Online Hindi Typing मित्रो आज मे आपको कम्प्यूटर मे बिना इंटरनेट के हिन्दी टाइपिंग कैसे करते हैं इसके बारे मे बताने वाला हूँ जैसा की आप जानते हैं की कम्प्यूटर मे English typing करना इतना ज्यादा आसान नही हैं पर अगर बात करे Hindi typing की तो इसमे काफी परेशानी होती हैं पर आपको हर जगह कही ना कही हिन्दी टाइपिंग की जरुरत जरुर पड़ती हैं। पर जानकारी के अभाव मे आपको पैसे खर्च कर के दुसरे से हिन्दी टाइपिंग करानी पड़ती हैं.
Online Hindi Typing आज मे आपको जो तरीका बताने वाला हूँ उससे आप बिना इंटरनेट के भी बहुत आसानी से हिन्दी टाइपिंग कर सकते हैं वैसे आप हिन्दी टाइपिंग के लिए google Hindi typing tools का भी इस्तेमाल कर सकते हैं पर उसके लिए आपके कम्प्यूटर मे इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी हैं अगर आपके कम्प्यूटर मे इंटरनेट कनेक्शन नही हैं तो आप हमारे बताये गये तरीको को follow कर के आप बहुत आसानी से Hindi typing कर सकते हैं.
अगर आप कम्प्यूटर में कोई भी काम करते हैं या टाइपिंग आदि करते हैं तो इसके लिए आपको हिंदी में टाइपिंग करना सीखना बहुत जरुरी हैं क्युकी आपको भविष्य भी इसकी जरुरत ोपड सकती हैं आज के आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में जानकारी बताने वाले हैं जिससे की आप बहुत आसानी से आने कंप्यूटर में घर बैठे हिंदी में टाइपिंग कर सकते है.
- Computer क्या हैं (What is Computer) और यह कैसे काम करता है
- DCA Computer Course क्या होता है व DCA Course कैसे करें
- Computer में GTA 5 Download कैसे करें पूरी जानकारी
- Computer Me Android Apps Kaise Chalaye
- Computer या Laptop में Free में Window Activate कैसे करें
Contents
Online Hindi Typing कैसे करें
मे आपको Computer Hindi typing का जो आसान तरीका बताने वाला हूँ वो Google Hindi Input Tools हैं इसमे आपको बस एक छोटा सा application download करना होता हैं जो की तकरीबन 8-10 MB का हैं वो app download होने के बाद आपको इसे अपने कम्प्यूटर मे install करना हैं बादमें आप इस tools को open कर के बहुत आसानी से हिन्दी मे typing कर सकते हो application download होने के बाद आपके कम्प्यूटर मे हिन्दी टाइपिंग करने के लिए इंटरनेट की कोई आवश्यकता नही हैं व आप mobile मे ये app download कर के भी कम्प्यूटर मे बिना इंटरनेट के इसे install कर सकते हो.
HINDI TYPING करने का तरीका
आप अपने कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक टूल को अपने कंप्यूटर में install करना होता हैं और इसके बाद आपको क्या क्या करना है इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं हमारे बताये गए तरीके को फॉलो कर के आप बहुत आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते है.
1. Visit Official Site
हिंदी टाइपिंग करने के लिए सबसे पहले आपको GOOGLE INPUT TOOL पर click करना है.
2. Fill Captcha
अब एक new page open होगा उसमे आपको एक captcha code दिखाई देगा आप उसको solve कर दे बादमे आप submit कर दे.
3. Download App
अब आपके कम्प्यूटर मे एक app download होना शुरु होगा ये application 10 mb का हैं इसलिए इसके download होने तक थोडा इन्तजार करें.
4. Run Software
Application download होने के बाद आपको Run का एक option मिलता हैं आपको उसपर क्लिक करना है.
5. Install Software
अब आप दुसरे app को कम्प्यूटर मे install करते हो उसी तरीके से इस application को भी अपने कम्प्यूटर मे install कर दे.
6. Setup
Application install होने के बाद आपके अपने कम्प्यूटर मे application का एक icon दिखाई देगा उसमे आपको भाषा का चयन करना हैं इसके लिए आप EN की जगह पर HI set करना हैं और US की जगह पर GOOGLE INPUT TOOLS set करना है.
अब आप बहुत आसानी से इस application की मदद से अपने कम्प्यूटर मे बिना knowledge और बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के अपने Computer Hindi typing कर सकते हो ये एक बहुत ही आसान तरिका होता हैं जिसके माध्यम से अपने कम्प्यूटर में आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.
- Word Power Made Easy Books को Download कैसे करें
- Pan Card कैसे बनाये व पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे
- PNR Full Form in Hindi : पीएनआर क्या है व कैसे Check करें
- YouTube में Video Upload कैसे करे और पैसे कैसे कमाए
- Computer Full Form in Hindi : कम्प्यूटर क्या है व कितने प्रकार का होता है
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Computer Hindi typing करने के बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है की आपको हिंदी टाइपिंग के बारे में बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.