नमस्कार मित्रो आज हम आपको Netflix Kya Hai इसके बारे में बताने वाले है अक्सर आपने कई बार Netflix के बारे में पढ़ा और सुना होगा पर ज्यादातर लोगो को इसके बारे में विस्तृत जानकरी नहीं होती की आखिर इसको डाउनलोड कैसे करना है और हम Netflix का इस्तमाल किस प्रकार से कर सकते है तो इससे जुडी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है.
हाल में जो लोग अपने मोबाईल पर टीवी सीरियल देखना चाहते है या नयी नयी मूवी देखना चाहते है उनके लिए Netflix बहुत ही फायदेमंद साबित होता है क्युकी इसमें आपको सभी तरह की मूवी देखने के लिए मिल जाती है अगर आपको Netflix का इस्तमाल करना है तो इसके लिए आपको अपने फोन में Netflix डाउनलोड करना होता है इसके बाद ही आप इसके द्वारा अपनी पसंदीदा मूवी आदि देख सकते है जिन लोगो को Netflix के बारे में पता नही है वो Netflix Kya Hai यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके.
- Gana Download करने वाला Apps कौनसा हैं
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye ( Daily 3000/- Income )
- TATA SKY Recharge कैसे करे घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज करें
- Best Video Editing Software कौनसा हैं जिससे Movie जैसे Video बनते है
- Top 10 Movie Downloading Site : कोई भी मूवीज फ्री में डाउनलोड करें
Netflix Kya Hai
सबसे पहले हम आपको आपको इसके बारे में बता रहे हैं की Netflix क्या हैं तो ये एक online streaming service हैं जो की आपको ऑनलाइन मूवी, टीवी सीरियल, वेब स्टोरी, शोर्ट मूवी आदि उपलब्ध करवाते है यहाँ पर आप किसी भी मूवी विडियो आदि को ऑनलाइन देख सकते है.
इसके माध्यम से आप अपनी मनपसंद कोई भी मूवी को अपने मोबाइल या कंप्यूटर या लैपटॉप पर अपनी मनचाही क्वालिटी में देख सकते हैं इसके साथ ही फिलहाल Netflix ने खुद की मूवी बनाना भी शुरू कर दिया हैं जिसके कारण आप इसका इस्तमाल करते हैं तो आप Netflix की ऑफिसियल मूवी देखने का मजा भी ले पाएंगे.
Netflix द्वारा जो मूवी बनायी जाती है वो आपको केवल Netflix के एप्लीकेशन या वेबसाइट पर ही देखने के लिए मिलेगी अगर आप Netflix के द्वारा बनायी गयी मूवी आदि देखना चाहते है तो इसके लिए आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन लेना जरुरी है उसके बाद आप अपनी पसंदीदा किसी भी मूवी को इस प्लेटफार्म पर देख सकते है.
इसका इस्तमाल 190 से भी अधिक देशो में किया जाता हैं और इसके साथ ही इसके 200 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव सब्सक्राइबर हैं जिससे की आप इसकी पोपुलर्टी का अंदाजा लगा सकते है.
Netflix इस्तमाल कैसे करें
अगर आप Netflix का इस्तमाल करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से इसका इस्तमाल कर सकते है व आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर किसी भी डिवाइस में Netflix का इस्तमाल कर सकते है अगर आप एंड्राइड यूजर है तो गूगल प्ले स्टोर से आप Netflix का अधिकारिक एप्लीकेशन अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते है और इसके बाद आप अपने मोबाइल में इसका इस्तमाल कर सकते है इसके लिए आप यह तरीका अपनाये.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करना है.
- इसके बाद आपको इसमें Netflix लिखकर सर्च करना है और इसका अधिकारिक एप्लीकेशन अपने फोन में इनस्टॉल करना है.
- इसके बाद आपको Netflix ओपन करना है और इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर लेना है.
- अब आपको उसमे सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कहा जायेगा उसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी सब्सक्रिप्शन सेलेक्ट करें.
- अब आपको पेमेंट करने के लिए कहा जायेगा उसमे आप डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से पेमेंट कर दे.
इसके बाद आपके फोंन में Netflix स्टार्ट हो जायेगा अब आप जब भी इसका इस्तमाल करना चाहे तो इस एप्लीकेशन को अपने फोन में ओपन करके इसके द्वारा किसी भी तरह की मूवी आदि को देख सकते है.
कंप्यूटर में Netflix इस्तमाल कैसे करें
जैसा की आप जानते है की कंप्यूटर में एंड्राइड एप्लीकेशन इस्तमाल करना थोडा मुश्किल होता है ऐसे में आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने कंप्यूटर में भी Netflix का इस्तमाल कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम ओपन करना है इसके बाद आपको NetFlix की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर लेना है.
इसके बाद आपको यहाँ create account का एक आप्शन मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना हैं और वहा पर से आपको new account बनाना हैं अगर पहले से आपका अकाउंट बना हुआ हैं तो आप लॉग इन पर क्लिक करके अपने अकाउंट को लॉग इन कर ले.
अब आपको इसका subscription pack खरीदने के लिए कहा जाएगा इसमें आपको कई प्रकार के अलग अलग subscription pack दिखेंगे उसमे से आपको कोई भी इच्छानुसार Netflix subscription pack buy कर ले.
उसके बाद आप Netflix का इस्तमाल कर सकते हैं और आप जो भी मूवी आदि देखना चाहो वो आप यहाँ से online देख सकते है ध्यान रखे की आप इसका सब्सक्रिप्शन खरीदने के बाद ही इसके द्वारा कोई भी शो या मूवी देख सकते है इसलिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना बहुत ही जरुरी है.
Netflix का इस्तमाल कैसे करे
अगर आप पहली बार इसका इस्तमाल करते हैं तो आपको इसमें कई सारे अलग अलग option मिलते हैं जिसके कारण कई लोगो को इसको समझने में परेशानी होती हैं हम आपको इसका इस्तमाल करने का तरिका बता रहे हैं जिससे आप बहुत आसानी से इसका इस्तमाल कर सकते है.
Home
जब आप अपने फोन में Netflix ओपन करते है तो इसके बाद सबसे पहले आपको इसका होमपेज दी दिखाई देता है जो की सबसे महत्वपूर्ण होता है इसमें आपको सभी तरह की मूवी, वेब सीरिज, टीवी सीरियल आदि दिखाई देते है उसमे से आप जिस शो को देखना चाहे है उसके उपर क्लिक करके उसको आसानी से देख सकते है.
होमपेज पर आपको हर भाषा और हर केटेगरी में मूवी आदि देखने के लिए मिल जाती है आपको जिस केटेगरी का चुनाव करना है उसका चुनाव आप यहाँ से कर सकते है और आसानी से अपनी पसंदीदा मूवी को Netflix के होमपेज पर देख सकते है.
Search
यह फीचर हर यूजर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है क्युकी अगर आपको कोई भी अपनी पसंद की मूवी Netflix पर खोजनी हो तो उसके लिए आप सर्च के फीचर का इस्तमाल कर सकते है इसके लिए आप सबसे पहले सर्च पर क्लिक करे और उसमे अपनी पसंदीदा मूवी का नाम लिखे इसके बाद आपके सामने वो मूवी दिखाई देगी आप उसके ऊपर क्लिक करके आसानी से उस मूवी को देख सकते है.
Web Series
हाल में वेब सीरिज का ट्रेंड कितना ज्यादा चल रहा है इसके बारे में तो आप जानते ही होगे हाल में ज्यादतर लोग वेब सीरिज को देखना पसंद करते है अगर आपको किसी भी तरह की वेब सीरिज देखनी है तो यह फीचर आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है अगर आप इस फीचर में जाते है तो आपको सभी तरह की वेब सीरिज देखने के लिए मिल जाएगी इसमें से आप जिसको देखना चाहते है उसके ऊपर क्लिक करके उसे ऑनलाइन देख सकते है.
Film
अक्सर अधिकांश लोग Netflix का इस्तमाल मूवी देखने के लिए ही करते है क्युकी इसमें आपको अपनी पसंद की कोई भी मूवी बहुत ही आसानी से देखने के लिए मिल जाती है व आप इसके माध्यम से हाल में रिलीज होने वाली मूवी को भी बहुत ही आसानी से देख सकते है अगर आप Netflix के फीचर पर क्लिक करते है तो इसमें आपको केवल मूवी ही दिखाई देगी.
इसमें आपको हॉलीवुड, बॉलीवुड, टोलीवुड आदि सभी तरह की मूवी देखने के लिए मिल जाएगी आप किसी भी मूवी को ऑनलाइन देखना चाहे तो Netflix के द्वारा बहुत ही आसानी से अपनी पसंदीदा मूवी को देख सकते है.
Recently Add
जैसा की आप सभी जानते है की Netflix पर हर दिन कुछ न कुछ नया अपलोड होता है ऐसे में हमे इसके बारे में पता नही चल पाता की हाल में Netflix पर क्या क्या अपलोड किया गया है तो इसके लिए Netflix ने रिसेंटली ऐड का फीचर जोड़ा है जिसमे जाकर आप यह पता कर सकते है की हाल में Netflix पर कौन कौनसी मूवी और वेब सीरिज अपलोड हुई है और इसके माध्यम से आप लेटेस्ट रिलीज होने वाली मूवी को भी बहुत ही आसानी से देख पायेगे.
Coming Soon
Netflix का यह फीचर सबसे शानदार है क्युकी इसमें आपको आने वाले समय में कौन कौनसी मूवी रिलीज होगी उनके नाम दिखाए जायेगे और वो मूवी कब रिलीज होगी उसकी तारीख भी दी जाएगी इसके माध्यम से आप पता कर सकते है की आने वाले समय में Netflix पर कौन कौनसी नयी मूवी आने वाली है व आपको कमिंग सून में जो भी मूवी और वेब सीरिज दिखाई जाती है वो सही आपको Netflix पर देखने के लिए मिल जाएगी.
Manage Account
इसका इस्तमाल Netflix के अकाउंट को मैनेज करने के लिए किया जाता है अगर आप अपने अकाउंट को मैनेज करना चाहते है या उसमे कुछ बदलाव करना चाहते है जैसे की आप प्रोफाइल नाम बदलना चाहे या पासवर्ड बदलना चाहे तो आप मैनेज अकाउंट पर जाकर बदल सकते है इसमें आप अपने अकाउंट को मनचाहे तरीके से मैनेज कर सकते है और आप लॉग आउट होना चाहे तो भी आप मैनेज अकाउंट में जाकर अपने अकाउंट को लॉगआउट कर सकते है.
Netflix एक मूवी में कितना डाटा खर्च करता है
जैसा की आप सभी जानते होगे की Netflix पर आप ऑनलाइन मूवी देख सकते है इसके लिए आपका इन्टरनेट खर्च होता है व आप Netflix पर एक मूवी देखते है तो उसमे किस क्वालिटी में कितना इन्टरनेट ख़त्म होता है इसकें बारे में आपको पता होना जरुरी है हम आपको हर क्वालिटी के बारे में बता रहे है जिससे आपको इसके डाटा खर्च की जानकारी प्राप्त हो सके.
- Low: बेसिक विडियो क्वालिटी पर एक घंटे में करीब 0.3 GB डाटा खर्च होता है.
- Medium: स्टैण्डर्ड विडियो क्वालिटी पर एक घंटे में करीब 0.7 GB डाटा खर्च होता है.
- High: बेस्ट विडियो क्वालिटी HD के लिए पर एक घंटे में करीब 3 GB डाटा और Ultra HD के लिए पर एक घंटे में करीब 7 GB डाटा खर्च होता है.
- Automatic: इसमें आपके इंटरनेट कनेक्शन के हिसाब से आटोमेटिक क्वालिटी निर्धारित होती है.
- Highest: इसमें आप Highest क्वालिटी की फ़िल्में, शोज देख सकते हैं जिसके लिए ज्यादा डाटा खर्च होता है.
इस तरह से हर क्वालिटी में विडियो देखने पर अलग अलग तरह से डाटा खर्च होता है इसमें से आप जिस क्वालिटी में मूवी देखना चाहते है उस क्वालिटी में Netflix पर मूवी देख सकते है.
Netflix सब्सक्रिप्शन प्लान
आपको Netflix का इस्तमाल करना है तो आपको सबसे पहले तो इसके सब्सक्रिप्शन के बारे में पता होना चाहिए की आखिर इसमें कौन कौनसे प्लान होते है तो हम आपको सभी प्लान के बारे में बता रहे है इसके साथ ही हम आपको इसके मासिक एवं वार्षिक चार्ज के बारे में भी बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
प्लान | स्क्रीन की संख्या | महीने का चार्ज | वार्षिक चार्ज |
---|---|---|---|
Mobile | 1 | 199 | 2,388 |
Basic | 1 | 499 | 5, 988 |
Standard | 2 | 649 | 7,788 |
Premium | 4 | 799 | 9,588 |
Netflix इस्तमाल करने के फायदे
Netflix का इस्तमाल करने के कई अलग अलग तरह के फायदे होते है जिसके कारण ज्यादातर लोग इसका इस्तमाल करना पसंद करते है लेकिन कई लोगो को इसके फायदों के बारे में पता नही होता तो ऐसे में हम आपको इसके कुछ मुख्य फायदों के बारे में बता रहे है जिनके बारे में आपको पता होना बहुत ही जरुरी है अगर आप Netflix का इस्तमाल करते है तो आपको निम्न फायदे देखने के लिए मिल सकते है.
- अगर आपको ऑनलाइन मूवी देखना पसंद हैं तो ये आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है.
- यहाँ आपको आपकी पसंद की सभी मूवी मिल जाती हैं और हाल में रिलीज हुई मूवी भी आप यहाँ पर देख सकते है.
- अगर आप नए यूजर है तो आपको इसमें 30 दिन का ट्रायल दिया जायेगा जिसके माध्यम से आप एक महीने तक बिलकुल फ्री में Netflix देख पायेगे.
- Netflix का इस्तमाल करके आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से ऑनलाइन मूवी देख सकते है.
- Netflix पर आपको HD और अल्ट्रा HD क्वालिटी में मूवी देखने का विकल्प मिल जाता है ऐसे में आप जिस क्वालिटी में मूवी देखना चाहते है उस क्वालिटी में मूवी देख सकते है.
- आप Netflix का इस्तमाल करना चाहते है तो इसमें आपको सब्सक्रिप्शन के लिए कई तरह के प्लान मिल जाते है जैसे की Mobile Plan, Basic Plan, Standard Plan, Premium Plan इसमें से आप अपनी पसंद का कोई भी एक प्लान चुन सकते है.
- जो लोग मोबाइल पर Netflix देखना चाहते है उनके लिए मोबाइल प्लान सबसे बेहतरीन है और इसमें आपको पैसे भी कम खर्च करने पड़ते है.
- Netflix में आप कोई भी मूवी देखते हैं तो इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई भी ads नहीं दिखाया जाता जिससे आप आसानी से व अच्छे तरीके से मूवी को देख पाएंगे.
- अगर आप Netflix का इस्तमाल करते हैं तो आपको मूवीज आदि download करने के लिए बार बार फ़ालतू के app download नहीं करने होते जिससे की आपकी device में malware, virus अदि नहीं आते व आपकी device safe रहता है.
इस तरह से Netflix का इस्तमाल करने के कई अलग अलग तरह के लाभ होते है जब आप Netflix का इस्तमाल करने लग जाते है तो इसके बाद आपको इसके फायदे भी दिखना शुरू हो जाते है एवं मूवी के शौक़ीन लोगो के लिए सच में यह एप्लीकेशन बेहद ही ख़ास साबित हो सकता है.
- YouTube Video Download करने का सबसे आसान तरीका
- Tiktok Like कैसे बढाये? Tiktok पर Popular कैसे होते है
- KGF Full Form in Hindi व KGF क्या हैं इससे जुडी सभी जानकारी
- Bollywood Actor Kaise Bane? अभिनेता बनने के लिए क्या करें
- Mobile Number Tracker से Phone की Location Track कैसे करे
इस आर्टिकल में हमने आपको Netflix Kya Hai इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.