नमस्कार मित्रों आज हम आपको NCVT MIS result कैसे देखते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं ncvt mis login result आप सब जानते होगे की NCVT का result जारी हो चुका हैं व इसकी official website के माध्यम से आप ncvt mis portal अपना परीक्षा परिणाम बहुत आसानी से देख सकते हैं आज का हमारा ये आर्टिकल आपको इसी से सम्बंधित जानकारी देने के लिए लिखा गया है.
कई लोगों ने हमें पूछा था की हमारा NCVT MIS का result जारी हुआ हैं या नही इसकी जानकारी कैसे प्राप्त करे व हम आपना परीक्षा परिणाम कैसे देख सकते हैं तो सब को एक एक कर के इसके बारे मे जानकारी देने से बेहतर हैं की हम एक article के माध्यम से NCVT MIS result के बारे मे आपको जानकारी दे ताकि सभी लोगों को इसके बारे मे जानकारी प्राप्त हो सके.
- 10th का Result कैसे देखे ऑनलाइन बेहद ही आसान तरीके से
- Rajasthan BSTC Result Online कैसे देखे बहुत ही आसान तरीके से
- UP Board Result : उत्तरप्रदेश बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखते है
- Rajasthan Police Constable Result 2020
- Sarkari Result कैसे देखे व कोई भी रिजल्ट ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे देखे
NCVT MIS Result के बारे में
बहुत से लोगो को नही पता की NCVT MIS क्या होता हैं तो सबसे पहले हम आपको इसके बारे मे जानकारी बता देते हैं की ये होता क्या हैं व इसका पूरा नाम क्या होता है.
- Name Of Authority – National Console Of Vocational Training
- Ministry – Ministry Of Skeel Development and Entrepreneurship ( Mis )
- Official Website – www.ncvtmis.gov.in
- Exam Type – Seminar Exam
- Exam Mode – Offline
- Course of Exam – All ITI Technical Trades
- Location – All India
NCVT MIS का 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th, 6th, 7th का result सभी candidates के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं क्युँकि इसका result आने के बाद ही कोई भी अभ्यार्थी अलग सेमिनार मे प्रवेश ले सकता हैं व सरकार ने online portal के माध्यम से इसके सभी सेमिनार के result जारी कर दिये हैं जिसके की Candidate online अपने result को देख सकते हैं.
NCVT MIS Result कैसे देखे
जैसा की हमने आपको पहले भी बताया था की इसका रिजल्ट जारी हो चुका हैं व अगर आप चाहो तो online तरीके से अपना result देख सकते है इसके लिए आपको इसकी office website NCVT पर visit करना हैं व वहाँ से आप अपना result check कर सकते हैैं.
- सबसे पहले आपको NCVT MIS की official website पर जाना है.
- अब आपको अपने राज्य के result पर click करना हैं.
- अब आपको अपना registration number डालना हैं व जन्म तारीख डालनी है.
- अब आपको submit पर click कर देना है.
अब आपके सामने NCVT का result दिखाई देगा आप इसको download कर ले या उसका screen shot निकाल ले व बादमे आप उसकी print out निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले ताकि आवश्यकता पडने पर आप उसका इस्तेमाल कर सके व आपको रिजल्ट देखने के लिए बार बार ये प्रक्रिया दोहरानी ना पडे.
NCVT MIS के लिए आवेदन कैसे करें
कई लोग उसमे आवेदन करने के इच्छुक है पर अधिकंश लोगो को इसके बारे में जानकरी नहीं होती की वो इसमें आवेदन किस प्रकार से कर सकते है तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही इसमें आवेदन कर सकते है इसमें आवेदन करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना है व बादमे आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है.
अब आपको मांगी गयी सभी जानकारी इसमें भरनी होगी व उसके बाद आप अपने दस्तावेज स्कैन कर के इसमें अपलोड कर दे व बादमे आप इसका शुल्क जमा करवा कर इसमें आवेदन कर सकते है उसके बाद आप इसकी परीक्षा दे सकते है.
- सुबह में जल्दी उठाने के 5 बेहतरीन तरीके हिंदी में
- Railway में Ticket Collector ( टीसी ) कैसे बनते हैं
- उत्तरप्रदेश ( UP ) में कुल कितने ज़िले है हिंदी में
- मुंह जीभ, गला और होठों मे छाले होने के कारण व घरेलू उपचार
- जमीन ( Property ) की जानकारी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें
मित्रों हमे उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा NCVT MIS Result के बारे में बतायी गयी जानकारी आपको जरुर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हो तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो इसको social media पर share भी जरुर करें.