नमस्कार मित्रो आज हम आपको NIIT Full Form के बारे में बताने वाले है इसके साथ ही हम आपको NIIT किसे कहते है और इसमें एडमिशन कैसे लेते है इसके बारे में आपको विस्तृत रूप से बताने वाले है ऐसे में अगर आप NIIT के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है.

NIIT Full Form

अक्सर कई लोगो के मन में NIIT को लेकर अलग अलग प्रकार के सवाल होते है एवं ज्यादातर लोगो को NIIT के बारे में जानकारी नही होती हालांकि इस प्रकार की जानकारी आपके जीवन में बहुत ही उपयोगी  साबित होती है इसलिए हर एक व्यक्ति को इसके बारे में पता होना अनिवार्य है अगर आप NIIT के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो NIIT Full Form आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

NIIT Full Form

NIIT के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपना बेहतरीन कैरियर बना सकता है एवं इसे करने के बाद आपको एक अच्छे लेवल पर नौकरी मिलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है ऐसे में हर व्यक्ति का सपना होता है की वो NIIT में एडमिशन प्राप्त करे एवं NIIT के बारे में अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

NIIT Ka Full Form: National Institute of Information Technology

NIIT को हिंदी में राष्ट्रीय सुचना प्रौद्योगिकी संस्थान भी कहा जाता है यह एक ऐसी संस्थान है जो किसी भी व्यक्ति को या किसी अन्य संसथान को शिक्षण प्रबंध एवं प्रशिक्षण वितरण समाधान प्रदान करने में सहायक होती है अगर आप NIIT में प्रवेश लेते है तो इसके बाद आपको अच्छी पोस्ट पर आसानी से नौकरी प्राप्त हो सकती है.

NIIT क्या है

जैसे की हमने आपको बताया की यह राष्ट्रीय सुचना प्रौद्योगिकी संसथान है यह Global Education Oriented Company होती है जो की कंप्यूटर एवं सुचना प्रौद्योगिकी पर केंद्रित होती है व यह एक प्रकार की Multinational Company है जिसका मुख्यालय गुड़गांव हरियाणा में स्थिति है एवं NIIT मुख्य तौर पर IT Training के लिए प्रख्यात है जबकि यह IT Solutions Provide करवाता है

NIIT की स्थापना सन् 1981 की गयी थी एवं इसकी स्थापना राजेंद्र एस पवार और विजय के थडानी के द्वारा की गयी थी इसके बाद सन् 2004 में NIIT को दो अलग अलग समूहों में पुनर्गठित किया गया जिसमे से पहला NIIT Limited है वही दूसरा NIIT Technologies है एवं NIIT को भारत का टॉप कंप्यूटर एजुकेशन प्रोवाइडर माना जाता है जो कई प्रकार के IT Certification Courses  जैसे CCNA Certification, Java Certification, .NET Certification आदि करवाता है.

  • NIIT लिमिटेड: NIIT लिमिटेड शिक्षा और प्रशिक्षण के ऊपर केन्द्रित होता है जो व्यवसाय संस्थान, सेवा क्षेत्र और विधालय आदि में शैक्षणिक प्रशिक्षण प्रदान करता है.
  • NIIT टेक्नोलॉजी: NIIT लिमिटेड की तुलना में यह थोडा अलग होता है यह मुख्य तौर पर उधम आदि को आईटी समाधान आदि के लिए सहायता प्रदान करता है.

NIIT कौनसा कोर्स करवाता है

जैसा की आप जानते होगे की NIIT कई प्रकार के अलग अलग कोर्स करवाता है ऐसे में आपको इसके कोर्स की जानकारी पता होनी आवश्यक है हम आपको इसके कुछ महत्वपूर्ण कोर्स बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • B.Tech: इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, डाटा साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, साइबर सिक्यूरिटी आदि एवं इसे करने के लिए आपका (पीसीएम / पीसीबी) से न्यूनतम बाहरवी उतीर्ण होना अनिवार्य है.
  • M.Tech: इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, एजुकेशनल टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, भौगोलिक सूचना प्रणाली आदि
  • BBA: इन्शुरन्स, बेकिंग, फाइनेंस, बिजनेस एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, फैमिली मैनेजमेंट बिजनेस आदि एवं इसे करने के लिए आपके दंसवी में न्यूनतम 50% अंक होने आवश्यक्क है और आपका किसी भी स्ट्रीम से बाहरवी उतीर्ण होना आवश्यक है.
  • MBA: डिजिटल मार्केटिंग, वित्त बैंकिंग और फिनटेक, कम्युनिकेशन एंड मीडिया स्टडीज , मार्केटिंग एनालिटिक्स, बिज़नेस एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग एवं इसे करने के लिए आपका किसी भी मान्यताप्राप्त विधालय से बाहरवीं उतीर्ण होना अनिवार्य है.
  • PHD: कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन्स, बायोटेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट साइंसेज, मैथमेटिक्स, बेसिक साइंसेज एवं इसे करने के लिए आपका मैनेजमेंट / इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी/  कॉमर्स / सोशल साइंसेज / साइंस में मर्स्टर डिग्री करना आवश्यक है.

इस प्रकार से NIIT में आपको कई प्रकार के अलग अलग कोर्स मिल जाते है जिन्हें आप कर सकते है अगर आप इसके कोर्स की विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप NIIT की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है वहां आपको इसके सभी कोर्स की जानकारी देखने के लिए मिल जाएगी.

NIIT के एंट्रेंस एग्जाम

अगर आपको NIIT में प्रवेश लेना है तो इसके लिए पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम देना आवश्यक है इसके बाद ही आप इसमें प्रवेश प्राप्त कर सकते है ऐसे में आप चाहे तो NIIT का University Aptitude Test (NAUT) दे सकते है इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है अगर आप इस एग्जाम को क्लियर कर लेते है तो इसके बाद आपको आसानी से NIIT में प्रवेश मिल सकता है.

NIIT Training Centers

भारत के कई अलग अलग राज्य और शहरों में NIIT के ट्रेनिंग सेंटर है जहां से आप NIIT को कर सकते है ऐसे में हम आपको NIIT के सभी ट्रेनिंग सेंटर के नाम बता रहे है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए इसके ट्रेनिंग सेंटर निम्न प्रकार से है.

  • NIIT तेलंगाना
  • NIIT झारखंड
  • NIIT महाराष्ट्र
  • NIIT उत्तर प्रदेश
  • NIIT आन्ध्र प्रदेश
  • NIIT बिहार
  • NIIT दिल्ली
  • NIIT गोवा
  • NIIT हरियाणा
  • NIIT गुजरात
  • NIIT असम
  • NIIT कर्नाटक
  • NIIT ओडिशा
  • NIIT West Bengal
  • NIIT हिमांचल प्रदेश
  • NIIT चंडीगढ़
  • NIIT जम्मू कश्मीर

निम्न प्रकार से कई अलग अलग शहरो में इसके ट्रेनिंग सेंटर बनाए हुए हुए है एवं NIIT भारत के अलावा अन्य कई अलग अलग देश जैसे अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड आदि देशो में भी प्रशिक्षण प्रदान करता है.

इस आर्टिकल में हमने आपको NIIT Full Form के बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें