आज हम आपको Onlinesbi के बारे में जानकारी बता रहे हैं जिससे आप बहुत आसानी से online sbi net banking activate कर सकते हैं कई लोगो को SBI Online Personal Banking करने में काफी परेशानी होती हैं तो आज हम आपको इस  आर्टिकल में ऑनलाइन नेट बैंकिंग के बारे में पूरी जानकारी बता रहे हैं जिससे आप बहुत आसानी से इंटरनेट बैंकिगं को एक्टिवेट कर सकते है.

onlinesbi

अगर आपका SBI में खाता हैं तो आपको SBI Online Personal Banking का इस्तमाल जरूर करना चाहिए क्युकी यह आपके लिए कई प्रकार से उपयोगी होता हैं इसका इस्तमाल करने से पहले आपको इसको activate करना जरुरी हैं जिसके बारे में हम आपको आज बताने वाले है.

OnlineSBI से आप घर बैठे बैक के कई सारे कार्य कर सकते हैं इसके लिए ना तो आपको बैक जाना होगा ना ही लाइन मे खडे रहना पडेगा क्युँकि आप SBI net banking द्वारा ज्यादातर कार्य घर बैठे online ही कर लेगे जैसे की bank balance check, balance transfers, recharge, shopping, passbook, ATM, check आदि बनावाना आदि ऐसे बहुत सारे कार्य हैं जो आप sbi internet banking के द्वारा कर सकते है.

OnlineSBI क्या है

सभी लोगो को इसके बारे में जानकारी होनी बहुत जरुरी हैं अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता हैं तो यह बैंक आपको नेट बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान करता हैं इसके द्वारा आप कई प्रकार के अलग अलग कार्यो को ऑनलाइन घर बैठे भी कर सकते है.

ऑनलाइन नेट से बैंकिंग से आप मनी ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट, खाते से सम्बंधित जानकारी, पासबुक, चेकबुक, डेबिट कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट जमा करना आदि के  लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके साथ ही आप कई प्रकार के अलग अलग कार्य इसके द्वारा फ्री में कर सकते है.

इसका इस्तमाल करने के लिए आपको एक यूजरनाम और पासवर्ड मिलता हैं इसके द्वारा आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो सकते हैं और उसके बाद आप अपने खाते को अपनी इच्छानुसार एक्सेस कर  सकते है.

SBI Online Personal Banking Activation

आप SBI Online Personal Banking को activate करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ जरुरी चीजे होनी बहुत जरुरी हैं उसके द्वारा ही आप नेट बैंकिंग को activate कर सकते है

  1. बैंक पासबुक
  2. ATM/ Debit Card
  3. Registered Mobile Number

अगर आपके पास ये सब चीजे हैं तो आप बहुत आसानी से online sbi India की net banking start कर सकते हैं.

SBI Net Banking Activate कैसे करे

अगर आपको Net Banking Activate करनी हैं तो इसके लिए आपको कुछ आसान प्रोसेस को फॉलो करना होता हैं होगा जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं उसके द्वारा आप नेट  बैंकिंग को Activate कर सकते है.

1. Visit SBI Official Website

नेट बैंकिग को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले Online SBI India की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होता हैं उसके लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है.

online sbi

2. New User Registration

अब इसकी वेबसाइट open होने के बाद आपके सामने एक page open होगा उसमे आपको New User Registration  का option मिलेगा  आपको उसके ऊपर click कर देना है.
sbi online personal banking

3. Fill Informaiton

अब आपके सामने एक forum open होगा उसमे आपसे कुछ जानकारी मांगी जायेगी आपको इसमें मांगी गयी सभी जानकारी सही सही भर लेनी है.

sbi corporate net banking

  1. Account Number – यहाँ पर आपको अपना SBI account number डालना हैं ये आपको पासबुक मे मिल जायेगा
  2. CIF Number – ये भी आपकी पासबुक मे‌ account number के पास ही लिखे होते हैं वो यहा डाले
  3. Branch Code – ये लगभग सभी बैक पासबुक में होता हैं पर अगर आपकी पासबुक पुरानी हैं व उसमें branch code नही लिखे हुए हैं तो आपको यहाँ Get Branch Name का option मिलेगा उसपर click कर के आप Branch code find कर सकते हैं
  4. Country – आपका बैंक खाता जिस देश में हैं वो आपको select करना है
  5. Registered Mobile Number – यहाँ आपको वो मोबाइल नंबर डालने हैं जो आपने बैक खाते से link किये हुए हो ( उस नंबर पर आपको एक OTP मिलता हैं जिसकी मदद से आप net banking कर पायेगे )
  6. Facility Required – यहाँ आप अपना अधिकार select करे की आप internet banking में क्या क्या लेना चाहते हैं यहाँ आप Full Transaction Rights को select कर लीजिए
  7. Enter the Show as Show in The Image – यहाँ आपको एक captcha code दिखाई देगा उसे आप यहाँ डाल दे

सभी details भरने के बाद आप आप एक बार जानकारी को वापिस चेक कर ले की कही कोई गलती न हो उसके बाद आप submit पर click कर दे.

4. Enter OTP

अब आपके registered mobile number पर एक OTP Code आयेगा उसे आप यहा पर डाल‌ दे.

sbi personal bank

5. Online Registration

अब आपको SBI net banking registration के दो option मिलेगे पहला option online registration का हैं जिसमे आपको Debit card की जरुरत पडेगी व दूसरा तरीका branch से सम्पर्क कर के आप इसे शुरु कर सकते हैं इसमे आपको online registration का option choose करना होगा बादमें submit पर click कर दे.

saral onlinesbi

6. Enter Debit Card Details

अब आपसे Debit Card की information मांगी जायेगी यहाँ पर आपको अपने debit card की जानकारी लिखनी है.

onlinesbi app

  1. Card Number – यहाँ आपको अपने ATM का 16 अंको का card number डालना है
  2. Valid Thru/Expire Date – आपके ATM पर ये लिखी होती हैं वो यहाँ डाले पहले महिना बादमे साल
  3. ATM Pin – यहाँ आपको अपने ATM का password डालना हैं जिसका इस्तेमाल आप पैसे निकालने के लिए करते हैं
  4. Card Holder Name – यहाँ पर आपको उसका नाम डालना हैं जिसका नाम ATM पर लिखा हुआ हो

अब आपको एक captcha code मिलेगा उसे आप solve कर के submit पर click कर दे.

अब आपके‌ registered mobile number पर एक username & password भेजा जायेगा जिससे आप  online sbi india net banking के लिए Login कर सकते हैं.

7. Setup password

जैसे ही आप login करोगे तो आपको strong password रखने का एक option मिलेगा उसमे आप एक अच्छा सा strong password set कर ले उसमे 1 capital, 1 small और 1 number word use करें.

welcome to onlinesbi

8. Set Username

अब आपको username select करने का एक option मिलेगा उससे आप अपने SBI net banking में login कर पायेगे इसलिए यहाँ आप कोई Strong username डाल दे.login onlinesbi

व पहले आप‌‌ यहाँ पर अपना  username डाल कर चेक जरुर कर ले की वो अभी यहाँ available हैं या नही हैं अगर वो available होगा तो ही आप उसे choose कर पायेगे.

यदि आपसे दूबारा transaction के अधिकार पूछे तो आप यहाँ full transaction rights को select कर के submit कर देना.

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से sbi corporate net banking को activate कर सकते  हैं आपने registration करते वक्त जो भी यूजरनाम और पासवर्ड select किया था उसके द्वारा आप नेट बैंकिंग के लिए लॉगिन कर सकते हैं उसके बाद आप sbi net banking का इस्तमाल कर सकते हैं और बैंक से  संबधित कई प्रकार के अलग अलग कार्य घर बैठे ही  कर सकते है.

इस आर्टिकल में हमने आपको SBI Online Personal Banking के बारे में जानकारी दी है की आप SBI net banking कैसे कर सकते है अगर आपको इससे सम्बंधित किसी प्रकार की परेशानी हो या कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें