नमस्कार मित्रो आज हम आपको Newspaper Theme Optimize Kaise Kare इसके बारे में बताने वाले है अगर आप वर्डप्रेस यूजर है और आप अपने वर्डप्रेस में Newspaper Theme का इस्तमाल करते है तो आपको पता होगा की यह थीम आपके वर्डप्रेस की स्पीड को काफी ज्यादा कम कर देता है जिसके कारण आपकी वेबसाइट काफी Slow ओपन होती है ऐसे में आप चाहे तो कुछ खास तरीके अपनाकर अपने थीम को Optimize कर सकते है.
Newspaper Theme को Optimize करना काफी ज्यादा आसान होता है क्युकी इस Theme को Optimize करने के लिए आपको कई तरह के फीचर मिल जाते है जिनका इस्तमाल करके आप अपने थीम को बेहद ही आसानी से Optimize कर सकते है और अपनी वेबसाइट की स्पीड को काफी ज्यादा बढ़ा सकते है अगर आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड को Improve करना चाहते है तो Newspaper Theme Optimize Kaise Kare यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- YouTube Copyright Free Music Kaise Upload Kare: सबसे आसान तरीका
- Google Par Search Kaise Kare: कुछ भी सर्च करें एक क्लिक में
- Google AdWords Se Paise Kaise Kamaye: सबसे आसान तरीके से
- YouTube Me Subscriber Kaise Badhaye: प्रतिदिन 10,000 सब्सक्राइबर बढ़ाये
- Amir Kaise Bane: बिना कोई काम किये मात्र 1 दिन में अमीर बनने के तरीके?
Newspaper Theme Optimize Kaise Kare
आप अपने ब्लॉग में Newspaper Theme की स्पीड को इम्प्रोव करने के लिए कई तरीके के Plugin का इस्तमाल कर सकते है जिसकी मदद से बिना किसी कोडिंग के आपके Newspaper Theme की स्पीड काफी ज्यादा Improve हो जाती है एवं हम आपको Plugin के साथ साथ अन्य कुछ बेहतरीन तरीको के बारे में बताने वाले है जिन्हें अपनाकर आप अपने Newspaper Theme को पूरी तरह से Optimize कर पायेगे इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस को फॉलो करना होता है.
Cloudflare Setup करें
Cloudflare हर एक वर्डप्रेस यूजर के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है क्युकी यह आपको बिलकुल फ्री में बेहतरीन सिक्यूरिटी के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस उपलब्ध करवाता है इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को काफी हद तक बढ़ा सकते है इसके लिए आपको अपने ब्लॉग में Cloudflare Setup करना आवश्यक है अगर आप किसी भी प्रकार की शेयर होस्टिंग का इस्तमाल करते है तो ऐसे में Cloudflare आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है अगर आप Cloudflare की मदद से अपनी वेबसाइट की स्पीड को Improve करना चाहते है तो इसके लिए आप यह तरीका अपना सकते है.
- अगर आप अपने ब्लॉग में Cloudflare सेटअप करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है.
- इसके बाद आपको इसमें Create Account का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आप अपना अकाउंट बना ले.
- जब आप अपना अकाउंट बना लेते है तो इसके बाद आप Cloudflare में लॉग इन करें एवं इसमें आपको Add Domain का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें.
- अब आपको इसमें उस Domain का पूरा URL डालना है जिस डोमेन पर आप Cloudflare को सेटअप करना चाहते है.
- अब आपको Cloudflare में 2 अलग अलग Nameserver दिखाई देंगे इसके बाद आपको वो अकाउंट लॉग इन करना है जहाँ से आपने डोमेन ख़रीदा है.
- जैसे ही आप अपने अकाउंट में लॉग इन करते है तो वहां पर आपके डोमेन का नाम दिखाई देगा इसके साथ ही आपको DNS का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें.
- अब आपको वहां पर Nameserver का विकल्प दिखाई देगा उसमे आप Custom Nameserver सेलेक्ट करके Cloudflare के Nameserver पेस्ट कर दे.
- अब आपका डोमेन Cloudflare से कनेक्ट हो जायेगा इसके बाद आपको Cloudflare का डैशबोर्ड दिखाई देगा उसमे आपको Speed का आप्शन मिलेगा आप उसके ऊपर क्लिक करें.
- इसमें आपको CSS, JavaScript, HTML को Minify करने का विकल्प दिखाई देगा इसमें आप तीनो विकल्प को Enable कर दे.
- इसके बाद आपको इसी में Rocket Loader का एक विकल्प दिखाई देगा आपको इसमें Rocket Loader को भी Enable कर देना है.
- इसके बाद आपको Cloudflare में Caching के ऑप्शन पर क्लिक करना है यहाँ आपको Cache Everything सेलेक्ट कर देना है.
जैसे ही आप इतनी सेटिंग को पूरा कर लेते है तो एक बार आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट और अपने Cloudflare अकाउंट की कैश क्लियर कर ले इसके बाद आप अपनी वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन करके देखे इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी ज्यादा Improve हो जाएगी एवं इसमें आपको ब्लॉग Optimize करने के कई विकल्प मिल जायेगा जिनका सही से इस्तमाल करके आप अपने वेबसाइट की स्पीड को काफी हद तक बढ़ा सकते है.
अच्छी होस्टिंग का इस्तमाल करें
अगर आपके ब्लॉग की होस्टिंग ख़राब है तो इसके कारण भी आपके Wordpress साईट की स्पीड स्लो हो सकती है क्युकी आपकी वेबसाइट का जो भी लोड होता है वो सभी आपकी होस्टिंग के ऊपर ही होता है ऐसे में अगर आप शेयर होस्टिंग का इस्तमाल करते है तो इससे आपको इतना ज्यादा अच्छा परफॉरमेंस देखने के लिए नहीं मिल पायेगा इसलिए आपको अपने ब्लॉग की अच्छी स्पीड के लिए कोई अच्छी होस्टिंग इस्तमाल करनी चाहिए.
आपका नया ब्लॉग है और आप ब्लोगिंग सीख रहे है तो ऐसे में आप शेयर होस्टिंग का इस्तमाल कर सकते है क्युकी शेयर होस्टिग की प्राइस काफी कम होती है इसलिए शुरुआत में इसका इस्तमाल आपके लिए अच्छा रह सकता है लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा खास ट्रैफिक है तो ऐसे में आपको अपने ब्लॉग पर किसी अच्छी होस्टिंग का इस्तमाल करना चाहते है अगर आप अपने ब्लॉग की अच्छी परफॉरमेंस चाहते है तो इसके लिए आप Digital Ocean का इस्तमाल कर सकते है इनकी सर्विस काफी ज्यादा अच्छी है और इस होस्टिंग पर आप अपने ब्लॉग की स्पीड को भी काफी ज्यादा इम्प्रोव कर सकते है.
Caching Plugin का इस्तमाल करें
वर्डप्रेस ब्लॉग की स्पीड को Improve करने के लिए आपको अपने ब्लॉग में अच्छे Caching Plugin का इस्तमाल करना आवश्यक है क्युकी यह आपकी वेबसाइट को पूरी तरह से Optimize कर देता ही जिससे आपके ब्लॉग की स्पीड काफी ज्यादा Improve होने लगती है एवं आपके ब्लॉग की Ranking भी तेजी से बढ़ने लगती है इसके लिए अगर आप प्रीमियम Caching Plugin का इस्तमाल करना चाहते है तो आप WP Rocket का इस्तमाल कर सकते है यह अब तक का सबसे बेहतरीन Caching Plugin माना गया है.
अगर आप अपने ब्लॉग पर Free में Caching Plugin का इस्तमाल करना चाहते है तो इसके लिए आप अपने ब्लॉग में W3 Total Cache, WP Super Cache, WP Fastest Cache आदि Plugin का इस्तमाल कर सकते है इनके आपको Free Version मिल जाते है जिनकी मदद से आप बेहद ही आसानी से अपने ब्लॉग की स्पीड को Improve कर सकते है.
अगर आपके ब्लॉग पर Newspaper Theme Activate किया हुआ है तो ऐसे में आप अपने ब्लॉग पर WP Rocket या WP Super Cache का इस्तमाल कर सकते है यह Plugin Newspaper Theme में काफी बेहतरीन तरीके से काम करते है एवं यह आपके Newspaper Theme को काफी अच्छे तरीके से Optimize करते है जिससे आपको अपने ब्लॉग पर बेहतरीन स्पीड देखने के लिए मिल जाती है.
Lazy Load Activate करें
आप अपने Newspaper Theme की स्पीड को Improve करने के लिए अपने ब्लॉग में Lazy Load को Activate कर सकते है इससे आपके ब्लॉग की स्पीड काफी ज्यादा Improve हो जाती है अगर आपने Newspaper Theme Activate किया हुआ है तो आपको इस थीम की सेटिंग में Lazy Load का फीचर मिल जाते है जिसे Enable करके आप अपने ब्लॉग में Lazy Load Activate कर सकते है.
अगर आप चाहे तो अपने ब्लॉग की बेहतरीन स्पीड के लिए Lazy Load Plugin का भी इस्तमाल कर सकते है यह आपको Wordpress में बिल्कुल फ्री में उपलब्ध हो जाता है जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट में सभी Image आदि को Lazy Load में Show कर सकते है एवं अपने ब्लॉग की स्पीड को काफी हद तक Improve कर सकते है.
CDN का इसतमल करें
अगर आप अपने ब्लॉग में CDN का इस्तमाल करते है तो इससे आपके ब्लॉग की Speed निश्चित तौर पर Improve हो जाती है क्युकी यह आपकी वेबसाइट को फ़ास्ट लोड करने में काफी ज्यादा मदद कसता है अगर आप चाहे तो प्रीमियम CDN ले सकते है या आप चाहे तो Cloudflare CDN का फ्री में भी इस्तमाल कर सकते है इससे आपके ब्लॉग की जितनी भी Image, Script, CSS, HTML फाइल होती है वो CDN से लोड होती है जिससे आपके सर्वर पर लोड कम पड़ता है एवं आपकी वेबसाइट फ़ास्ट ओपन होती है.
अगर आप अपने ब्लॉग पर एक अच्छे CDN का इस्तमाल करना चाहते है तो इसके लिए आप Bunny CDN की सर्विस ले सकते है यह आपको काफी कम कीमत में CDN की सेवा उपलब्ध करवाता है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को Optimize कर सकते है और अपने ब्लॉग की स्पीड को काफी हद तक Improve कर सकते है.
Emoji और अन्य Script Remove करें
आपको पता होगा की जब आप अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पर सेटअप करते है तो इसके साथ ही आपके ब्लॉग पर कई तरह की अलग अलग स्क्रिप्ट Activate हो जाती है जिसमे से ज्यादातर स्क्रिप्ट हमारे किसी भी काम की नहीं होती लेकिन यह स्क्रिप्ट हमारे ब्लॉग की स्पीड को काफी हद तक कम कर देती है एवं इससे हमारा ब्लॉग काफी ज्यादा स्लो लोड होने लगता है ऐसे में आपको अपने ब्लॉग पर उन सभी स्क्रिप्ट को रिमूव कर सकते है जिनका आप इस्तमाल नहीं करते.
अगर आप अपने वर्डप्रेस पर फालतू की स्क्रिप्ट को रिमूव करना चाहते है तो इसके लिए आप Perfmatters प्लगइन का इस्तमाल कर सकते है यह एक प्रीमियम प्लगइन है जो कई तरह की फालतू स्क्रिप्ट को एक साथ रिमूव कर देता है इसमें आपको निम्न प्रकार की स्क्रिप्ट ब्लाक करने का फीचर मिल जाता है.
- Emojis
- Dashicons
- Embeds
- XML-RPC
- jQuery Migrate
- WP Version
- wlwmanifest Link
- RSD Link
- Shortlink
- RSS Feeds
- RSS Feed Links
- Self Pingbacks
अगर आप अपने ब्लॉग पर इस प्लगइन का इस्तमाल करते है तो इससे आपको अपने ब्लॉग पर काफी अच्छा रिजल्ट देखने के लिए मिल सकता है एवं इससे आपके ब्लॉग की स्पीड भी काफी ज्यादा Improve होने लग जाती है एवं इस Plugin में आपको अन्य कई प्रकार के बेहतरीन फीचर भी इस्तमाल करने के लिए मिल जाते है.
- गूगल से पैसे कैसे कमाए: प्रतिदिन 5000/- रूपए कमाने का तरीका
- BHIM App Se Paise Kaise Kamaye: BHIM App से हर दिन 1500/- रूपए कैसे कमाए
- Google Pay से पैसे कैसे कमाए हर दिन 8000/- रूपए
- पति को कैसे सुधारें – मात्र 1 दिन में पति को सुधारने का सबसे बेहतरीन तरीका
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए: हर दिन 10,000 रुपए कमाने का तरीका
यह कुछ बेहतरीन और आसान तरीके है जिनकी मदद से आप अपने Newspaper Theme की स्पीड को काफी ज्यादा Improve कर सकते है हमे उम्मीद है आपको Newspaper Theme Optimize Kaise Kare यह आर्टिकल उपयोगी लगा होगा अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकता है.