नी को पति के किस और सोना चाहिए? इससे होगे अद्भुद्ध लाभ
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको OYO क्या होता है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है,