आज हम आपको net banking के बारे में जानकारी बता रहे हैं अगर आप  internet banking करना चाहते हैं तो आज का हमारा ये आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला हैं क्युकी इसमें आज हम आपको इंटरनेट बैंकिंग के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं जिससे की आप आसानी से नेट बैंकिंग कर पाएंगे

net banking kaise kare

आज के समय में नेट बैंकिंग सभी के लिए बहुत ही सुविधाजनक और जरुरी हैं क्युकी हम सब का किसी न किसी बैंक में खाता जरूर होता हैं और हमें कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो हमे बार बार किसी बैंक में जाना होता हैं पर अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तमाल करते हैं तो आप कई प्रकार के कार्य घर बैठे कर सकते हैं

Net Banking क्या है

Net banking banks के द्वारा दी जाने वाली बहुत अच्छी सुविधा हैं व ये खास कर उन लोगो के लिए अधिक उपयोगी हैं जो किसी कारण से बैंक मे नही जा पाते वो घर बैठे internet की मदद से अपने bank account को access कर सकते हैं व net banking से आप बैक से सम्बंधित कई प्रकार से कार्य घर पर ही कर सकते हैं.

Internet Banking के लिए बैक से आपके एक username और एक password दिया जाता हैं जिससे आप अपने bank account को किसी भी कम्प्यूटर या मोबाइल पर internet की मदद से खोल सकते हैं net banking के लिए सभी banks की अलग अलग website होती हैं उसी  पर आप अपना account login कर सकते हैं net banking शुरु कर सकते हैं.

इसके द्वारा आप बैंक बैलेंस देख सकते है, मनी ट्रांसफर कर सकते है, ATM या बैंक पासबुक या चेक के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और इसके द्वारा आप बिल पेमेंट मोबाइल रिचार्ज व मिनी स्टेटमेंट जैसे कई अलग अलग प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सकते है

नेट बैंकिंग के फायदे

Net banking इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे होते हैं जिसके बारे मे हम आपको इस आर्टिकल मे‌ बता रहे हैं व इसके अलावा भी बहुत से कार्य आप net banking से कर सकते हो इसके फायदे निम्न प्रकार से हैं.

  • आप अपने बैक account से किसी दूसरे के bank account में पैसे transfer कर सकते हैं
  • अपने खाते का bank balance की व लेनदेन की  जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
  • Internet banking से आप mobile recharge कर सकते हैं व telephone, lite, water etc bill pay कर सकते हैं
  • इससे आप bus, train, airplanes, cinema आदि के ticket online book कर सकते हैं
  • अपने bank account की किसी जानकारी को बदल सकते हैं
  • इससे आप ATM, Bank Passbook, Cheque book आदि के लिए online apply कर सकते हैं
  • Internet banking से हम अन्य प्रकार के खाते भी खोल सकते हैं जैसे FD ( Fixed Deposit ) RD ( Recurring Deposit ) आदि
  • Online Product खरीदना व online shopping करना

इसके अलावा भी बहुत से प्रकार के कार्य आप घर बैठे net banking की सहायता से कर सकते हैं

कौनसी बैंक नेट बैंकिंग की सुविधा देती है

अगर आप‌ net banking की सुविधा पाना चाहते हैं तो आपको निम्न में से किसी एक bank में खाता खुलवाना‌ जरुरी हैं.

  • State Bank of  India.
  • Punjab National Bank
  • ICICI Bank
  • Union Bank
  • Axis Bank
  • Bank of Baroda
  • HDFC Bank
  • Central Bank of India

ये वो बैक हैं जो आपको free मे net banking की सुविधाएं प्रदान करते हैं अगर आपने इन में से किसी भी banks मे खाता खोल रखा हैं तो आपको तुरंत बैक से internet banking की सेवा ले लेनी चाहिए.

NET BANKING की ID कैसे प्राप्त करे

दोस्तों Net Banking के लिए आपको बैंक से एक यूजर नाम और पासवर्ड दिया जाता हैं और उसी से आपके खाते की नेट बैंकिंग होती हैं उसे आप Net Banking I’d भी कह सकते हो और उसे प्राप्त करने के 2 तरीके होते हैं जो में आपको बता रहा हूँ.

  • BANKING आवेदन -अगर आप बैंक में नया खाता खुलवा रहे हैं तो आप आवेदन पत्र में नेट बैंकिंग सुविधा चुन कर   नेट बैंकिंग की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं और अगर अपने अपना खाता बैंक में खुलवा रखा हैं तो आप बैंक से संपर्क करके नेट बैंकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं और नेट बैंकिंग की  सुविधा फ्री में प्राप्त कर सकते हो.
  • ONLINE आवेदन – लगभग सभी बैंक  नेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन  करने की सुविधा देती हैं इसके लिए आपका खाता जिस बैंक में हैं आपको उस बैंक की Official Website पर जाना हैं और वह आपको ऑनलाइन नेट बैंकिंग का फॉर्म Search करना हैं बादमे उसमे बताई गयी सारी जानकारी सही से भरे और बादमे आवेदन Submit कर दीजिएनेट बैंकिंग की I’d मिलने में आपको 24-48 घंटे तक का समय लग सकता हैं

Net Banking कैसे करें

net banking क्या हैं इसके बारे में तो आपको जानकारी मिल ही गयी है। ( net banking information in Hindi ) पर अब आप सोच रहे होगे की हम इसका लाभ कैसे उठाये व net banking कैसे शुरू करे तो इसके लिए आप निचे बताये गये तरीकों को अपनाए.

  • सबसे पहले तो आपको उस bank में खाता खोलना जरुरी हैं जो आपको net banking service देता हो व हमने आपको उपर जिन banks के नाम बताये‌ हैं वहा पर आप खाता खोल कर net banking शुरु कर सकते हैं.
  • खाता खोलने के बाद आपको banks से internet banking start करने के लिए एक forum लेना होगा उसे सही तरीके से भर के आप वापिस उसी बैक में forum जमा कराये जहाँ आपने खाता खोल रखा हैं.
  • अब आपको बैक से एक username और password जिसके द्वारा आप internet की मदद से अपने mobile या computer में net banking शुरु कर सकते हैं.
  • अब आप अपनी bank की website पर जाये व वहा पर आप‌ bank द्वारा दिया गया username और password डाल कर login कर ले.
  • जैसे ही आप‌‌‌ bank की website पर login करोगे तो आपसे कुछ information मांगी जायेगी उसे आप सही तरीके से भर ले.
  • सभी information सही तरीके से भरने के‌ बाद आपके mobile या computer में ‌net banking की‌‌ सेवा शुरु हो जायेगी व आप इसका लाभ उठा पायेगे.

Net Banking करते वक्त सावधानी

अगर आप net banking शुरु करना चाहते हैं या net banking कर रहे हैं तो आपको इसके लिए कुछ सावधानी बरतनी जरुरी हैं जिससे आप आपको hacking का खतरा ना रहैं.

  1. Net Banking कभी भी public palace, cyber cafe या दुसरे के mobile या computer से ना करें
  2. जिस device से आप net banking करते हैं उस device में आप antivirus का इस्तेमाल जरुर करें इससे virus या malware के कारण आपकी information’ hack ना हो
  3. Net Banking के लिए हमेशा strong password का इस्तेमाल करे इससे कोई दुसरा व्यक्ति आपकी इजाजत के बिना आपका खाता इस्तेमाल नहीं कर पायेगा
  4. आपका username या password किसी के साथ share ना करें व हो सके तो इन्हैंं याद कर ले व कही भी इसे ना लिए अगर आपको याद नही हो‌ रहे और लिखने‌ जरुरी हैं तो username और password अलग अलग कागज पर लिखें
  5. Net banking के लिए आप हमेशा bank की official website से login करे किसी दूसरी website से login ना करें
  6. अगर आपको शक हैं की आपकी जानकारी किसी और को पता चल गयी हैं तो आपको तुरंत अपने bank से‌ सम्पर्क कर लेना चाहिए

अगर आप‌ net banking करना चाहते हैं या कर रहे हैं तो आपको निम्न बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं इससे आप भविष्य मे किसी भी प्रकार की परेशानी होने से बच सकते हैं.

इस आर्टिकल में हमने आपको नेट बैंकिंग क्या है और इंटरनेट बैंकिंग कैसे करते है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको इसके बारे में बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और अगर आप इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें