नमस्कार मित्रो आज हम आपको OBC Full Form in Hindi के बारे में बताने वाले है साथ ही हम आपको ओबीसी का पूरा नाम क्या होता है, इसका अर्थ क्या होता है, इसमें कौन कौनसी जाति आती है एवं इस कैटेगरी को सरकारी नौकरी आदि में कितना आरक्षण आदि दिया जाता है इससे जुडी जानकारी भी बताने वाले है.
हर व्यक्ति को ओबीसी के बारे में जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है अगर आपको ओबीसी के पुरे नाम और ओबीसी क्या होता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी होगी तो यह आपके लिए कई प्रकार से उपयोगी साबित हो सकती है इसके बारे में जानने के लिए आप OBC Full Form in Hindi आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
- PGT Full Form in Hindi : PGT क्या होता है पूरी जानकारी
- MSCIT Full Form in Hindi : MS-CIT Course क्या है पूरी जानकारी
- PWD Full Form in Hindi : PWD किसे कहते है व PWD के कार्य क्या है
- POK Full Form in Hindi : POK क्या है इससे जुडी जरुरी जानकारी
- KGF Full Form in Hindi : KGF क्या हैं इससे जुडी सभी जानकारी
OBC Full Form in Hindi
बहुत से लोगो को ओबीसी का पूरा नाम क्या है इसके बारे में पता नही होता तो सबसे पहले हम आपको ओबीसी का पूरा नाम क्या है इसके बारे में बता रहे है ताकि आपको इस शब्द का हिंदी और अग्रेजी में पूरा नाम पता चल सके.
OBC Ka FULL FORM – Other Backward Class
हिंदी में इसको अन्य पिछड़ा वर्ग भी कहा जाता हैं इसके अलावा OBC एक बैंक का नाम भी होता हैं जिसका अर्थ Oriental Bank Of Commerce होता है.
OBC क्या है
OBC एक बहुत ही पॉपुलर टर्म हैं इसे other backword class भी कहा जाता हैं बहुत सी जातियाँ इसमें आती है OBC की जडे भारत के संविधान के अनुच्छेद 16 (4l और 340 में हैं जहां इसे पिछड़ा वर्ग के नाम से संकलित किया गया हैं OBC की Population 42% हैं जबकी Reservation 27% लोगो को ही दिया गया हैं 1980 मे मंडल आयोग की रिपोर्ट में OBC का देश की जनसंख्या में 52% हिस्सा पाया गया व राष्ट्रीय नमुना सर्वेक्षण में 2006 तक ये आंकडा घट कर 41% तक आ गया.
भारत के संविधान में OBC को सामाजिक व शैक्षिक क्षेत्र मे पिछडे वर्ग के रुप में वर्णित किया गया है। OBC को सार्वजनिक क्षेत्र के रोजगार में शिक्षा में 27% आरक्षण दिया जाता है.
OBC Caste के बारे में
इसको 1979 में बनाये गए मंडल आयोग की सिफारिस पर शामिल किया गया था इस वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आने वाले समुदाय को शामिल किया गया था जिनको सरकार की तरफ से विशेष लाभ लेने के लिए की व्यवस्था कर दी गयी इस वर्ग में अधिकांश किसान, चारवाह, मजदुर, व गरीब परिवार के लोग आते है.
OBC वर्ग नौकरी में आरक्षण का लाभ 1990 में VP Singh की सरकार की सिफारिशों पर मंडल आयोग द्वारा दिया गया था हाल में इस वर्ग को देशभर में सरकारी नौकरी व शिक्षण संस्थानों एवं अन्य कई सरकार द्वारा निर्देशित उपक्रमों में 27% तक का आरक्षण प्रदान किया जाता है.
जिस वर्ग के लोग आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक रूप से कमजोर थे उन सभी लोगो को OBC में सम्मिलित किया गया था यह लोग पारम्परिक रूप से गरीब, किसान व अनपढ़ लोग थे जो की खेती व चारवाह आदि में व्यस्त रहते थे हालांकि इस वर्ग के लोग खुद को SC से ऊपर मानते हैं व इस कारण से इन दोनों वर्गों में कई बार कहासुनी भी होती रहती है.
OBC में कौन कौनसी जाति आती है
यह एक बहुत ही बड़ा वर्ग हैं इसमें कई प्रकार की अलग अलग जातिया आती हैं व सभी राज्यों में वहा के नियमानुसार अलग अलग जातियों को इस वर्ग में जोड़ा गया हैं जिसके कारण इस वर्ग में सैकड़ो जातिया आती है.
इस वर्ग में आने वाली सभी जातियों के बारे में जानने के लिए आपको हम जो लिंक बता रहे हैं उसपर विजिट कर के आप इसकी अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर जिस राज्य की obc जाति देखना चाहते हैं उस राज्य को चुनना हैं व बादमे उस राज्य में obc में आने वाली सभी जातियों की सूचि आपको दिखाई देगी.
ncbc
इस पेज पर ओबीसी में आने वाली सभी जातियों के बारे में आपको पता चल जाएगा व इस वेबसाइट पर ओबीसी की जातिया देखने के लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क भी नहीं देना होता व एक क्लिक में आप ओबीसी की जाति से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है.
OBC वर्ग के लाभ
इस वर्ग में आने वाले लोगो को सरकार द्वारा कई प्रकार का लाभ प्रदान किया जाता हैं जैसे की इस वर्ग के लोगो को सरकारी नौकरी में 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता हैं इसके साथ ही इस वर्ग के लोगो को सरकारी नौकरी में उम्र में छूट देने का प्रावधान भी होता है.
व जो लोग OBC वर्ग के हैं व विधालय या कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं उनको नियमानुसार छात्रवृति का लाभ भी प्रदान किया जाता हैं जिससे की विधार्थी अपने पढ़ाई से सम्बंधित जरुरी सामग्री खरीद सके व पढ़ाई को लेकर परिवार पर ज्यादा बोझ न आये.
इनके अलावा भी इन वर्ग को सरकार द्वारा हर संभव लाभ दिए जाते हैं पर इसमें भी कुछ जातियों को विशेष लाभ दिया जाता हैं तो कुछ को इतनी मान्यता नहीं दी जाती जिसके कारण अक्सर यह विवादित मुद्दा भी बना रहता हैं OBC वर्ग के लोगो के लिए सबसे बड़ा लाभ नौकरी में आरक्षण मिलना ही हैं व इससे इस वर्ग के लोगो को सरकारी नौकरी मिलने में बहुत मदद मिलती है.
ओबीसी वर्ग के नुकसान
ओबीसी वर्ग को वैसे तो किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं है पर इन्हें एससी एसटी की तुलना में आरक्षण आदि कम दिया जाता है ओबीसी में आने वाले व्यक्तियों को सरकार से आरक्षण तो दिया जाता है पर वो सिमित होता है व एससी एसटी की तुलना में काफी कम भी होता है.
इसके साथ ही जो विशेष लाभ एससी एसटी कैटेगरी को दिए जाते है वो ओबीसी और जनरल कैटेगरी को नहीं दिए जाते जिसमे कानून से लेकर रोजगार आदि तक के लाभ शामिल है इस कारण से लम्बे समय से जनरल और ओबीसी वर्ग द्वारा आरक्षण को पूर्ण रूप से हटाने की मांग की जा रही है.
ओबीसी में कितनी जाति आती है
अगर ओबीसी वर्ग की जातियों की बात करे तो इसमें कई अलग अलग प्रकार की जातियां आती है व हर राज्य में अलग अलग जाति के लोगो को ओबीसी वर्ग में शामिल किया गया है क्युकी कई बहुत ही जाति ऐसी होती है जो क्षेत्रीय होती है व हर राज्य में वो जाति नहीं होती इस कारण से सभी राज्य में जिस जिस जाति के लोग निवास करते है उसके आधार पर अलग अलग जातियों को इस वर्ग में शामिल किया गया है.
- BHIM Full Form in Hindi : BHIM क्या है व इसका उपयोग कैसे करें
- BDO Full Form in Hindi : BDO क्या है और कैसे बनते है
- BCG Full Form in Hindi : BCG क्या है व ये टीका कब लगता है
- BCE Full Form in Hindi : BCE का अर्थ क्या है पूरी जानकारी
- BKU Full form in Hindi : BKU क्या है व इसके कार्य क्या होते है
इस आर्टिकल में हमने आपको OBC Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोग लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करें और इससे जुदा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट के द्वारा भी बता सकते है.